Home > Career > 12वीं के बाद क्या करें और कौनसा कोर्स करें?

12वीं के बाद क्या करें और कौनसा कोर्स करें?

एक विद्यार्थी के जीवन में 12वीं कक्षा बहुत अहमियत रखता है। इस कक्षा को पास करने के बाद एक विद्यार्थी लगभग व्यस्क हो जाता है और अपने जीवन को एक अलग नजरिए से देखना शुरु करता है। बारहवीं कक्षा को पास करने का मतलब है कि एक बच्चा अपने जीवन की प्रारंभिक शिक्षा संपूर्ण कर चुका है।

अब 12वीं के बाद क्या करें एक बहुत बड़ा सवाल उनके आगे रहता है। 12वीं के बाद आप जो फैसला लेंगे, वह तय करेगा कि आपके जीवन में आने वाले साल कैसे होने वाले है और जीवन में सबसे पहले आपके समक्ष किस तरह के अवसर आयेंगे।

12th ke baad kya kare

सबसे पहले तो हर बच्चे को यह समझने की आवश्यकता है कि 12वीं या दसवी कक्षा आपके जीवन के भविष्य का फैसला नहीं कर सकते। मगर आज के समय में 12वीं के बाद क्या करें यह चुनना और भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि इंटरनेट का युग शुरू हो चुका है और हर क्षेत्र में सफल होना पहले के मुकाबले आसान हो चुका है।

कंपटीशन भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है क्या करें, क्या चुने जैसे सवाल बच्चों को काफी परेशान करते है। अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल है तो आज के लेख में हम इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

12वीं के बाद क्या करें और कौनसा कोर्स करें?

12वीं के बाद क्या करें?

आज दुनिया पहले से ज्यादा बदल चुकी है। पहले 12वीं के बाद नौकरी या पढ़ाई दो विकल्प थे, उस में नौकरी के बहुत ज्यादा विकल्प नहीं थे और पढ़ाई के क्षेत्र में भी लोग विज्ञान, वाणिज्य या कला में से किसी एक का चयन करते थे। मगर आज जमाना बदल चुका है।

वोकेशनल कोर्स या कोई प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है और काम के तौर पर न केवल नौकरी 12वीं पास करने के बाद आप ऑनलाइन अलग-अलग तरह का कार्य शुरू कर सकते है। आज हजारों तरह टेक्नोलॉजी हमारे आस पास आ चुकी है, जो आपको अलग-अलग तरह के इस खेल को सीखने का मौका प्रदान करती है।

आप उनमें से किसी भी स्क्रीन को सीख कर बड़ी आसानी से 12वीं के बाद अपने लिए बेहतर रास्ते चुन सकते है या बना सकते हैं। हालांकि आप चाहे किसी भी परिवार या कैटेगरी से संबंध रखते हो 12वीं के बाद क्या करें एक अहम सवाल है, जो आपके आने वाले जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।

इस वजह से आपको आगे किस तरह की पढ़ाई करनी चाहिए या किस तरह का कार्य शुरू करना चाहिए, इसके बारे में सोच समझ कर फैसला करना होगा।

12वीं के बाद क्या करें कैसे जाने?

बच्चों के मन में यह बहुत बड़ा सवाल रहता है कि वह कैसे इस बात का पता लगाएं कि 12वीं के बाद उन्हें क्या करना है। अगर आप 12वीं की बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद इस सवाल में फंसे हुए है कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए तो हमने इस सवाल को सरल बनाने के लिए कुछ बिंदुओं को नीचे प्रस्तुत किया है:

  • सबसे बड़ा सवाल होता है कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें, यह सवाल अपने आपसे पूछ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप चाहे किसी भी तरह का कोर्स करें, आने वाले समय में उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मगर कुछ सालों तक आपकी जिंदगी कैसी होगी, यह आपके फैसले पर जरूर निर्भर करती है।
  • आपको यह भी मानना होगा कि आप बहुत मन से किसी कोर्स को चुनेंगे और जब 11वीं, 12वीं में उसे पढ़ना शुरु करेंगे तब वह विषय आपको नीरज लगने लगेगा, क्योंकि आप उसके बारे में जरूरत से ज्यादा जानने लगेंगे।
  • आपका कॉलेज आपके समक्ष अलग-अलग तरह के दरवाजे खुलता है, इस वजह से यह जरूरी है कि आप 12वीं के बाद किसी अच्छे कॉलेज में अपना दाखिला करवाए।
  • 12वीं के बाद किसी कोर्स को चुनने के अलावा आपको अलग-अलग तरह के स्किल को सीखने में अपना वक्त देना चाहिए।
  • 12वीं के बाद आप चाहे किसी भी कोर्स में अपने कॉलेज की पढ़ाई की शुरुआत कर रहे हो, अगर आप फर्स्ट ईयर में स्किल को सीखते है और सेकंड ईयर थर्ड ईयर से उस स्किल को बेचना शुरू करते है तो आप कॉलेज के खत्म होते तक अपना एक अलग भविष्य निर्माण कर पाएंगे।
  • 12वीं के बाद कोर्स के अलावा आपको अपने व्यक्तित्व पर भी ध्यान देना चाहिए और कॉलेज के दिनों में जितना हो सके उतना कांटेक्ट बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपको अलग-अलग क्षेत्र में सफल बनाएगा।

12वी के बाद कौन सा कोर्स चुने?

12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद बच्चों के मन में असमंजस बढ़ जाता है, उन्हें यह तय करना होता है कि वह आगे कौन सा कोर्स करना चाहते हैं यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है।

क्योंकि इस कोर्स को करते वक्त आप अपना 2 साल देंगे और उसके बाद जीवन आपके सामने उसी 2 साल के आधार पर नए विकल्प रखेगा। तो आपके भविष्य को आपके पसंद का बनाएगा या फिर नीरस बना देगा।

इसके बावजूद 12वीं कक्षा को पास करने के बाद आपके समक्ष दुनिया भर के अलग-अलग कोर्स के विकल्प आज मौजूद है। वर्तमान समय में साधारण तौर पर जिन कोर्स के बारे में हमें बताया जाता है, वह साइंस, वाणिज्य और कला है।

मगर इसके अलावा किसी वोकेशनल कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स की तरफ बढ़ सकते है। आपको 12वीं के बाद कौन सा कोर्स चुनना चाहिए, इसे सूचीबद्ध तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है।

  1. अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करना चाहते हैं या फिर कोई ऐसी डिग्री हासिल करना चाहते है, जिससे आने वाले समय में प्राइवेट नौकरी के अलग-अलग दरवाजे आपके सामने बड़ी आसानी से खुल जाए तो इंजीनियरिंग डिग्री आपके लिए बेहतरीन हो सकती है। इस डिग्री के लिए आपको आवेदन करना चाहिए।
  2. अगर आप 12वी विज्ञान से पास किए है तो इंजीनियरिंग के अलावा मेडिकल का दरवाजा भी आपके लिए खुला हुआ है, जो आपको मेडिकल के क्षेत्र में अलग-अलग तरह के कोर्स करने और सफल होने की सुविधा देगा।
  3. इसके अलावा 12वीं के बाद अगर आप व्यापार के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और उस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए आने वाले समय में अपना कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं या किसी प्राइवेट नौकरी में अच्छा पद हासिल करना चाहते हैं तो आपको बीबीए कोर्स का चयन करना चाहिए, व्यापार से जुड़ा कोई भी वोकेशनल कोर्स चुनना चाहिए।
  4. अगर आप चाहते हैं कि आप की कोई अच्छी सरकारी नौकरी लगे और 3 साल ग्रेजुएशन का मौका आप अलग-अलग तरह के अनुभव में बिताना चाहते हैं ताकि आपके पास कुछ व्यापारिक अनुभव आ सके और अंत में आपके पास एक अच्छी डिग्री हो और कुछ सरकारी नौकरी को पाने की तैयारी भी हो चुकी हो तो आपको साधारण किसी विषय से ग्रेजुएशन करना चाहिए जैसे किसी भी विज्ञान के क्षेत्र का विषय या कला के क्षेत्र का विषय चुने, उसमें स्नातक की डिग्री के लिए आवेदन करें।

हमने आपको अलग-अलग विकल्प देने का प्रयास किया। अगर आप कुछ बनना चाहते हैं तो उससे संबंधित कोर्स करें। अगर आप सरकारी नौकरी के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो कोई भी विषय से ग्रेजुएशन करें ताकि आपके पास 3 साल तैयारी करने का वक्त हो और अगर आप व्यापार या इस तरह के जुड़े किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वोकेशनल कोर्स करें।

12वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

बहुत सारे बच्चों को यह पता नहीं होता कि वह 12वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं। यह बताने के लिए हमने कुछ साधारण कोर्स की सूची को नीचे प्रस्तुत किया है।

आप उनमें से किसी भी कोर्स का चयन 12वीं के बाद कर सकते हैं। हालांकि अगर आप यह नहीं समझ पा रहे कि आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए तो ऊपर बताई गई बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • Engineering courses (B.E/B.Tech)
  • Designing Courses
  • M.Sc (Master of Science)          
  • Hotel Management
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • Diploma Courses
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • Management Courses
  • B.Sc in Honors (Phy Che Maths)
  • Film Courses
  • LLB (Bachelor of Law)   
  • Defense (Army Navy Air force)
  • Education/ Teaching Courses    
  • Animation and Multimedia Courses
  • Travel & Tourism Courses

ऊपर बताए गए कोर्स के अलावा और भी विभिन्न प्रकार के कोर्स आज के समय में मौजूद है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले ऊपर बताई गई बिंदुओं को अवश्य याद रखें।

कॉलेज में क्या करें?

ऊपर बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करने के बाद आप बारहवीं कक्षा के बाद किसी भी कोर्स का चयन कर पा रहे होंगे। अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी कोर्स का चयन कर सकते है और उस कोर्स में आगे बढ़ सकते है।

जैसा कि हमने आपको बताया आपके पास अलग-अलग तरह के कोर्स का विकल्प होगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। मगर आप इंजीनियरिंग कॉलेज में गए हैं तो आपको अपने कोर्स पर ध्यान देने की आवश्यकता है और खाली समय में किसी नए स्किल को सीखना चाहिए।

अगर आप इंजीनियरिंग मेडिकल या किसी वोकेशनल कोर्स के अलावा साधारण विषय में स्नातक की डिग्री हासिल कर रहे हैं तो आपको अपना ज्यादातर समय किसी नए स्केल को सीखने में लगाना चाहिए। क्योंकि उस एक डिग्री से आप अपने जीवन में ज्यादा अच्छे मौके नहीं ढूंढ पाएंगे।

मगर जब आप अपने खाली समय में किसी स्किल को सीखने की कोशिश करेंगे तो आने वाले समय में आप उस स्किल के सहारे अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

सरल शब्दों में हम आपको सुझाव देना चाहेंगे कि 12वीं के बाद आप चाहे किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हो, आपको अपने कॉलेज के पहले साल में किसी तरह के स्किल को सीखने पर ध्यान देना चाहिए और दूसरे साल से उस स्किल के बदौलत पैसा कमाने का प्रयास करना चाहिए।

अगर आप तीसरे साल में भी या चौथे साल में भी पैसा कमाना सीख जाते हैं तो यह ना केवल आपके व्यक्तित्व को बदलेगा बल्कि आपके जीवन में नई उपलब्धियों के दरवाजे खुलेगा।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने यह बताने का प्रयास किया कि 12वीं के बाद क्या करें और 12वीं के बाद आपको क्या करना चाहिए, आप किस तरह से 12वीं के बाद एक सही कोर्स का चयन कर सकते हैं। आपको यह समझने की आवश्यकता है कि विभिन्न प्रकार के कोर से आपके लिए मौजूद है।

मगर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोर्स का चयन करें और हर विद्यार्थी को यह भी याद रखना चाहिए कि आज का समय स्केल पर ज्यादा निर्भर हो चुका है। अगर आप किसी कार्य को ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगे तो उस क्षेत्र में आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आज के लेख को पढ़ने के बाद आप 12वीं के बाद क्या करें समझ पाए है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें। साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले। अगर आप किसी भी तरह की परेशानी या असमंजस में फंसे हैं तो हमें कमेंट में अवश्य बताएं हम आपकी समस्या को तुरंत निराकरण करेंगे।

यह भी पढ़े

10वीं के बाद क्या करें और कौन सा सब्जेक्ट लें?

बैंक मैनेजर कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, प्रक्रिया, सुविधा और सैलरी)

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

साइंटिस्ट कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, परीक्षा, प्रक्रिया, सैलरी)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment