Home > Status > विश्वकर्मा जयंती शायरी स्टेटस

विश्वकर्मा जयंती शायरी स्टेटस

Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

Vishwakarma Jayanti Status in Hindi
Images :- Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

विश्वकर्मा पूजा जयंती शायरी स्टेटस |Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

विश्वकर्मा जी की ज्योत से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा
का उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
Happy Vishwakarma Puja 2021

विश्‍व रचयिता भगवान
विश्वकर्मा जी की जयंती
की हार्दिक शुभकामनाएं…

Read Also: गुरु पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

विश्वकर्मा समाज का हाथ पकड़ कर चलो
दूसरे लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं होगी
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021

*****

विश्वकर्मा जी की कृपा से आप
जीवन और व्‍यापार में खूब तरक्‍की करें

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा…
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता अष्टम वसु महर्षि
प्रभास पिता पुत्र विश्वकर्मा शिल्प
शास्त्री कर्म व्यापार जगत दृष्टि

विश्वकर्मा जी की सदा हो जय जयकार
करते हैं सदा सब पर उपकार
इनकी महिमा है सबसे न्यारी
कुछ अर्ज सुनो भगवान हमारी
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है

इस दुनिया में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद

Read Also: संत रैदास जी के दोहे हिन्दी अर्थ सहित

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाए दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

*****

आप सभी को विश्वकर्मा पूजा
की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!

एक दो तीन चार विश्वकर्मा जी की
जय जय कार पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार

Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

तू ही रचयिता है, इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो, श्री बाबा विश्वकर्मा

इस दुनिया में छाई है आपकी ही
सुंदर रचना सुख और दुःख
में हम नाम आपका हरदम जपना

हर दुखियारे की विपदा दूर करो
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा कृपा करे श्री
गुरुदेव सुधर्मा श्रीव अरु विश्वकर्मा
माहि विज्ञानी कहे अंतर नाहि

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनायें!

तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Read Also: गणेश चतुर्थी पर स्टेटस

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें हर दुखियारे
की विपदा दूर करो संकट-मोचन तुम सबके
दुख हरो ध्यान धर कर प्रभु का,
सकल सिद्धि मिले मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले

*****

विश्वकर्मा की ज्यौति से नूर मिलता हें,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.
Happy Vishwakarma Jayanti….!!!

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता ज्ञान सत्य जग
हित धर्ता तुम्हारी दृष्टि से नूर है
बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसें

Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

एक दो तीन चार,
विश्वकर्मा जी की जय जय कार,
पांच छः सात आठ,
विश्वकर्मा जी है सबके साथ.
विश्वकर्मा पूजा की आप सबको शुभकामनायें…

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma puja

Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु;
चरण कमल धरी ध्यान;
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण;
दीजे दया निधान।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

*****

अद्भुत सकल सृष्टी कर्ता
सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित धर्ता
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही
कोई विश्वमही जानत नाही
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

Vishwakarma Jayanti Status in Hindi

पूरी दुनिया कर रही है कर्म,
इंसानियत से बड़ा हो गया है आज जाति और धर्म,
कई जगहों पर भूखे-पेट सो रहे इंसान,
उनको भोजन देना है विश्वकर्मा भगवान
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021.

तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्ट देव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment