Raksha Bandhan Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, भाई और बहिन का रिश्ता अनोखा रिश्ता होता है। भले ही भाई-बहिन बहुत झगड़ते हो लेकिन उनमें प्यार और अपनापन भी एक दुसरे के लिए बहुत होता है।
यहां Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Whatsapp Status, Message, Shayari Aur SMS शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बहिन और भाई को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार का अहसास करवा सकते हैं।
रक्षाबंधन पर शायरी, स्टेटस और बधाई संदेश | Raksha Bandhan Quotes in Hindi
रक्षा बंधन पर अनमोल विचार
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
Rakhi Quotes in Hindi
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है।
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।
यह भी पढ़े: रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है और रक्षाबंधन की शुरुआत कैसे हुई?
Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi – Rakhi Quotes Hindi
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।
happy raakhi
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी है,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।
rakhi quotes in hindi
होली Colorfull होती है,
दिवाली Lightfull होती है और राखी है
जो Powerfull Relationship होती है।
Happy Raksha Bandhan
हल्दी है तो, चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है।
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं
याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
rakshabandhan quotes in hindi
राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार।
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन पर अन्य महत्वपूर्ण संग्रह
रक्षाबंधन स्टेटस | रक्षा बंधन बधाई संदेश | रक्षाबंधन पर शायरी |
रक्षा बंधन अनमोल विचार | रक्षाबंधन पर कविता | रक्षाबंधन की पौराणिक कहानी |
रक्षा बंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari in Hindi)
Raksha Bandhan Ki Shayari
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Happy Raksha Bandhan
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
Happy Rakhi
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
Rakhi ki Shubhkamnaen
Raksha Bandhan Special Shayari
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”
Happy Rakhi
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना।
Raksha Bandhan
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।
Raksha Bandhan Shayari
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Rakhi ki Badhai
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।
Happy Raksha Bandhan
Rakhi Shayari in Hindi
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
लड़ती भी है झगड़ती भी है
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Read Also: भाई बहन स्टेटस
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Rakshabandhan
raksha bandhan thought in hindi
राखी का त्यौहार है, Raakhee Ka Tyauhaar
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
रक्षा -बंधन का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Rakhi
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
Rakhi ki Shubhkamnae
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy Raksha Bandhan
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Quotes
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
Raksha Bandhan Shayari Hindi
Read Also: भाई बहन पर शायरी
Raksha Bandhan Sad Shayari
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।
raksha bandhan thoughts in hindi
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
Sad Raksha Bandhan Shayari
rakshabandhan quotes in hindi
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
Emotional Rakhi SMS
quotes on raksha bandhan in hindi
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं।
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी
और एक और बहिन का प्यार मिले।
यहां पर रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी शेयर की है उम्मीद करते हैं। आपको यह raksha bandhan quotes in hindi पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।
Read Also