Home > Career > 10वीं के बाद क्या करें और कौन सा सब्जेक्ट लें?

10वीं के बाद क्या करें और कौन सा सब्जेक्ट लें?

भारत में दसवीं कक्षा को बहुत अहमियत दी जाती है, क्योंकि इसे पास करने के बाद आपको अपना करियर चुनने के लिए कुछ विषयों का विकल्प दिया जाता है। दसवीं कक्षा के बाद आप जो कोर्स चुनते है, उस कोर्स के आधार पर आने वाले कुछ साल तय होते है और जीवन में उस कोर्स से संबंधित विकल्प आपके सामने आते है।

10वीं के बाद क्या करें एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल बन जाता है और अगर आप नीचे बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करते है तो बड़ी आसानी से इस बात का चयन कर पाएंगे कि 10वी के बाद आपको कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए।

10th ke baad kya kare

वैसे तो यह युग इंटरनेट का चल रहा है और हमारे आसपास दसवीं के बाद विभिन्न प्रकार के कोर्स का विकल्प आता है। कुछ ऐसे कोर्स भी मौजूद है, जिसे करने के बाद अब तुरंत अपने जीवन में सफलता पा सकते है।

मगर 10वीं के बाद क्या करें यह सवाल आज भी बच्चों के लिए एक बहुत ही पेचीदा सवाल है। इस सवाल का सही उत्तर क्या होगा इसके बारे में सरल शब्दों में समझाते हुए हमने लेख लिखा है।

10वीं के बाद क्या करें और कौन सा सब्जेक्ट लें?

10वीं के बाद क्या करें?

हमारे देश भारत में दसवीं कक्षा लगभग एक जैसा ही होता है। आप चाहे भारत के किसी भी जगह से दसवीं बोर्ड परीक्षा पास करें, आपको एक जैसे ही विषय को पढ़ना होगा और इस वजह से हम यह कह सकते है कि दसवीं कक्षा को पास करने वाले सभी बच्चों के पास लगभग एक जैसा ही कोर्स को परखने का ज्ञान होता है।

इसलिए सबसे पहले दसवीं पास किए हुए बच्चे को यह समझने की आवश्यकता है कि एक ओर से आने वाले भविष्य को नहीं बदल सकता। आमतौर पर दसवीं कक्षा को पास करने के बाद बच्चों के सामने तीन तरह के विकल्प होते हैं, जिसमें विज्ञान, वाणिज्य और कला होता है।

मगर आज के समय में लोग इन तीनों में से कोई विषय चुनने के अलावा किसी और विषय के लिए भी कार्य करते हैं और कुछ अलग अलग कोर्स को ज्वाइन करते हैं।

  • अगर दसवीं के बाद आपको इंजीनियरिंग या डॉक्टर जैसे किसी क्षेत्र में जाना है तो आपको विज्ञान विषय चुनकर उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए और इंजीनियरिंग करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का विषय चुनना चाहिए। इसके अलावा अगर आप डॉक्टर के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं तो आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी का विषय चुनना चाहिए।
  • अगर आप इस तरह का कोई भी कार्य नहीं करना चाहते और एक सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप आगे SP या DSP जैसे पद पर जाना चाहते हैं तो आपको कला के विषय का चयन करना चाहिए।
  • अगर आप कॉर्पोरेट सेक्टर में अच्छी नौकरी चाहते हैं या अपना कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आपको वाणिज्य विषय का चयन करना चाहिए।

दसवीं के बाद क्या करे टिप्स

दसवीं के बाद अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते है तो इसके लिए नीचे कुछ आवश्यक टिप्स दिए गए है, जिनके आधार पर अब बड़ी आसानी से अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

  • दसवीं के बाद किसी भी कोर्स को चुनने से पहले यह याद रखें कि चुनाव हुआ कोई भी कोर्स आपके आने वाले भविष्य के बारे में कुछ नहीं बता सकता कि वह उस कोर्स के आधार पर कुछ समय के लिए आपको किसी खास विषय को पढ़ाया जाएगा।
  • आपको इस बात के लिए निश्चिंत रहना है कि अगर आपने किसी गलत विषय कब ज्वाइन कर लिया है तो यह 11वीं और 12वीं के बाद आपको दोबारा विषय चुनने का मौका दिया जाएगा।
  • दसवीं के बाद आपको और अलग-अलग तरह के स्किल को सीख सकते है और उससे फ्रीलांसिंग या यूट्यूब के जरिए आप इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसलिए आपको दसवीं के बाद अलग-अलग तरह के स्किल सीखने पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • दसवीं के बाद आपको अपना ज्यादा ध्यान प्रतियोगिता की परीक्षाओं पर लगाना चाहिए। क्योंकि यह 11वीं और 12वीं की कक्षा पास करने के बाद अगर आप किसी अच्छी प्रतियोगिता को पास कर पाते है तो आपके लिए बेहतरीन कॉलेज के दरवाजे खुलेंगे।

दसवीं के बाद कौन कौन से विषय चुनना चाहिए?

दसवीं के बाद किस तरह के कोर्स और विषय को चुनने से आपके सामने अच्छे विकल्प और एक सफल और सुरक्षित भविष्य होगा, उसके बारे में समझाते हुए हम आपको कुछ विषय और कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे है, उसे उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विज्ञान

आज ज्यादातर बच्चों को दसवीं के बाद विज्ञान विषय चुनने का मन होता है और ज्यादातर बच्चे विज्ञान के क्षेत्र को चुनते हैं। अगर आप डॉक्टर या इंजीनियर जैसे पद पर अपने आने वाले भविष्य में काम करना चाहते हैं तो आपको इस विषय का चयन अवश्य करना चाहिए।

इसके अलावा अगर आप एक प्रतिष्ठित साधारण ग्रेजुएशन की डिग्री चाहते हैं तो भी आप साइंस का विषय चुन सकते हैं। साइंस के विषय में भी तीन तरह के ग्रुप पर जाते हैं पहला फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ जिसे आमतौर पर इंजीनियर ग्रुप कहा जाता है या नॉन मेडिकल ग्रुप कहा जाता है।

इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी मेडिकल ग्रुप कहा जाता है, जिसे आमतौर पर डॉक्टर के पद पर कार्य करने वाले विद्यार्थी चुनते है।

इसके अलावा एक जनरल ग्रुप होता है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स सारे सब्जेक्ट होते है। इस विषय का चयन करने वाले छात्रों को जनरल ग्रुप कहा जाता है। क्योंकि इस तरीके से आप इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों तरह के क्षेत्र के लिए पढ़ाई कर सकते है।

कॉमर्स

इसे वाणिज्य भी कहा जाता है। बहुत सारे बच्चे इस छेत्र में आगे पढ़ाई करते है, क्योंकि वह कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी करना चाहते है या अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है। इसके अलावा सीए भी एक बहुत बड़ा सपना होता है बच्चों के लिए।

इस विषय में बिजनेस अकाउंटिंग और एंटरप्रेन्योरशिप जैसी अलग-अलग तरह के विषय के बारे में पढ़ाया जाता है और बच्चों को अर्थशास्त्र में निपुण बनाया जाता है।

वाणिज्य का चयन करके आप बिजनेस स्टडी, अकाउंटिंग, मैथ, इकोनॉमिक्स जैसे सब्जेक्ट के बारे में जानकारी एकत्रित करेंगे और उसके आधार पर बीबीए, एमबीए और सीए जैसे कोर्स को आगे कर पाएंगे। अपने भविष्य को व्यापारिक और कॉरपोरेट सेक्टर की छत्रछाया में ज्यादा सक्सेसफुल बना पाएंगे।

कला

भारत में पहले बहुत कम लोग कला विषय का चयन करते थे। आज भी बहुत लोगों को लगता है कि कम मार्क्स लाने वाले छात्र इस विषय का चयन करते हैं। हालांकि इस तरह की मानसिकता खत्म होती जा रही है और बहुत विद्वान और अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चे इस विषय का चयन कर रहे हैं।

क्योंकि आज देश के सभी वरिष्ठ पद पर इस विषय को पढ़ने के बाद ही जा सकते हैं। हम किसी भी सरकारी नौकरी की बात करें, जिस के सर्वोच्च पद पर जाने के लिए यूपीएससी के द्वारा परीक्षा ली जाती है और अगर आप देश में DM, SP, Army Captain, जैसे उच्च पद पर जाना है तो आपको इस विषय का चयन करना चाहिए।

आप इस विषय का चयन करके इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान जैसे अलग-अलग विषयों के बारे में कला के क्षेत्र में पढ़ सकते है। इस विषय में आपको साइकोलॉजि और फिजियोलॉजी जैसे विषयों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा, जिसे व्यापार के रूप में आज के दिन में शुरू किया जा सकता है।

इसके अलावा कंसलटेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं या प्रोफेसर या शिक्षा के क्षेत्र में अन्य प्रकार के अवसर भी मिलते हैं।

पॉलिटेक्निक

दसवीं के बाद बहुत सारे छात्रों पॉलिटेक्निक करते हैं। यह एक बहुत ही प्रचलित कोर्स ओर से है, जिसे दसवीं के बाद अधिकतर बच्चे विज्ञान में की पढ़ाई करने के लिए चुनते हैं। इस विषय में आपको विज्ञान एक प्रोफेशनल रूप में पढ़ाया जाता है और आप इंजीनियरिंग के बैकग्राउंड के लिए पहले से ही तैयार हो पाते है।

आपको हम बता दें कि पॉलिटेक्निक एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो आपको डिप्लोमा की डिग्री प्रदान करता है। आप इस कोर्स में विज्ञान को प्रोफेशनल तरीके से पढ़ पाएंगे और इंजीनियरिंग का बैकग्राउंड आप पहले से ही तैयार कर पाएंगे।

इसमें अलग-अलग उपकरण और वैज्ञानिक चीजों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। यह एक डिप्लोमा का कोर्स होता है, जो 11वीं, 12वीं की तरह 2 साल का ना होकर 3 साल का होता है। यह 3 साल का कोर्स पूरा करने के बाद बीटेक की डिग्री में डायरेक्ट सेकंड ईयर से एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई

यह भारत में दूसरा प्रचलित प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, जिसे करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस कोर्स को करने के बाद आपको मुख्य रूप से रेलवे के क्षेत्र में नौकरी आसानी से मिलती है। इस कोर्स को करने के बाद आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रोजमर्रा के जीवन में किस प्रकार करते हैं, इसे ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

यह एक बहुत ही प्रचलित कोर्सेज ऐसे करने के दौरान आप रोजमर्रा के जीवन में छोटी मोटी टेक्नोलॉजी चीजों का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है, उसके बारे में बताया जाता है और आप किसी फैक्ट्री में या रेलवे के ड्राइवर गार्ड जैसे क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको यह बताया कि 10वीं के बाद क्या करें?, 10th के बाद कौन से कोर्स का चयन करें और किस प्रकार आप अलग-अलग कोर्स चाहिए, किस तरह की पढ़ाई करेंगे जिसका फायदा आपको कहां पर होगा? इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

हमें उम्मीद हैं कि आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

साइंटिस्ट कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, परीक्षा, प्रक्रिया, सैलरी)

कलेक्टर कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, कार्य, एग्जाम, प्रक्रिया और सैलरी)

समीक्षा अधिकारी क्या होता है? (कार्य, योग्यता, उम्र, वेतन, कैसे बने)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment