जन्मदिन हमारे लिए बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन को और बेहतर बनाने के लिए हम आपके लिए इस पोस्ट में जन्मदिन पर आधारित कविताएं (Happy Birthday Poem in Hindi) लेकर आयें है। इन Janamdin Kavita को आप अपने परिवार के सदस्यों को भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

यहां पर हमने माता, पिता, भाई, बहन, छोटे भाई, दोस्त, बेटी के लिए, बेटे के लिए बर्थडे की शुभकामनाएं कविता के साथ साथ अन्य भी जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ शेयर की है। उम्मीद करते हैं आपको यह हिंदी कविताएं पसंद आएगी।
Read Also
जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ – Heart Touching Birthday Poem in Hindi
भाई के जन्मदिवस कविता – Birthday Poem in Hindi for Brother
Birthday Poem for Brother in Hindi
भाई आज तुम्हारा बर्थडे
सो हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे
जीवन बने तुम्हारा सुन्दर
बनो मुकद्दर का सिकंदर।।
रहो हमेशा खूब धनवान
हो तुम्हारा जहाँ में नाम
चाहे सुबह हो चाहे शाम
मिले खूब सुख चैन आराम।।
छू ना पाये कभी कोई बिमारी
रहो सदा तुम प्रेम पुजारी
बस इतनी सी है दुआ हमारी
भाई की जिंदगी हो ज़न्नत से प्यारी।।
Read Also: भाई पर बेहतरीन शायरी संग्रह
छोटे भाई के जन्मदिन पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Small Brother
Small Brother Birthday Poem in Hindi
चलो आज नहीं तो
कल ही सही…
तुम्हारी कविताओं से
मिलेंगे,
ढेर सारा स्नेह
और थोड़े से आँसुओं से
मन आँगन
सींचेंगे!
तब समय कहाँ था
उन पन्नों को
पलटने का,
वो दौर था
कितनी ही यादों को
समेटने का!
मेरी विदाई में
व्यस्त जो था सारा घर…
बीत गए तबसे
कितने ही पहर…
आज
इस दूर देश में बैठ
हर क्षण
विदाई के आंसू रोते हैं,
लेकिन फिर तुम्हारी बात
स्मरण हो आती है…
‘दूर हैं तो क्या-
भावरूप में हम संग ही होते हैं!’
ये बात
बार बार हमें
भँवर से तारती है,
मेरी राहों को
ज़रा और
सँवारती है!
कितने बड़े हो गए न
हम !
पर बीत कर भी न बीता
बचपन !
तुम्हारा बात-बात पर
आश्वस्त करना भाता है,
सच ! आज भी हमें
राहों में चलना नहीं आता है…
यूँ ही हमें
पग-पग पर
सँभालते रहना,
गायत्री-मन्त्र के उच्चारण-सा शुद्ध सात्विक
चन्दन की सुगंध लेकर
हो तेरा निरंतर बहना !!
राहों में फूलों का खिलना
यूँ ही बना रहे…
कष्ट-कंटक कुछ हो अगर
वो सब मेरे यहाँ रहे!
ये छोटी-सी मनोकामना है
और यही आशीष भी
जन्मदिन का उपहार
ये शब्दाशीश ही…
-अनुपमा पाठक
बहन के जन्मदिवस पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Sister
Birthday Poem for Sister in Hindi
बहन तुम्हारा जीवन
ऐसे सजाये यह जन्मदिवस
देखो हमारी आरज़ू
इतनी सी है बस।।
इतनी सी आरज़ू में शामिल
छोटी छोटी ढेरों ख़ुशी
स्वास्थ्य हो लाजवाब
बनो तुम रूपवती।।
मिले तुम्हे सबका प्यार
धन सम्पति मिले अपार
जीवन में रहे सदा बहार
खिल खिलाता हो तुम्हारा संसार।।
जब भी किसी की याद आये
नजर तुम्हें उस पल आ जाये
कभी कोई बुरा सपना भी
तुमको कभी ना छू पाये।।
ऐसे प्रिय तुम्हारा यह जन्मदिवस
बने हर आने वाला दिवस
बस इतनी सी आरज़ू
रब से करते हैं बस।।
Read Also
पिता के जन्मदिवस पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Father
Birthday Poem for Father in Hindi
आपकी आवाज मेरा सुकून है,
आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल।
आपके प्यार की खुशबू जैसे,
महके सुगंधित चंदन।
आपका विश्वास, मेरा खुद पर गर्व।
दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज।
आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,
हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास।
दुनिया में सबसे ज्यादा,
आप ही मेरे लिए खास।
पापा,
आपकी शुक्रगुजार है,
मेरी हर एक सांस….।।
मां के जन्मदिवस पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Mother
Birthday Poem for Mother in Hindi
जन्म दिन मुबारक हो माँ!
लो माँ… एक साल और बीत गया
ना हो पाया
इस साल भी
हमारा मिलन,
सोचा था…
इस जन्म दिन पर
मैं तुम्हारे साथ रहूँगी,
पर मेरी विवशता देखो,
नहीं आ पाई इस साल भी,
क्योंकि…
मैं निभा रही हूँ
उन कसमों को, उन वादों को
जो तुमने मुझे निभाने को कहा था…
परिवार के उन दायित्वों को
जो तुमने मुझे सिखाया था…
जब मैं विदा हो चली थी
उस घर से इस घर के लिये
पर माँ!
मैं माँ और पत्नी के साथ-साथ
इक बेटी भी हूँ ना…
मुझे भी तुम्हारी याद आती है
तुम्हारी वो सुकून भरी गोद
जब मैं टूटती या बिखरती हूँ
पर, फिर लग जाती हूँ
निभाने दायित्वों को
तुम्हारी ही दी हुई
शिक्षा को
तुम भी तो मुझे याद करती होगी माँ!
पर
तुम भी तो घिरी हो
दायित्वों के घेरे में,
पर, तुम कभी नहीं थकती।
लेकिन, मैं देख पाती हूँ
वो मायूसी
जो मेरे दूर रहने से छा जाती है
तुम्हारी आँखों में
पर, माँ ! तुम उदास मत होना
शायद अगले साल
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं
तुम्हारे पास होऊँ
इसी इन्तजार में…
आज से ही गिनती हूँ दिन…
३६५ हाँ पूरे ३६५ दिन…
फिर मिलकर काटेगें केक
मैं खिलाऊँगी केक का टुकडा तुम्हें
जो अपनी देश की धरती से दूर रहकर
नहीं खिला पायी
और तुमने भी तो..
मेरे ही कारण
केक बनाना ही छोड़ दिया
और छोड़ दिया जन्म दिन मनाना भी
माँ ! अगले साल मनाएँगे जन्म दिन
सजायेंगे महफिल
और तुम
केक बनाकार रखना
और फिर
मेरा इन्तजार करना…
मेरा इन्तजार करना…
Read Also
दोस्त के जन्मदिन पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Best Friend
Birthday Poem For Best Friend in Hindi
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर यू,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू यू,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर यू।
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन।
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर, खुद को अकेला पाया होगा।
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए।।
Read Also: बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश
बेटी के जन्मदिन पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Daughter
Birthday Poem for Daughter in Hindi
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ।।
बेटे के जन्मदिन पर कविता – Birthday Poem in Hindi for Son
Birthday Poem for Son in Hindi
जन्म दिन के शुभ अवसर पर,
मेरे बेटे तुमको मेरा ये आशीष है,
स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो,
मेरे सुख तुझको लग जाए,
तेरे दुःख मुझको मिल जाए,
ईश्वर से यही मेरी आस है,
उत्कर्ष है नाम तुम्हारा,
इस नाम को सार्थक करना
तुम्हारा काम है,
उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम,
उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो,
सही राह पर बढ़ते जाओ,
ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो,
और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो।।
जन्मदिन पर कविता अन्य कविताएं
जन्म दिन फिर आ रहा है (हरिवंशराय बच्चन)
जन्म दिन फिर आ रहा है!
हूँ नहीं वह काल भूला,
जब खुशी के साथ फूला
सोचता था जन्मदिन उपहार नूतन ला रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!
वर्षदिन फिर शोक लाया,
सोच दृग में नीर छाया,
बढ़ रहा हूँ-भ्रम मुझे कटु काल खाता जा रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!
वर्षगाँठों पर मुदित मन,
मैं पुनः पर अन्य कारण-
दुखद जीवन का निकटतर अंत आता जा रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!
कल सवेरे मेरे जन्मदिन में (रवीन्द्रनाथ ठाकुर)
हैप्पी बर्थडे पोएम इन हिंदी
कल सवेरे मेरे जन्मदिन में
इस शैल अतिथिवास में
बुद्ध के नेपाली भक्त आये थे मेरा संवाद सुन।
भूमि पर बिछाकर आसन
बुद्ध का बन्दना मन्त्र सुनाया सबने मेरे कल्याण में
ग्रहण कर ली मैंने वह पुण्य वाणी।
इस धरा पर जन्म लेकर जिस महामानव ने
समस्त मानवों का जन्म सार्थक किया था एक दिन,
मनुष्य जन्म क्षण से ही
नारायणी धरणी
प्रतीक्षा करती आई थी युगों से,
जिनमें प्रत्यक्ष हुआ था धरा पर सृष्टि का अभिप्राय,
शुभ क्षण में पुण्य मन्त्र से
उनका स्मरण कर जाना यह मैंने
प्रवेश कर अस्सी वर्ष पहले मानव लोक में
उस महापुरूष का मैं भी हुआ पुण्यभागी।
तुम्हारे जन्मदिन पर (अनिल जनविजय)
जन्मदिन पर प्यारी कविता
तुम्हारे जन्मदिन पर
हँसे हवा
हँसे फूल
हँसे पृथ्वी
जल ऋतु अंतरिक्ष
हँसें सितारे हँसे कूल
और इनके साथ साथ
हँसो मेरी तुम
हँसे तुम्हारा दुकूल
जन्मदिन पर छोटी कविता – Short Poem On Happy Birthday in Hindi
जन्मदिन पर कविता – Beautiful Poem On Happy Birthday in Hindi
अपनी दुआओं में हमें याद किया
तहेदिल से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बदत्तर रहे बेहतर रहे
बढ़ कर रहे कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे।
Read Also: जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश
हम उम्मीद करते हैं आपको यह जन्मदिन पर कविताएं पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह कविताएं कैसी लगी। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।
Read Also
बहुत सुन्दर कविताएँ। मैने मन भर पढी।
बहुत बहुत धन्यवाद। ।
कल्पना जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद।