Home > General > यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai: आपने ऐसे बहुत सारे लोगों को अपने खाली समय में यूट्यूब पर वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद होगा और आपको कोई ना कोई क्रिएटर भी काफी ज्यादा पसंद होगा जिसे आप फॉलो भी करते होंगे।

परंतु क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं क्योंकि हम अपने इस लेख में इसी विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai
Image: Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai

आपको इस लेख में 10 बेहतरीन और बड़े लेवल के युटुब क्रिएटर्स के बारे में पता चलेगा। आपके लिए यह लेख काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है और आप लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी ना करें एवं हमारे लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर ध्यान से पढ़ें।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किसके है?(Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai)

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर टी सीरीज चैनल का है। इस चैनल पर केवल आपको संगीत वीडियो, फिल्म इत्यादि प्रकार की वीडियो देखने को मिल जाती है। यह भारत की सबसे ज्यादा यूट्यूब से पैसे कमाने वाली कंपनी है।

इस कंपनी की यूट्यूब पर सब्सक्राइब लगभग 225 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। इस कंपनी से पहले सबसे ज्यादा यूट्यूब पर चैनल पीडीपी यूट्यूब चैनल हुआ करता था और इसे लोग बहुत ही ज्यादा फॉलो करते थे। इस तरीके से आप यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है? इस विषय पर जानकारी हासिल कर सकते हो।

भारत के टॉप टेन यूट्यूबर के नाम 

अब हम आपको भारत के टॉप टेन यूट्यूब के नाम बताने वाले है, जो बहुत ही ज्यादा भारत में पॉपुलर हैं और यह सभी क्रियेटर यूट्यूब के जरिये लाखों की कमाई करते है

मिस्टर इंडियन हैकर

आज के समय में मिस्टर इंडियन हैकर को भला कौन ही नहीं जानता होगा? क्योंकि मिस्टर इंडियन हैकर यूट्यूब पर साइंस से संबंधित बहुत ही अच्छी अच्छी वीडियो बनाकर डालते है और इनकी हर एक वीडियो पर बहुत ही अच्छे व्यूज भी आते है। मिस्टर इंडियन हैकर का नाम दिल राज सिंह है और इनके यूट्यूब चैनल पर 22.9 M सब्सक्राइब है।

यह भारत के रहने वाले ही व्यक्ति है। इन्होंने जब अपना यूट्यूब चैनल बनाया था तो यह अपना वीडियो अकेले में बनाया करते थे लेकिन इन्होंने मेहनत करने के दम पर आज इनका एक टीम है और उस टीम का नाम टाइटेनियम आर्मी है। इस तरीके से आप मिस्टर इंडियन हैकर के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हो

कैरी मीनाटी

कैरी मीनाटी भारत के रहने वाले ही व्यक्ति है। अगर हम बात करें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है? तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी सीरीज के बाद कैरी मीनाटी का नाम आता है क्योंकि इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 34.3M सब्सक्राइबर है।

यह यूट्यूब पर बहुत ही अच्छी-अच्छी वीडियो बनाते है जैसे गेमिंग, रैपर, कॉमेडियन इत्यादि प्रकार की यह वीडियो पोस्ट करते है। इस तरीके से आप कैरी मीनाटी के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हो।

आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी एक यूट्यूबर का नाम है जोकि कई प्रकार की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर बनाकर पोस्ट करते है जैसे कॉमेडी, मनोरंजन, मोटिवेशन इत्यादि। इनके यूट्यूब चैनल पर इनका सब्सक्राइब करीब 27.4M से अधिक हैं।

आशीष चंचलानी ने अपना पहला वीडियो 2014 में बनाया था और उनके उस वीडियो पर बहुत ही अच्छे यूजर्स मिले थे। आशीष चंचलानी ने अपना पहला पोस्ट बहुत ही अच्छा वीडियो बनाकर किया था। उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर किए थे। इस तरीके से आप आशीष चंचलानी के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हो।

टोटल गेमिंग

टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल का नाम है और इस चैनल पर केवल गेमिंग के बारे में जानकारी दी जाती है। इस चैनल पर 31.3 मिलियंस सब्सक्राइब है। इस चैनल पर आपको फ्री फायर से संबंधित पूरी जानकारी बताई जाती हैं।

इस चैनल के ओनर का नाम अज्जू भाई है जो कि भारत में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध माने जाते है। यह व्यक्ति फ्री फायर हैकर के नाम से भी जाना जाता है। टोटल गेमिंग का चैनल बनाने से पहले अज्जू भाई सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे।

अमित भड़ाना

अमित भड़ाना ने यूट्यूब की दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली हुई है। यह व्यक्ति यूट्यूब के साथ-साथ फेसबुक पर भी काम किया करते थे। इस व्यक्ति ने सबसे पहले फेसबुक पर अपना पहला वीडियो पोस्ट किया था जो कि लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया हुआ हैं।

अमित भड़ाना ने यूट्यूब पर करीब 23.8 मिलियन सब्सक्राइबर बनाए हुए है। अमित भड़ाना अपने चैनल पर मोटिवेशन के साथ-साथ कॉमेडी वीडियो भी पोस्ट किया करते है। अमित भड़ाना ने हर एक पोस्ट पर अच्छी-अच्छी चीज के बारे में बताया है।

टेक्निकल गुरुजी

टेक्निकल गुरुजी एक चैनल का नाम है और उस चैनल के ओनर का नाम गौरव चौधरी है, जो कि दुबई में रहते है। यह अपने चैनल पर मोबाइल के बारे में जानकारी प्रदान करते है। अगर मार्केट में कोई भी नया मोबाइल आता है तो, उसके रिव्यू के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

इनके चैनल पर करीब 21.9 मिलियंस सब्सक्राइबर है। यह अपने चैनल पर मोबाइल से संबंधित छोटी से छोटी, बड़ी से बड़ी जानकारी बताते है, जो कि हर एक छोटे और बड़े व्यक्ति के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

संदीप महेश्वरी

संदीप महेश्वरी एक ऐसे व्यक्ति का नाम है जो कि हर एक व्यक्ति को मोटिवेट करते हैं। यह अपने चैनल पर मोटिवेशन की वीडियो बहुत ही ज्यादा पोस्ट करते हैं। इनके चैनल पर करीब 21.9 M से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

अगर आप अपनी लाइफ में हार चुके हो तो ऐसे में आप संदीप महेश्वरी के चैनल पर जाकर इनका मोटिवेशन वीडियो जरूर देखें क्योंकि यूट्यूब इनके बारे में यह बताता है कि मुर्दे के अंदर भी जान ला देते है। इस तरीके से आप संदीप महेश्वरी के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हो।

टेक्नो गेमर

टेक्नो गेमर ऐसे व्यक्ति का नाम है जो कि गेम बहुत ही ज्यादा खेला करते है और यह अपने चैनल पर गेम खेलकर वीडियो पोस्ट करते है। इनके चैनल का नाम Techno Gamerz है और इनके चैनल पर करीब 29.1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।

यह वीडियो जब भी अपनी पोस्ट करते है तो 1 घंटे के अंदर इनके वीडियो पर कई मिलियन व्यूज आ जाते है जो कि एक यूट्यूब चैनल के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है। इस तरीके से आप इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हो।

राउंड टू हेल

इस चैनल को 3 लोगों ने मिलकर बनाया हुआ है जिसका नाम वसीम अहमद, नजीमाबाद और ज्ञान सैफी है। इनके चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 24. 9 मिलियन से अधिक है। यह अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो पोस्ट करते हैं।

इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत जबकि थी तो केवल अपने मित्रता के बारे में जानकारी पोस्ट किया करते थे। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के दौरान अपनी एक टीम बना ली है। इस तरीके से आप इन लोगों के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हो।

बीबी की वाइंस

इस चैनल का नाम बीबी की वाइंस है और इस चैनल पर केवल आपको कॉमेडी ही वीडियो मिलती है। इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 25.1 मिलियन से भी अधिक है और यह व्यक्ति भारत के रहने वाले है। इस व्यक्ति का असली नाम भुवन है।

विश्व के टॉप 10 युटयुबर्स के नाम 

अभी तक हमने आपको यह बताया कि भारत के टॉप टेन यूट्यूबर कौन-कौन है? अब हम आपको यह बताने वाले है कि विश्व के टॉप टेन यूट्यूबर कौन है? और वह कौन कौन से चैनल है और उनके कितने सब्सक्राइबर है? जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हो।

T-Series

टी सीरीज चैनल विश्व का सबसे बड़ा चैनल माना जाता है और हमने इस चैनल के बारे में पूरी जानकारी आपको ऊपर दी हुई है और सब्सक्राइबर की संख्या करीब 219 मिलियन से भी अधिक है और यह एक यूट्यूब चैनल के लिए बहुत ही बड़ा लाभदायक होता है। यह चैनल यूट्यूब से अधिक पैसे कमाता है।

Cocomelon

यह चैनल विश्व में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि इस चैनल की सब्सक्राइब की संख्या करीब 138 मिलियन से भी अधिक है। इस चैनल पर केवल बच्चे ही वीडियो देख सकते हैं क्योंकि इस चैनल पर बच्चों के लिए गाने इत्यादि चीज बनाए जाते हैं।

ज्यादातर इस चैनल पर छोटे-छोटे बच्चे ही अट्रैक्टिव होते हैं। इस चैनल को हर देशों में पाया जाता है। अगर आप अपने बच्चे को बातचीत करना सिखाना चाहते हो तो आप इस चैनल का उपयोग जरूर करें क्योंकि इस चैनल पर हर एक छोटे से छोटे बच्चे को गाइड करने के लिए वीडियो बनाया जाता है।

Set India

इस चैनल पर सब्सक्राइब की संख्या करीब 136 मिलियन से अधिक है। इस चैनल पर आपको इंटरटेनमेंट की वीडियो बहुत ही ज्यादा देखने को मिल जाती है जैसे कॉमेडी सॉन्ग गेम्स ड्रामा ट्रेलर इत्यादि। यह चैनल विश्व में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।

PewDiePie

यह व्यक्ति यूट्यूब वीडियो बनाने के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी काम करता है। यह व्यक्ति दूसरों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं या व्यक्ति अपने से छोटे यूट्यूब पर का भी हेल्प किया करते हैं। इस चैनल की सब्सक्राइब करीब 111 मिलियन से अधिक है।

Mr Beast

मिस्टर बीन को आज के समय में हर एक व्यक्ति जानते हैं क्योंकि यह अपने वीडियो को ऐसे एडिट करते हैं जैसे वह वाकई हकीकत हो। इनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करीब 97 मिलियन से अधिक है।

यह व्यक्ति अमेरिका के रहने वाले है और यह अमेरिका में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल आज से कई वर्ष पहले बनाया हुआ था। काफी मेहनत के बाद इस तरीके से यह इतने बड़े लेवल पर पहुंचे हुए है।

Kids Diana Show

यह एक ऐसा युटुब चैनल है जिसे एक छोटी बच्ची ने बनाया हुआ है। इस चैनल पर आपको छोटे बच्चे को खेलकूद से संबंधित बहुत कुछ जानकारी बताई जाती है। बच्चे इस चैनल पर वीडियो देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है।

इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 97 मिलियन से अधिक है। इस चैनल पर एक 12 साल की बच्ची काम करती है और साथ ही मैं उसका पूरा परिवार उस व्यक्ति को सपोर्ट करता है।

Like Natsya

यह चैनल रूस में बनाया गया था। इस चैनल पर अत्यधिक लोग मिलकर काम करते हैं। यह चैनल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 97 मिलियन से अधिक है। इस चैनल पर आपको खिलौने के बारे में जानकारी दी जाती है और यह चैनल खासकर छोटे बच्चे के लिए बनाया गया हुआ है।

WWE

आज के समय में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैनल देखना लोग पसंद करते है क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई में मारपीट अत्यधिक देखने को मिलती है और आज के समय में लोग यही चीज देखना पसंद भी करते है। इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 90 मिलियन से अधिक हैं।

इस चैनल पर आपको कुश्ती से संबंधित हर एक जानकारी बताई जाती है और साथ ही में कॉमेडी वीडियो भी देखने को मिल जाती है। इस तरीके से आप इस चैनल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Zee Music Company

यह चैनल विश्व में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि इस चैनल पर कई प्रकार की वीडियो पोस्ट की जाती है जैसे मनोरंजन, कॉमेडी और सॉन्ग। इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 85 मिलियन से अधिक है। इस चैनल पर वीडियो देखना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इस चैनल पर बहुत ही अच्छे अच्छे अभिनेता अच्छी-अच्छी जानकारी बताते है।

Vlad And Nikki

इस चैनल की शुरुआत 2018 में की गई थी। इस चैनल को छोटे बच्चे द्वारा बनाया गया हुआ है। इस चैनल के ओनर का नाम निक्की अरबी और ब्लाद अरबी है। इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या करीब 83.4 मिलियन से अधिक हैं। इस चैनल पर छोटे बच्चे से संबंधित हर एक जानकारी दी जाती है, जो छोटे बच्चे को देखने में और खेलने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।

FAQ

विश्व का नंबर वन ट्यूबर कौन हैं?

विश्व का नंबर वन यूट्यूब चैनल टी सीरीज हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो तो ऐसे में आप इंटरनेट का उपयोग करें यू-ट्यूब वीडियो देखकर यूट्यूब चैनल बनाएं।

1000 ब्यु पर कितने पैसे मिलते हैं?

1000 ब्यू पर $1 मिलते है और $1 भारत में ₹75 होते हैं।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? (Youtube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai) के बारे में जानकारी प्रदान की हुई है।

हमें उम्मीद है कि हमने जो भी जानकारी आपको इस लेख में देने का प्रयास किया है वह सभी जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी। लेख से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल या फिर जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी ना भूले। 

यह भी पढ़ें :

मोबाइल का आविष्कार कब और किसने किया था?

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

भारत के राष्ट्रपति कौन है?

ब्लड ग्रुप क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं?

Ripal
Ripal

Related Posts

Leave a Comment