Home > Career > ANM और GNM कोर्स क्या है? फीस, सैलरी, जॉब की पूरी जानकारी

ANM और GNM कोर्स क्या है? फीस, सैलरी, जॉब की पूरी जानकारी

GNM और ANM क्या है इसकी पूरी जानकारी (GNM aur ANM kya hai): नमस्कार दोस्तों, आप ने अस्पताल में नर्स को तो देखा ही होगा। क्या अपने कभी सोचा है कि नर्स बनने के लिए कौनसा कोर्स करना पड़ता है। आज हम आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहे हैं।

नर्सिंग में कई प्रकार के कोर्स होते हैं, इनमें ANM और GNM भी आते हैं। आज हम बात करने वाले हैं ANM और GNM पोस्ट के बारे में। स्टूडेंट इन दो प्रकार की पोस्ट को लेकर कन्फ़्यूज हो जाते हैं। लोग यह भी मानते हैं कि ANM और GNM दोनों पोस्ट एक ही होती है लेकिन यह सही नहीं है। इन दोनों कोर्स में बहुत फर्क है। आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं।

GNM aur ANM kya hai
Image: GNM aur ANM kya hai

यहाँ पर हम GNM और ANM के बारे में जानेंगे और साथ में जानेंगे कि जीएनएम एएनएम क्या है (anm gnm course details in hindi), इन दोनों में से कौनसा कोर्स करना सही रहता है आदि।

GNM और ANM क्या है इसकी पूरी जानकारी | GNM aur ANM kya Hai

अगर आप अपना भविष्य मेडिकल विभाग में बनाना चाहते हैं और आपके मन में लोगों की सेवा करना है तो आप इस कोर्स की सहायता ले सकते हैं।

GNM क्या होता है? (GNM Kya Hai)

इसका पूरा नाम “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery)” GNM का कोर्स मेडिकल क्षेत्र का होता है और यह कोर्स तीन साल में पूरा होता है। मेडिकल में नर्स बनने के लिए इस कोर्स को किया जाता है।

इस कोर्स को लड़का या लड़की दोनों कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) दिया जाता है। इस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से आप सरकारी नर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

GNM कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता

  • इस कोर्स को करने लिए उम्र 17 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • GNM कोर्स के लिए 12वीं में PCB होना जरूरी है।
  • 12वीं में English में 40 अंक से ऊपर होने चाहिए।
  • स्टूडेंट्स मेडिकल (Medical) फिट होना आवश्यक है।

GNM कोर्स की फीस

इसका कोर्स हर इंस्टीट्यूट अलग-अलग फीस से करवाते है। यदि आपको इस कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज मिल जाये तो आप इस कोर्स को 70,000 से 10,0000 तक की फीस में कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए हर प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग फीस होती है। प्राइवेट कॉलेज इस कोर्स के लिए 5,00,000 तक की फीस ले सकते हैं।

GNM के लिए पाठ्यक्रम

वर्ष (I) के लिए पाठ्यक्रम

  1. जैविक विज्ञान (Biological Science)
  2. शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (Anatomy and Physiology)
  3. कीटाणु-विज्ञान (Insectology)
  4. व्यावहारिक विज्ञान (Applied Science)
  5. मनोविज्ञान (Psychology)
  6. नागरिक सास्त्र (Civics)
  7. नर्सिंग की बुनियादी बातें
  8. प्राथमिक चिकित्सा (First Aid)
  9. व्यक्तिगत स्वच्छता
  10. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- I (Community Health Nursing-I)
  11. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  12. पर्यावरण स्वच्छता
  13. स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल (Health Education and Communication Skills)
  14. पोषण
  15. अंग्रेज़ी

वर्ष II के लिए पाठ्यक्रम

  1. मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग I
  2. मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग (Medical Surgical Nursing)
  3. औषध
  4. मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग II (स्पेशलिटीज)
  5. संचारी रोग (Communicable Diseases)
  6. आर्थोपेडिक नर्सिंग
  7. कान, नाक और गला
  8. कैंसर विज्ञान / त्वचा
  9. ऑप्थाल्मिक नर्सिंग
  10. मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
  11. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  12. कंप्यूटर शिक्षा

वर्ष III के लिए पाठ्यक्रम

  1. मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी नर्सिंग (Midwifery and Gynecology Nursing)
  2. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
  3. बाल चिकित्सा नर्सिंग
  4. इंटर्नशिप अवधि
  5. नर्सिंग के अभ्यास में शिक्षण के लिए शैक्षिक तरीके और मीडिया
  6. अनुसंधान के लिए परिचय
  7. व्यावसायिक रुझान और समायोजन (Business Trends and Adjustments)
  8. प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
  9. स्वास्थ्य अर्थशास्त्र

यह भी पढ़े: पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें?

GNM का वेतन

इसका वेतन हर अस्पताल के नियम के अनुसार होता है। हर अस्पताल में इनका वेतन अलग-अलग होता है लेकिन हर अस्पताल में इसका वेतन लगभग 25,000 प्रतिमाह होता है। इतने वेतन के साथ GNM को अलग से सुविधाएं भी दी जाती है।

ANM क्या होता है? (ANM Kya Hai)

एएनएम एक डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स को सिर्फ और सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं। क्योंकि यह नर्स हेल्पिंग का कोर्स होता है। एएनएम का फुल फॉर्म “सहायक नर्स मिडवाइफ (Auxiliary Nurse Midwifery)” होता है।

ANM कोर्स में स्टूडेंट को मरीजों के इलाज में काम आने वाली वस्तुओं के रख रखाव, इनके बारे में जानकारी और इसको कैसे उपयोग में लिया जाता है यह सब सिखाया जाता है। ANM का कोर्स लड़के नहीं कर सकते हैं। यह डिप्लोमा (Diploma) का कोर्स 2 साल में पूरा होता है।

ANM कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता

ANM की योग्यताएं लगभग GNM की योग्यताओं के समान ही है:

  • यह कोर्स लड़कियों के लिए ही होता है।
  • इस कोर्स के लिए उम्र की सीमा 17 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • National Institude Of Open School द्वारा आयोजित 10+2 विज्ञान या कला परीक्षा (Exam) में योग्य होनी चाहिए।
  • छात्रा मेडिकल (Medical) फिट होना चाहिए।

ANM कोर्स की फीस

इसका कोर्स की फीस GNM कोर्स के समान ही होती है। इस Course के लिए भी अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग फीस ली जाती है।

ANM का वेतन

इसका वेतन भी GNM के वेतन के अनुसार हर अस्पताल में अलग-अलग होता है। पर ANM का वेतन 15,000 प्रतिमाह से शुरू होती है।

ANM के लिए पाठ्यक्रम

ANM के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषयों को सूची किया गया है:

  1. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
  2. पोषण (Nutrition)
  3. पर्यावरण स्वच्छता (Environmental Sanitation)
  4. स्वच्छता (Cleanliness)
  5. संक्रमण और टीकाकरण (Infection and Immunization)
  6. प्राथमिक चिकित्सा
  7. प्राथमिक चिकित्सा देखभाल
  8. संचारी रोग (Communicable Diseases)
  9. सामुदायिक स्वास्थ्य समस्याओं
  10. बाल स्वास्थ्य देखभाल
  11. दाई का काम
  12. मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)
  13. स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन (Health Center Management)

यह भी पढ़े: SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी

एएनएम और जीएनएम में अंतर (Difference Between ANM and GNM in Hindi)

एएनएम और जीएनएम में बहुत ही बड़ा अंतर है, जिसके विषय में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है:

  1. एएनएम करने के बाद आप सभी लोगों को केवल मरीजों के ट्रीटमेंट में यूज होने वाले उपकरणों की देखरेख करनी होती है और वही जीएनएम करने वाले को नर्सिंग ट्रेनिंग दी जाती है अर्थात उन्हें नर्स बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
  2. एएनएम करने वाले लोगों को प्रति माह के रूप में 15000 का वेतन दिया जाता है और वहीँ जीएनएम करने वाले लोगों को प्रति माह के रूप में लगभग ₹25000-₹30000 का वेतन दिया जाता है।
  3. जहां एएनएम का कोर्स 2 वर्ष का होता है, वहीँ जीएनएम का कोर्स लगभग 3 वर्ष का होता है।

एएनएम और और जीएनएम दोनों में से कौन बेटर है? (ANM or GNM Which is Better in Hindi)

जैसा कि अब आप सब लोग जानते होंगे कि एएनएम और जीएनएम क्या होता है तो हम आप सभी लोगों को बता दे कि एएनएम के अंतर्गत केवल आप सभी लोगों को मरीजों के ट्रीटमेंट में यूज होने वाले उपकरणों का रखरखाव करना होता है।

तो वही जीएनएम के अंतर्गत आप सभी लोगों को नर्स बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और यदि हम वेतन के रूप में देखें तो एनएम के एंप्लाइज को लगभग ₹15000 प्रति माह की सैलरी दी जाती है और वही जीएनएम के एंप्लाइज को लगभग ₹25000 प्रतिमाह की सैलरी दी जाती है।

तो अब हम सभी लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं यदि एएनएम और जीएनएम में कंपटीशन किया जाए तो जीएनएम बेटर होगा। परंतु यदि आप सभी लोगों को जीएनएम करने की इच्छा हो और इंटरेस्ट हो तभी आप जीएनएम करें अन्यथा आप एएनएम ही करें।

FAQ

जीएनएम का कोर्स कितने वर्ष का होता है?

जीएनएम का कोर्स 3 वर्ष का होता है।

एएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है?

एएनएम का फुल फॉर्म सहायक नर्स एंड मिडवाइफरी auxiliary nurse midwifery होता है।

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या होता है?

जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी होता है।

यह जानकारी “GNM और ANM क्या है इसकी पूरी जानकारी (GNM aur ANM kya hai)” अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने?

ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) कैसे बनें?

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?

SDM क्या होता है और कैसे बने SDM Officer

बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (3)

Leave a Comment