Home > Biography > राजेश खट्टर का जीवन परिचय

राजेश खट्टर का जीवन परिचय

Rajesh Khattar Biography in Hindi: बॉलीवुड फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे होते है, जिन्हें हम भूल नहीं पाते हैं। हम किसी भी कलाकार को उसके किरदार से याद रखने लगते है। बॉलीवुड में ऐसा ही एक किरदार राजेश खट्टर का है। यह 90 के दशक से अभी तक बॉलीवुड में बने हुए है। अपने जीवन में अनेक फिल्मों में काम कर चुके खट्टर के जीवन के बारें में आज इस आर्टिकल में बताने वाले है।

Rajesh Khattar Biography in Hindi
Image: Rajesh Khattar Biography in Hindi

यहाँ हम राजेश खट्टर की जीवनी लिखने वाले हैं, यहाँ उनके फिल्मी सफर का संघर्ष एवं उनके जीवन की छोटी-बड़ी सभी घटनाओं का जिक्र होगा। अगर आप राजेश खट्टर के फैन है तो आपको उनकी यह Biography काफी पसंद आने वाली है।

राजेश खट्टर का जीवन परिचय | Rajesh Khattar Biography in Hindi

राजेश खट्टर परिचय बिंदु  

नाम राजेश खट्टर
जन्म21 सितंबर 1966
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिता का नाम 
माता का नाम 
भाई का नामयोगेश खट्टर
पेशाअभिनेता, निर्देशक एंव वौइस् आर्टिस्ट
विवाहविवाहित
पत्नी का नामनीलिमा अजीम ( अब तलाक हो चूका है) वन्दना संजनी (वर्तमान पत्नी)
बेटेशहीद कपूर (सौतेले बेटे) ईशान खट्टर (बेटे नीलिमा अजीम से) वनराज खट्टर (बेटे वन्दना संजनी से)
सम्पत्तिज्ञात नहीं
स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड
कॉलेजहंसराज कॉलेज, दिल्ली
शैक्षिक योग्यतास्नातक
फिल्म डेब्यूनागिन और लुटेरे (1992)
टेलीविजन डेब्यूफिर वही तलाश
नागरिकताभारतीय

प्रारंभिक जन्म एवं शिक्षा

राजेश खट्टर का जन्म 1966 में मुंबई में हुआ था। इनके माता-पिता कौन थे, इसकी जानकारी इन्होंने पब्लिक नहीं करी है। लेकिन यह एक सम्पन्न परिवार से बिलोंग करते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली के पब्लिक स्कूल में संपन्न की, इसके बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज दिल्ली से स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा राजेश खट्टर मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं जो अभिनेता, आवाज अभिनेता और पटकथा लेखक के रूप में जाने जाते हैं।

राजेश खट्टर की लव लाइफ एवं वैवाहिक स्तिथि

राजेश खट्टर ने 1990 में अभिनेत्री नीलिमा अजीम से शादी की इन दोनों से इन्हें ईशान नाम का एक बेटा हुआ, जिसने अभी-अभी करण जौहर प्रोडक्शन हाउस की फिल्म धड़क से अपना डेब्यू  किया। हालांकि राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम का गृहस्त-जीवन ज्यादा सफल नहीं रहा। ईशान के जन्म के कुछ ही सालों बाद इन दोनों का तलाक हो गया। बाद में राजेश खट्टर वंदना सजनी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे। राजेश खट्टर ने 2008 में वंदना सजनी से से शादी कर ली है।

शाहिद कपूर इनके सौतेले बेटे है जो नीलिमा अजीम के पूर्व पति पंकज कपूर के बेटे हैं। नीलिमा से अलग होने के बाद अब राजेश वन्दना के साथ है। 2019 को वन्दना ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम वनराज खट्टर रखा है।

राजेश खट्टर का टेलीविजन करियर

राजेश अपने कॉलेज के दिनों से ही थिएटर करते आए हैं। उनके पिताजी चाहते थे राजेश अपना पुश्तैनी व्यापार संभाले पर ऐसा हो ना सका। मंजिल की तलाश में राजेश मुंबई आ गए और लगातार कड़ा संघर्ष करने लगे 1989 में राजेश की मेहनत रंग लाई और उन्हें “फिर वही तलाश” सीरियल जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, उसमें ब्रेक मिल गया इसके बाद उन्हें लगातार काम मिलता गया।

राजेश खट्टर का फिल्मी कैरियर

राजेश खट्टर ने अपनी अभिनय यात्रा छोटे पर्दे से प्रारंभ की 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी सीरियल फिर वही तलाश में उन्होंने काम किया। इसके बाद उन्हें लगातार काम मिलता गया जुनून, आहट, लेफ्ट राइट लेफ्ट, कुमकुम और सपना बाबुल का बिदाई जैसे सीरियलों में राजेश खट्टर ने काम किया। तब तक राजेश खट्टर की एक्टिंग का जलवा पूरी फिल्म इंडस्ट्री मे चर्चा का विषय बन गया था।

राजेश खट्टर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘नागिन’ और ‘लुटेरे’ हैं, जो वर्ष 1992 में रिलीज हुई थी। उसमें राजेश खट्टर ने इंस्पेक्टर नागेश रजनीकांत की भूमिका निभाई थी, जो मूल रूप से एक हिंदी फिल्म है। इसके बाद राजेश खट्टर को लगातार फिल्मों में काम मिलता गया।

1993 में ‘आईना’ जिसमें वह एक अतिरिक्त भूमिका में थे। 1999 ‘सूर्यवंशम’ इसमें भी वह अतिरिक्त भूमिका में थे। 2003 में राजेश खट्टर ने fun2shh dudes in the 10th century मैं फिल्म डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। 2006 में फरहान अख्तर की ‘डॉन’ में भी नजर आए, जिसमें राजेश खट्टर ने सिंघानिया का कैरेक्टर प्ले किया है।

2007 में ‘द ट्रेन सम लाइंस शोल्ड नेवर बे कॉस्ट’ मैं एक अज्ञात भूमिका भी अदा की। 2008 में Sharpe’s peril जिसमें राजेश खट्टर ने सूबेदार पिल्लई का चरित्र निभाया था, जो एक अंग्रेजी भाषा की फिल्म है। 2009 में रेडियो लव ऑन एयर में उन्होंने विमान के बॉस की भूमिका अदा की, जो हिंदी पंजाबी गुजराती और अंग्रेजी चारों भाषाओं में रिलीज हुई।

2010 में ‘प्रिंस’ फिल्म में राजेश खट्टर ने शेरी की भूमिका प्ले कि जो ये एक हिंदी फिल्म है। 2010 में चेस जिसमें डीआईजी त्यागी का कैरेक्टर प्ले किया यह एक हिंदी फिल्म है। 2010 में ‘हेलो डार्लिंग’ में भी उन्होंने अभिनय का जलवा दिखाया, इसमें उन्होंने अतिरिक्त भूमिका लेकिन जो हिंदी फिल्म है।

2010 में ‘कच्चा नींबू’ में उन्होंने एक अज्ञात भूमिका अदा की। 2011 में, मे विल बे में विशेष भूमिका अदा की। 2011 मे ‘दमदमा’ में राजन मेहरा का कैरेक्टर प्ले किया। 2012 में एक मैं और ‘एक तू’ जिसमें राजेश खट्टर मिस्टर शाह के रोल में नजर आए थे। 2012 में डायरी ऑफ बटरफ्लाई इमेज जेवियर के कैरेक्टर में नजर आए थे। 2012 में ‘खिलाड़ी 786’ में इंस्पेक्टर जुगनू सिंह के रोल में नजर आए थे। 2013 में ‘रेस 2’ में विक्रम थापा की भूमिका में नजर आए थे।

शुरू से ही राजेश खट्टर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते आए हैं। जब जब उन्हें टाइम मिलता है तब राजेश जिम में जमकर पसीना बहाते है। राजेश खट्टर की ऊंचाई 1.75 मीटर हैं। 5’9 इंच, वजन 70 किलो के लगभग, आंखों का रंग काला है बालों का रंग भी काला है।

Read Also

राजेश खट्टर की विशेष उपलब्धि

  • राजेश खट्टर मल्टी टैलेंटेड अभिनेता है। पटकथा लेखक होने के साथ-साथ आवाज भी डबिंग करते है।
  • राजेश खट्टर ने तेलुगू मूवी गगनम जो 2012 में रिलीज हुई थी, अक्कीनेनी में मेजर रविंद्र के किरदार को हिंदी में डब किया था।
  • 2001 में एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म श्रेक की आवाज को हिंदी में डब किया था।
  • 2004 में हॉलीवुड फिल्म लाइन ऑफ द डेजर्ट की हिंदी पटकथा राजेश खट्टर ने ही लिखी।

राजेश खट्टा को मिलने वाले पुरस्कार

राजेश खट्टर को टीवी सीरियल बेपनाह के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का सम्मान मिला। इसमें उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी, यह पुरस्कार उन्हें टेली अवार्ड नाम से दिया गया था।

राजेश खट्टर की टीवी सीरियल

  • फिर वही तलाश
  • जुनून, आहट,
  • लेफ्ट राइट लेफ्ट
  • कुमकुम
  • सपना बाबुल का
  • बिदाई
  • बेहद क्या कसूर है
  • अमला का स्पॉटलाइट
  • बेपनाह क्राइम पेट्रोल     

राजेश खट्टर की फिल्में

  • नागिन और लुटेरे
  • आईना
  • सूर्यवंशम
  • फंटूश
  • डॉन
  • द ट्रेन
  • जय वीरू
  • रेडियो
  • प्रिंस शेर
  • हेलो डार्लिंग
  • कच्चा लिंबू
  • दमदम
  • डॉन 2
  • एक मैं और एक तू
  • डायरी ऑफ बटरफ्लाई
  • रक्तबीज
  • खिलाड़ी 786
  • रेस 2

राजेश खट्टर की पसंद ना पसंद

  • राजेश चाइनीस खाना बहुत ज्यादा ही पसंद करते हैं।
  • अमिताभ बच्चन उनके पसंदीदा अभिनेता है।
  • राजेश खट्टर को mercedes-benz कार बहुत पसंद है, उनके पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है।
  • राजेश खट्टर जब कभी मूड में होते हैं तब कभी कभार दोस्तों की पार्टी में एक दो पैक ले लेते हैं।

राजेश खट्टर के बारे में रोचक तथ्य

  • हाल ही में राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में पिता बने।
  • राजेश खट्टर का एक्टिंग के लिए तो सफल रहा ही रहा, साथ साथ वॉइस ओवर कैरियल भी बहुत बेहतरीन रहा।
  • राजेश खट्टर ने आयरन मैन की आवाज दी थी।
  • राजेश खट्टर ने पाइरेट्स ऑफ कैरीबियन के कैप्टन जैक स्पैरो एक्समेन के मैग्नेटो जंगल बुक के अकेला और घोस्ट राइडर के जॉनी ब्लेज जैसे किरदारों को भी आवाज दी।

राजेश खट्टर की आने वाली वेब सीरीज

हाल ही में ullu web series मैं राजेश खट्टर नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का नाम है “द प्रोड्यूसर” हाल ही में इसका ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है। जिसे हजारों लोगों ने देखा भी है, इस वेब सीरीज में राजेश ने एक प्रोड्यूसर का कैरेक्टर प्ले किया है। जो नई लड़कियों के ऑडिशन के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करता है। इस वेब सीरीज में राजेश ने काफी बोल्ड सीन भी दिए हैं।

राजेश खट्टर की कंट्रोवर्सी

हाल ही में खबर आई थी कि राजेश खट्टर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। राजेश खट्टर कोरोनावायरस तब यह खबर जोरों पर थी कि उनकी अर्थव्यवस्था बहुत खराब है। कोरोना के कारण रखने वाले लॉकडाउन में उन्हें काम नहीं मिल रहा। हालांकि इस खबर का खंडन उनके बेटे ईशान खट्टर ने किया और कहा भगवान ना करे कभी ऐसा हो मेरा परिवार उनके साथ है।

इस प्रकार की खबरों का खंडन उनकी पत्नी वंदना ने भी किया है। हालाँकि की राजेश खट्टर एक बिजनेसमैन परिवार से संबंध रखते हैं। इसीलिए आर्थिक तंगी की बात कोरी अफवाह है। उन्हें फिल्मों से पर्याप्त पैसा मिलता है, जिससे वो अपनी लग्जरी लाइफ जीते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल “राजेश खट्टर का जीवन परिचय (Rajesh Khattar Biography in Hindi)” में हमने राजेश खट्टर की जीवनी लिखी है। आपको यह जीवनी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। राजेश खट्टर के जीवन में अनेक उतार-चढाव आये लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी और अपने गोल को भुलाया नहीं और आज एक सफल निर्देशक, लेखक, वौइस् आर्टिस्ट है।

यह भी पढ़ें

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment