प्रश्नवाचक वाक्य (Prashna Vachak Vakya): व्याकरण में वाक्य का काफी महत्व है। वाक्य को समझने के बाद ही आप व्याकरण को स्पष्ट रूप से समझ पाएंगे। आज हम यहां पर वाक्य के मुख्य भाग प्रश्नवाचक वाक्य के बारे में विस्तार से जानने वाले है।
प्रश्नवाचक वाक्य क्या होता है और प्रश्नवाचक वाक्य की परिभाषा क्या है आदि के बारे में यहां पर विस्तार से वर्णन किया है।
वाक्य के बारे में गहराई से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें वाक्य (परिभाषा, भेद और उदाहरण)
प्रश्नवाचक वाक्य किसे कहते है?
प्रश्नवाचक वाक्य की परिभाषा: ऐसे वाक्य जिनमें किसी प्रश्न का बोध हो, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है। प्रश्नवाचक वाक्य के नाम से ही पता चलता है कि इस वाक्य में प्रश्नों का बोध होने वाला है।
इन वाक्यों के माध्यम से प्रश्न पूछकर वस्तु या किसी अन्य के बारे में जानकारी जानने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा इन वाक्यों के पीछे (?) यह चिन्ह लगता है।
प्रश्नवाचक वाक्य के उदहारण
- आपका पूरा नाम क्या है?
उदाहरण के रूप में जो ऊपर वाक्य दर्शाया गया है। इस वाक्य में सवाल पूछा जा रहा है और उस व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने की कोशिश हो रही है। अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
- राधा तुम स्कूल कब जाओगी?
प्रयुक्त उदाहरण में स्पष्ट रुप से देख सकते हैं कि यहां पर राधा को स्कूल जाने के बारे में पूछा जा रहा है। मतलब यहां पर प्रश्न का बोध हो रहा है। अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
- क्या तुम मेरे साथ मीटिंग पर चलोगी?
ऊपर दर्शाएं गए इस वाक्य में देख सकते हैं कि यहां पर व्यक्ति को मीटिंग के लिए साथ चलने के लिए पूछा जा रहा है। अतः इस उदाहरण में प्रश्न का बोध हो रहा है और इस उदाहरण को प्रश्नवाचक वाक्य का उदाहरण माना जाएगा।
- रावण कहां का रहने वाला था?
प्रयुक्त वाक्य में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि रावण के बारे में प्रश्न पूछकर जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि रावण कहां का रहने वाला था। इस प्रश्न का बोध इस वाक्य में हो रहा है। अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
- रमेश तुम कहां जा रहे हो?
उदाहरण के रूप में ऊपर दर्शाए गए इस वाक्य में स्पष्ट रुप से देख सकते हैं कि रमेश से प्रश्न पूछकर और अधिक जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। रमेश से पूछा जा रहा है कि तुम कहां जा रहे हो और इस सवाल के साथ इस वाक्य में प्रश्न का बोध हो रहा है। अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
प्रश्नवाचक वाक्य के अन्य उदाहरण
- तुम्हारा कौन सा देश है?
- तुम कौन से गांव में रहते हो?
- तुम्हारा नाम क्या है?
- तुम्हारी बहन क्या काम करती है?
- राधा तुम कब डांस करोगी?
- यह फिल्म कब खत्म होगी?
- तुम कौन हो?
ऊपर दिए गए सभी उदाहरण जिनमें प्रश्न का बोध हो रहा है और इन सभी उदाहरण को प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा।
हमने क्या सीखा?
हमने यहां पर प्रश्नवाचक वाक्य किसे कहते हैं, प्रश्नवाचक वाक्य की परिभाषा आदि के बारे में विस्तार से पढ़ा है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह अच्छे से समझ आ गये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
वाक्य के अन्य भेद
- सरल वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- मिश्र वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- सयुंक्त वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- विधानवाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- निषेधवाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- आज्ञावाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- विस्मयादिबोधक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- इच्छावाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- संदेहवाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)
- संकेतवाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)