Home > Biography > इरफान खान का जीवन परिचय

इरफान खान का जीवन परिचय

Irrfan Khan Biography In Hindi: इरफान खान को फिल्मी जगत में उनके नाम और उनके बेहतरीन अभिनय के बल पर जाना जाता था। इरफान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के अतिरिक्त ब्रिटिश फिल्म और हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अकस्मात एक बीमारी की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी।

irrfan-khan-biography
Irrfan Khan Biography In Hindi

उनके पूरे 30 वर्षों के फिल्मी करियर में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर कई पुरस्कारों को प्राप्त किया हुआ। भारतीय सिनेमा जगत में मौजूद सभी प्रकार के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान भी थे।

इस लेख के माध्यम से हम उनको भाव पूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि देते हैं और उनके जीवन के संघर्षों को याद करते हुए, इरफान खान की जीवनी को जानेंगे। पूरी तरह से फिल्मी अभिनेता इरफान खान को समर्पित यह इरफान खान का जीवन परिचय (Irrfan Khan Biography In Hindi) लेख आप अंत तक अवश्य करें।

इरफान खान का जीवन परिचय (Irrfan Khan Biography In Hindi)

परिचय बिंदुपरिचय
पूरा नामसाहबजादे इरफान अली खान
अन्य नामइरफान खान
निक नामइरफान
पेशाअभिनेता और प्रोड्यूसर
शैलीअभिनय करना
जन्म7 जनवरी 1967
आयु54 वर्ष
जन्म स्थानजयपुर, राजस्थान
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरटोंक जिला, खजुरिया गाँव
जातिपठान
खाने में पसंदमुगलाई भोजन
पसंदकिताबे पढ़ना
शैक्षिक योग्यता
वैवाहिक स्थितिमैरिड
पिता का नामसाहबजादे यासीन अली खान
प्रेरणा स्त्रोत
बालों का रंगब्लैक
आँखों का रंगब्लैक

इरफान खान का प्रारंभिक जीवन

अपने संघर्ष के बल पर अपनी कामयाबियों को प्राप्त करने वाले अभिनेता इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1966 में राजस्थान राज्य के जयपुर में हुआ था, उनका संबंध मुस्लिम पश्तून परिवार से था।

फिल्मी जगत के जाने-माने अभिनेता इरफान खान के पिता साहबजादे यासीन अली खान टायर का व्यवसाय करते थे और उनकी मां सैयदा बेगम गृहणी के रूप में पत्नी परिवार को चलाया करती थी।

इरफान खान के माता-पिता को तीन संतानें थी और यह सभी लोग अपने परिवार के साथ जयपुर में ही रहते थे। इरफान खान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में काफी रूचि थी और वह अपना करियर भी इसी क्षेत्र में बनाने के लिए इच्छुक थे परंतु इनका परिवार इस क्षेत्र में उनको जाने से मना करता था।

एक बार सीके नायडू टूर्नामेंट में एक कुशल क्रिकेटर के रूप में उनका चुनाव भी किया गया था, मगर घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह आगे अपने रुचि को सही आयाम ना दे सके।

जब इरफान खान 1984 में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल कर रहे थे तब उन्हें नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई थी। ड्रामा स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जब वह बांबे पहुंचे।

तब उन्हें शुरुआती में एयर कंडीशनर की मरम्मत करने का कार्य मिला था और वह एयर कंडीशनर की मरम्मत के लिए अलग-अलग लोगों के घर जाने लगे थे। जाने-माने फिल्मी जगत के अभिनेता राजेश खन्ना के घर पर भी इरफान खान ने एयर कंडीशनर मरम्मत का कार्य किया हुआ है।

इरफान खान का वैवाहिक जीवन

इरफान खान बहुत ही शांत स्वभाव वाले व्यक्ति थे और उन्होंने प्रेम विवाह किया था, उनकी पत्नी का नाम सूतापा सिकंदर है। उनके खुशहाल पारिवारिक जीवन में उनके दो बेटे बाबुल और आयाम भी शामिल हो गए थे।

इरफान खान और सूतापा सिकंदर की मुलाकात सबसे पहले ड्रामा कॉलेज में हुई थी। एक दूसरे से मिलने के बाद उन्होंने निश्चय कर लिया कि अपना पूरा जीवन यह लोग एक दूसरे के साथ ही व्यतीत करना पसंद करेंगे।

पिता का नामसाहबजादे यासीन अली खान
माता का नामसैयदा बेगम
पत्नी का नामसुतापा सिकदर
बच्चे2 बेटे
भाई/बहनभाई-इमरान खान और सलमान खान, बहन- रुखसाना बेगम

इरफान खान का फिल्मी कैरियर

इस संघर्षी अभिनेता इरफान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत छोटे-छोटे टीवी सीरियल से की थी। आज कुछ टीवी सीरियल ऐसे हैं, जो डीडी नेशनल पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें से चंद्रकांता, चाणक्य, भारत एक खोज भी है।

यह सभी टीवी सीरियल में इरफान खान के किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। इसके बाद उनका संघर्ष फिल्मी जगत में शुरू हुआ और 1988 में रिलीज हुई। फिल्म सलाम बॉम्बे में इरफान खान को एक छोटा-सा किरदार भी मिल गया था।

परंतु किन्ही कारणों की वजह से इनके इस छोटे के किरदार को भी फिल्म से हटा दिया गया था और इस वजह से अभिनेता इरफान खान को दुख भी हुआ। परंतु इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए इरफान ने अपने संघर्ष को जारी रखा। उन्होंने अपने संघर्ष में कई छोटे-बड़े फिल्मी पर्दे पर और कई छोटे-बड़े किरदारों पर भी काम किया हुआ है।

वर्ष 2001 का ऐसा समय आया जब इरफान खान को आसिफ कपाड़िया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द वारियर’ उन्हें एक किरदार करने का सुनहरा मौका प्राप्त हुआ और यही ऐसा समय था, जो उनकी जिंदगी में काफी ज्यादा बड़ा बदलाव भी हुआ था।

इस फिल्म को बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर भी काफी ज्यादा पसंद किया गया और इसे अंतरराष्ट्रीय समारोह में भी प्रदर्शित किया गया था। इसी फिल्म के वजह से इरफान खान अपने प्रशंसकों के बीच प्रसिद्ध हो चुके थे। वर्ष 2004 में इरफान खान को नकारात्मक किरदार निभाने का फिल्मी जगत में मौका मिला था और उस फिल्म का नाम ‘हासिल’ था।

irrfan-khan-dies
Irrfan Khan Biography In Hindi

इस फिल्म को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसी फिल्म के जरिए इरफान खान अपने प्रशंसकों के बीच अपनी प्रसिद्धि को ओर भी ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब रहे।

अपनी इस सफलता के बाद उन्हें हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलने लगा था और उन्होंने कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय को किया हुआ है।

वर्ष 2004 तक इरफान खान को उनके प्रशंसकों ने साइड रोल में देखा हुआ था। वर्ष 2005 का समय इरफान खान के लिए बहुत ही बढ़िया साबित हुआ क्योंकि इसी वर्ष उनको पहली बार ‘रोग’ फिल्म में मुख्य किरदार में देखा गया था।

इस फिल्म में इरफान खान को एक पुलिस ऑफिसर का किरदार करने को मिला था, जो कि एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला और महत्वपूर्ण किरदारों में से एक था। वर्ष 2005 की यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा खास तो नहीं कर सकी। मगर इस फिल्म के माध्यम से इरफान खान अपने प्रशंसकों के बीच ओर भी लोकप्रिय हो चुके थे।

वर्ष 2007 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में एक बार फिर से इरफान खान को मुख्य किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में कई बड़े अभिनेताओं ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया था और यह फिल्म भारतीय दर्शकों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुई हुई थी।

पिछले बीते हुए कुछ वर्षों में भारतीय सिनेमा जगत के बड़े पर्दे पर इरफान खान ने कई फिल्में की हुई हैं। जिनमें ‘ब्लैकमेल’, ‘कबीर’ और साथ ही में ‘हिंदी मीडियम’ भी शामिल है।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इरफान खान को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान

इरफान खान ने अपने संघर्ष और ना हार मानते हुए अपने पूरे जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हुए थे। उनकी कामयाबी के पीछे उनकी लगन और उनका कठिन परिश्रम ही है। भारतीय सिनेमा में उन्होंने अभिनय के दम पर कई बड़े पुरस्कारों को जीता है, जो इस प्रकार निम्नलिखित है:

  •  पद्मश्री अवार्ड (2011)
  •  फिल्मफेयर अवार्ड (2003)
  •  फिल्मफेयर अवार्ड (2007)
  •  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2012)

इरफान खान की फ़िल्में (Irrfan Khan Movies)

  1. सलाम बॉम्बे! पत्र लेखक के रूप में (1988)
  2. अमूल्या (1990) के रूप में एक डॉक्टर की मॉट
  3. इरफान (1994) के रूप में द क्लाउड डोर
  4. नरेश त्रिपाठी के रूप में वाडे इराडे (1994)
  5. निजी जासूस: इंस्पेक्टर खान के रूप में टू प्लस टू प्लस वन (1997)
  6. पुलिस निरीक्षक के रूप में बड़ा दिन (1998)
  7. अभियोजक मेहता के रूप में कसूर (2001)
  8. गुनाह एसीपी दिग्विजय (2002) के रूप में
  9. सुपारी बाबा (2003)
  10. धुंड अजित खुराना (2003) के रूप में
  11. फुटपाथ शेख (2003) के रूप में
  12. पुलिसकर्मियों के रूप में चरस (2004)
  13. आन: मेन इन वर्क एट युसुफ पठान (2004)
  14. पिपली के रूप में चॉकलेट (2005)
  15. रोज इंस्पेक्टर उदय राठौर (2005)
  16. चंद्रकांत दीवान (2005) के रूप में चेहरा
  17. 7 मनोज जोशी (2005) के रूप में थे
  18. Mr.100% (2006)
  19. युन होमा तोह क्या होआ सलीम राजाबली (2006) के रूप में
  20. द किलर के रूप में विक्रम रूपचंद (2006)
  21. समय सीमा: सिरफ 24 घन्टे कृष वैद्य (2006)
  22. अशोक के रूप में नामकरण (2006)
  23. गुन्नम (2006)
  24. पप्पू यादव (2006) तेलुगु फिल्म के रूप में सैनिककुडु
  25. लाइफ इन ए … मेट्रो मोंटी के रूप में (2007)
  26. अपना कुमार के रूप में रवि कुमार (2007)
  27. आजा नचले अस फारूक (2007)
  28. जीशान काज़मी के रूप में एक शक्तिशाली दिल, कराची पुलिस प्रमुख (2007)
  29. सूरज के रूप में तुलसी (2008)
  30. कुमार मंगत (2008) के रूप में रविवार
  31. डॉ। मुखर्जी के रूप में क्रेज़ी 4 (2008)
  32. विजयराज कपूर (2008) के रूप में चामु
  33. समित के रूप में दिल कबड्डी (2008)
  34. स्लमडॉग मिलियनेयर पुलिस निरीक्षक के रूप में (2008)
  35. बिल्लू के रूप में बिल्लू विलास परदेसी (2009)
  36. रोशन के रूप में न्यूयॉर्क (2009)
  37. ये साली जिंदगी (2011) अरुण (2011) के रूप में
  38. लाइफ ऑफ पाई (2012) एडल्ट पाई के रूप में
  39. एसीपी सत्यजीत सरकार के रूप में गुंडे (2014)
  40. राणा चौधरी (2015) के रूप में पीकू
  41. निर्मल कुमार (2016) के रूप में मदारी
  42. इन्फर्नो (2016)
  43. राज बत्रा के रूप में हिंदी मीडियम (2017)
  44. देव कौशल के रूप में ब्लैकमेल (2018)
  45. चंपक बंसल (2020) के रूप में अंग्रेजी मीडियम

इरफान खान की सफलतम फिल्में

इरफान खान ने अपने बेहतरीन अभिनय और आकर्षित कर देने वाले डायलॉग के दम पर फिल्मी जगत में कुछ प्रमुख सफल फिल्में दिन हुई है, जो इस प्रकार पर निम्नलिखित है:

  • हासिल
  • मकबूल
  • द नेमसेक
  • लाइफ इन अ मेट्रो
  • स्लमडॉग मिलियनेयर
  • मुंबई मेरी जान
  • न्यूयॉर्क
  • 7 खून माफ़
  • पान सिंह तोमर
  • द लंचबॉक्स
  • किस्सा
  • डी-डे
  • हैदर
  • गुंडे
  • तलवार
  • पिकू
  • हिंदी मीडियम

इरफान खान की हॉलीवुड फ़िल्में (Hollywood Movies Of Irrfan Khan)

इरफान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और लोकप्रियता तो हासिल कर ली थी, परंतु उन्हें यह काफी नहीं लग रहा था। बॉलीवुड इंडस्ट्री के अतिरिक्त उन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़ी और सफल फिल्में हुई है, जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं:

  • सच अ लॉन्ग जर्नी
  • द नेमसेक
  • ए माइटी हार्ट
  • दार्जिलिंग लिमिटेड
  • स्लमडॉग मिलियनेयर
  • लाइफ ऑफ़ पाई
  • द अमेजिंग स्पाइडर मैन
  • जुरासिक वर्ल्ड
  • इन्फ़र्नो

इरफान खान के टीवी सीरियल (TV Serial of Irrfan Khan)

इरफान खान ने अपने कैरियर के प्रारंभ में बहुत ही कठिन और संघर्ष पूर्ण तरीके से जीवन को जीना सीखा था। उन्होंने अपने संघर्ष से भरे जीवन में लोकप्रिय टीवी सीरियल में कहानी किया है, जो इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • चाणक्य
  • भारत एक खोज
  • द ग्रेट मराठा
  • बनेगी अपनी बात
  • चंद्रकांता
  • श्रीकांत
  • स्टार बेस्टसेलर्स
  • मानो या ना मानो
  • जय हनुमान

इरफान खान के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Irrfan Khan)

  • इरफान खान अपने स्कूल के दिनों में बहुत ही शर्मीले मिजाज के व्यक्ति थे।
  • इरफान खान ने शराब और धूम्रपान का भी सेवन किया हुआ है।
  • इरफान खान ने अपने पूरे जीवन में बहुत संघर्ष किए हुए हैं और उन्होंने इसके साथ ट्यूटर, रिपेयरमैन आदि जैसे कठिन काम किए हुए हैं।
  • इरफान खान प्रसिद्ध ब्रिटिश फिल्म ‘द वारियर’ में दिखाई दिए थे और इसके बाद ही उनकी लोकप्रियता ओर बढ़ गई थी।
  • इरफान खान अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद कई बड़े प्रसिद्ध टीवी सीरियल में भी अपना किरदार किया हुआ है।
  • इरफान खान ने एनएसडी में पढ़ाई करने के दौरान अपनी पत्नी सुपाता सिकंदर से मुलाकात की थी और फिर इनका प्रेम संबंध 23 फरवरी 1995 को शादी में परिवर्तित हो गया था।
  • 1993 में आई जुरासिक पार्क की फिल्म को देखने से कभी इरफान खान डरा करते थे, परंतु 2015 में जुरासिक पार्क की सीरीज आने पर उसमें यह किरदार करते हुए नजर आए थे।
  • इरफान खान को दो बार लॉस एंजलिस में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उनके नाम के एक आतंकी का पता चला था।

इरफान खान की मृत्यु (Irrfan Khan Death)

वर्ष 2018 में इरफान खान के सफल जीवन में एक अनचाही बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला। यह एक प्रकार का कैंसर ही होता है, ऐसी बीमारी बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है। इस गंभीर बीमारी से उन्होंने करीब 2 वर्षों तक कड़ा संघर्ष किया, परंतु 29 अप्रैल 2020 को कोकिलाबेन हॉस्पिटल मुंबई में उन्होंने अपनी अंतिम सांसों को लिया था।

इरफान खान ने अपने स्वास्थ्य में सुधार होने के दौरान अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग को पूरा किया था। वह अपने जीवन की अंतिम फिल्म की शूटिंग राजस्थान में यानी कि अपने जन्म स्थान पर किए हुए थे।

FAQ

इरफान खान को कौन सी बीमारी हुई थी?

इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी हुई थी। यह एक प्रकार का कैंसर ही होता है, ऐसी बीमारी बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है।

इरफान खान को कैंसर का पता कब चला?

वर्ष 2018 में इरफान खान के सफल जीवन में एक अनचाही बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला।

इरफान खान का धर्म क्या था?

पठान मुस्लिम

इरफान खान की आखिरी मूवी कौन सी है?

अंग्रेजी मीडियम (2020)

निष्कर्ष

इरफान खान के संपूर्ण जीवन से हमें यह पता चलता है कि यदि अपनी सफलताओं को प्राप्त करना है तो जीवन में आने वाले सभी प्रकार के संघर्षों का सामना करना होगा। उन्होंने अपने पूरे 30 वर्ष के संघर्ष भरे जीवन में कभी भी हार नहीं मानी थी और वह अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे थे।

इस महान और लोकप्रिय अभिनेता से हमें आवश्यक सीख लेनी चाहिए। हमारे द्वारा प्रस्तुत यह इरफान खान के जीवन परिचय (Irrfan Khan Biography In Hindi) का लेख पसंद आया हो तो इसे आप अपने मित्र जन एवं परिजन के साथ अवश्य साझा करें। अपने विचारों एवं सुझाव को हमसे साझा करने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें।

यह भी पढ़े

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय

सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment