Home > Shayari > टिक टोक शायरी

टिक टोक शायरी

Tik Tok Shayari in Hindi

Tik Tok Shayari in Hindi
Images:-Tik Tok Shayari in Hindi

Tik Tok Shayari in Hindi | टिक टोक शायरी

दीवानगी ए इश्क़ पे,
इल्ज़ाम कुछ भी हो।
दिल दे दिया है तुमको,
अब अंजाम कुछ भी हो।

तुम्हे पा लेने के सिवा
एक और चाहत है मेरी !!
मैं जब भी जन्म लू तुझे ही प्यार करू !!

इतने बेवफा नहीं की तुम्हे
भूल जायेंगे
अक्सर चुप रहने वाले
प्यार बहुत करते है

मेरी फितरत में नहीं है
किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते है
जिन्हे खुद पर गुरुर होता है।

दिल की नाज़ुक धड़कनो को !!
मेरे सनम तुमने धड़कना सीखा दिया !!
जब से मिला है तेरा प्यार दिल को !!
गम में भी मुस्कुराना सीखा दिया !!

साँसों की महक हो या
चेहरे का नूर
चाहत है तुमसे
इसमें मेरा क्या कसूर

Read Also: ख्वाब शायरी

इश्क और दोस्ती में शर्ते नही होती…
ये तो दिल से होती है
और दिलदार के लिए होती है

मत पूछ की किस कदर आता है
प्यार तुझपर !!
दिल करता है होंठो पर होंठ
रखकर पी जाऊ साँसे तेरी !!

हर बार इलज़ाम लगा देती हो
मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
दोस्त की…दिल करता है
दिनभर तुम्हें तंग करता रहुँ…

*****

जब हम किसी को दिल की
गहराइयों से याद कर रहे होते है !!
तो आंसू अपने आप ही निकल आते है !!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं है
इश्क़ में आशिक़ कभी झुकता नहीं है
खामोश है हम किसी की ख़ुशी के लिए
न समझो कि हमारा दिल दुखता नहीं है

Tik Tok Shayari in Hindi

बारिश की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर…
आज फिर भीग बैठे तुम्हें पाने की चाहत में…

बहुत होंगे दुनिया मे तुम्हे चाहने वाले !!
मगर इस पागल की तो दुनिया ही तुम हो !!

खाली बैठे हो तो एक काम कर दो ना
मुझको अच्छा सा एक जखम अदा कर दो ना
प्यार से परिंदो को देते हो दाना पानी
इतने अच्छे हो तो पिंजरे से रिहा कर दो ना

कुछ नये सपनों से दिल का राब्ता अच्छा लगा,
वो मंजिल हो गये तो रास्ता अच्छा लगा

साँसे तो रोक लू ये मेरे बस में है !!
यादे कैसे रोकू तेरी तू मेरी नस नस में है !!

न जाने कौन मेरे हक़ में
दुआ पढता है
डूबता भी हूँ तो समुंदर
उछाल देता है

संवरती है वो आईना देखकर..
जब वो संवर जाये तो,
मैं सिर्फ उसे देखता हूं..

ज़िन्दगी में बस तेरा साथ चाहिए !!
और तेरा साथ ना मिले
तो ये ज़िन्दगी ही नही चाहिए !!

तू Tiktok की रानी
मैं Facebook का राजा
मिलना है तो
Whatsapp पे आजा

Read Also: ब्रोकन हार्ट शायरी

तुम “महसूस” ही ना
करो ये “अलग” बात है…
पर “हवा” बन के तेरे
पास से ही “गुज़रते” हैं हम..

किसी और को बुरा क्या समझना !!
बुरे तो हम है जो सबको अच्छे समझ बैठे !!

मोहब्बत के नशे में झूठे
ख्वाब दिखा गई, मैं क्या बताऊं
कैसी थी उसकी अदाए
खम्बख्त पानी में आग लगा गई

क्या करोगे सुन के दास्तान मेरी,
रूठी रातों का कटा हुआ
कहकहा हूं मैं

******

सच्चा प्यार वही होता है !!
जिसमे एक दूसरे से
बात नही छुपाया जाता !!

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है
जहाँ मैं कल था
वहां आज कोई और है

यूँ तो हर बात सहने का जिगर है,
हम् मे बस एक तेरा नाम ही
मुझको कमजोर कर देता है.

Tik Tok Shayari in Hindi

मुझे खुद पर इतना तो यकीन है !!
रोयेगा वो सक्स मुझे फिर से पाने के लिये !!

ताउम्र…
तेरी फरियाद करूँ ऐसा
मैं नहीं मानता
कल जब पूछा किसी ने तेरे बारे में
कह दिया इसे मैं नहीं जानता

सुफियाना सा है इश्क मेरा,
शायरी है रूह ऐ खुराक मेरी,
आखिरी सांस तलक,
जिक्र ऐ यार तेरा करता रहूँगा।

तू जो हर रोज़ नए हुस्न पे
मर जाता है
तू बताएगा मुझे
की इश्क़ है क्या..

क्यू बार बार देखते हो सरकार आईने को,
नज़र लगाओगे क्या ???
मेरी इकलौती मुहब्बत को…

Read Also: क्यूट शायरी

यु तो नहीं थी मोहब्बत तुम्हे हमसे
फिर भी इस दिल को समझाते रहे
तुम किसी और की होती रही
और हम तुम्हारे होते रहे

क़लम उठाते हैं,, काग़ज़ से दिल्लगी करते हैं,,
चलिए कुछ लिखते हैं…क्योंकि लफ़्ज़ों के
शहर में पाक मोहब्बत के लिये लोग कहाँ मिलते हैं !!

कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाए का
कोई जवाब नहीं है उसके रूठ जाने का
की मोहब्बत की सजा तो मुझे ही मिलनी थी
क्युकी जुर्म तो मैंने किया था दिल लगाने का

कहा मैंने की कब ये
ज़िन्दगी ख़ुशबू लगी तुमको?
वह बोला बे -ख़याली में जब छु लिया तुझको..

*******

लड़कियों को इज़्ज़त देने से मोहब्बत का,
मान का पता लगता है
जूते की नोंक पर रखते हो, गालियां देते हो
तुम्हारे खानदान का पता लगता है

क़ाश एक शायरी कभी,
तुम्हारी क़लम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो,,मुझ पर हो,
और बस मेरे लिए हो।

किसी ने हमसे कहा की
हमने पूरी दुनिया देखी है
मैंने कहा ये तो फर्क है तुममे
और हममे, क्युकी
90% लोग इस दुनिया को देखने आते है
और 10% लोग इस दुनिया को दिखाने आते है

Tik Tok Shayari in Hindi

हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।

ऑनलाइन मैं भी बैठा हूँ
ऑनलाइन वो भी बैठी है,
फर्क सिर्फ इतना है
मैं उसके लिए बैठा हूँ
और वो किसी और के लिए बैठी है

मेरे पास हर तरह के पोस्ट उपलब्ध हैं,
मोहब्बत और धोखाधड़ी का
पोस्ट ऑर्डर पर बनते हैं

जो आँखें चूमती थी मुझे सुलाने के लिए
उसने ज्यादा देर नहीं की इन्हे रुलाने के लिए
और कौन सा गुनाह किया मैंने कोई तो बताये
शराब पीनी पड़ रही है उसे भुलाने के लिए

तमाम शराबें पी ली, इस जहां की हमने __
जब तेरी आँखों मे झांका तो पता चला की नशा क्या चीज है,
पहले खुशी,, फिर जिद,, फिर आदत, बन जाता है,
इश्क़ और निखर जाता है जब इबादत बन जाता है

मेरी रूह से लिपटे रहते है,
तेरी यादों के अहसास….
अब कैसे बताऊँ दुनियाँ को,
तू दूर है या पास…

मुझे हैरान कर दिया उसने
आँसुओं की वज़ह पूछकर,
..जो मुझको मुझसे भी
ज्यादा जानती थी..

दिल में सुकूँ, आँखों में आराम सा है,
तुम्हारा इश्क़ बनारस की सुबह सा है

एक बार छूना है तुम्हे,
सब कहते है,
तुम वहम हो हमारा…

“थी बहुत-सी राहें, तुम तक पहुंचने को मगर….
मुझे रास्ता बस,
तेरे इंतजार का अच्छा लगा ..!! 

आरजू क्यूँ करूँ कि तुम मुझे चाहोगे उम्र भर,
इतना ऐतबार ही काफी है
कि मुझे भूल नहीं पाओगे उम्र भर….!!

हर लफ़्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है
इश्क़ का जो तुमसे चला है..!! 

बात कोई और होती तो कह भी देते…
कम्बखत मोहब्बत है
बतायी भी नही जाती…

आप का ख़्याल और मेरा हाल..
समझ लीजिये बस बेमिसाल….!  

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment