Home > Status > पति के लिए रोमांटिक जन्मदिन बधाई सन्देश

पति के लिए रोमांटिक जन्मदिन बधाई सन्देश

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

Birthday Wishes for Political Leader in Hindi

पति के लिए रोमांटिक जन्मदिन बधाई सन्देश (Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi)

चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,
Happy Birthday

तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
हैप्पी बर्थडे माय लव

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर

करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।
हैप्पी बर्थडे हबी

फूलों ? ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ? ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,
तहे-दिल ❤ से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Happy Birthday to you my Husband

हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
जन्मदिन पर खुशी की सौगात मांगती हूं।
हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड

दिल से दुआ है मेरी रब से सर झुका के
दुनिया की सारी खुशियां खुद आप के पास ऐन
हो अगर कभी अँधेरा जीवन की राह में
तो रौशनी के लिए बेशक खुदा हम को ही जलाए
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान ❤❤❤

अधूरी हूं तुम्हारे बिना,
कैसे कहूं ये बात,
खुशियों से भर जाये आज ये दिन,
बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।
जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव

इस दुनिया में पूरा हो आपका हर सपना,
सफलता मिलती रहे आप को हर दम,
आप जहाँ भी होगे और जिस हाल में भी होंगे,
मेरा दिल और मेरी रूह हर पल आप के साथ होगी…
Love You Jaan
Happy Birthday Dear Hubby!!!❤❤❤

यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियां मिलें,
हम चलें एक-दूजे संग, जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे,
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं

सजती रहें हमेशा ऐसे ही खुशियों की महफ़िल
हल पर प्यार से भरा रहे
खुशियों से आप की जिंदगी इतनी भर जाये की
ख़ुशी भी आप की दीवानी हो जाये
Love You Jaan
Happy Birthday!!!❤❤❤

खुदा करे कभी प्यार कम न हो,
जीवन में हर पल हो खुशी,
जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो।
हैप्पी बर्थ डे पति देव

रहें हमेशा खुश आप
पास न आये कोई भी ग़म
रखें जहाँ भी आप कदम
कामयाबी आप के चुमे कदम
जो कहो आप वो हर इच्छा पूरी होजये
दुआ है आप के जन्मदिन पर हमारी
आप के सपने और आप की हर चाहत पूरी हो
Love You Hubby!!!❤❤❤

हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन आपके बिन,
दिल देता है हर पल दुआ आपको,
फिर भी मुबारक हो जन्मदिन आपको।
हैप्पी बर्थडे लव

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है
मगर आपके जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों की जिंदगी ख़ुशनुमा बनाता है.
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
आपको सिर्फ मेरे लिए बनाया है.
?हैप्पी बर्थडे, डियर हस्बैंड?

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल ❤ देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन…

निकलता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास दें अब आपको,
खुदा हजार खुशियां देता है आपको।
हैप्पी बर्थडे

ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में तेरा शुक्रिया अदा,
इस दिन के लिए जो है बहुत ही ख़ास,
इस दिन तूने भेजा उन्हें ज़मीन पर मेरे लिए ,
कितना इंतज़ार किया मैंने इस दिन के लिए,
आज जन्मदिन है उनका सिर्फ इसलिए,
दुआएं हैं मेरी उनकी लम्बी उम्र के लिए
दिल खुद जानता है वो न हो तो,
ये कमबख्त धडकेगा किस के लिए ?
Happy Birthday To You My Dear Husband 

करती हूं आपके जन्मदिन पर दुआ,
साथ रहे हमेशा हमारा,
कभी भी न हों हम जुदा,
रहें एक-दूसरे की बांहों में,
आज जन्मदिन पर ये है मेरा वादा।
हैप्पी बर्थडे माय लव

फूलों ने खुशबू से भरा जाम भेजा है
आसमान से सूरज ने सलाम भेजा है
खुशियों से भरा ये जन्मदिन रहे
दिल की गहराई से हम से पैगाम भेजा है
Miss You Jaan!❤❤❤
Happy Birthday

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

आज का दिन बहुत खास है,
प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन में और सांस हैं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति

जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा रहे
एक दूसरे की फ़िक्र हम सदा करते रहे
एहसास और प्यार का बंधन ऐसे ही जुड़े रहे
खुशियां न हो कभी खत्म, जीवन ऐसे ही गुज़रता रहे
ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक मेरी जान ❤❤❤

जहां भर की खुशी आपके कदमों में आ जाए,
फूल ही फूल आपके जीवन में खिल जाएं,
दुखों से न हो कभी आपका सामना,
दिल से हम आपको ऐसी दुआ देते हैं।
हैप्पी बर्थडे लव

हंसते रहो आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,
रोशन रहे आप अरबों के बीच,
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच.
Wishing u a very Happiest Birthday

काश मेरी दुआ कुबूल हो जाये,
आपको मिले लाखों खुशियां,
जो भी चाहें आप रब से,
वो पल भर में आपको मिल जाए।
जन्मदिन मुबारक हो हस्बैंड देव

आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी
बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.
Happy Birthday my Husband

जन्मदिन के इस मौके पे,
दूं क्या तोहफा तुम्हें,
मेरा प्यार स्वीकार कर लो,
बहुत सारा प्यार तुम्हें।
हैप्पी बर्थडे लव

आप वह गुलाब हो जो बागों मे नही खिलते,
जिस पर हर बड़े लोग फ़क्र है करते,
खुशी आपकी मेरे लिए है अन्मोल,
जनम-दिन आप मनाये हसते मुस्कुराते.
पूरी हो दिल ❤ की हर ख्वाहिश आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक सितारा और
खुदा बरसा दे आसमां सारा…
जन्मदिन मुबारक हो जान…

तोहफे में दिल दे दूं,
या चांद सितारे,
जन्मदिन पे क्या दूं,
सारी जिंदगी तेरे नाम लिख दूं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पतिदेव

दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।
आपका हर ख्वाब पूरा हो,
आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

ये चांद तेरी बांहों में उतर आए,
तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हर ख्वाब हो पूरा,
निगाहों में हम एक दूसरे की खो जाएं।
जन्मदिन की बधाई, आई लव यू

आप क्या आये ज़िन्दगी में,
ज़िन्दगी में रौनक आ गई…
मुस्कुराहट से आप की…
मेरे जीवन में बहार आ गई…
जिस प्यार के लिए जिंदगी भर भटकते हैं लोग!
वो प्यार वो ज़िंदगी मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.
Happy Birthday Jaan!!! 

जन्मदिन पर हम आपको,
गुलाब देते हैं,
खुशियों से भरे ख्वाब देते हैं,
लंबी उम्र की विश देते हैं,
कीमती प्यार देते हैं।
हैप्पी बर्थडे हबी

दूर रहो आप हमेशा ग़मो की परछाई से,
सामना न हो कभी आप का तन्हाई से,
बिन मांगे हर ख़ुशी मिल जाये आप को,
दिल से दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर आपको!
Happy Birthday Dear Husband!

आपका ये अंदाज जुदा है सबसे,
कातिलाना है ये स्माइल,
इस बर्थडे किसी की नजर न लगे,
बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई।

हज़ारों दुआएं मैं करती हूँ
कभी आप की ज़िंदगी में कोई ग़म ना आये
मिले खुशियाँ लाखों इस जन्मदिन पर आपको
भले ही उन खुशियों में शामिल हम न हों
Happy Birthday My Love ❤❤❤

दिल मेरा आपका साथ चाहता है,
दुनिया की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
हर पल दिल यही दुआ करना चाहता है।
जन्मदिन की हजारों शुभकामनाएं पति देव

हर दिन आप की खुशियां हो जाएं Double
गायब हो जाए जिंदगी के सब Trouble
रखे खुदा आप को हमेशा Fine & Fit
जन्मदिन हो आप का Wonderful & Superhit
Happy Birthday Jaan!!❤

खुशियां आपके कदमों में हों,
हर ख्वाब देखते ही पूरा हो,
आप हैं मेरे दिल के राजकुमार,
बर्थ डे पर लीजिए प्यार का उपहार।
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

खुशियों के सभी रंगों से आपका जीवन रंगें होजये,
मेरे प्यार से आपके जीवन के सब ग़म दूर हो जाये,
फूलों ही खुशबू जैसी सुन्दर आप की ज़िन्दगी हो जाये,
हँसते रहो मुश्कुराते रहो ऐसे ही जीवन में सदा,
Love You Meri Jaan!!!
Happy Birthday SweetHeart ❤

Read Also: Funny Birthday Wishes in Hindi

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

कैसे कहें आप कितने खास हैं,
जज्बात बयां करना ही वो एहसास है,
मेरा हमसफर सबसे जुदा,
आज का दिन साल में सबसे खास है।
हैप्पी बर्थडे लव

जन्मदिन क शुभ अवसर पर,
दूँ क्या उपहार आपको
बस ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये,
लाखों लाखोँ प्यार आपको.
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई आपको.
लम्हा लम्हा वक़्त ऐसे ही गुजर जायेगा
कुछ ही देर में फिर से आपका जन्मदिन आ जायेगा,
तो अभी ही आपको Happy Birthday कह दूँ
नही तो बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा
Happy Birthday to my Love

जिस दिन हम मिले,
चांद से मिले सितारे,
प्यार ऐसा परवान चढ़ा,
देखते रह गए दुनिया वाले।
मैनी मैनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ दे डे

कभी कभी जो गगन बरसे,
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,
जो आ जाओगे सामने आप तो,
में देख लूंगी आपको आंखें भरके.
Happy Birthday

आ गया मौसम बहारों का,
दिल के सितारों का,
खास हो आप मेरे लिए,
आपके लिए तोड़ा हमने दिल हजारों का।
हैप्पी बर्थडे लव

जिसके आने से हुई है खुशियों की बौछार,
जिससे करती हूं मैं खुद से भी ज्यादा प्यार,
वो दिन आज है, जब आपके रूप में,
हमारी ज़िंदगी मे आयी बहार.
अपनी सालगिरह के मौके पर मैं आपको
उन हसीन लम्हों की याद दिलाना चाहती हूं,
जो हमने जंदगी के सफर में एक दूसरे के साथ बिताया है.
आपका साथ है सबसे अच्छा एहसास.
Happy Birthday

आज आपसे ये कहना है,
मुझे पूरी जिंदगी आपके संग रहना है,
अब करते हैं बर्थडे की बात,
बाहर चलते हैं कुछ तो खिला दो यार।
हैप्पी वाला बर्थडे डियर

स्मार्ट दिमाग के साथ आपका
दिल ❤ भी बहुत प्यारा है,
आपका चेहरा भी एक चमकता सितारा है.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..
काश में लिख पाती उमर चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं आपकी फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती चुनकर मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं बेहतरीन हसीन नज़ारो से.
हैप्पी बर्थडे

आपकी बाहों में मिलता है सुकून,
मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,
यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति।
हैप्पी बर्थडे लव

कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर.
?Happy Birthday to My Husband?

डियर हसबैंड आप हो मेरे लिए,
प्यार यूं ही करते रहना,
आज मांगती हूं आपका साथ,
बर्थडे पर पूरा हो जाए ये ख्वाब।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

हर राह आपकी आसान हो,
हर राह पे आपके खुशिया हो,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

भगवान ने दिया है तोहफा मुझे,
मन्नतों से मिले आप मुझे,
गलतियों को भुला देना हमेशा,
साथ रहे हमारा जन्मों जन्मों का।
जन्मदिन मुबारक हो पति जी

आंखों के रास्ते से जो दिल मे उतर जाता है,
दूर रहकर भी जो हर वक़्त याद आता है,
आवाज़ सुनते ही जिसकी दिल तेज़ी से धड़क जाता है,
वही इंसान तो पति कहलाता है.
Happy Birthday

मुस्कान कभी जाए नहीं,
आंसू पलकों पर आएं नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
जो न हो सके वो आए नहीं।
हैप्पी बर्थडे लव

आता है साल में बस एक बार ये दिन,
दिल खुशियों से भर जाता है इस दिन,
जन्मदिन है आज मेरी जान का!
जो इंसान इस दुनिया में मेरा भगवान है,
जिसे बनाया है ऊपर वाले ने सिर्फ मेरे लिए,
जिस में रहती है मेरी रूह और मेरी जान!!!

आपका जन्मदिन है बहुत खास,
आप हैं मेरे दिल के सबके पास,
आज पूरी हो आपकी हर आस,
मेहरबानी करके गले लगा लीजिए आज।
जन्मदिन की बधाई पति देव

खुशियां रहें परेशानिओ के बीच
मुस्कुराते रहो उदासिओं के बीच
चमकते रहो इस दुनिया में ऐसे
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच
Love You a lot.
Happy Birthday Hubby!!!

फूलों ने खुशबू भेजी है,
सूरज ने आपको सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये जन्मदिन,
हमने प्यार से भरकर ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे जान

जब भी आप आओगे सामने मेरे…
उस वक़्त क्या खूबसूरत सामान होगा…
धड़कन होगी दिल की तेज़…
होंठो से बस यही बयान होगा!!!
Love You Shona ❤❤❤
****Happy Birthday****

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

चेहरे पर रहे गुलाब की तरह नूर,
हमेशा मुस्कुराते रहना,
मेरी लाइफ हो तुम,
हो मेरे चश्म-ए-बद्दूर।
हैप्पी बर्थडे लव

हम आपके जन्मदिन पर देते हैंदिल से ये दुआ,
हम और आप मिलकर, कभी ना होंगे जुदा,
जीवन भर साथ देंगे एकदूसरे का अपना ये है वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा..
Happy Birthday To You MyJaan?

तुम्हें क्या उपहार दूं,
कोई अच्छा-सा फूल दूं,
या प्यारा-सा ख्वाब दूं,
ले लो मेरा प्यार जन्मदिन पर,
मुबारक हो मेरी जान।
जन्मदिन बहुत मुबारक हो

सजा रखी है ये महफिल हमारे बिन,
भुला के हमें मना रहें हैं अपना जन्मदिन
हमारे बिना जिन्हेँ अधूरी लगती थी हर चीज़,
आज वो Cake काट रहे हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा दिल…
Happy Birthday!!! ❤❤❤

क्या दूं तोहफा तुम्हें,
हजारों हजार प्यार तुम्हें,
पूरे साल यूं ही हंसते रहना,
जन्मदिन पर भला और क्या कहना।
हैप्पी बर्थडे हबी

खुशियों की बरसात लाया है ये दिन
बरस रहा है प्यार ऊपर वाले का आज के दिन
दुआ है मेरी दुखों से दूर रहे आप का जीवन
Miss You Jaan & Happy Birthday!!! ❤❤❤

जन्मदिन का ये खास लम्हा,
प्यार के ये नए ख्वाब,
जिंदगी लेकर आई है आज,
रोमांस की ये सौगात।
जन्मदिन की विशेस, ढेर सारा प्यार…

आप दूर रहो या रहो मेरे पास
दुआएं मेरी तो रहेंगी हमेशा आप के साथ
खुशियों का घर बन जाये ये जीवन आप का
ग़म का आपको कभी एहसास भी न हो
दुआ है मेरी दिल की गहराई से बस यही मेरी जान
Happy Birthday Meri Jaan!!! ❤

आज का सूरज दुआ देता है आपको,
खिलता फूल खुशबू दे आपको,
सोचती हूं मैं क्या दूं,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव

अक्सर मैं सोचा करती थी ☺️कि कहीं
मेरी उम्र हमसफर की तलाश में न बीत
जाए पर जब आप मेरी जिंदगी में आए,
मेरी जिंदगी ही बदल गई।
मेरा दिल आपके लिए धड़कने लगा,
मेरी सांसो में महक आने लगी.
सपने मेरे सच होने लगा,
आपने मेरा जीवन संवार दिया.
हैप्पी बर्थ डे जान

खुशी-खुशी बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जहां आपके कदम पड़ें,
वहां हर बात निराली हो।
हैप्पी वाला बर्थडे डियर

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
महकते रहो आप लाखों के बीच,
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,
जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच ।।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये..
Happy Birthday to My Handsome Husband

चांद को प्यारी है उसकी चांदनी,
चांदनी को प्यारी है रात,
रात को प्यारी है अनमोल जिंदगी,
और हमें जिंदगी से प्यारे हैं आप।
हैप्पी बर्थडे डियर माय लव

जिसके आने से रोशनी में डूब पड़ी है शाम,
सोच रही हूँ किस्से उसे भेजूं दिल का ये पैग़ाम.
आपका चेहरा रोशन हो तो उसे देख,
हम जी लेंगे,
आप कभी जो गुस्से में हमे डांटे,
तो उसी को हम प्यार समझ लेंगे,
अगर हुई हमसे कोई खता तो
हमे माफ कर दीजिये,
यूँ आपकी खामोशी में हम जी नहीं सकेंगे.
Happy Birthday my Hubby

हमारा दिल आपके पास है,
जिस्म अलग पर रूह एक है,
जश्न है आज आपके जन्मदिन का,
जन्नत है जिंदगी, हम आपके पास हैं।
जन्मदिन की लख लख वधाई जी

हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप हमेशा अंजान रहें,
जिसके साथ चहक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो प्यारा इंसान रहे,
Happy Birthday My Dear Life

आपका जन्मदिन आया है,
जीवन में बहार लाया है,
नाचके गाके जश्न मनाते हैं,
जन्मदिन पर चलो सब कुछ भूलकर,
एक दूजे में समा जाते हैं।
Happy Birthday Dear

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

ये दुआ करते है रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों.
Happy Birthday

जीवन का हर एक लम्हा,
एक-दूसरे के प्यार से सराबोर हो,
हम करते रहें हमेशा एक-दूजे की फिक्र,
यही है दुआ, जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।
Happy Birthday Love

इंद्रधनुष के प्यारे रंग आओ की जिंदगी को और रंगीन बनाएं।
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूर्य का उजाला हो और
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकायें.
ये जन्मदिन बहुत मुबारक हो.
हैप्पी बर्थडे, माय डियर पतिदेव

पास रहो या मुझसे दूर रहो तुम,
हर पल मेरी दुआएं रहेंगी संग,
खुशियों की होगी बरसात हम पर,
Happy Birthday Dear

दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल
हो जाये गायब ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल
खुदा रखे आपको हमेशा फाइन और फीट
हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर हिट
Wish you a Happy Birthday my Hubby

उस खुदा का करूं मैं शुक्रिया,
जिसने तुम्हें जमीं पर भेजा,
तुमसे हुई मेरी जिंदगी पूरी,
कोई ख्वाब न रहे अधूरा अब मेरा-तेरा।
हैप्पी बर्थडे जान

आपके जन्मदिन पर खुदा ने आपको
जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि
जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,
आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो.
खुदा आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे.
हैप्पी बर्थडे

मेरी हर दुआ है तेरे लिए,
तेरी हर मुसीबत और लंबी उम्र के लिए,
दिल जानता है तू न हो, तो धड़केगा किस के लिए।
Happy Birthday Dear

जब मैं छोटी थी तो
अपने सपनो के राजकुमार से मिलने को बेचैन रहती थी,
लेकिन जब आप आये मेरी जींदगी में, तो सपने सारे पूरे हो गए.
Happy Birthday Jaan

हर घड़ी मैं साथ निभाती चलूं,
जन्म-जन्म तुम्हारा साथ पाती चलूं,
यूं ही बनी रहे हमारी ये जोड़ी,
तुम्हारे संग-संग कदम बढ़ाती चलूं।
Happy Birthday Hubby

अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं
मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब
तुम मेरी जिंदगी में आए,मेरी दुनिया ही बदल गई।
मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,
दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।
**** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****

मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष हो तुम,
जो हमेशा संग रहे वो प्यार हो तुम,
जन्मदिन की लाखों बधाई तुम्हें,
भगवान का दिया तोहफा हो तुम।

दुरी माना बहुत है पर मेरा दिल तो आप के पास ही है
जिस्म बेशक यहाँ है पर रूह तो आप के पास ही है
जन्मदिन है आज आप का, और यह दिन मेरे दिल में खास है बहुत
दिल जुड़े हैं हमारे एक दुसरे से…
मैं दूर हो कर भी आप के पास ही हुन…
Love You & Miss You Jaan!
***❤ * Happy Birthday *❤ ***

लो आज मैं करती हूं इजहार,
तुम मेरे सब कुछ हो,
तुम्हारे लिए जीती हूं,
तुम्हारे सपने देखती हूं,
हर पल रहूंगी तुम्हारे साथ।
हैप्पी बर्थडे माय लव

हर पल रहे मुस्कान आप के लबों पर
हर ग़म से रहें आप हमेशा अनजान
*❤ * Happy Birthday My Sweetu*❤ *

मेरी हर एक दुआ में बसते हो तुम,
भगवान भी जानता है ये बात,
दिल धड़कता है तुम्हारे लिए,
दुआ है हर खुशी तुम्हें कदमों में मिले।
हैप्पी बर्थडे टू यु माय डियर हस्बैंड

देते हैं आपके जन्मदिन पर दिल से यही दुआ,
हमारी जोड़ी ऐसे ही बनी रहे सदा,
एक दूसरे से हम कभी न हो जुदा,
देते रहें साथ जीवन भर एक दुसरे का,
अच्छे हो या बुरे हो हालत…
आखरी सांस तक निभाते रहे एक दूसरे का साथ!!!
LoveYou Jaan!❤❤❤ Happy Birthday ❤❤❤

तुम मेरी जिंदगी में आए,
मेरी दुनिया बदल गई,
दिल गुनगुनाने लगा,
आंखों में चमक आ गई।
हैप्पी बर्थ डे माय लव

आप अब आओगे आंगन में मेरे,
उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,
दिल की धड़कन तेज़ होगी,
जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा.
पतिदेव को जन्मदिन मुबारक हो.

जन्मदिन तो एक बार आता है,
मगर तुम्हारे जैसा इंसान हर दिन,
न जाने कितनों की लाइफ,
खुशियों से भरता है,
बेहद नसीब वाली हूं मैं,
ऊपर वाले ने इस जहां में तुम्हें मेरे लिए भेजा है।
हैप्पी बर्थडे डियर

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

हमारे बिना कितनी सजा रखी है ये महफिल,
भूला के हमे अपना जन्मदिन बना रहे है ये पत्थर दिल,
हमारे बिना जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़,
आज वो केक काट रहे हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा ❤ दिल..

तुम्हारी खुशबू का वो एहसास,
रहते हो सदा मेरे दिल के पास,
कभी कर दो हुक्म,
एक कर दूंगी धरती और ये आकाश।
Happy Birthday Love

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.
Happy Birthday my Hubby

आपकी हर बात से मुझे मुहब्बत है,
आपसे बेइंतहा प्यार है,
हैप्पी बर्थडे है आपका,
मानो हर ओर बहार है।
Many Many Happy Returns Of The Day

ये दिन, महीना, तारीख जब जब आयी
हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिलें सजायी,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,
इस की रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत है समायी.
हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.

Funny Birthday Wishes For Husband In Hindi

एक बार तो खिला दो कीवी,
मैं हूं आपकी प्यारी बीवी,
आज आपका है बर्थडे,
अब तो छोड़ दो यार कंजूसी।
Happy Birthday Dear

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
Happy Birthday My Dear Husband

तुम हो मेरी जिंदगी,
संग जीने का है वादा भी,
बर्थडे आज है तुम्हारा,
मजा आ जाए अगर इंतजाम हो खाने-पीने का।
जन्मदिन की बधाई लव

भुला देना आप बीता हुआ ये पल
दिल ❤ में बसाना आप आने वाला कल
खुशी से झूमो उठो आप हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन

तुम्हें हर खुशी मिले,
जैसी चाहो जिंदगी मिले,
करती हूं रोज एक दुआ रब से,
सातों जन्म तुम्हें मेरी जैसी बीवी मिले।
Happy Birthday Love

दुनिया सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए में
अपने सारे दर्द सारे ग़म भूल सकती हूं.
आप मेरी दुनिया हो मेरे सरताज.
आप जान आओ बस मेरे हस्बैंड ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो.
Happy Birthday

तुम्हारा साथ हर पल यादगार है,
मेरे दिल में आपके लिए बेहद प्यार है,
तारीफ कर करके थक गई हूं मैं,
अब तो पार्टी दे दो, कब से उधार है।
हैप्पी बर्थडे पति देव

जन्मदिन पर होता है हंगामा,
मस्ती का ये है बहाना,
केक काटकर होगा नाचना गाना,
आज डीजे वाले बाबू आपको है बनाना।
जन्मदिन की लाखों बधाई पति जी…

आपका जन्मदिन हम बनाएंगे खास,
भेजेंगे गुलाब आज बुझेगी प्यास,
बस हमारा एक ही है ख्वाब,
हमारे जन्मदिन पर तोहफा देना रखना याद।
Happy Birthday Husband

मेरे ख्यालों में हो तुम,
लबों पर तुम,
दिल में तुम,
बस पार्टी ऐसी दे दो,
हम हो जाएं गुम…
Many Many Happy Returns Of The Day Love

तुम्हारा जुदा अंदाज और स्टाइल,
और ये प्यारी-सी स्माइल,
सारी अदाएं तुमको बीवी ने सिखाईं,
टैलेंटेड बीवी की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
जन्मदिन की बधाई लव

खुशी से मिलते हो,
कभी गुनगुनाया भी करो,
जन्मदिन का मौका है बहुत खास,
पार्टी तो दो, बातों में मत उलझाया करो।
हैप्पी बर्थडे लव

हमारा प्यार अमर है,
पर लड़ते-झगड़ते बीत गया एक और साल,
आगे भी शांति की उम्मीद न रखना,
जन्मदिन मुबारक हो, पतिदेव

जन्मदिन आएगा उम्र बढ़ेगी,
हमें यूं ही लड़ते जाना है,
आज जन्मदिन है आपका,
चलो एक साथ मनाएं,
दोस्तों के साथ पार्टी करने जाएं।
हैप्पी बर्थडे जान

Read Also: [50+ Best] Birthday Shayari For Lover

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

कब समझोगे जज्बात,
हम कहना चाहते हैं जो बात,
अब ये भी बताएं क्या तुम्हें,
कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब।
जन्मदिन की बधाई पति देव

कभी-कभी सोचती हूं,
तुमसे ज्यादा किसे चाहती हूं,
फिर मिलता है जवाब,
वो चॉकलेट केक ही है,
जो है लाजवाब।
जन्मदिन मुबारक हो!

जिन्दगी झंड है,
मुझे मेरे पति पर घमंड है,
मेरी सारी शरारतें सहते हैं वो,
स्वीटू-स्वीटू कहते हैं वो।
हैप्पी बर्थडे लव

आज जन्मदिन है आपका,
सारे झगड़े भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं,
कुछ अच्छा-सा खिला दो।
जन्मदिन की बधाई हस्बैंड जी

जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
आज वो घड़ी है आई,
कहना ही पड़ेगा हमको अब,
बूढ़े होने की लख लख वधाई।

जन्मदिन है आपका,
कुछ तो करो खास,
हमें पार्टी दो लगातार,
बीवी को खुश करके मिलता है सारा संसार।
हैप्पी बर्थडे लव

काश आपका जन्मदिन हर महीने आए,
यूं ही हंसते खेलते जिंदगी गुजर जाए,
कम से कम महीने में एक बार,
मिलेगी छुट्टी, पार्टी देते रहना पतिदेव यार।
हैप्पी बर्थडे लव

जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो,
कितनी कंजूसी दिखाते हो,
कभी कभी लगता है मुझे,
तुम सबसे अपनी उम्र छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे पति देव

बर्थडे पर हार्डकोर होगी पार्टी,
जमकर होगा खाना-पीना,
बस थोड़ा कंट्रोल में खाना,
नहीं तो अनकंट्रोल हो जाएगा हमारा जीना।
Happy Birthday Dear Husband

जन्मदिन आ गया तुम्हारा,
तुम्हें छाया अब बुढ़ापा,
हम तो अभी जवान हैं,
तुम अब लगते बूढ़े इंसान हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई पति जी

आज तुम सबको लगोगे प्यारे,
पहले से कहीं सुंदर,
कोई कहेगा तुम्हें सनी लियोनी,
कोई कहेगा गंगाधर।
Happy Birthday

बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा इतना भयंकर,
बस एक बात याद रखना मेरे प्रियवर,
कहीं कोई कोरोना का मरीज न आ जाए,
नहीं तो पार्टी चलेगी अगले महीने भर।
हैप्पी बर्थडे लव

बर्थडे पर केक तो खाना,
पर लेना न इतनी ज्यादा बाइट,
कहीं पेट की हवा हो न जाए टाइट।
Many Many Happy Returns Of The Day Dear

बर्थडे मनाएंगे हम,
इस बार धूमधाम से,
नाचते-नाचते जरा ध्यान रखना,
कहीं गिर न जाओ तुम धड़ाम से।
Happy Birthday Husband

जन्मदिन पर इस बार,
हम खिलाएंगे आपको ऐसी टॉफी,
लूटकर सारा माल,
पहना देंगे आपको टोपी।
हैप्पी बर्थडे डियर

न आसमान से टपके हो,
न गिराए गए हो,
सोचती हूं आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग,
आप ऑर्डर देकर ही बनवाए गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू

तुम कितने अच्छे हो,
तुम कितने प्यारे हो,
तुम कितने सच्चे हो,
और एक हम हैं,
झूठ पे झूठ बोले ही जा रहे हैं…
Happy Birthday

जन्मदिन पर मैं यही प्रण करती हूं,
जब भी देखूंगी तुम्हारे सफेद बाल,
उनका दिल से सम्मान करती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्मदिन आता है हर साल,
उम्र बढ़ती जाती है,
फिर बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,
क्या कहें…बड़ी मुश्किल हो जाती है।
हैप्पी बर्थडे

हर जन्मदिन पर तुम,
पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखते हो,
लेकिन मैं क्या कहूं,
हमेशा चश्मा पहनना भूल जाती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव

Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi

काश ये दिन आता रहे हर बार,
हम तुम्हें विश करते रहें हर साल,
ऐसे ही सेलिब्रेशन हो हर बार,
तुम पार्टी देते रहो बार-बार।
हैप्पी बर्थडे लव

आपके संग रहते हैं,
हर दर्द सहते रहते हैं,
कहीं कोई पहले न कर दे विश,
इसलिए हैप्पी बर्थडे आज ही कहते हैं।
अब तो पार्टी दे दो यार…

हर जन्मदिन पर,
कुछ अलग नजर आते हो,
मैं हो जाती हूं कन्फ्यूज,
इंसान हो या इच्छाधारी नाग…
Happy Birthday Love

इस देश का सबसे बड़ा रहस्य,
जो तुम कभी नहीं करते शेयर,
अब तो बता दो तुम,
कितनी है तुम्हारी असली उम्र।
हैप्पी बर्थ डे लव

वाह-वाह कैसे मटकते हो,
आज तो बड़ा उछलते हो,
आज जन्मदिन है तुम्हारा,
इतना क्यों फुदकते हो।
हैप्पी बर्थ डे पति प्यारे…

वाह क्या बात है,
50 के होकर भी,
20 के ही लगते हो,
जन्मदिन की बधाई ले लो,
अब तो पार्टी दे दो।

आज करती हूं दुआ,
तुम जिओ हजारों साल,
और मेरी जेब भी,
भरी रहे हरे-भरे नोटों से हर बार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्मदिन है तुम्हारा,
आज मैं ये कहती हूं,
सबसे ज्यादा दिमाग चाटने वाले को,
बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
दिल पर मत लेना यार…जन्मदिन की पार्टी दे दो इस बार…

पति देव हो तुम मेरे प्यारे,
मुबारक हो जन्मदिन तुम्हें,
किसी की नजर न लगे,
जन्मदिन पर कर दो बड़ा जश्न,
हम सब लुढ़क कर हो जाएं मस्त।
Happy Birthday Dear

तुम हो मेरी जिंदगी के इंद्रधनुषना लगे आपके जोश पर कभी अंकुश,
जन्मदिन की बधाई हो
भगवान रखे सदा मेरे पति को खुश।
?? Happy Birthday to You!

आज है ये दुआ दिल से निकली,
तुम इतने सालों तक जिओ,
मुंह में रहे न एक भी दांत,
बर्थडे का केक भी दूसरे ही खा जाएं।
हैप्पी बर्थडे हबी

मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,
अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें
तो कसूर आपका नहीं होगा,
क्योंकि
आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो.
Happy Birthday to my hubby…

आज मना लो खूब अपना बर्थडे,
फिर कल जाना है कहीं,
हां, हां तुम्हीं हो अब वो सीनियर सिटीजन,
जिसे भरने हैं फॉर्म कई।
जन्मदिन मुबारक हो लव

खुदा हमें ऐसे ही सलामत रखे…
एक दूसरे की ऐसे ही िमानत रखे…
जुदाई का कभी कोई ग़म ना आये…
खुदा हमारा साथ ऐसे ही बनाये रखे!!!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान! 

सोच रही थी क्या तोहफा दूं तुम्हें,
महंगा गिफ्ट लेकर क्या करोगे,
बूढ़े हो चुके हो,
इसलिए चलो दुआएं ही दे देती हूं।
Happy Birthday Husband

मेरी जान आप मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो…
खुदा मुझे मेरी दुनिया में हमेशा ऐसे ही रखे!
I love U SoOoOo Much…❤❤❤
Happy Birthday Jaan!!!

आज खुद भी नाचेंगे, ‍
तुमको‍ भी खूब नचाएंगे,
अगर मांगा तुमने तोहफा,
तुम्हारी कसम कुरबां हो जाएंगे।
जन्मदिन की बधाई पति देव

दूर रह कर भी जो पास होने का एहसास दिलाता है
जो शख्स सीधे दिल में उतर जाता है
जिसे देखने से दिल को सुकून आ जाता है
जिसकी आवाज़ सुन कर दिल तेज धड़क जाता है
वही तो आप की जान बन कर आप का पति कहलाता है
Happy Birthday Jaan ❤❤❤

अगर याद न रहे जन्मदिन,
चेक करते रहना मोबाइल का इनबॉक्स,
मिलेगा हमेशा मेरा ये मैसेज,
मुबारक हो जन्मदिन
अब तो पार्टी दे दो यार…
हैप्पी बर्थ डे

Happy Birthday मेरी ज़िन्दगी…
आप मेरी ज़िन्दगी की रौनक और मेरा सकून हैं…
खुदा आप को लम्बी और खुशियों से भरी ज़िंदगी दे!
Love You Meri Jaan❤❤❤

जन्मदिन पर आज मैं दुआ करती हूं,
जवानी ईमानदारी के साथ बिताओ,
धीरे-धीरे खाओ,
अपनी उम्र के बारे में,
प्लीज झूठ बोलना सीख जाओ।
हैप्पी बर्थ डे लव

दिनों में सब से प्यारा है यह दिन…
बिताना नहीं चाहते इसे आप के बिन!
दुआएँ तो दिल रोज देता है आप को…
फिर भी कहते है…
मुबारक हो आप को खुशियों से भरा,
आप का जन्मदिन!!!
Happy Birthday 

आ गया इस साल जन्मदिन,
केक संग खाएं मिठाई,
एक साल और बूढ़े होने पर,
तुम्हें खूब सारी बधाई।
हैप्पी बर्थ डे हस्बैंड जी

हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना पास कोई ग़म,
जहाँ भी तुम रखो कदम,
जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..
दुआ मांगती हूँ खुदा से की आपकी
हर दुआ पूरी हो,
जो भी प्यारी चाहते होती है आपके सपनो में,
वो सारी चाहते हमेशाआपकी पूरी हो..हैप्पी बर्थडे माय लव

जो मांगना हो मांग लो,
तुम्हारी हर विश पूरी हो,
दूर हो जाए तुम्हारी ये कंजूसी,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
Happy Birthday Dear

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार ? की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.
Happy Birthday

अब तो तुम जवान रहने का,
नया तरीका ढूंढ़ लो,
एक साल और बूढ़े हो गए,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

साल आता है साल जाता है,
यूं ही साथ चलता जाता है,
क्या कहूं अब, सफेद बाल दिखते हैं,
जन्मदिन मनाने का मजा अब ज्यादा आता है…
Many Many Happy Returns Of The Day Dear

Read Also

संस्कृत में जन्मदिन बधाई सन्देश

बॉस के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश

जन्मदिन पर बधाई शायरी

जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment