Home > Featured > ATM से पैसे कैसे निकाले? (आसान तरीका)

ATM से पैसे कैसे निकाले? (आसान तरीका)

आज के समय में हर एक व्यक्ति का बैंक में खाता होता है। लेकिन समस्या तब होती है जब बैंक से पैसे निकालने या बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में घंटों लाइन लगानी पड़ती है।

लेकिन आज का यह समय डिजिटल हो चुका है, जिसके कारण अब आप बिना बैंक जाए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं और बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आज के समय में बैंक खाते से पैसे निकालने का सबसे आसान सुविधा एटीएम मशीन है। एटीएम के जरिए आप सुबह शाम कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।

हालांकि आज के इस डिजिटल समय में ATM से पैसे निकालने की प्रक्रिया काफी आम हो चुकी है। लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को ATM से पैसे निकालने की प्रक्रिया (ATM Se Paise Kaise Nikale) के बारे में पता नहीं होता। जिस कारण उन्हें यह काम बहुत ही कठिन लगता है।

लेकिन एटीम से पैसे निकालना बहुत ही आसान है। यहां तक कि आज के समय में तो बैंक बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसे निकालने से सुविधा देती है, जिसके बारे में आज के इस लेख में हम विस्तारपूर्वक जानेंगे।

ATM क्या होता है?

ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता है। इस मशीन के जरिए हम बिना बैंक जाए बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं, बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं और किसी और के खाते में पैसे का ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।

एटीएम मशीन का आविष्कार 1967 में जॉन शेफर्ड बैरन नामक वैज्ञानिक ने किया था और 1887 से एटीएम का इस्तेमाल होना शुरू हो गया।

एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड दिया जाता है, जिसे डेबिट कार्ड भी कहा जाता है। उस कार्ड पर चिप लगा होता है और उसी के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकलते हैं।

यदि एटीएम कार्ड का चिप खराब हो जाए तो पैसे नहीं निकल सकते। भारत में मौजूद सभी सरकारी और सार्वजनिक बैंक, एटीएम कार्ड की सुविधा देती है। शहरों में एटीएम मशीन 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे उपलब्ध रहती है।

ATM से पैसे कैसे निकाले? (ATM Se Paise Kaise Nikale)

एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए, जिसे डेबिट कार्ड भी कहा जाता है। उसके बाद आपको अपने किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन के पास जाना है। आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • एटीएम मशीन में आपको एक पतला सा लंबा छेद दिखाई देगा, जहां पर एटीएम को घुसाना होता है। एटीएम के जिस भाग पर छोटा सा चीफ दिखाई देता है, वह भाग ऊपर होना चाहिए और वहां पर तीर का निशान भी दिखाई देगा, उसी ओर से आपको एटीएम को मशीन में घुसाना है।
  • मशीन में एटीएम कार्ड को डालने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है। ध्यान रहे जब तक पैसे नहीं निकल जाते हैं, आपको एटीएम कार्ड को मशीन से नहीं निकालना है।
  • आगे आपको स्क्रीन पर select your language का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर आपको हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको 4 अंकों का एटीएम पिन टाइप करना होगा।
  • उसके बाद स्क्रीन पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे कि बैंक खाते में पैसा देखना या पैसा विथड्रो करना आदि। वहां पर आपको withdraw money पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने अकाउंट टाइप पर सिलेक्ट करना होगा जैसे कि सेविंग या करंट अकाउंट। इनमें से जो भी बैंक खाता आपका है, आपको बस उसे सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको जितने भी पैसे निकालने हैं, उस अमाउंट को दर्ज करना होगा और अंत में इस yes पर क्लिक करना होगा।
  • आपको थोड़ा देर इंतजार करना होगा। ट्रांजैक्शन प्रोसेस पूरा होते ही आपका पैसा एटीएम मशीन से निकल आएगा।
  • पैसा कलेक्ट करने के बाद आप अपने एटीएम मशीन को बाहर निकाल सकते हैं।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Yono app के जरिए एटीएम से पैसे कैसे निकालें?

एसबीआई का एटीएम कार्ड धारकों के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा है। वह बिना एटीएम कार्ड को कैरी किए कभी भी पैसा एटीएम से निकाल सकते हैं।

इसके लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन में Yono app डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन केवल SBI ATM के लिए ही है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है, जहां से इसे इंस्टॉल किया जा सकता है।

  • इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद यदि आप पहली बार इस इस्तेमाल कर रहे हैं तो यहां पर आपको अकाउंट बनाना होता है। यदि पहले से ही एप्लीकेशन पर अकाउंट बना है तो आपको बस लॉगइन करना होता है।
  • एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको YONO Cash लिखा हुआ दिखाई देता है, आपको उस पर क्लिक करना होता है। उसके बाद आपको जितने भी पैसे निकालने होते हैं, उस अमाउंट को आपको वहां पर डायल करना होता है।
  • पैसे निकालने के लिए आपको इस एप्लीकेशन पर एक पिन क्रिएट करना होता है।
  • पिन क्रिएट होने के बाद आपको उसे कंफर्म कर देना है और उसके बाद आपको एसबीआई के एटीएम मशीन के पास जाना है और वहां पर आपको स्क्रीन पर लिखे YONO Cash पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, आपके फोन में एसएमएस के जरिए से छह अंकों का पासवर्ड जाता है। उस पासवर्ड को यहां पर आपको लिखकर कंफर्म करना होता है।
  • उसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन में बनाए गए छह अंकों के पिनकोड को दर्ज करके कंफर्म करना होगा।
  • जिसके बाद आपने एप्लीकेशन पर जितना भी विथड्रो अमाउंट दर्ज किया था, उतना पैसा एटीएम से निकल आएगा, जिसे आपको कलेक्ट कर लेना है।
  • इस तरह उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप बिना एटीएम कार्ड के भी एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

UPI तकनीक से एटीएम के जरिए पैसे कैसे निकाले?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा के दायरे को काफी बढ़ा दिया है। अब आप उपरोक्त बताए गए एप्लीकेशन के अतिरिक्त यूपीआई तकनीकी के माध्यम से भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, जिसमें आपको एटीएम मशीन के पास अपना डेबिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। आपको बस निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि इंस्टॉल होना जरूरी है।
  • अब आपको एटीएम पर जाना है और वहां पर आपको उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • वहां पर आपको यूपीआई के जरिए अपना आईडेंटिफिकेशन देना होगा, जिसके लिए आपको स्टेट बैंक में क्यूआर कैश लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक क्यूआर कोड खुलकर आ जाएगा। आपको अपना यूपीआई एप्लीकेशन खोलना है और एटीएम के स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना है।
  • इस तरीके से आपका ऑथेंटिकेशन हो जाएगा। जिसके बाद आपको आगे जितना भी अमाउंट निकालना है, उस रकम को दर्ज करके कंफर्म कर देना है। जिसके बाद आपका पैसा निकल जाएगा।

FAQ

एटीएम से पैसे निकालते समय किस बात की सावधानी रखनी चाहिए?

एटीएम से पैसे निकालते समय किसी को भी अपना एटीएम पिन के बारे में नहीं बताना चाहिए।

एटीएम से पैसे निकालने के लिए क्या बैंक चार्ज लेता है?

हर महीने हम चार से पांच बार एटीएम से मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन निश्चित सीमा से अधिक बार पैसे निकालने से बैंक उसका निश्चित चार्ज लेता है।

एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

एटीएम से एक बार में हमें 15000 निकालने की अनुमति बैंक के द्वारा दी जाती हैं।

क्या एटीएम का पिन किसी को पता चलने पर वह हमारे खाते से पैसे निकाल सकता है?

वैसे कोई भी व्यक्ति बिना हमारे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए मात्र पिन कोड से पैसे नहीं निकाल सकता है। फिर भी हमें इस बात की सावधानी रखनी चाहिए कि किसी को हमारे atm pin के बारे में पता ना चले।

निष्कर्ष

इस तरह उपरोक्त लेख में आपने एटीएम से पैसे निकालने के विभिन्न तरीकों (ATM Se Paise Kaise Nikale) के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको एटीएम से पैसे निकालने संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता हैं?

नेट बैंकिंग क्या है? इसके प्रकार और कैसे चालू करें?

CVV नंबर क्या होता है?, पूरी जानकारी

MPIN क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें? (महत्व और फायदे)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment