Home > Status > गुर्जर स्टेटस

गुर्जर स्टेटस

Gujjar Status in Hindi

Gujjar Status in Hindi
Images :- Gujjar Status in Hindi

Gujjar Status in Hindi | गुर्जर स्टेटस

हिम्मत की बात मत कर पगली,
हम गुर्जर तो सेल्फी में
भी शेर ही दिखते है।

चिंता नहीं हमे किसी बात की क्योकि
भक्ति करते हम मोहन राम की।

हथियार तो सिर्फ शौंक
के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो
गुर्जर का नाम ही काफी है।

जीना है तो खुल के जियो
क्या जीना है दब के,
गुर्जर तो शब्द ही ऐसा है,
जलने वाले जल गए कद के..!!

GurJar की बोली और
बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है

गुर्जर के गाम में दंगे
इसलिए भी कम होते हैं,
क्योकि इनके यहां दरवाजे नहीं,
लठ मजबूत होते हैं।

सुन बे बदमास गुर्जर से पंगा,
और भरी महफ़िल में दंगा,
दोनों खतरनाक होवे हैं।

आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी,
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है
कल फोटो अखबारों में होगी..!!

इस GURJAR की YARRI नै DUNIYA
तरसे सै क्योंकि सब नै बेरा JAB यो GURJAR
यारी निभावै तब राम SA बरसै सै।

STATUS कि जरूरत ही नही,
गुर्जर की तो DP देखकर ही
लोगों का BP HIGH हो जाता है।

गुर्जर का बेटा हूँ जहाँ भी जाता हूँ
अकेला ही जाता हूँ,
मुझे मरने का कोई गम नही और
मुझे कोई हाथ लगा दे इतना
किसी के बाप में दम नही..!!

मगरमछ की पकड़
अर गुर्जर की अकड़
ठाडी होया करै।

गुर्जर को मारे गुर्जर या फेर मारे भगवान और
कोई ना छु सके चाहे हो कितना बलवान।

बचपन से शौक था अच्छा इंसान बनने का,
बचपन खतम – शौक खत्म।

गुर्जर की यारी…
और शेर की सवारी…
नसीब वाले को मिलती है

बात बांता, म गुर्जर अब तेज…
होगया जोनसी कहा करती
I Hate you
उन छोरीया में गुर्जर का क्रेज हो गया।

जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका STATUS तुम पढ़ रहे हो,
उसे बदमाशी में सबका बाप कहते है।

Read Also: गैंग स्टेटस

Gurjar सा हम,
म्हारा स्वागत बाद म
अर धारा 144 पहला लगाई जाया करै।

गुर्जर को परखने की हिम्मत मत करना
इतिहास गवाह है गुर्जर पहले भी
कई तूफानों का मुंह मोड़ चुके हैं।

तजुर्बे ने शेर की खामोश
रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर,
कभी शिकार नहीं किया जाता।

गुर्जर के छोरे बात ख़त्म नहीं करते,
सीधी कहानी ही ख़त्म करते हैं..!!

सफेद को कहते हैं WHITE
Gurjar के छोरे के सामने
सबकी हो जा हवा टाइट

बेरा लागया जब उसने म्हारी औकात का,
तो पानी हो ग्या घात का। न्यू बोलया माफ
करदे मनै नी बेरा था, कि तू सै छोरा गुर्जर का।

******

TATA के पास कारों की,
और गुर्जर के पास हथियारों
की कोई कमी नहीं।

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह..!!

बेबी Gurjar Date पर नहीं,
तारीखों पे जाते हैं ।।

ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है,
दिल खोल कर देता है!

गुर्जर से टक्कर की बात मत
करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे..!!

Gurjar हूँ कुछ तो ख़ास करूँगा
फ़ालतू बात में के धरा
सीधा ब्लास्ट करूँगा

राज तो गुर्जर का हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

Gujjar Status in Hindi

हम गुर्जर हैं बेटे, मुछ पर ताव,
और _दुश्मन को घाव दिया करते हैं।

क्यों जलते हो गुज्जर से दुनिया वालो..??
गुज्जर की किस्मत में ही चौदर लिखी है..!!

लाबी गाडी अर होक्के की घुट,
बस इन्ही 2 चीजो की शौंकीन है
गुर्जर के पूत !!

क्सर वही दीए हाथों को जला देते है*
जिस को हम हवा से बचा रहे होते है।

हीरो वाली Style, और Gundo
वाली हरकत अक्सर हम वक्त आने पर दिखाते हैं।
— _गुर्जर —

GUJJAR वो हस्ती है
जिसकी HOBBY सिर्फ मौज मस्ती हैं

भाई” बोलने का हक मेने
सिर्फ ”दोस्तो ” को दिया है..
क्यों कि” #दुश्मन” आज भी हमे
बाप के नाम से पहचानते है।

इज्ज़त दोगे तो इज्ज़त पाओगे,
अकड़ दिखाओगे,
तो _गुर्जर से गोली खाओगे।

सुन गुजरी जब तु चलती हैं
तो जमाना ‎रुक‬ जाता हैं,
लेकिन मैं जब चलता हुँ
तो जमाना ‎झुक‬ जाता हैं..!!

ना होवे Gujjar की होड
चाहे कर लेना खर्च करोड |

Read Also: ब्राह्मण स्टेटस

बहुत गरूर था सबको अपने नाम पर,
अब गुर्जर का नाम चलेगा,
और सब 2 कोड़ी के लोग औकात मे आएंगे।

किसी ने Google पर Search
किया गुज्जर को काबू में कैसे करे,
Google का जवाब आया,
औकात में रहकर Search करे..!!

Gujjar की दोस्ती और कुश्ती
दोनों दमदार होती हैं।।

गुर्जर को देखकर पुलिस भी मारे कल्टी…
वो लड़की ही क्या जो
गुर्जर को देखके न पलटी !!!

******

ये गुर्जरात्रा है बेटा,
अपनी बदमाशी अपनी जेब मे रखना,
नही तो मारेंगे कम और घसीटेंगे ज्यादा ।

खून में है दम,
क्योंकि बेटा गुर्जर हैं हम..!!

Gujjar नाम ज़माने में और
रपट बजाने में सबसे आगे !!

दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही
नही वो गुर्जर ही क्या
जो किसी को खटके ही नही..!!

Gujjar Status in Hindi

यू गुर्जर सिर्फ 2km अंदर गया,
और दहशत 200 km अंदर तक हुई।

हम नक्शे की मोहताज नहीं
अपनी राह खुद बनाते हैं,
हम शेरों के सवा शेर हैं
इसीलिए अपनी राह खुद बनाते हैं..!!

Propose तो बालक करा करे है,
तेरा गुर्जर सीधा ब्याह करेगा,

रानी नहीं है तो क्या हूआ,
यह गुर्जर बादशाह आज भी
लाखों दिलों पर राज करता है।

बहुत से आए थे, इस गुर्जर को गिराने,
कुछ ना कर पाए, बीत गए ज़माने।

पहनकर अच्छे कामों का TAZ
gujjar करेंगे इस दुनिया पर राज

पानी मर्यादा तोडे तो विनाश और
गुज्जर (Gujjar)
मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश..!

Read Also: जाट स्टेटस

जो बेहतर होते हैं,
उनको इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते हैं,
उनके नाम पर इनाम होता है।

जंगल में शेर से और रास्ते में
गुर्जर से बचकर रहना चाहिए,
क्यूंकि शेर सिर्फ फाड़ते
और गुर्जर जिन्दा गाड़ते हैं..!!

ना 16 का डोला
ना 46 की छाती
घर में घुस के मारेंगे बेटा
क्योंकि गुर्जर सः म्हारी जाति

मेरे दोस्त कहते हैं कि मेरे
सारे Status एक नम्बर के होते हैं
मैने भी कह दिया दो नम्बर के
काम तो GuJJaR कभी करता ही नही..!

इस गुर्जर से उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर
बैठकर चिंगारी से खेलना।

गुर्जर योग करें या ना करें,
लेकिन जरूरत पड़ने
पर सहयोग जरूर करें..!!

पूरे शहर में नाम चाले है
फोटो लागरे थाने में,
शेर जैसा जिरगा चाहिए
गुर्जर के हाथ लगाने में !!

******

कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर किसी के
लिए खुद को बेक़रार ना कर वो तेरे लिए नहीं है
नादान ऐ पागल किसी और की
अमानत का इंतज़ार ना कर !

बहुत से आए थे, इस र्जर को गिराने,
कुछ ना कर पाए, बीत गए ज़माने।

जलते है तो जलने दो,
बुझना मेरा काम नही,
जलाकर राख न कर दु,
तो गुर्जर मेरा नाम नहीं..

ये गुर्जर हैं लाडले,
इनके यहां शेर जैसे जिगरे पैदा होते हैं,
पंगा लेने की तो सोचना भी मत,
तेरे जैसे बच्चे तो इनके सामने खड़े खड़े रोते हैं।
— है कोई टक्कर प —

बन के गुर्जर लिया हैं जन्म,
बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा,
देव दरबार की कृपा हैं मुझ पर,
अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा..!!

जंगल में पक्षी घने,
पर मोर जैसे नहीं।
दुनिया में लोग घने,
पर गुर्जर जैसे नहीं..

गुर्जर का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले,
व देखो गुर्जर के छौरे आ गये..!

Gujjar Status in Hindi

हम हैं गुर्जर के छोरे,
म्हारे दुनिया से न्यारे टोरे।

शेर घायल है
मगर दहाड़ना नहीं भूला
एक बार में
100 को पछाड़ना नहीं भूला

जमीन की किमत और गुर्जर की
हिम्मत पगली कभी कम नहीं होती।

आज सब गुर्जर की होड़ में लगे हैं,
इन्हें बता दूं
ना होवे गुर्जर की होड़,
चाहे करले खर्च करोड़।

विदेशी Look में देसी छोरा,
पूरे देश में गुर्जर का टोरा,
आँख खोल के देख बावली
तेरा गुर्जर यार Famous होरा..!!

किसी ने पूछ लिया,
भाई गुर्जर गिरी कहा चलती हैं,
हमने कह दिया
भाई जहां तू कहे वह चलदे।

ज़हा से तेरी बादशाही खत्म होंती हे,
वहा से गुर्जर की नवाबी सुरु होती हे।

हर गली में आज गुर्जर की चलती है,
तभी ये दुनिया गुर्जर से जलती।

Read Also: ब्रेकअप स्टेटस

अंदाज़ कुछ अलग है हम गुर्जरों का
सबने Attitude रखने का शौक है,
और हमने Attitude तोड़ने का

कांप जाए जिसके सामने डरकर पापी,
वो गुर्जर नाम ही काफी।

यमराज से जो डरे उसे यमदूत कहते हैं
यमराज जिससे डरे उसे गुर्जर कहते हैं।

बेटा बोलकर तो देख गुर्जर को चोर
मार मार के बना देंगे मोर।

दशहत बनाओ तो शेर
जैसीवरनाखाली डराना तो कुत्ते भी
जानते है गुर्जर हो तो खूंखार होना चाहिये
वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है !!

तेरे जैसे हजार कुत्ते,
रोज हमारे सामने भोंकते हैं।
हम गुर्जर हैं बेटा, हमसे पंगा मत लेना,
पहले घसीटते हैं और फिर ठोकते हैं।

गुर्जरों की ज़िन्दगी का
एक ही उसूल है,
साँस छोड़ देवांगे पर साथ नी !!

*****

Dekh Pagli हमारे पास Hero जैसा लुक
तो नहीं पर dasi गुर्जर वाली लुक है
जिस पर तेरे जैसी हज़ारों लडकियां फ़िदा है |

गुर्जर म्हारी जाति है,
चौड़ी म्हारी छाती है।

किसी ने कहा लोहा है
हम किसी ने कहा फौलाद है,
हम माँ कसम भगदड़ मच गई
जब हमने कहा गुर्जर है हम..!!

Gujjar Status in Hindi

Gujjar हूँ कुछ तो ख़ास करूँगा
फ़ालतू बात में के धरा
सीधा ब्लास्ट करूँगा

दो दिल सीना में होता तो आज या नोबत ना
आती धोखो देगी र् पतली सी
जन्म को तोड़गी नातो।

गुर्जर को चोर बोलने वालों,
तुम्हारे लिए अर्ज किया है,
रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
बात बात पर बेटा अपने बाप को आंख दिखाएगा।
और तुमलोग भी ये ही कर रहे हो।

वो तो तोह प दिल आग्यो पतलिसी ना तो थारी
सी पचास डोलै छ? हँस हँस प्यार
करे ना पतलिसी काई लैबे जीव बालै छ !!!

सीधा सादा Dikhu सूं,
Mera रोल बदल Jaga,
Jo #गुर्जर जोश Mai आ गया,
तो माहौल बदल Jaga.
Guर्जर

रोब धरण Ki आस Karo ना,
खेल Na यो मदारी Ka,
अर #गुर्जर Koi नाम नहीं,
Ye License है सरदारी का।

वो दिल ही क्या जो
किसी के लिए धड़के नहीं,
वो गुर्जर ही क्या जो
किसी को खटके नहीं..!!

सरकार मेरी है, न रौब मेरा है, मुझे तो
बस छोटी से बात का घमंड है,
मैं गुज्जर हु और गुर्जर समाज मेरा है।

गुर्जरा Ki गोली Kare,
छाती Me सुराख़,
बेटा Dekh लियो अड़के
Ye डरते ना।

Dekh Pagli हमारे पासHero जैसा लुक तो
नहीं पर, Dasi गुर्जर वाली लुक है
जिस पर तेरे जैसी हज़ारों लडकियां फ़िदा है…!

गुर्जर Ka जो गुरुर Aur रुतबा कल Tha,
वो आज Bhi है Aur आगे Bhi रहेगा,
म्हारा Attitude कोई Calendar नहीं,
Jo हर Saal बदल जायेगा।

हर जगह चर्चे है गुज्जर राज की,
जरूरत नही है हमे किसी ताज की..!!

Hojega कंगाल बेटे
रीश करै Na गुर्जर Ke शोंक की।

मैं झुक नहीं सकता मैं
शौर्य का अखंड भाग हूँ,
जला दे जो दुश्मन की
रूह तक मैं वही गुर्जर की औलाद हूँ…!

Read Also: लव स्टेटस

Sun छोरी आंखों Se पर्दे हटा Le,
Tere गुर्जर Ka Status आ गया।

छोरी Boli तू बुरा Na मानिये Par तेरा Style
To जम्मा Desi लागै सै,
Mai बोल्या अक बावली
Is बात Ka ही तो Attitude सै तेरे गुर्जर में।

मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय
धीरे – धीरे बनते है ।।

बादशाह नहीं Tiger हूँ मैं
Isliye लोग इज्ज़त Se नहीं
Meri इजाज़त Se मिलते हैं।

गुर्जर Ka खून Abhi वो Hi है,
Na ही शोक बदले, Na ही जूनून,
सून Lo फिर Se,
रियासते Gayi हैं, रूतबा नही,
गुर्जर Ka रौब Aur खोफ Aaj भी Vahi है।

जंग Lagi तलवारो पे Ab धार चढानी Hogi,
Kuch लोग औकात भूल Gaye hain
शायद Unko Humari याद दिलानी होगी।
Guर्जर

******

Hum गुर्जर हैं, गुर्जर Ki तरह रहने Do,
Agar गुर्जर गिरी Pe आ Gaye ना,
तो Vahi पुराना अंदाज़,
सर Pe ताज Aur गुर्जर Ka राज होगा।

ये आवाज नहीं गुर्जर की दहाड़ है,
अकेले भी खड़े सामने हो जाये तो पहाड़ है

Gujjar Status in Hindi

देश Ko अगर गुर्जर Ke हवाले Kar दिया,
तो पाकिस्तान Ka नाम Mita Ke,
गुर्जरस्तान Bana देंगे।

हम थोड़ी सादगी में क्या जी लिए,
लोगो ने समझा गुर्जर
का दौर खत्म हो गया !!

Na नेवला है, Na सांप है,
Na कांग्रेस है, Na आप है,
Na पूण्य है, Na पाप है,
Na तोल है, Na नाप है,
Par Ek एक बात Saaf है,

सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ…
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ

रानी Nahi है तो क्या Hua,
यह गुर्जर बादशाह,
Aaj भी लाखों दिलों Par राज Karta है।

शेर के पाँव में अगर
काँटा चुभ जाए तो
उसका ये मतलब नहीं की
अब कुत्ते राज करेंगे ।।

बाप Ke सामने अय्याशी,
Aur गुर्जर Ke सामने बदमाशी,
बेटा भूल Kar भी Mat करियो।

हर जगह चर्चा है,
गुज्जर राज की
जरूरत नही हैं,
हमें किसी ताज की

जहाँ Se तेरी बादशाही Khatm होती है,
वहाँ Se गुर्जर Ki नवाबी Shuru होती है।

Read Also: एटीट्यूड स्टेट्स

तेरा यो Ego तो दो
दिन की कहाणी सै,
अर महारा Attitude
तो बचपन त खानदानी सै..!!

हम गुर्जर हैं साहब
हम तो 15% Battery वाली
Warning को भी Seriously नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है..

Baat उन्हीं Ki होती है,
जिनमें Koi बात होती है।
राज To गुर्जर Ka हर जगह Pe है,
पसंद Karne वालों Ke दिल में
Aur नापसंद Karne वालों Ke दिमाग में।

माना कि तेरी एक आवाज से
भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
लेकिन हम भी गुर्जर हैं,
हमारी एक ललकार से
पूरी भीड़ बिखर जाती है|

हथियार To सिर्फ शोंक
Ke लिए Rakha करते हैं,
खौफ Ke लिए To बस नाम Hi काफी है।

*****

पत्थर को पीस कर
कभी मैदा नही हुआ
गुर्जर को झुका दे।
ऐसा कोई माई का लाल
पैदा नही हुआ।।

Apne नाम Ki दहशत मत Dikha बेटे,
Kyuki बिन पर Ke
कबूतरKabhi उड़ान Nahi भरा करते !

Gujjar Status in Hindi

जिस काम पे सरकारी बैन हैं,
गुर्जर उसी काम का बड़ा फैन हैं..!!

जिंदगी अगर Ek जंग है,
तो गुर्जरों का ATTITUDE भी दबंग है।
माचिस तो Vaise ही बदनाम Hui पड़ी है,
गुर्जर Ke तेवर To आज भीलोगो Ke
दिलो Ko जला Keखाख Kar देते हैं।

म्हारे हरयाणा में कोन्या चालेगा तेरा ड्रामा,
यहाँ तो गुज्जर इतना फेमस है,
जितना अमेरिका में ओबामा..!!

भगवान् ने सबको चीजे बाँट रखी है
बणिये को बाट
कुम्हार को माट
ब्रह्मण को पाठ
और गुर्जर को ठाठ

र ओ बावले जिन बदमासा न ले कै
तू चौधरी बनता हांडे स
वे गुर्जरा का होक्का भरा करै

Read Also: रिश्ते पर शायरी

गुर्जरों की रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद,
अगर तेजाब पर गिर जाए,
तो तेजाब भी जल जाये।

जिन्दगी जीते हैं हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते हैं हमारे नाम से।
समझ गया बेटे
Guर्जर

हाथ तो हम जोड़ते हैं सिर्फ अपनी मां के आगे,
वरना हम गुर्जर तो वो हैं जो मौत को
भी घुंगरू पहनाकर अपने दरबार में मुजरा करवा दे..!!

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी गुर्जर से उलझेगा,
बस सीधा तबाह होगा।

*****

डराने के लिए तो गुर्जर
की आंखें ही काफी है,
हथियार तो धर्म की
रक्षा के लिए उठाने पड़ते हैं..!!

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी तो दुनिया ही अलग है।

Gujjar Status in Hindi

क्यों ना घमंड करू गुर्जर होने पर,
36 जातियो में अकेली जाती हैं,
जिसके आगे वीर लगाया जाता हैं..!!

किसी ने गूगल पर सर् किया,
गुर्जर को काबू में कैसे करें,
Google का जवाब आया,
औकात मे रहकर search करें।

यू ही यह उबाल नहीं
तेज भौम की स्तुति का,
नशे सारे किए मगर
नशा अलग हैं गुज्जरों का..!!

गुर्जरो के गांवों में आतंक
इसलिए भी कम होता हैं,
क्योंकि वहाँ दरवाजा नही,
लट्ठ मजबूत होता हैं..!!

हम में दम है, दम में हम है,
हमसे उलझाने वाला सीधा खत्म है! –

गुर्जर के पूत,
खा पी के मजबूत..!!

मुझमे अकंड़ नहीं हैं,
अगर आपको लगती हैं,
तो लगने दो क्युकी में गुज्जर हूँ,
इतना तो स्वाभिमानी हूँ..!!

शौक से कौन शेर बनता हैं भाई,
कौम ही ऐसी है गुर्जर बब्बर शेरो वाली..!!

जंगले में शेर से और रास्ते में
गुर्जर से बचकर रहना चाहिए,
क्यूंकि शेर सिर्फ फाड़ते
और गुर्जर जिन्दा गाड़ते हैं..!!

जिनके बाप-दादा शिकारी हैं,
हम Gujjar उन पर भी भारी हैं..!!

गुर्जर की यारी और शेर की सवारी,
नसीब वाले को मिलती है..!!

न छेड़ पागल इस
दिल में बहुत आग है,
ऊपर से गुज्जर भक्त भी
उसका जिसके गले में साप है..!!

बस Gujjar नाम काफ़ी है..!!

वैसे तो हम गुर्जर कुत्तो
से भी दुश्मनी नहीं करते,
पर अगर बीच में आ जाए
तो शेर को भी नहीं छोड़ते..!!

Gujjar नाम ज़माने में,
और रपट बजाने में सबसे आगे..!!

हमारा Style और
Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करोगे तो बिक जाओगे..!!

माना ‪तेरी गाडी‬ स्टार है,
मुझे कम ना समझ ‪पगली‬ तेरा
Gujjar भी ‪ SUPERSTAR है..!!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment