Home > How to > पैन कार्ड कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

पैन कार्ड कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

आज के समय में हर चीज डिजिटल हो चुकी है। यहां तक कि सरकार भी डिजिटलाइजेशन के अंतर्गत सभी तरह की सरकारी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन मोड में ला रही है।

अब कई सारे सरकारी काम पूरा करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते हैं, ऑनलाइन घर बैठे ही लगभग सभी तरह के काम हो जाते हैं।

यहां तक कि आप पैन कार्ड भी ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं। 50000 या उससे ऊपर के ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Pan Card Kaise Banaye

इस तरह ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसके कारण पैन कार्ड बनाना लगभग सभी के लिए अनिवार्य हो जाता है।

यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि इस लेख में हमने पेन कार्ड बनाने की सारी प्रक्रिया विस्तृत रूप से बताई है, जिसमें pan card kaise banaye, पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता एवं पैन कार्ड बनाने का शुल्क संबंधित सभी जानकारी दी हैं।

पैन कार्ड बनाने के लाभ

  • पेन कार्ड का पहला उपयोग पहचान पत्र के रूप में है। पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं।
  • जो लोग इनकम टैक्स के श्रेणी में आते हैं, जिन्हें इनकम टैक्स भरने की जरूरत पड़ती है, उन सभी लोगों के पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने के समय भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। खासकर जब प्रॉपर्टी 500000 या उससे अधिक की हो।
  • अगर आप किसी बैंक में एफडी करवा रहे हैं तो उस समय भी आपको पैन कार्ड संबंधी जानकारी देनी पड़ती है।
  • किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
  • टीडीएस काटने और उसे वापस पाने के लिए भी पैन कार्ड का प्रयोग किया जाता है।
  • बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • हालांकि कुछ बैंकों में बिना पैन कार्ड के भी अकाउंट खुल जाता है। लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • पैन कार्ड जारी होने से सरकार का भी फायदा है। क्योंकि पैन कार्ड में मौजूद 10 अंकों के यूनिवर्सल आईडेंटिटी नंबर के जरिए पैसे की ट्रांजैक्शन संबंधित जानकारी ट्रैक कर सकते हैं, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलने में मदद मिलेगी।

पेन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड बनाने के लिए मुख्य रूप से आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है। इसके अतिरिक्त पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

पहचान पत्र के रूप में आवेदक निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज दे सकता है:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • 10th या 12th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट

पैन कार्ड बनाने के लिए योग्यता

पेन कार्ड बनाने के लिए कोई भी उम्र सीमा या शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। भारत का कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग से पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

पैन कार्ड का आवेदन कैसे करें?

पैन कार्ड का आवेदन आप 3 तरीके से कर सकते हैं। पहला NSDL पर, दूसरा UTI और तीसरा ITD संस्था से।

NSDL और UTI ये दोनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत ही आती है, जो भारत के नागरिकों के लिए पैन कार्ड जारी करती है।

हालांकि इन दोनों डिपार्टमेंट के अतिरिक्त इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन तीनों में कोई फर्क नहीं है बस यदि आप एनएसडीएल और यूटीआई में से कोई भी एक संस्थान से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको पैन कार्ड का आवेदन शुल्क 106.90 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।

वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करने पर आपको एक भी रुपए शुल्क नहीं जमा करना पड़ता।

लेकिन यहां पर आपको पैन कार्ड का डिजिटल स्वरूप मिलता है, जिसे आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बाकी दो कंपनियां आपके पते पर फिजिकल पैन कार्ड को डिलीवर कर देती है।

पैन कार्ड बनने में लगने वाला समय

चाहे आप NSDL या UTI से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके ऑनलाइन आवेदन के 3 से 4 दिनों के भीतर आपका पैन नंबर जनरेट कर दिया जाता है, जिसे आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाता है।

इसके साथ ही आपके ईमेल आईडी पर भी पैन कार्ड की ई-पैन कॉपी भेज दी जाएगी, जिसके पीडीएफ फॉर्म को आप डाउनलोड कर सकते हैं और हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

उसके 10 से 15 दिनों के अंदर आपके द्वारा दिए गए पते पर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी भी पोस्ट के जरिए पहुंचा दी जाएगी।

पैन कार्ड बनाने के लिए शुल्क

जैसे हमने आपको पहले ही बताया कि आप 3 तरीके से पैन कार्ड बना सकते हैं। यदि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ईफाइलिंगपोर्टल से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो यहां पर आपको एक भी रुपए शुल्क नहीं देना पड़ता। लेकिन यहां पर आपको e-PAN Card Pdf मिलेगा।

वहीं यदि आप NSDL एवं UTI जैसे संस्थान से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 106.90 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना पड़ता है।

पैन कार्ड कैसे बनाएं? (Pan Card Kaise Banaye)

अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में जाना है और वहां पर www.tin-nsdl.com सर्च करके इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। यहां क्लिक करके भी आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। Click Here
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते ही बाएं तरफ नीचे आपको online pen services लिखे हुए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
pan card kaise banaye
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और नए विकल्प खुल कर आएंगे इसमें आपको Apply for PAN online पर क्लिक करना होगा।
Online PAN Services
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
new pan form

आवेदन फॉर्म भरे

  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपने आवेदन टाइप में तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं, जिसमें आपको ”न्यू पैन-इंडियन सिटीजन” पर क्लिक करना होगा।
new pan indian citizen
  • उसके बाद आपको अगले कॉलम में कैटेगरी का चुनाव करते हुए पहला ऑप्शन इंडिविजुअल को सिलेक्ट करना होगा।
new pan card form
  • आगे आपको अपना नाम, पता, उम्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • नीचे आपको कुछ निर्देश देखने को मिलेंगे, वहां पर अपनी सहमति देने के लिए आपको टिक मार्क करना है और फिर अंत में सबमिट पर क्लिक कर देना है।
pan card apply
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा, जिसे आपको सेव करके रखना है और आगे “continue with pan application पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
    • Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)
    • Submit Scanned images through e-sing (NSDL e-Gov)
    • Forward Application Documents Physically
  • यहां पर आप दूसरा विकल्प सिलेक्ट करें ताकि आपका पैन कार्ड आपके घर तक डिलीवर हो जाए।
  • उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के लास्ट चार डिजिट नंबर को दर्ज करना है। अब अपने आधार कार्ड में जिस अनुसार आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम है, उसे यह पर दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आगे आपको अपनी आय संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी, उसके बाद अपने घर का पता एंटर करना होगा।
  • आगे आपको अपने टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • आगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपना एरिया कोड एंटर करना होगा।
  • एरिया कोड सर्च करने के लिए आपको इंडियन सिटीजन पर क्लिक करके अपने राज्य और शहर के नाम को सिलेक्ट करना है, जिसके बाद आपका एरिया कोड ओपन हो जाएगा। उसे सिलेक्ट कर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करें

  • अगले पेज पर Proof of Identity, Proof of Address और Proof of Date of Birth के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना होगा। आप यहां तीनों में अपना आधार कार्ड सेलेक्ट कर सकते है।
  • उसके बाद आगे आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। उसके बाद अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक करके आपको अपने आधार कार्ड के दोनों साइड की फोटो स्कैन करके अपलोड करनी होगी।
  • इस तरह डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद आपको फार्म को सबमिट कर देना है। उसके बाद आपके सामने प्रीव्यू का पेज खुल जाएगा। यहां पर आप अपने आधार कार्ड का नंबर और सभी जानकारी ध्यान से दोबारा चेक कर सकते हैं। उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • आपके सामने Mode of Payment का पेज कोलकाता जाएगा। यहां पर Paytm या Bill Desk दोनों में से किसी भी एक के जरिए ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यहां पर आपको 106.90 का पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट हो जाने के बाद आगे आपको Authenticate विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को दर्ज करके आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है, उसके बाद Continue with eSign पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है।
  • आगे Send OTP पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज करके उसे वेरीफाई करना है।
  • आगे Download PDF पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को सेव करके आप चाहे तो उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इस तरह आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आवेदन के 10 से 15 दिनों के बाद आपके दिए गए पता पर पोस्ट के जरिए पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।

Pan Card स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो पैन कार्ड की स्टेटस चेक करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको TIN NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। Click Here
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऐप्लीकेशन टाइम सेक्शन में “PAN – New/Change Request” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद यहां पर आपको नाम वाले सेक्शन में जाना है और अपना फर्स्ट, लास्ट, मिडल नेम, डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • सम्मिट पर क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

FAQ

पैनकार्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पैनकार्ड संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस दिए गए हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर संपर्क कर सकते हैं।

पैन कार्ड कौन जारी करता है?

पैन कार्ड भारत का आयकर विभाग जारी करता है।

पैन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

पैन कार्ड के आवेदन करने के बाद 15 से 20 दिन का समय पैन कार्ड जारी होने में लगता है।

पैन कार्ड क्यों जारी किया जाता है?

पैन कार्ड 1972 से बनना शुरू हुआ है। भारत के आयकर विभाग के द्वारा पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर 10 अंकों का यूनिवर्सल आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है और उस नंबर के माध्यम से पैन कार्ड से जुड़े सभी फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जा सकता है ताकि जो भी भारतीय नागरिक टैक्स की श्रेणी में आते हैं, वे टेक्स की चोरी ना कर सके।

क्या एक से अधिक पैन कार्ड बनवा सकते हैं?

एक व्यक्ति केवल एक ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड रखता है तो वह गैरकानूनी माना जाएगा। जिसके अंतर्गत उसे ₹10000 तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

क्या पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक्ड होता है?

आधार कार्ड बनने से पहले पैन कार्ड जिन जिन लोगों ने बनाया है, उनके पैन कार्ड में आधार कार्ड लेते नहीं है। लेकिन जो आधार कार्ड बनने के बाद पैन कार्ड बनवाए हैं, उनके पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक्ड होता है।

पैन कार्ड की वैलिडिटी कब तक की होती हैं?

पैन कार्ड की कोई वैलिडिटी नहीं होती है। लेकिन आयकर विभाग के द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार जिन-जिन लोगों के पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक्ड नहीं है, उनका पैन कार्ड निर्धारित समय के बाद बेकार हो जाएंगे। उससे पहले जो भी लोग अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक्ड कर लेंगे, उनका पैन कार्ड वेलिड रहेगा।

निष्कर्ष

इस तरह उपरोक्त लेख में पैन कार्ड कैसे बनाएं (Pan Card Kaise Banaye) उससे संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की। पैन कार्ड की आवश्यकता कई जगह पर होती है। ऐसे में पैन कार्ड बनाना बहुत ही जरूरी होता है।

हमें उम्मीद है कि आज के इस लेख के जरिए पैन कार्ड संबंधित सभी प्रश्नों का जवाब आपको मिल गया होगा।

यदि आपने पैन कार्ड अभी तक नहीं बनाया है तो इस लेख में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके जल्द से जल्द पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?, पूरी जानकारी

आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?

जाति प्रमाण-पत्र कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

ई-मित्र क्या है और कैसे खोले?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment