Home > Shayari > कूल शायरी

कूल शायरी

Cool Shayari in Hindi

Cool Shayari in Hindi
Cool Shayari in Hindi

कूल शायरी | Cool Shayari in Hindi

हमें शायर समझ के यूँ
नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो
हुस्न का बाजार गिर जायेगा।

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को
अपना गुलाम बना सके !

“मोहब्बत तो फ़िर
भी दिल से हो जाती है,
“जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए”

नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है ||
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है ||

हमारी हैसियत का
अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं
होते जो हर किसी के हो गए।

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता
औरो की नजर से….!!!

हम बाजीराव नहीं जो
मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती
के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !

“तुमहारी दुनिया मे हम जैसे हजारो होँगे,
मगर हमारी दुनिया मे तुम सा कोई नही..”

हसीनों से हमने मुलाकात देखी है,
हर मुलाकात मे एक नयी बात देखी ||
यूं तो लड़कियाँ हज़ारो मिली,
मगर तुम्हारी चाहत मे एक नयी बात देखी ||

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

बस इतनी सी बात पर
हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते
जो रास्ता आम होता है………..!!!

अगर कोई चुप है तो इसका
मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,
हो सकता है
वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !

“कोई To अपने
दिल Me रख Lo मुझे..
बाहर Bahut धूप Hai यार…”

याद होकर भी हम, ना याद हो गये,
दौर बरबादियों के यूं ही गुज़र गये ||
चमकी थी फल्क में, मै बिजली की तरह,
घटाये बरसी और मै यू ही बिखर गयी ||

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं
वो जिसे हासिल नहीं हैं हम…..!!

हमारी शराफत का
फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो
गए क़यामत आ जायेगी !

“सुन पगली, इस Cool Mausam में अगर
हम जैसा कोई Handsome मिल जायें तो,
तेरी Life Awesome बन जायेगी..”

हर दर से ठोकर खाने की बाद,
तेरी याद आयी तुझे खोने के बाद||
ना तू मेरा रहा, और ना मै तेरी,
एहसास-ए-मुहब्बत दुआ,जुदा,होने के बाद||

महबूब का घर हो
या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर
उसे मुड़ कर नहीं देखा।

Read Also : स्माइल शायरी

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग
जलें तो मेरा क्या कसूर……!!!

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

“एक दिन अपनी भी
Entry शेर जैसी होगी !
उस दिन शोर कम
और खौफ ज़्यादा होगा !!”

****

दस्तूर उल्फत के निभाये ना गये,
उनसे वादे प्यार के निभाये ना गये||
हम पलके बिछाये रहे, उनकी राहो मै,
उनसे फासले बीच के मिटाये ना गये ||

जुबां पर मोहर
लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो
बदल दो मेरे खयालों को।

लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,
मेरी शोहरत किसी के
नाम की मोहताज नहीं……!!!

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

“हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं…”

चाँद की रौशनी में भी,
ना जाने कैसा सरूर होता है ||
हम जिसे भी चाहते है ,
वो अक्सर हमसे दूर होता है ||

मैं न अन्दर से समंदर हूँ
न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ
जितना नजर आता हूँ मैं।

लाख तलवारे बढ़ी आती
हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता
तो झुकाए कैसे………!!!

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा
कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !

Cool Shayari in Hindi

“डरते तो हम किसी के बाप से भी नही,
बस Respect
नाम की चीज बीच मे आ जाती हे…”

हाथ में खंजर ही नहीं
आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी
थोड़ा खानदानी चाहिए।

हम तो इतने रोमान्टिक है
की हम अगर थोड़ी देर,
मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है……!!!

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

“ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन,
उसे पूरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए !!”

तू लगा ले कह-कहे,
हम अश्को से होली खेलेंगे ||
तू मना रोज दिवाली,
हम अंधेरो में भी जी लेंगे ||

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के
आने की आदत नहीं है……!!!

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !

Read Also: बारिश पर शायरी

“जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना।
वो मुस्कुरा भी दें
तो आंसू निकल आते है।”

किस प्यार का वास्ता देते हो,
अब क्या रखा है झूठे वादों में ||
ख़ाक कर दिया तुमने आशियाँ,
अब क्या रखा है झूठे दिलासों में ||

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!!!

Attitude तो अपना भी खानदानी है,
और तू मेरे दिल की रानी है,
इसलिये कह रहा हूँ मान जा,
क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं।

“मेरे बारे में इतना मत सोचना ,
दिल में आता हूँ , समज में नही ।”

तुम खुशीओ के जश्न मनाते रहे,
हम अश्को के जाम पीते रहे ||
तुम नस्तर पे नस्तर चुभाते रहे,
हम दर्द सह कर भी जीते रहे ||

मेरा वाला थोड़ा लेट आयेगा,
लेकिन जब आयेगा तो
लाखो में एक आयेगा।

“पसंन्द आया तो दिल में ,
नही तो दिमाग में भी नही ।”

खड़ी होकर छत पर वो,
नजरो से तीर चलाते रहे ||
जितना में उससे दूर हुआ,
वो उतना ही पास आती रही ||

छोड़ दी है
अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो
हम कलम से बना देते थे……!!!

किरदार में मेरी भले
ही अदाकारियां नही है,
खुद्दारी है, Attitude है,
पर मक्कारियां नही है।

“वो Glass ही क्या
जिसमे Drink छूट जाये,
और वो यारी ही क्या जो
एक लड़की की वजह से टूट जाये.”

*****

चेहरे की उदासी, उनकी ,
खामोश चाहत का इजहार करता है ||
लब उनके खामोश सही,
मगर उनकी नजरो बेक़रार करती है ||

समंदर बहा देने का
जिगर तो रखते हैं लेकिन​,
​हमें आशिकी की नुमाइश
की आदत नहीं है दोस्त​……!!!

इतना Attitude न दिखा
जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,

शीशा वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।

“मेरी सोच और मेरी पहचान,
दोनों तेरी औकात से बहार है।”

शीशा-ए-जाम छलका,
पैमाना टूट कर बिखर गया ||
ए खुदा उनसे नज़र मिली,
मेरा हुस्न खिल कर निखर गया ||

मेरे बारे में अपनी सोच
को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग
तू घर से निकल के देख​…..!!!

शेर अपना शिकार करते हैं और
हम अपने Attitude से वार करते हैं।

Read Also : विश्वास पर शायरी

Cool Shayari in Hindi

“आज से बेहतर कुछ नहीं क्योंकि,
कल कभी आता नहीं
और आज कभी जाता नहीं…”

जगता रहा हूँ रातो में,
बस खवाब देखना काम है ||
आँखों में है तस्वीर तेरी,
मुझे दुनियाँ से क्या काम है ||

हम जा रहे हैं
वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी
अदायें लिये हुए……..!!!

माना की तू किसी
रानी से कम नही,
लेकिन वो रानी ही
क्या जिसके राजा हम नही।

“छोडना ही था
तो कोई ओर बहाना कर लेती,
गुटखा तो तेरा बाप भी खाता है”

क्यों है नींद उड़ी हुयी,
क्यों इतने बेक़रार होते हो ||
सगाई हमारी हो चुकी ,
क्यों इतना बेकरार होते हो ||

रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं,
बस वो खास नही होते।

“मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर,
एक खूबी भी है मे कीसी से
रीश्ता मतलब के लीये नही रखता।”

जब से मेरे सगाई हुई,
नींद ने पलकों में आना छोड़ दिया ||
तनहा रहता हूँ मैं रातो में ,
तुमने ख्वाबो में आना छोड़ दिया ||

बेबक्त, वेबजह,
वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं,
हम अपने आधे दुश्मनों
को तो बस यूँ जी जला देते हैं।

“वक्त कभी दिखाई नहीं देता,
लेकिन वक्त बहुत
कुछ दिखा जाता हैं..”

मत इतना बेचैन रहो,
चार दिन की बस दूरी है ||
सुहाग रात मनाने से पहले,
थोड़ा इंतज़ार बहुत जरूरी है

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज
दुश्मन भी किया करते हैं।

“किसी के पास Ego है
तो किसी के पास Attitude,
हमारे पास तो एक दिल है,
वो भी बड़ा Cute”

प्यार करो रुसवाई मिले,
किस्मत की बात निराली है ||
प्यार में जिसको मंजिल मिले ,
उसकी किस्मत बड़ी निराली है ||

जो खानदानी रईस हैं वो,
रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है
तुम्हारी दौलत नई नई है…….!!!

हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते,
हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते,
हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा,
क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।

“ये ज़िन्दगी तेरे साथ हो
यही आरज़ू दिन रात हो
मै तेरे संग संग चलूँ तू
हर सफर में मेरे साथ हो”

जिन्दगी जहन्नुम बनती है,
प्यार में दगा खाने के बाद ||
आँखों से नींद उड़ जाती है,
प्यार में दगा खाने के बाद ||

उसने पुछा,
कहाँ रहते हो,
मैने कहा,
अपनी औकात मे रहता हुं……!!!

Read Also :मौसम शायरी

*****

हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं,
जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं,
जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।

“वो जब तक गर्लफ्रेंड थी
तब तक जान थी,
शादी के बाद तो जानलेवा हो गयी”

जब तुम्हे नींद नहीं आती,
तो हमें कैसे चैन आयेगा ||
कैसे हम सुकून से जियेंगे,
जब कोई हमें दिन-रात तड्पायेगा ||

ख़त्म हो भी तो कैसे,
ये मंजिलो की आरजू,
ये रास्ते है के रुकते नहीं,
और इक हम के झुकते नही……!!!

अपनी ज़िन्दगी में काम करो
ऐसा के पहचान बन जाये,
इस तरह से चलो के निशान बन जाये,
ज़िन्दगी तो हर कोई काट लिया करता है,
इस तरह से ज़िन्दगी गुजारो के मिसाल बन जाये।

“क्या मज़ा जीने में जब तक
आग ना लगे दुश्मन के सीने में..”

चमन से उजड़ा फूल तो,
खिजाओ का भाग्य चमका ||
उजड़ा गुलशन देखकर,
बेवफाओ का भाग्य चमका ||

Cool Shayari in Hindi

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ
पैदा करने के लिए तो बस नाम ही काफी है…..!!!

हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये,
हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं,
तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को,
हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।

“हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं
अपनी जिद पर जीते है!!”

प्यार की ईमारत को खण्डहर बनते देख लिया,
ताज महल को भी टूट कर बिखरते देख लिया ||
बाद मरने के भी ना-खुदा हुआ जमाना,
हमने सौ बार मरकर भी देख लिया ||

ऐसा नही है
कि मुझमे कोई ‘ऐब’ नही है,
पर सच कहता हूँ
मुझमें कोई ‘फरेब’ नहीं है……..!!!

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं
पर चर्चे हमारे होते हैं।

“इंतजार मत करो,
जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उस से कई
ज्यादा तेजी से निकल रही है।”

सब बाल सफ़ेद होने लगे है,
आगे पीछे बच्चे रोने लगे है ||
कैसे करू मै अब आशिक़ी,
हुस्न वाले बड़े मियाँ कहने लगे है ||

नमक स्वाद अनुसार,
अकड औकात अनुसार…….!!!

हम तो शौक तलवारों के पाला करते हैं,
बन्दूकों की ज़िद तो बच्चे किया करते हैं।

“हर कहानी का एक King होता है,
और हर King की एक कहानी !!”

टूट कर साख के पत्ते,
बिछड़ते जरूर है ||
बड़े मियाँ इश्क़ करे या ना करे ,
हसीनो को देखते जरूर है ||

शब्द पहचान बनें मेरी तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है,
वो मेरे साथ ही चला जाएगा एक दिन…..!!!

Read Also :- हर्ट शायरी

हम तो अपना नाम नही
चलाया करते हैं,
हम तो अपना बस चलाया करते हैं।

“बड़ा नाम, बढ़ती पहचान,
बढ़ती दुश्मनी सब कुछ है मेरे पास”

पत्थर पे आग बरसती है,
खुदा जाने कब बरसात होगी ||
उसके खत तो रोज मिलते है,
खुदा जाने कब मुलाकात होगी ||

अंदाज़ कुछ अलग ही
मेरे सोचने का है,
सब को मंज़िल का है
शौख मुझे रास्ते का है…….!!!

तू कभी ये न समझना
हम तेरे काबिल नही है,
लोग तड़पते हैं
हमारे लिए जिसे हम हासिल नही हैं।

“दुश्मन इतनी आसानी से कहा मिलते है,
बहुत लोगो का भला करना पड़ता हैं !!”

मुलाकात तो रोज होती है,
फर्क इतना है जिस्म नहीं मिलते ||
मेरी रूह उनके पास है,
फर्क इतना है वो याद नहीं करते ||

किसकी मजाल थी
जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं
खरीदार देख कर।

में जा बसा पहाड़ पे,
तुम गंगा के तट ||
अब तो मिलन कठिन है,
पेरो में पड़ी जंजीर ||

******

“हमारा Style और
Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे”

इश्क़ की बेड़ी है,
चाहत की जंजीर है ||
में तुम्हे चाहता हूँ,
आगे मेरी तकदीर हैं ||

हम बसा लेंगें एक
दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब
इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।

“इतना बदल जाना है कि लोग
तरस जाएं पहले जैसा
देखने के लिए!!”

तुम्हे कसम हैं मेरी जान,
मेरे पहलुओं से यू ना सरको ||
सरको तो ऐसे सरको ,
कलम कर दो मेरे सर को ||

मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

Cool Shayari in Hindi

“दो चार दिन की Personality
नहीं जो लोग हमें भूला दे,
उस गब्बर जैसा हूँ
जिसका नाम बोलके माँ अपने बच्चे को सुला दे।”

कटे नहीं कटती हैं तन्हाई की राते,
याद मुझे भी आती है वो जुदाई की राते ||
ना रात को नींद,ना दिन को सकून,
डसती थी मुझे भी वो नागन सी काली राते ||

जरा सा हट के चलता हूँ
ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो
वो कंधे याद रखता हूँ।

“दर्द तो नसीब से
मिलता है मेरी जान
औकात तो तुम्हारी भी
नहीं मुझे तड़पाने की !!”

जख्मी दिल वो किताब है,
जो अश्क़ो से लिखी गयी हैं,||
हर्फ़ बने हैं इसका वो जख्म,
जो बेवफा बेइन्तहा हो गया हैं ||

Read Also : बचपन पर शायरी

ज़मीं पर आओ फिर देखो
हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों
का अंदाज़ा नहीं होता।

“गुमान न कर आपने
दिमाग़ पर ए दोस्त !
जितना तेरे पास है
उतना तो मेरा ख़राब रहता है !!”

वो चले बिजली गिरा कर,
हम दिल थाम कर बैठ गये ||
उन्होंने दिये जख्म हमे,
मुस्करा कर बैठ गये ||

हादसों की ज़द में हैं
तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से
क्या घर बनाना छोड़ दें?

“हर बात के जवाब में
मुस्कराना ही अच्छा है ,
क्योंकि अब हर किसी
को गोली तो मारी नहीं जा सकती”

तेरी मोहब्बत को
कभी खेल नही समजा,
वरना खेल तो इतने खेले है
कि कभी हारे नही….!!!

अपनों से खाये जख्म तो,
आदत सी हो गयी जख़्म खाने की ||
इतनी ठोकर लगी हैं हमें अब तो,
आदत सी हो गयी चोट खाकर मुस्कुराने की ||

हम से है ज़माना, ज़माने से हम नही,
कोई हम से नज़रे मिलाये,
किसी मे इतना दम नही।

“कमियां तो बहुत सी
निकल आएँगी मुझमे
कोई निकालने
की हिम्मत तो दिखाए”

दादागिरी तो हम
मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे
और हम कंधो पर……!!!

बदल गयी दासता,
महज फर्क इतना हैं||
दो कदम की दुरी,
रास्ता मोत जितना हैं ||

इतना भी गुमान न कर
अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से
ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

मुझे एक ने पूछा “कहा रहते हो”
मैंने कहा “औकात मे”
साले ने फिर पूछा “कब तक”
मैंने कहा “सामने वाला रहे तब तक”……….!!!

अभी तो मैं काँच हूँ,
इसलिए दुनिया को चुभता हूँ,
जब आईना बन गया
तो सारा ज़माना देखेगा।

“हम जैसे सिरफिरे
ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल
इतिहास पढ़ते हैं !!”

शमा बदली तो,
शमा फजल बदल गयी ||
जिस नजर की थी आरजू,
आज वो नज़र बदल गयी ||

*****

आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं।

“हमारे जिँदगी की
कहानी कूछ ऐसी है,
जिसमे Hero भी
हम और Villain भी हम”

नफरत भी हम
है सियत देख कर करते है,
प्यार तो बहुत दूर की बात है……..!!!

हम तो दिलों पर राज किया करते हैं,
रूठे हुए को भी हम मना लिया करते हैं,
मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं,
लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो मुस्कुरा दिया करते हैं।

Read Also: हमसफर शायरी

“समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो ।”

जो दाग माथे पर हैं,
उसे पसीने से मिटाना हैं ||
जो इज्जत दुब गयी हैं ,
उसे किनारे पे लगाना हैं ||

मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।

“इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो हमारे
अंदाज से जल जाते है।”

तहजीब से तहजीब सीखी,
सिर झुकाना आ गया ||
उनसे जो मिली नजर,
हमें मुस्कुराना आ गया ||

Cool Shayari in Hindi

“क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा
मुस्कुराना अच्छा लगा था.”

हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।

इश्क़ का ये असर हैं खुदा,
हम दायरा तहजीब का भूल गये ||
जब से वो आये मेहमा बनकर,
हम मुस्कुराने भूल गये ||

“पढ़ाई से डर नहीं लगता साहिब,
रिजल्ट से लगता है.”

आंखों में लाज का गहना,
होठो में चाहत की प्यास हैं ||
में तो करीब हूँ तेरे,
फिर क्यों तेरा चेहरा उदास है ||

“जब मेने आप को पहली बार देखा
तब मेरे दिल ने मेरे कान
में कहा : ये ही हे वो!”

“रूठा हुआ है
मुझसे इस बात पर जमाना,
की शामिल नहीं
फितरत में मेरी सर झुकाना !!”

डूब चुके कितने अफ़साने,
इन आँखों को पाने मै ||
जिक्र तलक न आया मेरा,
जमाने की किसी कहानी मै ||

कहते है हर बात जुबान से इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीं पे गुजारा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।

“हम वो तालाब है
जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका
के पानी पीना पड़ता हैं !!”

इस कदर मिले जख़्म,
भूल गये हम नाम-ए-वफ़ा ||
याद हैं तो महज इतना,
मिली थी कभी एक बेवफा ||

नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।

“तुम्हें Apna कहने
की तमन्ना थी दिल में..
लबों तक आते आते,
तुम ग़ैर Ho गए.!”

हमे बर्बाद करके हसने वाले,
जश्न कामयाबी का मनाते हैं,
जीते जी ताज उठाया सागर,
हम मर कर भी ताज उठाते हैं ||

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

Read Also : सूफी शायरी

“तेरे बिना मेरी Life कुछ ऐसी है,
जैसे कोई Romantic_movie….
चल रही हो Radio पर..!!”

*****

सिर उठाकर जीते थे,
अब सिर झुकाकर चलना पड़ता हैं ||
कभी जीते थे इनके नाम पे,
अब इनके नाम पे मरना पड़ता हैं ||

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अन्दर ही ज़माना है।

“तुम लौट के आने
का तकल्लुफ़ मत करना,
हम एक मोहब्बत को
दोबारा नहीं करते।”

मोत भी आती नहीं सागर,
नाकाम मुहब्बत होती हैं ||
ये मनाते हैं जश्न-ए-कामयाबी,
बरबाद मुहब्बत रोती हैं ||

उसे लगता है कि उसकी चालाकियाँ
मुझे समझ नहीं आती,
मैं बड़ी खामोशी से देखता हूँ उसे
अपनी नजरों से गिरते हुए।

“हारे हम बस उन्ही लोगो से है
जो मेरे हारने से पहली बात जीते है

हुस्न वालो ने ही सागर,
ये हालात मेरी बतायी है ||
पहले किया प्यार हमसे,
फिर चिता मेरी सजायी है ||

Cool Shayari in Hindi

“किसी ने पूछा इस दुनिया
में आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है”

हुस्न वालो से कोई गिला नहीं,
इनकी फितरत तो बेवफाई है ||
कोई वफ़ा करे या ना सही,
इनकी आदत तो बेवफाई है ||

आदतें बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं,
वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं
कि हम देखे और पूरा ना हो।

“Attitude अपना आग है,
इसलिये चरित्र पर अपने दाग है ,
दुश्मनो के हम बाप है,
इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है”

हसीनो को करीब से देखा है,
इनके पास बेवफाई है ||
जिन्होंने प्यार किया है इनसे ||
उन्होने उसकी कब्र बनाई है ||

खुद्दारियों में हद से
गुजर जाना चाहिए,
इज्ज़त से जी न पाये
तो मर जाना चाहिए।

“PAGAL प्यार हो गया तुमसे वरना
दोस्ती तो हमारी भी नोबिता
और सीजुकाजैसी ही थी.”

मुहब्बत लायी है कब्रिस्तान मै मुझे,
प्यार ने मैय्यत मेरी सजायी है ||
जिससे मेने की थी वफ़ा,
उसने मुझसे की बेवफाई है ||

अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बन जाऊंगा सारा जहाँ देखेगा।

“बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो
जो मेरी खामोशी भी समझ ले”

जी जी कर मरे प्यार में,
कदम कदम पे धोखा खाया है ||
कुछ भी नहीं है पास मेरे,
बस खली पैमाना पाया है ||

Read Also :- मोहब्बत शायरी

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए,
हम तो बादल है कहीं और बरस जायेंगे।

“दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते..”

मैं तो वहीं से गुजरता हूँ
जहाँ अपना पन झलकता है।
वरना आवाज़ तो ये
ज़माना दिया करता है।

मौत से भी ए साकी,
रिश्ता अजीब सा लगता है ||
वो अब भी मेरे अपने है,
रिश्ता अजीब सा लगता है ||

*****

वैसे तो हम दिल के बहुत अच्छे हैं,
फिर भी लोग खराब कहते हैं,
ये ज़माने वाले हमे बिगड़े हुये नबाब कहते हैं,
इस कदर इस ज़माने ने बदनाम किया है,
अब तो हम पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।

“अच्छा लगता है
जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं,
मै हूं ना तुम्हारे साथ।”

दिल्लगी भी करके देख ली,
भुला न पाये यार उन्हें ||
सब कुछ भूल गये सागर,
बस भुला न पाये यार उन्हें ||

“कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे।”

Cool Shayari in Hindi

इतना Attitude
मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है।

मौत भी बेवफा है सागर,
अब वो भी करीब नहीं आती ||
पहले आती थी याद उनकी,
अब याद भी उनकी आती नहीं ||

अब हम तो नए नफरत
करने वाले तलाशा करते हैं,
क्योंकि पुराने वाले तो
अब हमसे मोहब्बत किया करते हैं।

खरीद लेंगे सबकी सारी
उदासियाँ दोस्तों,
सिक्के हमारे मिजाज़ के,
चलेंगे जिस रोज।

इश्क़ करना आसान नहीं होता,
इश्क़ धोखा और फरेब है ||
बू आती है चाहत से उनकी,
चाहत उनकी धोखा फरेब है ||

मिला हूँ खाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।

जब इश्क करता हूँ
मैं तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के
हिसाब से नहीं आता।

“अंदाज़ कुछ अलग है
मेरा सब को ATTITUDE का शौक है
मुझे ATTITUDE तोडने का”

कोई जान भी ले ले
हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं
दूसरा मौका नहीं देता।

“खुद पर इतना गुरुर
मत कर क्योकि मै वो हु
जो बड़े से बड़े घमण्डी
बादशाहों को भी दफनाया है ।”

तसल्ली से पढ़े होते
तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना
पढ़े ही पलट दिए होंगे।

“अपना वजूद इतना बनाओ
कि कोई तुम्हें छोड़ सो सके
पर कभी भूल न सके”

हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment