Home > Hindi Quotes > अवसर पर अनमोल वचन

अवसर पर अनमोल वचन

Opportunity Quotes in Hindi

Opportunity Quotes in Hindi
Images :-Opportunity Quotes in Hindi

अवसर पर अनमोल वचन | Opportunity Quotes in Hindi

अवसर के साथ तैयारी का मिलन
उस संतति की उतपत्ति करता है
जिसे हम भाग्य कहते हैं।

अवसर की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं,
जबकि
असाधारण व्यक्ति अवसर के जन्मदाता होते हैं…

जो श्रेयस्कर कार्य है उसे आज ही करो,
वृद्ध होकर क्या करोगे ?
वृद्धावस्था में तो अपने अंग भी भार जैसे होते हैं.

“विद्वता , परिश्रम और योग्यता दुनिया के
सभी समुदायों में समान रूप से बंटी है ,
किन्तु निवेश व अवसर नहीं”
– बिल क्लिंटन

Read Also: भावनात्मक सुविचार

हममें से हर कोई जो सफल होता है,
उसकी वज़ह होती है
की उसे कोई रास्ता दिखाने वाला होता है.

Opportunity Quotes in Hindi

असफ़लता महज एक अवसर है
फिर से शुरूआत करने का,
इस बार और बुद्धिमानी से… (हेनरी फोर्ड)

हानि क्या है ?
अवसर चूक जाना.

“जो हानि हो चुकी है,
उसके लिए शोक करना अधिक
हानि को आमंत्रित करना है”

समय और सागर की लहरे
किसी की प्रतीक्षा नहीं करती.
रिचर्ड ब्रेथकेट

कोई एक ऐसी चीज करिए जो आपको लगता है
की आप नहीं कर सकते हैं. उसमे असफल होइए.
फिर से प्रयास करिए. केवल वही लोग नहीं गिरते हैं
जो कभी चुनौतीपूर्ण काम नहीं करते हैं.
ये आपका पल है. इसे…

फ़ायदा अवसर का उठाओ,
किसी की मजबूरी का नहीं…

यथावसर किया हुआ
सब कुछ उपकारक होता है.

“समय और सागर की लहर
किसी की प्रतीक्षा नहीं करती”
– रिचर्ड ब्रेथकेट

मनुष्य के जीवन में सफलता का रहस्य हर
आनेवाले अवसर के लिए तैयार रहना है.
डिजरायली

मुझे लगता है कि तैयारी और
अवसार का मिलन ही भाग्य है.

इस जीवन को खोए हुए अवसरों
की कहानी मत बनने दो.
जहाँ अवसर दिखे तुरंत छलांग लगाओ.
पीछे मुड़ कर मत देखो… (स्वामी रामतीर्थ)

Read Also: प्रेरणादायक अनमोल विचार

अवसर पड़ने पर बुद्धिमान व्यक्ति कछुए की भांति
अंग सिकोड़ ले और मार खाकर भी चुप रह जाय,
किन्तु अवसर पाने पर काले सर्प की भांति उठ खड़ा हो.

“मनुष्य के लिए जीवन में सफलता पाने का रहस्य है,
हर आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना”
– डीसरैली

समाज की सेवा करने का अवसर
हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है . ||

****

उस वर्षा से कोई लाभ नहीं जो फ़सल जलने के बाद हो.
उस पश्चात से कोई फायदा नहीं जो
अवसर चूक जाने के कारण हो… (तुलसीदास)

सत्यवान व्यक्ति अवसर आने
पर मोह में नहीं पड़ता.

“ऐसा न सोचो कि अवसर तुम्हारा
दरवाजा दोबारा खटखटाएगा”
– शैम्फोर्ट

समय सीमित है और कुछ अवसर
स्वयं को कभी दोहराते नहीं है.

आपका बड़ा अवसर शायद वहीँ
हो जहाँ अभी आप हैं . ||

आज का अवसर मत खोओं,
क्या भरोसा कि कल स्थितियां बदल ही जायेंगी ?
तो फिर आज क्यों नहीं? (शेक्सपियर)

Opportunity Quotes in Hindi

का बरखा जब कृषि सुखाने,
समय चुकी पुनि का पछताने.

“कोई महान व्यक्ति अवसर की कमी
की शिकायत कभी नहीं करता”

हाथ से अवसर को छोड़ने वाले मनुष्य और हाथ
से पेड की शाखा को छोड़ने वाले बन्दर,
दोनों को नहीं बचाया जा सकता.
कहावत

जवानी के जोश से भरे हुए अपने दिनों को सही दिशा दे
और उन्हें व्यर्थ ना जाने दें| क्योंकि एक बार वे गुजर गए
तो फिर आप जितनी मर्जी दौलत लुटा दें
उन्हें वापस नहीं पा सकते| |

अवसर हाथ से निकल जाने पर हर
कोई बुद्धिमान बन जाता हैं…

काल्ह करे सो आज कर,
आज करे सो अब
पल में प्रलय होयगी,
फेर करेगा कब ?

Read Also: धार्मिक अनमोल विचा

“मुझे रास्ता मिलेगा नहीं,
तो मैं बना लूँगा”
– सर फिलिप सिडनी

ऐसा मत सोचो की अवसर तुम्हारा
दरवाजा दुबारा खटखटाएगा .
शेम्फोर्ट

काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए
सौभाग्य की बात है.
मैं उसमे अपनी आत्मा दाल देता हूँ .
ऐसा हर एक अवसर अगले का द्वार खोल देता है. ||

जन्म अकारथ होइकै काह करें जिय साल
औसर चूकी डोवनी, गावे ताल-बेताल

“यदि मनुष्य प्यास से मर जाए तो मर जाने के बाद
उसे अमृत के सरोवर का भी क्या लाभ?
यदि कोई मनुष्य अवसर पर चूक जाय,
तो उसका पछताना निष्फल है”

*****

समय और उचित अवसर पर बोला गया
एक शब्द युगों की बात है.
कार्लाइल

दिक्कतों को पार पाना
अवसरों को जीतना है . |

बिना अवसर प्राप्त हुए योग्यता से
लाभ कम होता है…
(नेपोलियन बोनापार्ट)

Opportunity Quotes in Hindi

अवसर कौड़ी जो चुके,
बहुरी दिये का लाख
दुइज न चंदा देखिये,
उदो कहा भरि पाख

“अवसर उनकी सहायता कभी नहीं करता,
जो अपनी सहायता नहीं करते”
– सफोक्लिज

बुराई के अवसर तो दिन में कई बार आते है,
परन्तु भलाई का अवसर वर्ष में एक बार आता है.
वाल्टेयर

अगर कोई भी काम कोई
व्यक्ति अच्छे से कर सकता है,
तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये।
उसे एक मौका दीजिये। ||

हाथ में आये अवसर को कभी नहीं खोना
चाहिए (शब्द प्रकाश)

समय लाभ सम लाभ नहिं,
समय चूक सम चूक
चतुरन चित रहिमन लगी,
समय चूक की हूक

“अवसर बुद्धिमान के
पक्ष में लड़ता है”
– युरिपिडीज

दुनिया में ऐसा कोई मनुष्य नहीं , जिसके पास एक बार भाग्योदय
का अवसर नहीं आता हो. परन्तु जब अवसर देखता है
कि व्यक्ति उसका स्वागत करने के लिए तैयार नहीं है
तो वह उल्टे पैरों लौट जाता है.
कार्डिनल

जितनी काबिलियत है
उससे कहीं अधिक अवसर हैं . ||

नीको हू लागत बुरो, बिन औसर जो होय
प्रात भये फीकी लगे, ज्यों दीपक की लोय

Read Also: जोश भरे इंडियन आर्मी के विचार

“यदि अवसर का लाभ न उठाया जाए,
तो योग्यता का कोई मूल्य नहीं होता है”

कठिनाईयों के बीच में ही
अवसर छुपे होते है.
अल्बर्ट आइंस्टीन

जैसा की हमारी परिस्थितिया नयी हैं,
हमें विचार करना चाहिए और
तरीके से कम करना चाहिए। ||

फीकी पै नीकी लगे, कहिये समय विचारि
सबको मन हर्षित करे, ज्यों विवाह में गारी

“बुद्धिमान व्यक्ति को जितने अवसर मिलते हैं,
उनसे अधिक वह पैदा करता है”
– बेकन

*****

छोटे अवसर अक्सर महान
कार्य की शुरुआत है।
डेमोथेन्स

ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैं
क्योंकि ये चौग़ा पहने हुए होता है
और काम जैसा दिखता है . ||

आग लगने पर कुआँ
खोदने से क्या लाभ.

Opportunity Quotes in Hindi

चार चीजे कभी वापिस नहीं आती – मुंह से बोला गया शब्द,
कमान से निकला बाण,
पिछला जीवन और हाथ से गंवाया अवसर.
अरब कहावत

अवसर के बिना
काबिलियत कुछ भी नहीं है. ||

वक्त पड़े बांका,
कहे गधे को काका.

एक बार हाथ से निकला
अवसर वापिस नहीं आता.

कठिन समय में भी
अपने लक्ष्य को मत छोड़िये
और विपत्ति को अवसर में बदलिए . ||

Read Also: पति पत्नी के लिए बेहतरीन सुविचार

बूँद का चूका घड़े ढलकावे.

“बहुत से लोग अवसर की बजाय सुरक्षा की सोचते हैं।
वे मौत की तुलना में ज़िंदगी से डर महसूस करते हैं।”
James F. Byrnes

हे अर्जुन, केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध
लड़ने का अवसर पाते हैं
जो स्वर्ग के द्वार के सामान है. ||

अब पछताए होत क्या जब
चिड़िया चुग गई खेत.

शिक्षक दरवाजा खोल सकता है,
लेकिन उसमे प्रवेश तो
आपको ही करना होगा .

हालात भाड़ में जाए,
मैं अवसरों का निर्माण करता हूँ। |

जो अवसर को पकड़ ले,
वही ठीक व्यक्ति है.

” यह कोई गलतियां नहीं,
केवल अवसर हैं।”

*****

ज़रूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है ,
लेकिन उसे अपना समय देना
हमेशा संभव नहीं हो पाता . ||

पहले आओ,
पहले पाओ.

ऐसा मत सोचो कि अवसर
दुबारा दरवाजा खटखटायेगा.

अवसर आते है लेकिन किसी
का इंतजार नहीं करते.

हमारे सबसे महत्वपूर्ण अवसर बड़ी
कठिनाई के समय में आते हैI
S. Monson

मनुष्य के जीवन में सफलता का रहस्य प्रत्येक
अवसर के लिए सैनिक की भांति तैयार रहना है.

Opportunity Quotes in Hindi

महान व्यक्ति कभी अवसर की
कमी की शिकायत नहीं करते है.

अवसर बड़ा बलवान है,
उसका सम्मान करना चाहिए.

अवसर बनते नहीं है,
उन्हें बनाने पड़ते है.

हमें अपने जीवन में वीरता दिखने के
अवसर बहुत कम मिलते हैं,
परन्तु कायरता दिखाने का अवसर नित्य मिलता है.
– रेन फ्रांक्का बाजा

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment