Home > Featured > कनाडा में सिखों से ज्यादा है हिंदू आबादी, जाने कौन है नबंर 1

कनाडा में सिखों से ज्यादा है हिंदू आबादी, जाने कौन है नबंर 1

कनाडा में भारत के लोग भी निवास करते हैं। कोई बिजनेस के कारण वहां रह रहा है तो कोई पीढियों से वहां रह रहे हैं। यहां Canada Me Hindu Jansankhya कितनी है के बारे में जानेंगे।

canada me hindu population

हिंदू जनसंख्या अलावा वहां पर कौनसे धर्म के लोग रहते हैं और वह जनसँख्या का कितना हिसा रखते हैं और कनाडा के बारे में अन्य जानकारी भी जानेंगे।

कनाडा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

कनाडा उत्तरी अमेरिका महाद्वीप पर स्थित विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है, जिसका कुल क्षेत्रफल 9.98 मिलियन वर्ग किलोमीटर है। यह उत्तरी अमेरिका महाद्वीप पर उत्तरी ध्रुव के पास स्थित होने के कारण एक ठंडा देश है।

यह एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है, जो आठ प्रमुख विकसित देशों के समूह G8 का भी सदस्य है। कनाडा में कुल 13 राज्य, 10 प्रांत और तीन केंद्र शासित प्रदेश है।

कनाडा की कुल जनसंख्या 

जनसंख्या की दृष्टि से कनाडा विश्व में 39वें स्थान पर आता है। इस देश की जनसंख्या घनत्व 4 वर्ग किलोमीटर है। वर्तमान में यहां की कुल जनसंख्या 3 करोड़ 89 लाख 9 हजार 902 है।

कनाडा की जनसंख्या वृद्धि पिछले 23 सालों के अनुसार बहुत ही धीमी रही है। साल 2000 से लेकर साल 2023 तक कनाडा की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत केवल एक प्रतिशत रहा है। इस तरह इन 23 सालों में कनाडा की जनसंख्या में केवल 23 लाख की वृद्धि हुई है।

कनाडा में हिंदू जनसंख्या

कनाडा की वर्तमान जनसंख्या में कई धर्म और जाति के लोग शामिल है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार कनाडा में हिंदू जनसंख्या 8 लाख 28 हजार 195 है।

कनाडा में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा समूह है, जो कुल जनसंख्या का लगभग 2.3% है। कनाडा में भारतीय मूल से पंजाबी लोगों की जनसंख्या काफी ज्यादा है।

कनाडा में अन्य धर्म की जनसंख्या

कनाडा में ईसाई धर्मकनाडा के कुल आबादी का 53.3% ईसाई धर्म का है। इस तरह कनाडा में पहले नंबर पर ईसाई धर्म है।
कनाडा में मुस्लिम जनसंख्या कितनी हैइस्लाम धर्म कनाडा का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला धर्म है और यह कनाडा के कुल जनसंख्या में 4.90% हिस्सा रखता है।
कनाडा में सिखों की जनसंख्या कितनी हैसिख धर्म कनाडा की आबादी करीब 8 लाख है, जो कुल आबादी का 2.1% है।
नास्तिक (कोई धर्म नहीं मानते)कनाडा में 34.6% लोग किसी धर्म को नहीं मानते।

कनाडा में ज्यादातर जनसंख्या कहां रहती है?

कनाडा की 90% से भी ज्यादा आबादी अमेरिका की सीमा से लगे ओटावा, मॉन्ट्रियल, कैलगरी, टोरंटो, क्यूबेक, ब्रिटिश कोलंबिया और एडमोंटन जैसे शहरों में रहती है। वहीं शेष 10 प्रतिशत आबादी उत्तरी हिस्से में रहता है।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में उत्तरी अमेरिका का एक देश कनाडा में हिंदू जनसंख्या कितनी है (Canada Me Hindu Jansankhya) और कनाडा की कुल जनसंख्या के बारे में जाना।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

अमेरिका में हिन्दू जनसंख्या कितनी है?

रूस की जनसंख्या कितनी है?

भारत की जनसंख्या कितनी है?

अमेरिका की जनसंख्या कितनी है?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment