“आज से बेहतर कुछ नहीं क्योंकि, कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं…”
जगता रहा हूँ रातो में, बस खवाब देखना काम है || आँखों में है तस्वीर तेरी, मुझे दुनियाँ से क्या काम है ||
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर, बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए……..!!!
माना की तू किसी रानी से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही।
“छोडना ही था तो कोई ओर बहाना कर लेती, गुटखा तो तेरा बाप भी खाता है”
क्यों है नींद उड़ी हुयी, क्यों इतने बेक़रार होते हो || सगाई हमारी हो चुकी , क्यों इतना बेकरार होते हो ||
रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते, कुछ लोग मुझसे जलते हैं, बस वो खास नही होते।
“मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता।”
जब से मेरे सगाई हुई, नींद ने पलकों में आना छोड़ दिया || तनहा रहता हूँ मैं रातो में , तुमने ख्वाबो में आना छोड़ दिया ||
बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं, हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।
“वक्त कभी दिखाई नहीं देता, लेकिन वक्त बहुत कुछ दिखा जाता हैं..”
मत इतना बेचैन रहो, चार दिन की बस दूरी है || सुहाग रात मनाने से पहले, थोड़ा इंतज़ार बहुत जरूरी है
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
“किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude, हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute”
प्यार करो रुसवाई मिले, किस्मत की बात निराली है || प्यार में जिसको मंजिल मिले , उसकी किस्मत बड़ी निराली है ||
जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है…….!!!
हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते, हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते, हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा, क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।
“ये ज़िन्दगी तेरे साथ हो यही आरज़ू दिन रात हो मै तेरे संग संग चलूँ तू हर सफर में मेरे साथ हो”
जिन्दगी जहन्नुम बनती है, प्यार में दगा खाने के बाद || आँखों से नींद उड़ जाती है, प्यार में दगा खाने के बाद ||
उसने पुछा, कहाँ रहते हो, मैने कहा, अपनी औकात मे रहता हुं……!!!
हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं, जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं, जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।
“वो जब तक गर्लफ्रेंड थी तब तक जान थी, शादी के बाद तो जानलेवा हो गयी”
जब तुम्हे नींद नहीं आती, तो हमें कैसे चैन आयेगा || कैसे हम सुकून से जियेंगे, जब कोई हमें दिन-रात तड्पायेगा ||
ख़त्म हो भी तो कैसे, ये मंजिलो की आरजू, ये रास्ते है के रुकते नहीं, और इक हम के झुकते नही……!!!
अपनी ज़िन्दगी में काम करो ऐसा के पहचान बन जाये, इस तरह से चलो के निशान बन जाये, ज़िन्दगी तो हर कोई काट लिया करता है, इस तरह से ज़िन्दगी गुजारो के मिसाल बन जाये।
“क्या मज़ा जीने में जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में..”
चमन से उजड़ा फूल तो, खिजाओ का भाग्य चमका || उजड़ा गुलशन देखकर, बेवफाओ का भाग्य चमका ||
Cool Shayari in Hindi
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है, वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस नाम ही काफी है…..!!!
हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये, हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं, तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को, हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।
“हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!!”
प्यार की ईमारत को खण्डहर बनते देख लिया, ताज महल को भी टूट कर बिखरते देख लिया || बाद मरने के भी ना-खुदा हुआ जमाना, हमने सौ बार मरकर भी देख लिया ||
ऐसा नही है कि मुझमे कोई ‘ऐब’ नही है, पर सच कहता हूँ मुझमें कोई ‘फरेब’ नहीं है……..!!!
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं, महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।
“इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”
सब बाल सफ़ेद होने लगे है, आगे पीछे बच्चे रोने लगे है || कैसे करू मै अब आशिक़ी, हुस्न वाले बड़े मियाँ कहने लगे है ||
नमक स्वाद अनुसार, अकड औकात अनुसार…….!!!
हम तो शौक तलवारों के पाला करते हैं, बन्दूकों की ज़िद तो बच्चे किया करते हैं।
“हर कहानी का एक King होता है, और हर King की एक कहानी !!”
टूट कर साख के पत्ते, बिछड़ते जरूर है || बड़े मियाँ इश्क़ करे या ना करे , हसीनो को देखते जरूर है ||
शब्द पहचान बनें मेरी तो बेहतर है, चेहरे का क्या है, वो मेरे साथ ही चला जाएगा एक दिन…..!!!
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है, बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
“गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त ! जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है !!”
वो चले बिजली गिरा कर, हम दिल थाम कर बैठ गये || उन्होंने दिये जख्म हमे, मुस्करा कर बैठ गये ||
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें, जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें?
“हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है , क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती”
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा, वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही….!!!
अपनों से खाये जख्म तो, आदत सी हो गयी जख़्म खाने की || इतनी ठोकर लगी हैं हमें अब तो, आदत सी हो गयी चोट खाकर मुस्कुराने की ||
हम से है ज़माना, ज़माने से हम नही, कोई हम से नज़रे मिलाये, किसी मे इतना दम नही।
“कमियां तो बहुत सी निकल आएँगी मुझमे कोई निकालने की हिम्मत तो दिखाए”
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे, लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर……!!!
बदल गयी दासता, महज फर्क इतना हैं|| दो कदम की दुरी, रास्ता मोत जितना हैं ||
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
मुझे एक ने पूछा “कहा रहते हो” मैंने कहा “औकात मे” साले ने फिर पूछा “कब तक” मैंने कहा “सामने वाला रहे तब तक”……….!!!
अभी तो मैं काँच हूँ, इसलिए दुनिया को चुभता हूँ, जब आईना बन गया तो सारा ज़माना देखेगा।
“हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं ! समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!”
शमा बदली तो, शमा फजल बदल गयी || जिस नजर की थी आरजू, आज वो नज़र बदल गयी ||
*****
आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले, जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं।
“हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है, जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम”
नफरत भी हम है सियत देख कर करते है, प्यार तो बहुत दूर की बात है……..!!!
हम तो दिलों पर राज किया करते हैं, रूठे हुए को भी हम मना लिया करते हैं, मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं, लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो मुस्कुरा दिया करते हैं।
“समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो, जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो ।”
जो दाग माथे पर हैं, उसे पसीने से मिटाना हैं || जो इज्जत दुब गयी हैं , उसे किनारे पे लगाना हैं ||
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
“इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता, कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है।”
तहजीब से तहजीब सीखी, सिर झुकाना आ गया || उनसे जो मिली नजर, हमें मुस्कुराना आ गया ||
Cool Shayari in Hindi
“क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.”
हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ, हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।
इश्क़ का ये असर हैं खुदा, हम दायरा तहजीब का भूल गये || जब से वो आये मेहमा बनकर, हम मुस्कुराने भूल गये ||
“पढ़ाई से डर नहीं लगता साहिब, रिजल्ट से लगता है.”
आंखों में लाज का गहना, होठो में चाहत की प्यास हैं || में तो करीब हूँ तेरे, फिर क्यों तेरा चेहरा उदास है ||
“जब मेने आप को पहली बार देखा तब मेरे दिल ने मेरे कान में कहा : ये ही हे वो!”
“रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना, की शामिल नहीं फितरत में मेरी सर झुकाना !!”
डूब चुके कितने अफ़साने, इन आँखों को पाने मै || जिक्र तलक न आया मेरा, जमाने की किसी कहानी मै ||
कहते है हर बात जुबान से इशारा नहीं करते, आसमान पर चलने वाले जमीं पे गुजारा नहीं करते, हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में, वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।
“हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो, उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं !!”
इस कदर मिले जख़्म, भूल गये हम नाम-ए-वफ़ा || याद हैं तो महज इतना, मिली थी कभी एक बेवफा ||
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें, हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।
“तुम्हें Apna कहने की तमन्ना थी दिल में.. लबों तक आते आते, तुम ग़ैर Ho गए.!”
हमे बर्बाद करके हसने वाले, जश्न कामयाबी का मनाते हैं, जीते जी ताज उठाया सागर, हम मर कर भी ताज उठाते हैं ||
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी, तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।