Home > Status > दामाद जी के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश

दामाद जी के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश

Birthday Wishes For Son in Law in Hindi: नमस्कार, क्या आज आपके दामाद जी का जन्मदिन है और आप उनको बधाई देने के लिए जन्मदिन बधाई संदेश खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यहां पर हमने सबसे अच्छे-अच्छे और बेहतरीन जन्मदिन बधाई संदेश शेयर किये है। आप उन्हें यह संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं।

Brother Birthday Status in Hindi

दामाद जी के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश – Birthday Wishes For Son in Law in Hindi

Happy Birthday Shayari For Son in Law in Hindi

मेरी दामाद से हैं खुशियां मेरी,
आप ही तो हाे दुनिया मेरी।
रब आपको हर बुरी नज़र से बचाए,
आपको देख-देख चलती हैं सांसे मेरी।

उगता हुआ सूरज किरणें दे आपको
खिलता हुआ चाँद चांदनी दे आपको
जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर
खुदा हर खुशियाँ दे आपको!

प्रिय दामाद, हम खुदा से दुआ करते है कि
आपके जीवन में कोई दुःख की घडी ना आये
और आप सदा ऐसे ही हँसते मुस्कुराते रहे।

दामाद जी के जन्मदिन की ढेरों बधाई सन्देश

हर खुशियाँ आपके कदमो में हो,
हो पूरी वो हर इच्छा…
जो भी आपके सपनो में हो।
जन्मदिन मुबारक

इंद्रधनुष के प्यारे रंग तुम्हारी जिंदगी को रंगीन बनाएं,
तुम्हारे जीवन के अंधियारे में सूरज का उजाला हो और..
फूल तुम्हारे जीवन को खुशियों से महकाएं,
ये खूबसूरत जन्मदिन बहुत मुबारक हो दामाद जी!

तुम्हारे इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर ऐसी दुआ है हमारी,
भगवान हमेशा जोड़ी बनाये रखे तुम्हारी।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

Read Also: [50+ Best] Birthday Shayari For Lover

Happy Birthday Messages For Son in Law in Hindi

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा!

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे!

तुम मेरे दामाद होने से पहले एक बहुत अच्छे इंसान हो।
हम भगवान से कामना करते है कि
वो आपकी जोड़ी को सलामत रखे।
आपका जन्मदिन आपको बहुत बहुत मुबारक हो।

Birthday Quotes on Son in Law in Hindi

तुम्हारे जन्मदिन पर आज खुश है पूरा परिवार,
खुदा करे तुम यूँही जीते रहो साल दर साल।
हैप्पी बर्थडे

खुशियां कभी कम न हों ऐसा जीवन बना दे,
ऐ-खुदा अपनी खुदाई का असर दिखा दे,
जन्मदिन है मेरे दामाद जी का तू छुपाले अपने चांद को,
कहीं ऐसा ना हो कि, तेरा चांद मेरे चांद को नज़र लगा दे!

करता हूँ दुआ उपर वाले से
आपकी खुशियाँ कभी कम ना हो
जन्मदिन पर मिले आपको हजारो खुशियाँ
फिर चाहे उनमे शामिल हम ना हो!

Happy Birthday SMS For Son in Law in Hindi

भगवान से हमारी प्रार्थना है
की आप जीवन में हमेशा खुश रहे और
जल्द से जल्द अपनी मंजिल तक पहुंचे!

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे!

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके हमेशा मुस्कान रहे…
देता है दिल यह दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे!
जन्मदिवस मुबारक हो दामाद जी!

Happy Birthday Wishes For Son in Law in Hindi

हम चाहते है तुम खुश रहो,
तुम्हारी जिन्दगी में कोई गम ना हो,
फिर बेशक ही चाहे…
उन खुशियों में शामिल हम ना हो।

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है!
Wishing U Very Very happy Bday

खुशियों की घड़ियाँ है सामने आई,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

Read Also: गर्लफ्रेंड के लिए बर्थडे शायरी

Best Birthday Wishes For Son in Law in Hindi

हम आपको मुबारक देते रहे बार बार,
आप जीवन में हँसते रहे बार बार,
आपको आपका जन्मदिन मुबारक हजार बार।

आता रहे आपकी जिन्दगी में ये दिन बार बार,
हम मिलकर खुशियाँ मनाते रहे हजार बार।

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच।
जन्म दिन की शुभकामनाये!

दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश

आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते!
Happy Birthday Son in Law

प्रिय दामाद जी, सुनने में आ रहा है की आपका जन्मदिन आने वाला है।
आपके जन्मदिन पर हम आपको Advance Happy Birthday कहते है
और आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ देते है।
आप जीवन में हमेशा खुश रहे और आप जो चाहे
जीवन में आपको आसानी से मिल जाये।

जीवन में दिन ऐसा आएगा बार बार,
हम खुशियाँ मनाएंगे हर बार,
बना रहे हमारा और आपका इसी तरह प्यार।
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

Happy Birthday Status For Son in Law in Hindi

प्रिय दामाद, आप हमारे लिए बहुत मायने रखते है।
हम आपसे उम्मीद रखते है की आप खुद और हमारी
प्यारी बेटी को सदैव खुश रखेंगे।
आपको आपके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

आज तुम्हारे जन्मदिन पर एक वादा करुंगा मैं,
कि हद से भी ज़्यादा तुझे प्यार करुंगा मैं,
मांग लूंगा उस खुदा से दुनिया की हर खुशी तुम्हारे लिए
और बदले में इसकी हर कीमत अदा करुंगा मैं!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी.!
और मिले खुशियों का जहां आपको..!
अगर आप आज मांगे आसमां का एक तारा भी.!
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपकों!

Read Also: भाई के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश

दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यही एक दिन बहुत खास आता है,
साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाता है।

मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,
अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें
तो कसूर आपका नहीं होगा,
क्योंकि
आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो!
Happy Birthday Dear Son Law

जमाई राजा को जन्मदिन की बधाई

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है..!!
तूम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है..!!
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!

उपर वाले से ये दुआ है हमारी
आप जल्द ही अपनी मंजिल को पाए
जो हो आपकी राह में कभी अँधेरा
तो खुदा जल्द लाये आपकी जिन्दगी में नया सवेरा!

कुछ ऐसी दुआ मांगते है भगवान से,
हो आपके सपने पूरे बड़े ईमान से,
कभी ना आये आपकी जिन्दगी में कोई गम,
फिर चाहे आप साथ रहे, या ना रहे हम।

दामाद को जन्मदिन की बधाई सन्देश

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तुम्हारे नसीब हो..!!
तुझे चाहने वाला हमसफर हरदम तुम्हारे करीब हो..!!
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम..!!
कि तुम्हारा हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो!

हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो..!!
हर दिन खुबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो..!!
यही दुआ है हमारी,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपने दामाद से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ!

Read Also: नेता के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश

Religious Birthday Wishes For Son in-Law

ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के सारे दुख दूर कर दे!

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया!

जन्मदिन की अनंत शुभकामनएं दामाद जी

यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई
हमने बड़े प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया इश्क का
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई!

वो फूल भी क्या जो आज तक खिला नहीं,
रिश्ता बनाया है आपसे हमे आपसे कोई गिला नहीं,
आपको वो सबकुछ मिले, जो आजतक किसी को मिला नहीं।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ।

जमाई बर्थडे विशेस

स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके जन्मदिन पर बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे।

आपकी बातों से मुहब्बत है,
आपकी खुशबु से प्यार है,
हैप्पी बर्थ डे है आज आपका पूरे घर आंगन
में बहार है!

दामाद को जन्मदिन की बधाइयाँ

फूलों की तरह महक उठे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भर जाये सदा जीवन तुम्हारा,
गम रहे आपसे हमेशा कोशो दूर,
ऐसी हो जाये हमारी दुआ कबूल।
दामाद जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो

राहो में कभी मुश्किल ना आये आपके,
चेहरे पर मुस्कान खिली रहे आपके,
गम आपके जीवन में कभी ना आये…
हर तरफ आपके खुशियाँ छाए।
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

*******

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये यह “दामाद जी के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश (Birthday Wishes For Son in Law in Hindi)” आपको पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment