Home > Career > आईटीईपी कोर्स (ITEP Course) क्या है और कैसे करें?, पूरी जानकारी

आईटीईपी कोर्स (ITEP Course) क्या है और कैसे करें?, पूरी जानकारी

ITEP Course Kya Hai

ITEP Course Kya Hai: हर एक छात्र पढ़ लिखकर जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना चाहता है। हर कोई अपना बेहतर कैरियर बनाना चाहता है ताकि वह एक बेहतर जिंदगी जी सके।

बहुत से छात्रों का सपना शिक्षक बनने का होता है खास करके लड़कियों का। आपको अच्छे से पता होगा कि शिक्षक बनने के लिए B.Ed की डिग्री होना बहुत ही जरूरी है। पहले B.Ed प्रोग्राम 1 साल के लिए चलता था, वहीं अब यह प्रोग्राम हर एक यूनिवर्सिटी ने 2 साल के लिए कर दिया है।

बच्चे अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद 2 साल के लिए B.Ed का कोर्स करते थे तब जाकर वे टीचर बनने के लिए एलिजिबल हो पाते थे। लेकिन अब छात्र B.Ed कोर्स की जगह पर ITEP कोर्स करके टीचर बन सकते हैं।

आखिर ITEP Course क्या है? (ITEP Course Kya Hai), किस तरीके से छात्र ITEP कर सकते हैं और भारत की कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी यह कोर्स करवाती है, itep full form, उससे संबंधित सारी जानकारी हमने आज के इस लेख में बताया है।

ITEP Course Overview

Course NameIntegrated Teacher Education Program
Eligibility12th (with 50%)
Course Duration4 Year
Age Limit17 वर्ष (न्यूनतम)
ITEP Course Fees50,000 से 1 लाख रुपये तक

ITEP कोर्स क्या है? (ITEP Course Kya Hai)

ITEP का फुल फॉर्म Integrated Teacher Education Program है। यह 4 वर्ष के लिए प्रोग्राम रहेगा और यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जो आगे चलकर टीचर बनना चाहते हैं।

अब तक छात्र टीचर बनने के लिए 2 साल का B.Ed कोर्स करते थे, जिसके बाद उन्हें स्टेट टेट का एग्जाम देना पड़ता था और फिर अपने स्टेट या दूसरे स्टेट में टीचर की वैकेंसी आने पर वह फॉर्म भरकर एग्जाम देकर टीचर बन सकते थे। B.Ed, BA-B.Ed, B.Sc-B.Ed जैसे कोर्स की जगह पर ITEP का कोर्स चलेगा।

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के अनुसार साल 2030 के बाद B.Ed डिग्री की मान्यता पूरे तरीके से खत्म हो जाएगी। उसके बाद के टीचर परीक्षाओं में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने दिया जाएगा, जिन्होंने 4 वर्ष का ITEP कोर्स कंप्लीट किया होगा।

इस तरह साल 2030 के बाद आईटीईपी कोर्स अनिवार्य किया जा सकता है, जिसके बाद प्राइमरी टीचर भर्ती में ITEP कोर्स करने वाले ही छात्र भाग ले सकेंगे। अगले सेशन से छात्र आईटीपी का कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं।

हालांकि पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य विश्वविद्यालय में इस प्रोग्राम के तहत आईटीईपी कोर्स का प्रवेश शुरू कर दिया गया था।

ITEP कोर्स कितने वर्ष का होता है?

बीएड कोर्स 2 सालों के लिए होता था लेकिन उसकी जगह पर होने वाला आईटीईपी कोर्स 4 सालों का होगा। हालांकि अगर कोई छात्र किसी कारणवश किसी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो उन्हें 6 साल का मौका दिया गया है। वे 6 साल में भी अपने इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं।

ITEP कोर्स कैसे करें?

जो भी छात्र ITEP कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा। वह एग्जाम नेशनल लेवल पर होगा, जिसका नाम नेशनल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ( NCET) है। यह परीक्षा हर साल एक बार आयोजित होगी।

  • परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। यह परीक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा परिषद की ओर से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा आयोजित किया जाएगा।
  • आवेदन करने के लिए छात्रों से निश्चित आवेदन शुल्क भी लिया जाएगा और उनके द्वारा दिए गए प्रिफरेंस के अनुसार एग्जाम सेंटर उन्हें मिलेगा।
  • परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए इंतजार करना होगा। काउंसलिंग के बाद ही मेरिट जारी की जाएगी, जिसके बाद विद्यार्थियों को अंकों और सीटों की उपस्थिति के अनुसार कॉलेज प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़े

ITEP कोर्स के लिए योग्यता

चूंकि ITEP एक इंटीग्रेटेड टीचर कोर्स है, जिस छात्र अपने स्नातक की पढ़ाई के साथ कर सकते हैं। इसीलिए आईटीपी का कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 12वीं की परीक्षा में 50% अंक से पास होना भी जरूरी है।

ITEP कोर्स का फायदा

इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के बहुत से फायदे हैं, जिसके कारण इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है और 2030 के बाद इसे पूरी तरीके से अनिवार्य किया जाएगा। आईटीईपी कोर्स के निम्नलिखित फायदे हैं:

पहले विद्यार्थियों को टीचर बनने के लिए बीएड डिग्री करनी पड़ती था। ऐसे में विद्यार्थियों को सबसे पहले अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करनी पड़ती थी और फिर उन्हें 2 साल का बीएड प्रोग्राम में प्रवेश लेना पड़ता था।

लेकिन आईटीपी कोर्स अभ्यर्थी अपने स्नातक की डिग्री के साथ ही प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोग्राम 4 साल का होगा और स्नातक का प्रोग्राम भी 4 साल का होता है। ऐसे में छात्र स्नातक और आईटीईपी कोर्स दोनों एक साथ कर पाएंगे।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के द्वारा शुरू की गई आईटीईपी कोर्स (itep course details) के बारे में जाना।

इस लेख में ITEP कोर्स क्या होता है (ITEP Course in Hindi), आईटीईपी कोर्स में प्रवेश कैसे ले सकते हैं, आईटीईपी कोर्स के लिए क्या योग्यता है उससे संबंधीत सारी जानकारी दी है।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको आईटीईपी कोर्स से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? (कोर्स, फीस, मान्यता, टॉप यूनिवर्सिटी और फायदा)

डीएड क्या है? (फुल फॉर्म, योग्यता, परीक्षा, विषय, फीस, सैलरी, कॉलेज)

ITI कोर्स क्या है और कैसे करें? (योग्यता, फुल फॉर्म, प्रकार, कोर्सेज, जॉब एवं सैलरी)

आईआईटी (IIT) क्या है और कैसे करें? (योग्यता, फायदे, फीस, कॉलेज)

सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? (सैलरी, भर्ती, वैकेंसी)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment