Funny Birthday Wishes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हमने यहां पर फनी जन्मदिन बधाई संदेश शेयर किये है। हमारे जीवन में हंसी और मजाक का होना बहुत ही जरूरी होता है। आप इन शायरी और स्टेटस को जन्मदिन बधाई के रूप में भेजकर सामने वाले को हंसा सकते हैं।

Funny Birthday Wishes in Hindi
Funny Birthday Wishes for Best Friend & Brother in Hindi
Insulting Birthday Shayari in Hindi
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
Birthday Wishes for Kaminey Friends in Hindi
जल्दी से तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूँ.
वरना मै भूल ना जाऊ क्योकि
लाखो की तादात में लोग मुझसे मिलने के लिए.
रोज मेरे घर के बहार खड़े होते है
Funny Birthday Shayari For Brother In Hindi
इन्हें भी पढ़ें:
- भाई बहन पर बेहतरीन और चुनिंदा स्टेटस
- मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध
- सम्पूर्ण हिन्दी वर्णमाला (स्वर-व्यंजन, पीडीएफ सहित)
- 100 से अधिक चुनिंदा संस्कृत सूक्तियां हिंदी अर्थ सहित
Funny Birthday Status Greetings in Hindi
जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है,
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है,
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं,
तेरा दोस्त तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर फ्रेंड (Best Friend Birthday Wishes in Hindi)
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है।
Funny Birthday Wishes For Brother In Hindi
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Wish You A Very
Happy Birthday
Funny Birthday SMS For Brother In Hindi
Funny Birthday Wishes in Hindi
एक तुम हो कि कितने अच्छे हो
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो
और एक हम है कि,
झूठ पे झूठ बोले जा रहे है।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
Funny Birthday Messages Greetings in Hindi
इश्क छुपता नहीं छुपाने से
और उम्र छुपती नहीं सफ़ेद बाल काले करने से,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए अंकल।
Read Also: जन्मदिन पर बधाई शायरी
Funny Birthday Wishes for Brother in Hindi
दुआ करते है हम आपके लिए हर पल,
हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका यह जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मिला आपके जीवन में हर पल.
जन्मदिन की बधाई!!
फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड (Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi)
Savage Birthday Wishes For Best Friend Images
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
हैप्पी बर्थ डे
आमतौर पर मैं सभी के जन्मदिन भूल जाता हूं
तुम्हें यह चमत्कार मानना चाहिये
कि मैं यह मेसेज भेज रहा हूँ।
Happy Birthday to You
Funny Birthday Shayari For Friend In Hindi
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ
Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi
क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे मना रहे हो?
शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही
कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का
अहसास कराने का दिन है।
फिर भी तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो
Funny Birthday Wishes Images in Hindi
मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त।
हेप्पी बर्थडे
यार तुम्हारे जन्मदिन पर कोई कीमती तोहफा देने की सोच रहा हूँ,
लेकिन फिर सोचता हूँ कि तुम गुम कर दोगे। चलो रहने देते है।
वैसे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ। चलो पार्टी करते है।
Funny Birthday Status For Brother In Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi
मैंने तुम्हारा सीक्रेट अभी तक किसी को नहीं बताया,
तुम सोच रहे होंगे की कौन सा सीक्रेट?
तुम्हारी असली उम्र।
Friend Birthday Wishes in Hindi
Read Also
Funny Birthday Wishes For Brother Images
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
Funny Birthday Wishes in Hindi
तू तो मुझे हमेशा कहता है
मै तेरे दिल के करीब हूँ
और जब हम तुझे बर्थड़े की
पार्टी मांगने आते है तो
तू साले कहता है मै गरीब हूँ।
तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूं
कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुज़ारो,
धीरे धीरे खाओ और अपनी उम्र के बारे में
झूठ बोलना भी सीख जाओ।
Insulting Birthday Wishes For Best Friend in Hindi
ये लो तुम्हारा Birthday Gift
1000 Rs. का Scratch कार्ड
तुम भी क्या याद करोंगे कर लो ऐश
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों…
Happy Birthday to you!
Insulting Birthday Shayari Images
Birthday Wishes for Friend in Hindi
ये लो तुम्हारा Birthday Gift Voucher
599 Rs. का Scratch कार्ड
जाओ ऐश करो – तुम भी क्या याद रखोगे।
Happy Birthday My Friend
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो,
और बहुत सारी Surprises पाओ…
हैप्पी बर्थडे
Funny Birthday Shayari for Best Friend
Insulting Birthday Wishes For Best Friend In Hindi
Birthday Wishes for Friend Hindi
ना ही आसमान से टपकाए गए हो,
ना तो किसी हूर के लिए बनाये गए हो,
तुम जैसे दोस्त को हमारे लिए
स्पेशल ऑर्डर देकर बुलवाये गए हो।
Insulting Birthday Wishes in Hindi
हर जन्मदिन पर तुम और
ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो
लेकिन मैं हमेशा अपना
चश्मा पहनना भूल जाता हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
Funny Birthday Wishes For Sister in Hindi
Funny Birthday SMS for Sister in Hindi
Funny Birthday Message For Sister In Hindi
Funny Birthday Wishes for Friend in Hindi
आ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
Funny Birthday Images For Sister
Funny Birthday Status Shayari for Sister in Hindi
ये लो तुम्हारा Birthday Gift
1000 Rs. का Scratch कार्ड
तुम भी क्या याद करोंगे
कर लो ऐश मेरी बहना
.
.
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों
Happy Birthday my Lovely Sister
Read Also: बहन के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश
Funny Birthday Quotes For Sister
प्यारी बहना
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई
हेप्पी बर्थ डे बहना सदा हँसती रहना
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
Funny Birthday Status for Sister in Hindi
बर्थडे फनी शायरी इन हिंदी
Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे
Birthday Wishes in Hindi
Read Also
- बहन के जन्मदिन पर कविता
- बॉस के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश
- मारवाड़ी में जन्मदिन की बधाई संदेश
- गर्लफ्रेंड के लिए बर्थडे शायरी