Home > Status > [50+ Best] Birthday Shayari For Lover

[50+ Best] Birthday Shayari For Lover

नमस्कार दोस्तों, क्या आज आपके बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड का जन्मदिन है और आप उनके लिए birthday shayari for lover खोज रहे हैं? तो आप सही जगह पर आये हैं। यहाँ पर हमने Birthday Shayari for Lover शेयर की है। ताकि आपको कहीं और जगह पर नहीं जाना पड़े।

birthday shayari for lover

आप इन Birthday Shayari को अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को उनके जन्मदिन पर जरूर भेजे और आप उन्हें यह महसूस करवाएं कि वह आपकी जिन्दगी में वह कितने महत्व रखते हैं आपको यह Birthday Wishes कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Birthday Shayari for Lover

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी

एक दुआ ? माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤ जान ? से…
???Happy Birthday??

Happy Birthday Wishes For Lover In Hindi

खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं
खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं।
“Babu Janamdin Mubarak Ho”

जिंदगीं से ज्यादा इश्क तुझ से करता हूं!!
डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ!!
चाहे तो आजमालो मुझे किसी और से ज्यादा!!
जिंदगी में मेरी कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा!!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ!!
हम और तुम मिलकर होंगे ना कभी जुदा!!
जीवन भर साथ देंगे अपना हे यह वादा रहा!!
तुझ पर अपनी जान भी देंगे यह इरादा रहा!!
“Happy Birthday Jaan”

Romantic Birthday Shayari For Girlfriend in Hindi

हर दिन से #प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल ❤ देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है #मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन!!????

हस्ते-गाते रहे आप करोड़ों के बीच!!
खिलते-फूलते रहे आप लाखों के बीच!!
रोशन रहे आप युहीं हजारों के बीच!!
रहता है जैसे सूरज आसमानों के बीच!!

जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
*** हैप्पी बर्थडे ***

दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी
ग़म न दे खुदा कभी आपको
चाहे थोड़ी खुशियां काम हो जाये हमारी
जन्मदिन मुबारक हो

Happy Birthday Shayari For Lover

ऐ ईश्वर एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके
पर खुशियां मिले उनको सारी प्यारी!!
“Baby Hppy Bday”

मैं हमेशा ख्वाबों में सोचता था कि!
कोई ऐसा मेरा अपना हो जिसके साथ!!
मैं अपने दिल के सारे अरमान निकालूं!!
तुमसे मिलकर मेरा वो ख्वाब पूरा हो गया!!
अब मैंने तुम्हें पूरी तरह पा लिया है!!

खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा!!
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा!!
उसने भी बहाये होंगे बहुत से आसुँ!!
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर!!
खुद को अकेला पाया होगा!!

Read Also: पति के लिए रोमांटिक जन्मदिन बधाई सन्देश

birthday shayari love

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
Happy Birthday My Love, I Love you

बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी

दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट

दिल से दुआ है की सदा खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे जीवन तुम्हारा।

आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते
पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते
आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है
जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते।
“Mere Babu Ka Birthday Hai”

मेरी परी इतनी खूबसूरत हैं!!
उसकी खूबसूरती का कैसे बखान करूं!!
वो भले ही न मागे कोई भी तोहफा!!
पर मैं उसे क्या उपहार दूँ!!#GF

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेष फॉर लवर इन हिंदी

खुदा बुरी नजर से बचाए आप को!
चाँद सितारों से सजाए आप को!!
गम क्या होता है यह आप भूल ही जाओ!
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को!!

सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से!!
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से!!
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका!!
यही दुआ है दिल की गहराई से!!
!!जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!!

गमो को वो मुझसे मिलाने को मिला था!!
उसे मेरे दर्द बढ़ाने को मिला था!!
मैं दोष भला क्या उसको दूँ तो कैसे दूँ!!
वो ज़िंदगी से मिलाने को मिला था!!

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..

आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू
Happy Birthday My Love

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर गम से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी
हमेशा आपके पास इंसान रहे
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

Heart Touching Wishes For Lover In Hindi

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी।
“Janamdin Mubarak Mere Babu”

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है!!
तारों ने गगन से सलाम भेजा है!!
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी!!
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है!!

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..

हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक तारा और खुदा बरसा दे आसमा सारा
जन्मदिन मुबारक हो जान…

दूर हो तो क्या हुआ, आज का दिन हमें याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

Birthday Shayari for Lover in Hindi

इस जिंदगी को जीने की आरजू, बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये, जिंदगी मेरी हो जाये पूरी

आपने मेरी जिंदगी को कई!!
यादगार लम्हों की सौगात दी!!
मेरे जीवन में उम्र भर उन यादों के!!
चिराग रोशन रहेंगे तुम्हारे जन्मदिन पर मैं!!
तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूँ!!
हैप्पी बर्थ डे उसे जिसके प्यार की मैं दीवानी हूँ!!
हैप्पी बर्थडे!!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।

जन्मदिन के यह खास लम्हें आपको मुबारक हो!!
आँखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक हो!!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज!!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात आपको मुबारक!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं!!

Birthday Shayari for lovely Boyfriend in Hindi

तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो।
इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो।
मुझे नाज है कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो।
ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और
ढेर सारी खुशियां लाए।
“I Love You Baby”

गलियों में सुनसान सड़कों पर हम एक दूसरे के!
इस कदर गले लग जाएं कि कभी जुदा न हों!!
बीच राहों पर एक दूसरे में इतना खो जाएं कि!
दुनिया का भी होश न हो!!

जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है ?
खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते है

जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो
जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों,
जिस कंधे पर सिर रखकर
तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो,
जब तुम बातें करो तो तुम्हें
सुनने वाले कान भी मेरे हों,
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं।
*** हैप्पी बर्थ डे ***

Birthday Quotes in Hindi for Lover

आपका दिल हमारे पास है और हमारा दिल आपके पास है,
बहुत बधाई देते है हम अपने जान को आज के दिन
जो उनके लिए बेहद ख़ास है |
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं,
कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो।
मैं कहीं भी रहूं, किसी भी हाल में रहूं पर तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा।
तुम मेरे दिल में रहती हो। मैं जहां भी जाऊं तुम यूं ही साथ बनी रहना।
“जन्मदिन मुबारक जान को”

सब गम भुला कर बस एक दूसरे को प्यार करें!
सिर्फ यही ख्वाहिश है मेरी!!
मेरे प्यार तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूं!
शुक्रिया मेरी जिंदगी में प्यार की बहार लाने के लिए!!
हैप्पी बर्थडे !!

बहुत दुर है तुमसे पर दिल तुम्हारे पास ही है!!
जिस्म पड़ा है यहा पर रूह तुम्हारे पास ही है!!
जनमदिन है तुम्हारा पर जशन हमारे पास है!!
ऐसे जुड़े हैं एक-दूसरे से हम इसलिए तो हम इतने करीब हैं!!

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास
Happy Birthday

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
हेप्पी बर्थडे जान

Birthday Shayari Hindi Wishes For Girlfriend

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और लेकर आये ढेर सारी खुशियों की बहार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक

बर्थडे की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं…

ए सनम तुमने मेरी प्यारी सी दुनिया बसाई हैं!
बिना तूूम्हारे मैं जीने की सोच भी नहीं कर सकती!
तुम्हें मेरा यह संदेश सिर्फ इतना याद दिलाने के लिए है!
दुआ करती हूं कि ऊपरवाला तुम्हारा हर अरमान पूरा करे!

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
Happy Birthday My Love

हैप्पी बर्थडे विशेष फॉर लवर डाउनलोड

दिल में नहीं तुम्हे अपनी जान मैं बसाया है
इस कदर मोहब्बत है आपसे कि
अपने आसमानी ज़िंदगी में
तुम्हे तारों कि तरह सजाया है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

इस Birthday पर आपको इतना प्यार, सम्मान,
और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें
और आप सदा मुस्कारते रहे…
“हैप्पी बर्थडे बेबी”

अगर मैं तुमसे तारों को जमीं पर लाने को!
कहूं तो मुझे पूरा यकींन है कि!!
तुम आसमान को मेरे कदमों तले बिछा दोगे!
तुम सबसे जुदा हो इसलिए मुझे तुम पर भरोसा है!!

दूर है आपसे तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है!!
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे ही साथ है!!
तुम्हे क्या लगता है हम सब भूल जाते है!!
देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे आज भी याद है!!

पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ,
अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ,
जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को,
लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ
Happy Birthday

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday

Birthday Shayari for My Love

तुम्हारी मोहब्बत ने हमें बदनाम कर दिया
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया

यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ
चाहे उनमे शामिल हम न हो.#GF

हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में#Happy Birthday कहते हैं।#My Love

तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ!
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!!
अच्छा कोई फूल होता तो मंगवाता माली से!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!

सजती रहे प्यार की महफ़िल!!
हर पल सुहानी रहे युही!!
आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि!!
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे!!
“Happy Birthday”

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं!
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं!!
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले!
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
Happy Birthday

Birthday Shayari for Lover in Hindi

दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये
जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
जन्मदिन मनाऊं मैं फूलो से बहारो से
हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं
महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीं नजारो से

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
“Happy Birthday Love”

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
Happy Birthday My Love, I Love you

Happy Birthday Wishes For GF

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
Wishing you a very Happiest Birthday Jaan

ऐ खुदा मेरे यार का जीवन खुशियों से सजा दे
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे
दर पर तेरे आऊंगा हर साल
कि उसको हर घड़ी मुस्कराने की हर वजह दे

ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जनमदिन पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे!!
“Happy Birthday Sona Babu”

दुआ मिले सब से खुशियां मिले जग से!
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से!!
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले!
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से!!

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
“I Love You My Dear”

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ!!
यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ!!
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देता हूँ!!
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!

बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी

हमारे लिए खास है आज का दिन!!
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन!!
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है!!
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले!!
आपको इस जन्मदिन!

ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों,
तेरे चाहने वाले सब तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो।

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
इस जन्मदिन हो जाये वो सब तुम्हारे अपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ करूँगा की पल भर में सब सच हो जाए
हैप्पी बर्थडे मेरा जानू

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दुनिए तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए!!
“Happy Love Birthday”

Happy Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका!!
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका!!
हम तो रहते है छोटी सी ही दुनिया में!!
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे!!
हर गम से आप हमेशा अनजान रहे!!
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी!!
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे!!

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi

अगर मैं तुमसे तारों को जमीं पर लाने को!
कहूं तो मुझे पूरा यकींन है कि!!
तुम आसमान को मेरे कदमों तले बिछा दोगे!
तुम सबसे जुदा हो इसलिए मुझे तुम पर भरोसा है!!

भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर

*******

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Birthday Shayari for Lover पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts