Home > Career > इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

इनकम टैक्स ऑफिसर का पद भारत में एक महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी का पद माना जाता है। अधिकतर युवा हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं। भारत में आए दिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं, जिसमें भारत के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

अनेक सारे लोग हैं, जो टैक्स बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, टैक्स भरने से बचते हैं। उन लोगों से टैक्स वसूलने के लिए ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बनाया गया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का काम होता है कि सभी तरह की पैसों की लेनदेन पर नजर रखना तथा कौन व्यक्ति या व्यवसाय टैक्स की श्रेणी में आता है और कौन टैक्स नहीं भर रहा है इसकी भी पूरी रखते हैं। टैक्स विभाग की तरफ से हर रोज किसी न किसी जगह पर छापे मारे जाते हैं, जिसमें करोड़ों रुपए के घोटाले और टैक्स को बचाने के पैसे मिलते हैं।

income tax officer kaise bane income tax officer salary

इनकम टैक्स अधिकारी का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बनते हैं? यदि आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े हैं।

क्योंकि इस लेख में हम इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते हैं?, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए? इत्यादि संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त करेंगे।

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)

इनकम टैक्स ऑफिसर कौन बन सकता है?

प्रत्येक भारत का नागरिक कुछ योग्यताओं के आधार पर भारतीय इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है। उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उस डिग्री के आधार पर वह व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है।

भले ही उसके कितने प्रतिशत अंक मिले हो, यह कोई मायने नहीं रखता। केवल किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। भारत का नागरिक ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ यूपीएससी या SSC CGL की परीक्षा पास करके इंटरव्यू उत्तिण करके इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता‌

जिस तरह से पुलिस और आर्मी में भर्ती होने के लिए शारीरिक योग्यता अनिवार्य होती है, उसी तरह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए भी कुछ शारीरिक योगिता निर्धारित की गई है।

पुरुषों के लिए

  • उम्मीदवार 30 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी साइकल चला कर तय करता हो।
  • पैदल चलकर 1600 मीटर की दूरी 15 मिनट में तय करता हो।
  • उम्मीदवार की छाती 81 सेमी होनी चाहिए।
  • ऊंचाई 157.5 सेमी होनी चाहिए।

इन सभी शारीरिक योग्यता वाला व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है।

महिलाओं के लिए

  • 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी चाहिए।
  • 3 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में साइकिलिंग करके दूरी तय करनी चाहिए।
  • ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए।
  • वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।

इनकम टैक्स ऑफिसर आयु सीमा

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता की श्रेणी में आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, जो दोनों ही परीक्षा में अलग-अलग है। यदि आप यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से आयकर विभाग में अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षण वालों को अलग से छूट मिल जाती है।

यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के जरिए इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा को पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बनने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण के तौर पर 3 साल की छूट ओबीसी वर्ग को मिल जाती है।

जबकि 5 वर्ष की छूट एससी\एसटी के उम्मीदवारों को मिल जाती है, जिसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष तथा एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिल जाती है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर बनने के लिए पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की अतिरिक्त उम्र सीमा मिल जाती है। यह उम्मीदवार 36 वर्ष की आयु तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर बन सकते हैं।

जबकि सामान्य वर्ग यानी जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई भी आरक्षण नहीं मिलता है। इसीलिए उन्हें उम्र में कोई भी छूट नहीं मिलती है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा

भारतीय आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर बनने के लिए आपको दो परीक्षाओं के जरिए इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का विकल्प दिया जाता है। कोई भी उम्मीदवार इन दो परीक्षाओं को पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है।

  • पहला– यूपीएससी की परीक्षा।
  • दूसरा– SSC CGL की परीक्षा पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बना जा सकता है।

इन दोनों ही परीक्षा में से आप अपने इच्छा के अनुसार कोई सी भी परीक्षा का चयन कर सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा अत्यंत कठिन होती है।

इसीलिए यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रमुख अधिकारी बनाया जाता है, जिसकी सैलरी भी अच्छी होती है, जबकि दूसरी परीक्षा पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बनने वाले उम्मीदवार को B ग्रेड का अधिकारी बनाया जाता है, जो निचले स्तर पर आता है, उसकी सैलरी भी कम होती है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए चयन की प्रक्रिया तीन भागों में होती है, जिसमें प्राइमरी एग्जाम, मेन एग्जाम एवं इंटरव्यू। इन दोनों के आधार पर कुल अंकों को मिलाकर इनकम टैक्स ऑफिसर हेतु चयन किया जाता है।

प्राइमरी परीक्षा

यह एक आसान सी परीक्षा होती है, जिसे आमतौर पर सभी लोग पास कर देते हैं। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव की तरह प्रश्न पूछे जाते हैं। यह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का पहला चरण होता है। इसमें सिर्फ परीक्षा पास करना होता है। इस परीक्षा में आने वाले अंक आगे मायने नहीं रखते हैं, इस परीक्षा के अंक नहीं जोड़ते हैं।

मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा पास करने हेतु उम्मीदवारों को अत्यधिक मेहनत करनी होती है, उन्हें कई समय तक पहले पढ़ाई करनी होती है। पढ़ाई करके तैयारी करनी होती है तभी वे इस परीक्षा में पास होते हैं। इस परीक्षा में सफल होते हैं।

क्योंकि यह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की मुख्य परीक्षा है, जो थोड़ी कठिन होती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार काफी मेहनत करते हैं, लेकिन अपनी मेहनत से ज्यादातर लोग इसे पास कर लेते हैं।

इंटरव्यू

मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू देने जाते हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू का स्थान आता है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है। इसमें उनसे अनेक तरह के सवाल पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू दोनों के अंक मिलाकर मेरिट बनती है और मेरिट के आधार पर ही इनकम टैक्स ऑफिसर बदलने का चयन किया जाता है, जिसमें जिन उम्मीदवारों के सबसे अधिक अंक होते हैं। उम्मीदवारों को जरूरत के हिसाब से चयन कर लिया जाता है।

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी ₹15,600 से लेकर ₹39,100 तक होती है, जो बाद में धीरे-धीरे इंक्रीज हो जाती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से कुछ महंगाई भत्ता भी दिया जाता है।

FAQ

कौन इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है?

प्रत्येक भारतीय का नागरिक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के योग्य है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी या फिर SSC CGL परीक्षा पास करनी होती है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सी डिग्री होनी आवश्यक है?

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी ₹16,500 से ₹39,100 तक होती है।

निष्कर्ष

आयकर विभाग अधिकारी कैसे बनते हैं इस विषय में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताई है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

कलेक्टर कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, कार्य, एग्जाम, प्रक्रिया और सैलरी)

चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) कैसे बने? (योग्यता, एग्जाम, डिग्री, फीस, सैलरी, करियर)

समीक्षा अधिकारी क्या होता है? (कार्य, योग्यता, उम्र, वेतन, कैसे बने)

बीडीसी (BDC) क्या है?, फुल फॉर्म, वेतन और कैसे बनें?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment