Home > Poems > जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ

जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ

जन्मदिन हमारे लिए बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन को और बेहतर बनाने के लिए हम आपके लिए इस पोस्ट में जन्मदिन पर आधारित कविताएं (Happy Birthday Poem in Hindi) लेकर आयें है। इन हैप्पी बर्थडे कविता (Janamdin Kavita) को आप अपने परिवार के सदस्यों को भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

Birthday Poem in Hindi

यहां पर हमने माता, पिता, भाई, बहन, छोटे भाई, दोस्त, बेटी के लिए, बेटे के लिए बर्थडे पर कविता (Janmdin Per Kavita) के साथ-साथ अन्य भी जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ शेयर की है। उम्मीद करते हैं आपको यह हिंदी कविताएं पसंद आएगी।

जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ | Heart Touching Birthday Poem in Hindi

भाई के जन्मदिवस कविता (Birthday Poem in Hindi for Brother)

Birthday Poem for Brother in Hindi

भाई आज तुम्हारा बर्थडे
सो हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे
जीवन बने तुम्हारा सुन्दर
बनो मुकद्दर का सिकंदर।।

रहो हमेशा खूब धनवान
हो तुम्हारा जहाँ में नाम
चाहे सुबह हो चाहे शाम
मिले खूब सुख चैन आराम।।

छू ना पाये कभी कोई बिमारी
रहो सदा तुम प्रेम पुजारी
बस इतनी सी है दुआ हमारी
भाई की जिंदगी हो ज़न्नत से प्यारी।।

Birthday Poem for Brother in Hindi
Image: Birthday Poem for Brother in Hindi

भाई के जन्मदिन पर कविता (Poem on Birthday in Hindi)

जन्मदिन मुबारक हो भाई,
आपको जन्मदिन मुबारक हो ️
क्या तेरा जन्मदिन है आज है,
लेकिन मुझे इस दिन का शुद्ध साल से इंतजार है
या हो भी क्यो ना आज मेरे हम स्पेशल पर्सन का बर्थडे है,
जिसने मुघे जिंदगी की साड़ी खुशियों दी
मेरे कहने से पहले मेरी साड़ी ख्वाइस पूरी की
लॉग इन हैं ‘सलमान खान’ या ‘शाहरुख खान’ को अपना असली हीरो माने है

प्रति मेरे भाई मेरे लिए तो तू ही मेरा सुपरस्टार है तू ही तो मेरे जीवन का आधार है…
बस तू हमसा खुश रहे यही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी आस है

इन्ही सुभकामनायो के साथ आपको आपके जमादिन की धर साड़ी मुबारक बात
बस आप यूही जल्दबाजी-मुस्कुराते गुजरात रहे अपना हर पल और हर साल

जन्मदिन मुबारक हो एक बार फिर मेरे भाई
एक बार फिर जन्मदिन की बधाई

छोटे भाई के जन्मदिन पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Small Brother)

Small Brother Birthday Poem in Hindi

चलो आज नहीं तो
कल ही सही…
तुम्हारी कविताओं से
मिलेंगे,
ढेर सारा स्नेह
और थोड़े से आँसुओं से
मन आँगन
सींचेंगे!

तब समय कहाँ था
उन पन्नों को
पलटने का,
वो दौर था
कितनी ही यादों को
समेटने का!
मेरी विदाई में
व्यस्त जो था सारा घर…
बीत गए तबसे
कितने ही पहर…
आज
इस दूर देश में बैठ
हर क्षण
विदाई के आंसू रोते हैं,
लेकिन फिर तुम्हारी बात
स्मरण हो आती है…
‘दूर हैं तो क्या-
भावरूप में हम संग ही होते हैं!’
ये बात
बार बार हमें
भँवर से तारती है,
मेरी राहों को
ज़रा और
सँवारती है!
कितने बड़े हो गए न
हम !
पर बीत कर भी न बीता
बचपन !
तुम्हारा बात-बात पर
आश्वस्त करना भाता है,
सच ! आज भी हमें
राहों में चलना नहीं आता है…
यूँ ही हमें
पग-पग पर
सँभालते रहना,
गायत्री-मन्त्र के उच्चारण-सा शुद्ध सात्विक
चन्दन की सुगंध लेकर
हो तेरा निरंतर बहना !!

राहों में फूलों का खिलना
यूँ ही बना रहे…
कष्ट-कंटक कुछ हो अगर
वो सब मेरे यहाँ रहे!
ये छोटी-सी मनोकामना है
और यही आशीष भी
जन्मदिन का उपहार
ये शब्दाशीश ही…

-अनुपमा पाठक

छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई कविता (Poem on Brother Birthday in Hindi)

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
खुशियां से महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
आप अपने जीवन में हमेशा खुश रहे!

छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई कविता

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा!

छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई कविता

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके बढ़ते क़दमों में दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किल का समाना करना…
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा!

बड़े भाई को जन्मदिन शुभकामनाएं कविता (Short Poem)

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहान आपको,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको!

बड़े भाई को जन्मदिन शुभकामनाएं कविता

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो मेरे भाई,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई और अच्छा

बड़े भाई के जन्मदिन पर कविता (Birthday Poems in Hindi)

मेरी जिंदगी की हर मुश्किल का तुम्ही सहारा हो,
सारी उम्र मुझे यूं ही संभाले रखना।
जैसे एक मकान को स्तंभ का सहारा होता है
वैसे ही मेरे लिए तुम हो।
दिल से दुआ करता हूँ,
भैया ये जन्मदिन तुम्हारे लिए
खुशियों का नया सवेरा लेकर आए!

बड़े भाई को जन्मदिन शुभकामनाएं कविता

मेरे दोस्त भी हो तुम, मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफ़र भी तुम ही हो,
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद।
खुशनसीबी है मेरी की तुम सा भाई मिला मुझे।”
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं भाई!

Read Also

बहन के जन्मदिवस पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Sister)

Birthday Poem for Sister in Hindi

बहन तुम्हारा जीवन
ऐसे सजाये यह जन्मदिवस
देखो हमारी आरज़ू
इतनी सी है बस।।

इतनी सी आरज़ू में शामिल
छोटी छोटी ढेरों ख़ुशी
स्वास्थ्य हो लाजवाब
बनो तुम रूपवती।।

मिले तुम्हे सबका प्यार
धन सम्पति मिले अपार
जीवन में रहे सदा बहार
खिल खिलाता हो तुम्हारा संसार।।

जब भी किसी की याद आये
नजर तुम्हें उस पल आ जाये
कभी कोई बुरा सपना भी
तुमको कभी ना छू पाये।।

ऐसे प्रिय तुम्हारा यह जन्मदिवस
बने हर आने वाला दिवस
बस इतनी सी आरज़ू
रब से करते हैं बस।।

Read Also

पिता के जन्मदिवस पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Father)

Birthday Poem for Father in Hindi

आपकी आवाज मेरा सुकून है,
आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल।

आपके प्यार की खुशबू जैसे,
महके सुगंधित चंदन।

आपका विश्वास, मेरा खुद पर गर्व।
दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज।

आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,
हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास।

दुनिया में सबसे ज्यादा,
आप ही मेरे लिए खास।

पापा,
आपकी शुक्रगुजार है,
मेरी हर एक सांस….।।

मां के जन्मदिवस पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Mother)

Birthday Poem for Mother in Hindi

जन्म दिन मुबारक हो माँ!
लो माँ… एक साल और बीत गया
ना हो पाया
इस साल भी
हमारा मिलन,
सोचा था…
इस जन्म दिन पर
मैं तुम्हारे साथ रहूँगी,
पर मेरी विवशता देखो,
नहीं आ पाई इस साल भी,
क्योंकि…
मैं निभा रही हूँ
उन कसमों को, उन वादों को
जो तुमने मुझे निभाने को कहा था…
परिवार के उन दायित्वों को
जो तुमने मुझे सिखाया था…
जब मैं विदा हो चली थी
उस घर से इस घर के लिये
पर माँ!
मैं माँ और पत्नी के साथ-साथ
इक बेटी भी हूँ ना…
मुझे भी तुम्हारी याद आती है
तुम्हारी वो सुकून भरी गोद
जब मैं टूटती या बिखरती हूँ
पर, फिर लग जाती हूँ
निभाने दायित्वों को
तुम्हारी ही दी हुई
शिक्षा को
तुम भी तो मुझे याद करती होगी माँ!
पर
तुम भी तो घिरी हो
दायित्वों के घेरे में,
पर, तुम कभी नहीं थकती।
लेकिन, मैं देख पाती हूँ
वो मायूसी
जो मेरे दूर रहने से छा जाती है
तुम्हारी आँखों में
पर, माँ ! तुम उदास मत होना
शायद अगले साल
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं
तुम्हारे पास होऊँ
इसी इन्तजार में…
आज से ही गिनती हूँ दिन…
३६५ हाँ पूरे ३६५ दिन…
फिर मिलकर काटेगें केक
मैं खिलाऊँगी केक का टुकडा तुम्हें
जो अपनी देश की धरती से दूर रहकर
नहीं खिला पायी
और तुमने भी तो..
मेरे ही कारण
केक बनाना ही छोड़ दिया
और छोड़ दिया जन्म दिन मनाना भी
माँ ! अगले साल मनाएँगे जन्म दिन
सजायेंगे महफिल
और तुम
केक बनाकार रखना
और फिर
मेरा इन्तजार करना…
मेरा इन्तजार करना…

Read Also

दोस्त के जन्मदिन पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Best Friend)

Birthday Poem For Best Friend in Hindi

तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर यू,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू यू,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर यू।

अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन।

उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर, खुद को अकेला पाया होगा।

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए।।

दोस्त के जन्मदिन पर कविता

बारिश लाए खुशियों की
बरसात हो जाए अब की तू
चित्र उकेरे रंग भरे
हो बात बात पे जादू
जश्न मनाए
अब की आया है तेरा जन्मदिन
खुशिया झोली तोहफा हो
अपनों संग आए जन्मदिन
गीत सब गांए जन्मदिन
मुस्कान बढ़ाए जन्मदिन

Birthday Poem For Best Friend in Hindi
Birthday Poem For Best Friend in Hindi

दोस्त के जन्मदिन पर कविता

आज तुम्हारे जन्मदिन पर
मैं यही करता हूँ विश।
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे किस्स।।
“Happy Birthday”
डिअर तेरी जिंदगी का
हुआ पूरा एक साल कम।
बर्थडे कैसे विश करूँ
मुझे तो है प्रिय गम,
आज से तुम सबको प्रिय
लगो इतने प्यारे और सुन्दर।
कोई देख कहे सनी लियोनी
कोई कहे तुम्हे गंगाधर।।
“Happy Birthday”

Read Also: बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश

बेटी के जन्मदिन पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Daughter)

Birthday Poem for Daughter in Hindi

जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!

आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!

मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!

तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!

फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!

चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ।।

बेटे के जन्मदिन पर कविता (Birthday Poem in Hindi for Son)

Birthday Poem for Son in Hindi

जन्म दिन के शुभ अवसर पर,
मेरे बेटे तुमको मेरा ये आशीष है,
स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो,
मेरे सुख तुझको लग जाए,
तेरे दुःख मुझको मिल जाए,
ईश्वर से यही मेरी आस है,
उत्कर्ष है नाम तुम्हारा,
इस नाम को सार्थक करना
तुम्हारा काम है,
उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम,
उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो,
सही राह पर बढ़ते जाओ,
ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो,
और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो।।

जन्मदिन पर कविता अन्य कविताएं

जन्म दिन फिर आ रहा है (हरिवंशराय बच्चन)

जन्म दिन फिर आ रहा है!

हूँ नहीं वह काल भूला,
जब खुशी के साथ फूला
सोचता था जन्मदिन उपहार नूतन ला रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!

वर्षदिन फिर शोक लाया,
सोच दृग में नीर छाया,
बढ़ रहा हूँ-भ्रम मुझे कटु काल खाता जा रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!

वर्षगाँठों पर मुदित मन,
मैं पुनः पर अन्य कारण-
दुखद जीवन का निकटतर अंत आता जा रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!

कल सवेरे मेरे जन्मदिन में (रवीन्द्रनाथ ठाकुर)

हैप्पी बर्थडे पोएम इन हिंदी

कल सवेरे मेरे जन्मदिन में
इस शैल अतिथिवास में
बुद्ध के नेपाली भक्त आये थे मेरा संवाद सुन।
भूमि पर बिछाकर आसन
बुद्ध का बन्दना मन्त्र सुनाया सबने मेरे कल्याण में
ग्रहण कर ली मैंने वह पुण्य वाणी।
इस धरा पर जन्म लेकर जिस महामानव ने
समस्त मानवों का जन्म सार्थक किया था एक दिन,
मनुष्य जन्म क्षण से ही
नारायणी धरणी
प्रतीक्षा करती आई थी युगों से,
जिनमें प्रत्यक्ष हुआ था धरा पर सृष्टि का अभिप्राय,
शुभ क्षण में पुण्य मन्त्र से
उनका स्मरण कर जाना यह मैंने
प्रवेश कर अस्सी वर्ष पहले मानव लोक में
उस महापुरूष का मैं भी हुआ पुण्यभागी।

तुम्हारे जन्मदिन पर (अनिल जनविजय)

जन्मदिन पर प्यारी कविता

तुम्हारे जन्मदिन पर
हँसे हवा
हँसे फूल
हँसे पृथ्वी
जल ऋतु अंतरिक्ष
हँसें सितारे हँसे कूल
और इनके साथ साथ
हँसो मेरी तुम
हँसे तुम्हारा दुकूल

जन्मदिन पर छोटी कविता (Short Poem On Happy Birthday in Hindi)

Poem – 1

फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भँवरों से
भँवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
और हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से
Happy Birthday

Poem – 2

ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज,
प्रीत की सीख देकर जो, रचता रहता नव-संसार।
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार।
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
खुद पीड़ा मे रहकर भी, हरता औरों के दुख,
कष्टों को समेट स्वयम् में, करता रहता परोपकार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार।
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार

जन्मदिन पर कविता – Beautiful Poem On Happy Birthday in Hindi

अपनी दुआओं में हमें याद किया
तहेदिल से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बदत्तर रहे बेहतर रहे
बढ़ कर रहे कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे।

बहु के जन्मदिन पर कविता

Poem – 1

यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे,
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे!

Poem – 2

तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल,
जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारी बहु!

Poem – 3

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बहुरानी!

Read Also: जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश

हम उम्मीद करते हैं आपको यह जन्मदिन पर कविताएं पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह कविताएं कैसी लगी। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (2)

Leave a Comment