Home > Vakya > इच्छावाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)

इच्छावाचक वाक्य (परिभाषा एवं उदाहरण)

इच्छावाचक वाक्य (Iccha Vachak Vakya): व्याकरण में वाक्य का काफी महत्व है। वाक्य को समझने के बाद ही आप व्याकरण को स्पष्ट रूप से समझ पाएंगे। आज हम यहां पर वाक्य के मुख्य भाग इच्छावाचक वाक्य के बारे में विस्तार से जानने वाले है।

Iccha Vachak Vakya
Iccha Vachak Vakya

इच्छावाचक वाक्य क्या होता है और इच्छावाचक वाक्य की परिभाषा क्या है आदि के बारे में यहां पर विस्तार से वर्णन किया है।

वाक्य के बारे में गहराई से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें वाक्य (परिभाषा, भेद और उदाहरण)

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

इच्छावाचक वाक्य किसे कहते है?

इच्छावाचक वाक्य की परिभाषा: वे वाक्य जिसमें हमें वक्ता की कोई इच्छा, आकांक्षा, आशीर्वाद, कामना इत्यादि का पता चलता है, उन वाक्य को इच्छा वाचक वाक्य कहते हैं।

इच्छावाचक वाक्य के उदाहरण

  • भगवान करे सब सकुशल वापस आए।

ऊपर जो उदाहरण दिया गया है, इस उदाहरण ने दिखाई दे रहा है कि इसमें वक्ता की कामना का पता चल रहा है। वक्त सभी के सुख कुशल वापस लौटने की कामना कर रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • भगवान सदा तुम्हारे साथ रहे।

उदाहरण के रूप में जो ऊपर वाक्य दिया गया है, इस वाक्य में हमें स्पष्ट रूप से पता चलता है कि वक्त भगवान से कामना कर रहा है और सदैव साथ की प्रार्थना कर रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • आज मैं सिर्फ खिचड़ी खाऊगा।

ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि यहां पर वक्ता इच्छा जता रहा है कि वह आज खिचड़ी खाएगा। अतः यह इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • भगवान करे तुझे बुरी मौत मिले।

उदाहरण के रूप में ऊपर जो वाक्य दर्शाया गया है, इस वाक्य में आप पर देख सकते हैं कि वक्त भगवान से बुरी मौत मरने की कामना कर रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • राधा ने कहा वह आज सिर्फ जूस पिएगी।

ऊपर जो उदाहरण के रूप में वाक्य दर्शाया गया है, इस वाक्य में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि इसमें वक्ता राधा जो इच्छा जता रही है कि वह आज जूस पिएगी। अतः यह उदाहरण इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

इच्छावाचक वाक्य के अन्य उदाहरण

  • सदा खुश रहो।
  • दीपावली की आपके परिवार को शुभकामनाएं।
  • तुम्हारा कल्याण हो।
  • भगवान तुम्हें स्वस्थ रखें।
  • तुम्हारी लंबी उम्र हो

ऊपर जो उदाहरण दिए गए हैं, उदाहरण में वक्ता द्वारा इच्छा जताई जा रही है और कामना की जा रही है। यह उदाहरण इच्छा वाचक के मुख्य उदाहरण माने जाएंगे।

हमने क्या सीखा?

हमने यहां पर इच्छावाचक वाक्य किसे कहते हैं, इच्छावाचक वाक्य की परिभाषा आदि के बारे में विस्तार से पढ़ा है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह अच्छे से समझ आ गये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

वाक्य के अन्य भेद

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment