Home > Career > ANM और GNM कोर्स क्या है? फीस, सैलरी, जॉब की पूरी जानकारी

ANM और GNM कोर्स क्या है? फीस, सैलरी, जॉब की पूरी जानकारी

GNM aur ANM kya hai

ANM And GNM Course Details in Hindi: 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थियों को कंफ्यूजन होता है कि आगे अब क्या करें? क्योंकि 12वीं के बाद करियर के बारे में सोचना पड़ता है। 12वीं के बाद अपने करियर के अनुसार आपको आगे की पढ़ाई शुरू करनी पड़ती है।

जिन विद्यार्थियों को शुरू से ही नर्सिंग करने की इच्छा है, जो नर्सिंग के फील्ड में मरीजों की सेवा करना चाहते हैं ऐसे विद्यार्थी एएनएम और जीएनएम कोर्स कर सकते हैं। बहुत से विद्यार्थियों को एएनएम और जीएनएम कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है।

इस लेख में एएनएम जीएनएम कोर्स (ANM And GNM Course Details in Hindi) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे। जिसमें जीएनएम और एएनएम में क्या अंतर है, फुल फॉर्म, योग्यता, कोर्स का ड्यूरेशन, सिलेबस, फीस, सैलरी आदि के बारे में बताया है।

GNM क्या होता है? (GNM Kya Hai)

GNM का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) होता है। GNM का कोर्स मेडिकल क्षेत्र का होता है और यह कोर्स तीन साल में पूरा होता है। मेडिकल में नर्स बनने के लिए इस कोर्स को किया जाता है।

इस कोर्स को लड़का या लड़की दोनों कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से आप सरकारी नर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ANM क्या होता है? (ANM Kya Hai)

एएनएम एक डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स को सिर्फ और सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं। क्योंकि यह नर्स हेल्पिंग का कोर्स होता है। एएनएम का फुल फॉर्म सहायक नर्स मिडवाइफ (Auxiliary Nurse Midwifery) होता है।

ANM कोर्स में स्टूडेंट को मरीजों के इलाज में काम आने वाली वस्तुओं के रख रखाव, इनके बारे में जानकारी और इसको कैसे उपयोग में लिया जाता है यह सब सिखाया जाता है। ANM का कोर्स लड़के नहीं कर सकते हैं। यह डिप्लोमा का कोर्स 2 साल में पूरा होता है।

GNM और ANM कोर्स की योग्यता

  • ANM और GNM कोर्स करने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा में कम से कम 40% मार्क्स से पास होना जरूरी है।
  • एएनएम कोर्स 12वीं कक्षा में आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से पास्ड स्टूडेंट कर सकते हैं।
  • जीएनएम कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है।
  • एएनएम और जीएनएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

ANM और GNM का फुल फॉर्म

ANM कोर्स का पूरा नाम AUXILIARY NURSE MIDWIFE होता है। वहीं GNM कोर्स का पूरा नाम general nursing and midwifery होता है। यह दोनों कोर्स नर्सिंग से संबंधित है। इसमें नर्सिंग के फील्ड में बेसिक जानकारी और इनफॉरमेशन दी जाती है।

ANM कोर्स शॉर्ट टर्म में होता है। एएनएम में नर्सिंग के बेसिक जानकारी सिखाए जाते हैं, वहीं GNM में कंप्रिहेंसिव एजुकेशन दिया जाता है।

एएनएम कोर्स करने के बाद हेल्थ सेंटर, डिस्पेंसरी, प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर, सब सेंटर में काम कर सकते हैं, जहां पर बेसिक नर्सिंग केयर, चाइल्ड हेल्थ केयर सर्विस और मैटरनल सर्विस शामिल होता है।

वहीं जीएनएम कोर्स के बाद क्लिनिक, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, गवर्नमेंट हेल्थ केयर फैसेलिटीज के अंदर सर्विस दे सकते हैं।

यह भी पढ़े

ANM और GNM कोर्स का ड्यूरेशन

अगर आप नर्सिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं और एएनएम और जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आपको जानना जरूरी है कि दोनों कोर्स का ड्यूरेशन अलग-अलग होता है। दोनों कोर्स की ड्यूरेशन की जानकारी नीचे दी गई है:

  • जीएनएम कोर्स साढे 3 साल का कोर्स होता है। इसके अंदर 6 सेमेस्टर होते हैं। इतना ही नहीं जीएनएम कोर्स में 6 महीने की इंटर्नशिप भी कंपल्सरी होती है, जिसमें आपको नर्सिंग करना सिखाया जाता है। इंटर्नशिप करने के बाद आपको जॉब मिलना आसान हो जाता है।
  • ANM कोर्स एक शॉर्ट टर्म कोर्स होता है। इसमें GNM की तुलना में कम समय लगता है। यह कोर्स केवल 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर होते हैं।

ANM और GNM कोर्स सिलेबस

जैसा कि पहले बताया ANM और GNM कोर्स का ड्यूरेशन अलग-अलग होता है, उस हिसाब से इनके सिलेबस में भी अंतर होते हैं।

जीएनएम कोर्स में एएनएम के तुलना में सिलेबस ज्यादा वास्ट होता है। यहां पर हमने एएनएम और जीएनएम कोर्स में शामिल सिलेबस के बारे में बताया है।

 1st year2nd year3rd year
ANM COURSE SYLLABUSBIO SCIENCEBEHAVIOURAL SCIENCEADDITIONAL SUBJECTSNURSING FOUNDATIONSCOMMUNITY HEALTH NURSINGMIDWIFERYCLINICAL PRACTICECOMMUNITY HEALTH NURSING II 
GNM COURSE SYLLABUSFOUNDATION OF NURSINGBIOMEDICAL SCIENCEBEHAVIOUR SCIENCEMEDICAL SURGICAL NURSINGCOMMUNITY HEALTH NURSING I & IIOBSTETRICS AND GYNECOLOGICAL NURSINGMENTAL HEALTH NURSINGCLINICAL PRACTICECHILD HEALTH NURSING

ANM AND GNM COURSE ENTRANCE EXAM

अगर आप ANM और GNM कोर्स करना चाहते हैं तो यह कोर्स करने के लिए आपको कॉलेज में एडमिशन से पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है, उसके बाद ही आपका एडमिशन कॉलेज में होगा।

हर एक राज्यों में कई सारे अच्छे अच्छे कॉलेज होते हैं, उन अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए राज्य लेवल पर एएनएम और जीएनएम कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम होती है। हालांकि कुछ राज्यों में इन कोर्स के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है।

यहां पर हमने ANM और GNM कोर्स से संबंधित एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया है कि किन राज्यों में कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं। इन जानकारी के आधार पर आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं।

CourseEntrance exam
ANM courseMANEE – MEGHALAYAUPANEE – UTTAR PRADESHAANEE – ASSAM
GNM COURSENSEE – TAMIL NADUACPMEC – GUJARATCET HEALTH – MAHARASHTRAGNM ENTRANCE EXAM – KERALATSPGN – TELANGANAOJEE-PC – ODISHA APPGN – ANDHRA PRADESHGNM ENTRANCE EXAM – WEST BENGALMADHYA PRADESH PARAMEDICAL ENTRANCE TEST

ANM और GNM COURSE ADMISSION PROCESS

ANM और GNM कोर्स के लिए हर एक राज्यों में परीक्षा नहीं होती है। कुछ-कुछ कॉलेज में डायरेक्ट मेरिट के हिसाब से एडमिशन हो जाता है। लेकिन अगर आपने एंट्रेंस परीक्षा दी है तो उसके बाद मेरिट जारी की जाती है।

आपको अपने रैंक और सीट के हिसाब से कॉलेज को सेलेक्ट करना पड़ता है, उसके बाद ही सीट अलॉटमेंट की जाती है।

जिस भी कॉलेज में आपका सीट अलोट होता है, आपको उस कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके फिस जमा करना पड़ता है और इस तरह आपका एडमिशन कंफर्म हो जाता है।

यह भी पढ़े

ANM AND GNM COURSE FEES

ANM और GNM कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज में अलग-अलग होती है। प्राइवेट कॉलेज में यह कोर्स थोड़ी महंगी पड़ती है, वहीं गवर्नमेंट कॉलेज में सस्ते में हो जाती है।

इसके साथ ही अलग-अलग इंस्टीट्यूट की फीस भी अलग-अलग होती है। यहां पर प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में ANN और GNM की औसतन फीस दी गई है।

 ANM COURSE FEESGNM COURSE FEES
Private colleges₹40000 से ₹80000 के बीच₹200000 से ₹500000
Government college₹10000 से ₹25000 के बीच₹20000 से ₹100000

Career

ANM और GNM कोर्स करने के बाद आप बहुत तरह के पोस्ट पर काम कर सकते हैं। यहां पर ANM और GNM कोर्स के बाद कौन-कौन सी नौकरी पा सकते हैं, उसकी जॉब लिस्ट दी गई है:

ANM COURSE JOBS LISTGNM COURSE JOBS LIST
Anganwadi Worker, Nursing Assistant, Home Health Aide, Auxiliary Nurse Midwife (ANM), Multipurpose Health Worker (Female), Midwife Assistant, Primary Health Worker, Community Health Worker, Health Visitor, Rural Health WorkerStaff Nurse, Nursing Supervisor, Nurse Educator, Registered Nurse (RN), Clinical Nurse, Community Health Nurse, Psychiatric Nurse, Public Health Nurse, Critical Care Nurse, Pediatric Nurse

SALARY

 शुरुआती सैलरीएडिशनल सर्टिफिकेशन और एक्सपीरियंस्ड वालो के लिए
ANM JOBS SALARY10000 से 15000 के बीचऔसतन 20000 से 25000
GNM JOBS SALARY12000 से 20000 के बीचऔसतन 30000 से 40000

ANM और GNM कोर्स करने के बाद रोजगार क्षेत्र

ANM और GNM कोर्स कर लेने के बाद आपके लिए रोजगार के बहुत सारे क्षेत्र में प्रवेश करना आसान हो जाता है। ग्लोबल नर्स की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है, जिससे आप विदेश के अंदर भी काम करने जा सकते हैं।

मिलिट्री नर्स के रूप में आप काम कर सकते हैं। इसके साथ ही पब्लिक हेल्थ वर्कर, स्पेशलिस्ट नर्स, रिसर्च अस्सिटेंट जैसे कई सारी नौकरियां पा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने एएनएम जीएनएम नर्सिंग कोर्स (anm gnm course in hindi) के बारे में जाना। इन कोर्स को करने के बाद आगे अपने करियर के लिए और ज्यादा ऑप्शन पाने के लिए  BSC NURSING, DIPLOMA IN SPECIFIC FIELD, MASTER IN NURSING जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको ANM And GNM Course Details in Hindi मिल गई होगी। यदि यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (3)

Leave a Comment