Home > Hindi Quotes > त्याग पर अनमोल वचन

त्याग पर अनमोल वचन

Sacrifice Quotes in Hindi

Sacrifice Quotes in Hindi
Sacrifice Quotes in Hindi

Sacrifice Quotes in Hindi |त्याग पर अनमोल वचन

अगर आप सफल होने के लिए तैयार हैं
तो सर्वप्रथम आपको अतिरिक्त
आराम को त्याग देना होगा।

जिन्होंने सब कुछ त्याग दिया,
वे मुक्ति के मार्ग पर है,
बाकी सब मोह जाल में फंसे हुए हैं.
-तिरुवल्लुवर

“जीवन का “कटु सत्य” यही है की,
आप सब कुछ “प्राप्त” नहीं कर सकते,
आपको कुछ “पाने” के लिए
कुछ तो “खोना” ही पड़ेगा”

इच्छाओं का त्याग करने वाले यात्रियों
के गुण गाना उतना ही असंभव है,
जितना संसार में अब
तक मरे जीवो की गिनती करना।
-श्री निक्वार्क

जीवन का कटु सत्य यही है
की आप सब कुछ प्राप्त नहीं कर सकते,
आपको कुछ पाने के लिए कुछ तो खोना ही पड़ेगा।

नींद, थकान, भय, क्रोध आलस्य और
बिलंब करने का स्वाभाव – इन अवगुणों
को उन्नति के इच्छुक पुरुष को त्याग देना चाहिए.
-हितोपदेश

इन छः का त्याग कभी न करे
– सत्य, दान, कर्म, क्षमा, धैर्य और गुरु।
-वेदव्यास

सफलता की राह में त्याग
सहयोग मात्र नहीं है यह सत्य है।

प्रेम के बिना त्याग नही होता है
और त्याग के बिना प्रेम असंभव है.
-रवीन्द्रनाथ टैगोर

“जिन्होंने सब कुछ “त्याग”
दिया वे “मुक्ति” के मार्ग पर है,
बाकी सब “मोह-जाल” में फंसे हुए हैं”

जिस आदमी ने
अपना सब कुछ दे दिया है
उसे देना नही है, पाना है.
-शरत्चन्द्र

त्याग और बलिदान किए बिना यदि
तुम ज्ञान प्राप्त करना चाहते हो तो
उसका देवता तुम्हारे लिए द्वार नहीं खोलेगा।
इस संसार में कुछ भी पाने के लिए
उसका मूल्य चुकाना ही पड़ता है।
स्वेट मार्डन

कभी कभी अपनों की ख़ुशी के लिए
अपनी ख़ुशी का बलिदान देना पड़ता है।

बिना दर्द, बिना त्याग के
हमारे पास कुछ भी नहीं होगा।
-चक पालाह्न्युक

****

त्याग के अतिरिक्त और कहां वास्तविक
आनन्द मिल सकता है, त्याग के बिना न
ईश्वर प्रेरणा हो पाती है, न प्रार्थना. – रामतीर्थ
प्राणों का मोह त्याग करना, वीरता का रहस्य हैं.
-जयशंकर प्रसाद

त्याग के बिना किसी स्वार्थ
की प्राप्ति की नहीं होती।
-रवीन्द्रनाथ ठाकुर

त्याग वही है जो कर के भी दिखाया न जाए,
यदि हम किसी के लिए त्याग करे उसे दिखा
रहे हैं तो वह एहसान जताना कहलाता है।

आवश्यकताएं कम करे आवश्यकताएं जितनी
कम होगी, उतना ही अधिक सुख होगा.
-स्वामी रामतीर्थ

“आइये अपने “वर्तमान” की कुर्बानी दें,
ताकि हमारे “बच्चों”
का भविष्य बेहतर हो सके”

Sacrifice Quotes in Hindi

महान कार्य के लिए महान
त्याग की जरूरत होती हैं.
-स्वामी विवेकानन्द

संसार में सबसे बड़ा अधिकार
सेवा और त्याग से प्राप्त होता है।
-प्रेमचंद

Read Also : चाणक्य नीति के विचार

ऐसे सुख का बलिदान करना ही बेहतर है,
जो आज सुख दे परन्तु आने
वाले समय में दुःख का कारण बन जाए।

आप बिना किसी त्याग के जीवन
में कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं।
-शकीरा

“कभी-कभी अपनों की “ख़ुशी” के लिए,
अपनी ख़ुशी का “बलिदान” देना पड़ता है”

त्याग और उपलब्धि एक
ही सिक्के के दो पहलू है.
-सुभाषचन्द्र बसु

कोई भी मनुष्य स्वयं के लिए गुलाब नहीं उगाता।
आनंद प्राप्ति के लिए सुंदरता को दुसरो के
साथ बांटने से ही उसकी प्राप्ति में वृद्धि होती है।
-चेस्टर चार्ल्स

पिता लकड़ी के सामान होता है
जो खुद कड़ी धुप में जल कर अपना
बलिदान करता है,
परन्तु पूरे घर को रोशन रखता है।

आइए आज हम बलिदान दें
ताकि हमारे बच्चे कल बेहतर हो सकें।
-ए पी जे अब्दुल कलाम

“प्रेम के बिना “त्याग” नही होता है,
और त्याग के बिना “प्रेम” असंभव है”

मान को त्याग देने पर मनुष्य प्रिय होता है.
क्रोध को त्याग कर शोक नही करता.
काम को त्याग कर वह अर्थवान् होता है.
लोभ को त्याग कर सुखी होता है.
-वेदव्यास

त्याग के समान
कोई सुख नहीं है।
-महाभारत

****

छोटे छोटे बलिदानों से बड़ी
कामियाबी का जन्म होता है।

हम अक्सर भूल जाते हैं
कि विकास को त्याग की आवश्यकता है।
-अल्बर्टो विलोल्डो

“बाहर और भीतर जो कुछ भी
“मन” को फँसाने वाली चीजें हैं,
उन सब को “छोड़ने”
से मनुष्य त्यागी होता है,
केवल “घर” छोड़ देने
से त्याग की “सिद्धि” नहीं होती”

बाहर और भीतर जो कुछ भी मन को
फँसाने वाली चीजें हैं, उन सब को छोड़ने
से मनुष्य त्यागी होता है.
केवल घर छोड़ देने से त्याग की सिद्धि नहीं होती.
-वेदव्यास

ऊंचाई पर पहुँचने के पश्चात बादल
बनकर भलाई के लिए बरसो।
-नित्यानंद स्वामी

मुझे अपने जीवन में सबसे
निम्नस्तर पर नहीं रहना है,
इसीलिए मैं सबसे
उच्चस्तर का बलिदान दूंगा।

Sacrifice Quotes in Hindi

त्याग के बिना
कोई बदलाव नहीं है।
-ग्लोरिया एलेड

“मैंने कितना कुछ
“मिस” किया सिर्फ इसलिए,
क्योंकि मैं उसे “मिस”
करने से डरता था”

उस (ईश्वर) के द्वारा
त्यागपूर्वक भोग करो.
-ईशावास्योपनिषद्

अपना जीवन लेने के लिए
नहीं, देने के लिए है।
-विवेकानन्द

Read Also : बाइबिल के अनमोल वचन

परिपक्व होना आसान नहीं है
आपको अपने बचपन का
बलिदान देना पड़ता है।

गृहिणियां घर चलाती हैं और बहुत
बलिदान देती हैं,
लेकिन बहुत से लोग इसे भूल जाते हैं।
-अर्जुन कपूर

“आवश्यकताएं कम करे,
आवश्यकताएं जितनी “कम” होगी,
जीवन में उतना ही अधिक “सुख” होगा”

कुल की रक्षा के लिए एक मनुष्य का,
ग्राम की रक्षा के लिए कुल का,
देश की रक्षा के लिए ग्राम का
और आत्मा की रक्षा के लिए
पृथी का त्याग कर देना चाहिए.
-वेदव्यास

जिस आदमी की त्याग की भावना अपनी जाति
से आगे नहीं बढ़ती, वह स्वयं स्वार्थी होता है
और अपनी जाति को भी स्वार्थी बनाता है।
-महात्मा गांधी

एक इंसान को अपने हर
गुण का बलिदान दे देना चाहिए,
पर इंसानियत का बलिदान
नहीं करना चाहिए।

प्राणी कर्म का त्याग नही कर सकता,
कर्मफल का त्याग ही त्याग है.
-श्रीमद्भगवद्गीता

“ऐसे सुख का “बलिदान” करना ही बेहतर है,
जो आज “सुख” दे परन्तु आने वाले
समय में “दुःख” का कारण बन जाए”

कोई मनुष्य त्याग किए बिना सुख नहीं पाता,
त्याग किये बिना परमात्मा को कोई नहीं पा सकता,
और त्याग किये बिन निर्भय सो नहीं सकता,
इसलिए तुम भी सब कुछ त्याग कर सुखी हो जाओ.
-वेदव्यास

ख़ुशी का सबसे बड़ा
रहस्य त्याग है।
-एंड्रयू कारनेगी

कोई भी व्यक्ति रातों रात सफल नहीं होता है,
अपितु अपनी कई रातों की
नींद त्याग कर सफल होता है।

मान त्याग देने पर मनुष्य सबका प्रिय हो जाता है,
क्रोध छोड़ देने पर शोकरहित हो जाता है,
काम का त्याग कर देने पर धनवान होता है
और लोभ छोड़ देने पर सुखी हो जाता है.
-युधिष्ठिर

****

“जो मनुष्य “त्याग” करता है और “दुःख” मानता है,
उसने “त्याग” किया ही नही है,
सच्चा त्याग “सुखद” होता है,
मनुष्य को “ऊँचा” ले जाता है”

जब जगत् का वियोग निश्चित है,
तब धर्म के लिए परिवार से
स्वयं पृथक् हो जाना अवश्य श्रेष्ठ है.
-अश्वघोष

छोटी वस्तुओं की अपेक्षा
बड़ी वस्तुओं का त्याग सरल है।
-माल्टेन

घमंड, गलत फेहमी, आलस, क्रोध इन चार
गुणों का त्याग जितनी जल्दी हो
सके उतनी जल्दी कर दीजिए।

जिसमें त्याग है, वही प्रसन्न है.
बाकी सब गम का घर है.
-उमर खय्याम

“ऊंचाई पर पहुँचने के पश्चात
“बादल” बनकर भलाई के लिए बरसो”

जिसकी कलाएं देवताओं ने पी डाली है,
ऐसा क्षीण चन्द्रमा वृद्धिगत चन्द्रमा
की अपेक्षा अधिक प्रशंसनीय है.
-कालिदास

Sacrifice Quotes in Hindi

ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान बटोर कर ज्ञानी नहीं बनता,
अपितु अज्ञान का बलिदान कर ज्ञानी बनता है।

Read Also :-विदुर नीति के अनमोल वचन

जिसने इच्छा का त्याग किया है,
उसे घर छोड़ने की क्या आवश्यकता है
और जो इच्छाओं का बंधुआ है,
उसको वन में रहने से क्या लाभ हो सकता है?
सच्चा त्यागी जहां रहे, वहीं वन और वहीं वन-कन्दरा है.
-महाभारत

“त्याग वही है, जो कर के भी दिखाया न जाए,
यदि हम किसी के लिए “त्याग” कर उसे दिखा रहे हैं,
तो वह “एहसान” जताना कहलाता है”

सर्वस्व का त्याग मोक्ष है. मेरा मन मोक्ष चाहता है.
यदि मुझे सब कुछ छोड़ ही देना है
तो अच्छा हो कि उसे प्राणियों को दे दिया जाय.
-बोधिचर्यावतार

पूर्ण त्याग और ईश्वर में पूर्ण विश्वास
ही हर चमत्कार का रहस्य है।
-स्वामी रामकृष्ण परमहंस

जिस व्यक्ति को त्याग करना आता है
वह बहुत कम दुखी होगा क्यूंकि,
लोग चीज़ों को अपना बड़ी जल्दी लेते हैं
पर उनका त्याग नहीं कर पाते हैं।

जिस त्याग में कड़वाहट है,
वह शांति का मार्ग नही.
-मुनि गणेश वर्णी

“आप बिना किसी “त्याग” के जीवन
में कुछ “हासिल” नहीं कर सकते हैं”

दीपशिखा अपना अंग
जलाकर ही प्रकाश उत्पन्न करती है.
-अमृतवर्धन

ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है
कि आप क्या दे सकते है
इस पर नहीं कि आप क्या पा सकते हो।
-महात्मा गांधी

जीवन में आरामदायक स्तिथि में पहुंचने के
लिए लाभदायक स्तिथि का
बलिदान करना पड़ता है।

संसार में सबसे बड़े अधिकार
सेवा और त्याग से मिलते है.
-प्रेमचन्द

“परिपक्व होना “आसान” नहीं है,
आपको अपने “बचपन”
का बलिदान देना पड़ता है”

जो अपना भक्त हो, अपने प्रति अनुरक्त हो,
सदा साथ देता हो तथा निर्दोष हो,
उसे कभी त्यागना नहीं चाहिए.
राम सती सीता को त्याग कर
शोकरूपी शल्य से व्याकुल ही रहे.
-अज्ञात

धन जब ज़रुरत से ज्यादा हो जाए,
तब उसे जमा नहीं अपितु दान
करना ही बेहतर विकल्प है।

जिसमें त्याग भाव नहीं है,
वह सेवा का काम नही कर सकता.
-महात्मा गाँधी

****

“त्याग में ही जीवन है,
जो “त्याग” नहीं कर सकता,
उसे जीने का “अधिकार” नहीं”

जीवन में यहां मनुष्यों के लिए
त्याग से बढ़ कर कुछ नहीं है.
-जातक

पाने से पहले दीजिये।
-नेपोलियन हिल

जब आप दो कार्यों में से एक कार्य चुनने
में मुश्किल का सामना कर रहे हों
तब हमेशा मुश्किल कार्य को चुनिए
और आसान कार्य का बलिदान कर दीजिए।

Sacrifice Quotes in Hindi

अपने जुनून का पालन करें, कड़ी मेहनत
और त्याग के लिए तैयार रहें, और सबसे ऊपर,
किसी को भी अपने सपनों को सीमित न करने दें।
-डोनोवन बेली

“ख़ुशी इस बात पर “निर्भर” करती है
कि आप क्या “दे” सकते है,
इस पर नहीं कि आप क्या “पा” सकते हो”

Read Also:संघर्ष पर अनमोल सुविचार

जो मनुष्य त्याग करता है और दुःख मानता है,
उसने त्याग किया ही नही है,
सच्चा त्याग सुखद होता है,
मनुष्य को ऊँचा ले जाता है.
–महात्मा गांधी

आइये अपने वर्तमान की कुर्बानी दे दें
ताकि हमारे बच्चों
का भविष्य बेहतर हो सके।
-अब्दुल कलाम

जब सपने देखने हों तब आप चैन से सो सकते हैं,
पर जब बात सपने पूरे करने की आती है
तब आपको नींद का बलिदान देना होगा।

जीवन एक गीत है, गायें इसे। जीवन एक खेल है,
इसे खेलें। जीवन एक चुनौती है, इसे पूरा करें।
जीवन एक सपना है, इसे साकार करें।
जीवन एक त्याग है – इसे पेश करें।
जीवन प्यार है – इसका आनंद लें।
-साईं बाबा

“विद्या या ज्ञान प्राप्ति के
लिए “सुख” का त्याग आवश्यक हैं”

तामस त्याग से सात्त्विक ग्रहण
-जयशंकर प्रसाद

श्रेय के लिए,
मनुष्य को सब त्याग करना चाहिए.
-जयशंकर प्रसाद

“महान कार्य के लिए “महान त्याग”
की जरूरत होती हैं”

भय नहीं अपितु प्रेम ही
सच्चे त्याग का स्त्रोत है.
-श्रीकृष्ण प्रेम

सफलता प्राप्ति में वक़्त लगता नहीं है,
बल्कि ढेर सारा वक़्त लगाना पड़ता है।

मुझे लंबे समय से विश्वास है
कि बलिदान देशभक्ति का शिखर है।
-बॉब रिले

“जिनका हृदय “विशाल” होता हैं
वहीं अपने “जीवन” में त्याग करते हैं,
और “परम आनन्द” को प्राप्त करते हैं”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment