नमस्कार दोस्तों, क्या आज आपकी बहन का जन्मदिन है और आप अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए Best Birthday Wishes खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जहग पर आये है। इस पोस्ट में आपको सबसे अलग और बेहतरीन जन्मदिन बधाई सन्देश (Birthday Wishes For Sister in Hindi) मिल जायेंगे।

आप हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको यह जन्मदिन के लिए शायरी सन्देश (Happy Birthday Shayari For Sister In Hindi) कैसे लगे।
Read Also
बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामना सन्देश – Best Birthday Wishes For Sister in Hindi
हमे नहीं किसी के दिल में रहना
जान से भी प्यारी है हमे हमारी बहना।
जन्मदिन मुबारक हो बहना 🎂🎁🎂🎈
*****
चाँद 🌙 से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी ✨ रात;
रात से प्यारी 😇 जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी 👧 बहना…
🍬🎂Happy Birthday Di…🎂🍬
*****
बहन को जन्मदिन की बधाई सन्देश
खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल 💫 खुशी राहे,
आप इतना 💫खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे…
🍬🎂Happy Birthday Dear Sister…🎂🍬
*****
ये समय कुछ खास है,
बहन के हाथों में आज भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास भी कुछ खास है,
तेरी ख़ुशी की खातिर मेरी बहना,
मेरा आशीवार्द हमेंशा तेरे साथ है…
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
*****
बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी #Sister
*****
Happy Birthday Quotes and Status
खुबसूरत ❤️एक रिश्ता 👉तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों😁 का पहरा है,
नजर 👀न लगे कभी इस रिश्ते को,❌
क्योंकि दुनिया🌎 की सबसे प्यारी मेरी👉 बहना हैं।
🎂🍫🍬Happy Birthday My Cute Sister🍬🍫🎂
*****
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
HAPPY BIRTHDAY To you dear didi!.
*****
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी.
Happy Birthday Sister
*****
Happy Birthday Shayari For Sister
इस कायनात के आगे भी कोई जहान होगा
लेकिन आप के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा।
जन्मदिन की बधाई हो छोटी बहना 🎂🎁🎂🎈
*****
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना,
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है…🙂
🍬🎂Wish you a very very Happy Birthday Di…🎂🍬
*****
प्यारी बहना…☺
लाखों में मिलती है तुझ जैसी 👧 बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा 🧒 भाई…
😜😅😂😂
🍬🎂हेप्पी बर्थ डे बहना… सदा हँसती रहना…🎂🍬
*****
Happy Birthday Sister Quotes Status Images

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,✨🌟
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.😇
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬
*****
खुशी की मेहफिल सदा सजती रहे,
खूबसुरत आपका हर पल रहे,
आप इतना खुश रहे ज़िन्दगी में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये…
*****
बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी
हैप्पी बर्थडे Sister
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा #Brother हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए सबसे पहले Party बाकि सब बाद में.
*****
Happy Birthday Sister Quotes in Hindi
मुबारक 🤝🏻हो तुमको यह जन्मदिन 🎂तुम्हारा,
जो मांगो तुम 🙏🏻रब से वो मिल जाये 👉तुम्हें सारा,
दुखो 😭की कभी काली रात ना आये,❌
खुशियों 😀से भर जाये घर का आँगन सारा,🤗
😏मुबारक हो तुमको यह 🎂जन्मदिन तुम्हारा🎂
*****
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल.
*****
बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Rab Na ❌Kare Kabhi Tumhen 👉Khushiyon Ki Kami Ho,
Tumhre Qadmo👇 Ke Niche Phoolon🌺 Ki Zami Ho,
Anso Na❌ Ho Tumhri Ankhon👀 Mein Kabhi,
Agar Ho✔️ to wo Khushiyon🤗 Ki Nami Ho…
🎂🍫Happy B.day to you 👉 चुुुड़ैल
*****
Happy Birthday Sister Shayari Images
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा.
Happy Birthday My Sweet Sister
*****
“ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!”
*****
Is kaynaat ke aage bhi koi jahan hoga
Lekin aap ke jaisa pyara waha bhi koi nahi hoga.
Janmdin Mubarak ho
*****
Happy Birthday Sister Status Shayari
ऐ रब 🙏 मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन 👧का दामन हमेंशा खुशियों से भरा रहे,
अगर वो भी हो 🌚 अंधेरे में तो उसका हमसफर 🙋♂️ उसके साथ रहे,
सदा उसके ❤ प्यार दिया मेरी बहन की राहों में जला रहे,
उन दोनों की जोड़ी 💑 हमेंशा बरकरार रहे,
उपर वालें की दुआओं का हाथ✋ सदा उनके सर पे बना रहे…
बस यही दुआ है…🙏
🍬🎂#Happy Birthday Bahena…🎂🍬
*****
फूलों 🌸 का तारों 🌟 का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी 👧 बहना है…
सारी उमर हमें संग ☝ रहना है…
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬
*****
Funny Shayari For Sister Birthday

मेरी दीदी,
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
*****
बार बार यह दिन ऐसे ही आये,
बार बार यह दिल ऐसे ही गाये,
तू जिए हजारों साल,
यही है मेरी ख्वाहिश तेरे लिए बहना हर साल
जन्मदिन मुबारक।
*****
जिंदगी की सारी खुशियाँ मिले तुझे,
बस तुम बर्थडे पार्टी देना मत कभी भूलना… God Bless u Sister…
*****
Happy Birthday Shayari Quotes In Hindi
Suraj☀️ roshni le kar 💁aayaa,
Aur🐦 chidyon ne gaanaa🔊 gaayaa,
Phoolon💐 ne hans hans kar ❤️bolaa,
Mubarak👉 ho tumhaara janam din aaya🎂🍫🎂🍫
🍫🎂🍫🎂Janamdin Mubarak Bahan.🍫🎂🍫🎂
*****
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें.
Love u My LADO
*****
“Aap wo phool ho jo gulshan mein nahin khilte,
Par jis pe aasmaan ke farishte bhi fakr hai karte,
Aap ki zindagi hadd se zyada kimti hain,
Janam din aap hamesha mnaye yu hi hanste hanste.
Janamdin Mubarak”
*****
Sister Birthday Shayari
सारे जहान से अलग है मेरी बहन
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती…
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन।
आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो 🎂🎁🎂🎈
*****
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए.
*****
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
Happy Birthday
*****
Heart Touching Birthday Wishes For Sister in Hindi
कोई भी तकलीफ हो तो मुझसे बोलना,
बस तुम जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना…
*****
Wishes you a Very Very Happy Birthday My Dear Sister
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें.
Love u My Bhutni
*****
ये रहा तुम्हारा जन्मदिन का तोहफा,
2000 रुपये का Scratch कार्ड…
तुम भी कहाँ ये याद रखोगे…
आज कर लो ऐश मेरी बहना…
.
.
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो और ऐश करों…
Happy Birthday to my Lovely Sister…
*****
Happy birthday to younger and elder sister quote
कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.
*****
वो 😇किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप 👉जैसी बहन है,
बहन टीचर😘 भी होती है और दोस्त 🤗भी ।
🍬🎂 Happy Birthday Di.. 🎂🍬
*****
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है,
और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो.
*****
Happy birthday big sister quotes
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा.
Happy Birthday My Sweet Sister
*****
ओये जान कहकर बुलाने वाली कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है
लेकिन ओये हीरो कहकर बुलाने वाली मेरी बहना है।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ 🎂🎁🎂🎈
*****
U R special, U R a sister who fights with me,
plays with me, suggest me & shouts at me.
But U r so soft hearted & I love U my dear sister.
🍬🎂Happy Birthday to you!
*****
Happy birthday SMS for sister in Hindi
On these Beautiful Birthday,
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो,
और बहुत सारी Surprises पाओ,,,
HAPPY BIRTHDAY.
*****
हम आप के दिल मैं रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है…
*****
हर लम्हा 👉आपके होठों पे मुस्कान रहे,😘
हर गम से 👉आप अंजान रहें,😍
जिसके साथ👉 महक उठे आपकी ज़िंदगी,😘
हमेशा आपके पास👉 वह इंसान रहे..😍
🍫🎂 Happy Birthday. 🎂🍫
*****
Happy birthday wishes to my lovely
दुआ 🙏🏻है कि ऊपरवाला👆 तुम्हें हमेशा खुश😇 रखे
और😀 तुम्हारे होठों पर हमेशा😘 मुस्कान खिली रहे।
🎂🍬हैप्पी बर्थडे प्यारी दी 🍬🎂
*****
हर रास्ता आसन हो,
हर रस्ते पर खुशिया हो,
हर एक दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही महकता पूरा जीवन हो,
यही हर रोज़ मेरी दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो….!!
हैप्पी बर्थडे बहन
*****
birthday sms for sister in hindi 140
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारी बहन मेरी हैं.
Happy Birthday my Cutest Cute Beautiful Sister
*****
Happy Birthday Wishes Ladaku Sister in Hindi
तुम्हारे चेहरे पर सदा प्यारी सी मुस्कान रहे
गमो का तुम्हारे पास नामोनिशान ना रहे
दुआ करता हू उपर वाले से…
आप अपनी जिन्दगी में कभी परेशान ना रहे।
हैप्पी बर्थडे सिस्टर 🎂🎁🎂🎈
*****
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ 👵 को बनाया,
और माँ 👵 हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन 👧को बनाया !
🍬🎂Happy birthday Di…🍬🎂
*****
Birthday WhatsApp Status for Sister
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली.
Love u my Little Sister
*****
सितारों से आगे भी कोई दुनिया होगी,
जहा के सारे नज़ारों की कसम,
तुमसे प्यारी भी कोई न होगा मेरी प्यारी बेहेन।
जन्मदिन मुबारक हो…
*****
Happy Birthday Best Wishes SMS for Sister in Hindi
तेरे हर दुःख को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी सदा तुझे हसाऊँगा मैं,
मुश्किलों में तुझे गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द और तकलीफ से तूझको बचाऊँगा मैं,
हज़ार कांटे क्यों ना हो मेरी राह मैं,
मगर तेरी हंसी के लिये बहन
उन राहों पर भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे कैसे भी दिलाऊँगा मैं,
एक अच्छा भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें मेरी प्यारी बहना…
*****
Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi
बात बात पे रोती है, झगड़ती है, लड़ती हैं, नादान सी होती हैं बहन,
हैं रहमत से भरपूर, अल्लाह की रहमत होती हैं बहन जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन.
*****
ये दिन👉 ये महीना ये तारीख जब जब आई,🤗
हमने प्यार 😘से जन्म-दिन की महफ़िल🌏 सजाई,
हर शम्मा😍 पर नाम लिख दिया 👉दोस्ती का,
इसकी रोशनी🌛 में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी।❤️
*****
Happy Birthday Wishes and Status in Hindi
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको…
*****
ख़ूबसूरती हमेशा आपके चेहरे पर सजती रहे
ख़ुशी हमेशा आपकी जिन्दगी में महकती रहे।
हैप्पी बर्थडे टू यू 🎂🎁🎂🎈
*****
Happy Birthday WhatsApp one Line Status for Sister
जान कहने वाली कोई 👱♀️ गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय 😎 हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।🍬🎂
*****
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
*****
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
क्या तोहफा दूँ तुम्हे बहन,
बस इसको स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे मेरी तरफ से।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
Birthday Status For Sister in Hindi
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
*****
खुशी😘 से बीते हर👉 दिन,
हर रात👉 सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम 🏃पडे,
वह फूलों🌸🌸 की बरसात हो…
हैप्पी बर्थडे !🎂
*****
B’day Status for Sister Hindi
Birthday है आपका, देते हैं हम यह दुआ,
एक बार जो मिल जाएं हम,
होंगे ना कभी जुदा, जान लूटा देंगे तुझपे,
है यह अपना इरादा, साथ देंगे जीवनभर का, है यह हमारा वादा…
*****
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत🎶 बनकर गूंजती है।🍬🎂
*****
Birthday Status for Little Sister in Hindi
प्यारी बहना…☺
लाखों में मिलती है तुझ जैसी 👧 बहन,
और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा 🧒 भाई…
😜😅😂😂
🍬🎂हेप्पी बर्थ डे बहना… सदा हँसती रहना…🎂🍬
*****
Happy Birthday Poem for Sister
घर भी महक उठता है, जब खुश हो जाती है बहन,
होती है अजीब सी ख़ामोशी, जब छोड़ के चली जाती है बहन,
घर हो जाता है सुना सुना, कितना रुला जाती है बहन…
बहोत नटखट बहोत खुशनूमा-सी होती है बहन,
नाज़ुक सा दिल रखती है, मौसम जैसी होती है बहन,
बात-बात पर रोती है, लड़ती है, बहुत नादान होती है बहन,
होती है रहेमत से भरपूर, खुदा की रहेमत होती है बहन…
*****
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियो ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मोबारक हो बहन जन्मदिन तुम्हारा आया.
*****
Janamdin Shayari in Hindi
हर मुश्किल आसन हो, हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो, ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
*****
Birthday Status for Sister on Whatsapp
एक1️⃣ और साल गुजर⏭️ गया तुम्हारी 👉जिंदगी का।
ये साल😏 जहां तुम्हें बहुत कुछ नया 😘सिखाकर गया
वहीं तुम्हें और मजबूत💪 बनाकर भी गया।
रब🙌 करे उम्र बढ़े पर ये जोश यूँ ही😍 कायम रहे।
हैप्पी बर्थ डे।😘
*****
Best Birthday Wishes Shayari for Sister in Hindi
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।🍬🎂
*****
खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे,
वह फूलों की बरसात हो…
हैप्पी बर्थडे !
*****
Happy Birthday Wishes for Sister in Hindi with Images
आरज़ू करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां हमेशा आपके क़दमों में हो,
भगवान् आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा कभी आपने सपनों में हो!
*****
Read Also: फ्रेंडशीप डे: Shayari, Poem And Status
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जन्मदिन शायरी संग्रह पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर जरूर करें। हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। हमारा फेसबुक पेज लाइक जरूर कर दें।
Read Also:
- संस्कृत में जन्मदिन बधाई सन्देश
- मारवाड़ी में जन्मदिन की बधाई संदेश
- बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश
- चाय पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस
- संगीत पर बेस्ट स्टेटस