Home > How to > आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे अपडेट करें?

आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे अपडेट करें?

आधार कार्ड हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है और भारत के हर एक नागरिकों के पास आधार कार्ड होता ही है। लेकिन आधार कार्ड बनाते समय बहुत बार आधार कार्ड के डाटा में गलती हो जाती है।

बहुत से लोगों के आधार कार्ड में नाम में गड़बड़ होती है, डेट ऑफ बर्थ में गड़बड़ होती है या फिर बहुत बार हम अपना एड्रेस चेंज कर लेते हैं लेकिन आधार कार्ड में पुराना एड्रेस ही रहता है।

ऐसे में आधार कार्ड की जरूरत बहुत सी जगह पर पड़ती है, इसलिए आधार कार्ड में सही और अपडेटेड जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपके आधार कार्ड में भी गलत नाम, जन्म तारीख या पता दर्ज है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।

अगर आपको आधार कार्ड अपडेट करना है तो आप आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़े हैं। जिसमें हमने आधार कार्ड अपडेट कैसे करें (aadhar card update kaise karen) की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताई है।

ऑनलाइन आधार कार्ड में क्या-क्या अपडेट कर सकते हैं?

अगर आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो बता दें कि आप अपने आधार कार्ड में केवल डेमोग्राफिक अपडेट ही कर सकते हैं जैसे आपका नाम, जेंडर, जन्म तारीख, पता।

लेकिन बायोमैट्रिक अपडेट जैसे कि उंगलियों, रेटिना और चेहरे की पहचान यह सब आप नहीं कर सकते। इसके लिए आपको आधार सर्विस केंद्र पर ही जाना होगा।

आधार कार्ड अपडेट शुल्क

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए ₹50 शुल्क लगता है। UIDIA के तरफ से जारी एक नए निर्देश के अनुसार भारत का कोई भी आधार कार्ड धारक व्यक्ति 15 मार्च 2023 से लेकर 14 जून 2023 तक मुफ्त में ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है।

बता दे कि जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तभी यह निशुल्क होगा। लेकिन अगर आप ऑफलाइन आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करते हैं तो वहां पर आपको ₹50 चार्ज देना पड़ेगा।

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड में चाहे आप नेम, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर रहे हैं आपको कोई भी एक दस्तावेज प्रूफ के रूप में ऑनलाइन अपलोड करना पड़ता है।

यहां पर जो दस्तावेज है, इनमें से कोई भी एक दस्तावेज आप अपलोड कर सकते हैं।

  • पासपोर्ट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • बैंक खाते की जानकारी
  • बैंक की पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्टेट या सेंट्रल पेंशन पेमेंट ऑर्डर
  • पैन कॉर्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • पिछले 3 महीनों के प्रॉपर्टी टैक्स रसीद

ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

अगर आप आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको aadhar updation form चाहिए होगा, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या फिर नजदीकी आधार सर्विस केंद्र पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरनी होगी और कोई भी एक आवश्यक दस्तावेज अटैच करके जमा करना होगा।

उसके बाद अपडेट करने का शुल्क आपको आधार सर्विस केंद्र को देना होगा और फिर वे आपके आधार कार्ड को अपडेट कर देंगे।

कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा, जिस का मैसेज आपके फोन पर भेज दिया जाएगा।

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसानी है। हर कोई अपने घर पर अपने मोबाइल के जरिए आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकता है बस आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

  • आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर पर जाना है और वहां पर आपको आधार कार्ड संबंधीत सर्विस देने वाली आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को सर्च करना है।
  • वेबसाइट सर्च करते ही वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी। उस पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां क्लिक करके आसानी से वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। Click Here
  • होम पेज पर My Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने पर बहुत सारे नये ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करना है।
aadhar update online
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन का बटन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
update aadhaar login
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले वहां आपको अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा और फिर नीचे कैप्चा कोड को दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
Aadhar Card Update
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी चला जाएगा, जिसे दर्ज करके आपको लॉगइन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जैसे
    • download aadhar
    • Order aadhar pvc card
    • Name/gender/date of birth/adress update
    • Bank linking status
  • यहां पर आपको तीसरे ऑप्शन Name/gender/date of birth/adress update पर क्लिक करना होगा।
update aadhaar online
  • जैसे आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपके सामने तीन और नए ऑप्शन खुलकर आ जाते हैं।
  • यहां पर आपको पहला विकल्प अपडेट आधार ऑनलाइन को सिलेक्ट कर लेना है।
aadhar card update
  • आपके सामने कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगी, वहां पर आपको proceed to update Aadhar पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
update aadhar card online
  • अब यहां पर आपके सामने Name, date of birth, gender, adress का विकल्प दिखाई देगा। इनमें से आप जिसको भी अपडेट करना चाहते हैं, उस पर आपको क्लिक करना है और प्रोसीड तो अपडेट आधार पर क्लिक करके अपडेट कर लेना है।
adhar update online

ध्यान रहे यहां पर आप अपने एड्रेस को जितनी बार चाहे, उतने बार अपडेट कर सकते हैं। लेकिन अपने डेट ऑफ बर्थ और जेंडरजेंडर को केवल एक बार और नाम को दो बार अपडेट कर पाएंगे।

इसलिए आप जिस में भी जो बदलाव करना चाहते हैं, ध्यान पूर्वक करें ताकि आपको दोबारा इनमें अपडेट करने की जरूरत ना पड़े।

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें?

अगर आप एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो आपको एड्रेस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके आधार कार्ड में करंट में जो भी एड्रेस है, वह अंग्रेजी और लोकल दोनों लैंग्वेज में दिखाई देगा।

उसके बाद आपको वहां पर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एड्रेस को चेंज करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा। वहां पर वर्तमान में जो भी एड्रेस है, उसके जगह पर अपना एड्रेस डाल सकते हैं।
  • एड्रेस में सारी जानकारी बदलाव करने के बाद नीचे आपको एक दस्तावेज एड्रेस प्रूफ के रूप में ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • यहां पर आप एड्रेस प्रूफ अपने फाइल में सेव इमेज को भी अपलोड कर सकते हैं या फिर डीजी लॉकर से भी अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं।
  • डीजी लॉकर या मैन्युअल अपलोड दोनों में से किसी एक पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • उसके नीचे आपको डॉक्यूमेंट की लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एड्रेस प्रूफ के रूप में जितने भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर सकते हैं, उन सभी का ऑप्शन खुल कर आ जाएंगा। इनमें से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास होगा, आपको बस उसे सिलेक्ट करना होगा।
  • सारी उपरोक्त जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एड्रेस प्रूफ के फॉर्म का प्रिव्यू खुल कर आ जायेगा।
  • अगर आपने एड्रेस चेंज करते समय कुछ भी मिस्टेक किया है तो आप यहां पर एडिट अपडेट एड्रेस पर क्लिक करके उसे दोबारा चेंज कर सकते हैं।
  • उसके बाद नीचे आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे, उन दोनों बॉक्स में आप को टीक करने हैं और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पेमेंट करना होगा, जिसके लिए आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। वहां पर सबसे पहले आपको जो भी डिक्लेरेशन है, उन्हें एक्सेप्ट करने हैं और फिर आपको पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करके make payment पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने पेमेंट मेथड के बहुत सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे।
  • यहां पर आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं या फिर डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए या फिर नेट बैंकिंग और वॉलेट के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • इनमें से आपको जिसके भी जरिए पेमेंट करने हैं, उन्हें सिलेक्ट करके ₹50 का पेमेंट आपको करना होगा।
  • पेमेंट होते ही आपके सामने एक्नॉलेजमेंट स्लिप जनरेट हो जाएगी। वहां पर आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपने स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दिए रिफरेंस नंबर के जरिए अपने आधार अपडेट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड में जन्म तारीख अपडेट कैसे करें?

जैसे हमने आपको पहले ही बताया कि आधार कार्ड में जन्म तारीख आप केवल एक बार ही चेंज कर पाएंगे।

इसलिए यदि आपके आधार कार्ड में आपका जन्म तारीख गलत दर्ज है तो ध्यान पूर्वक उसे करेक्ट करें। क्योंकि फिर आपको दोबारा इसे करेक्ट करने का मौका नहीं मिलेगा।

इसलिए यहां पर हमने आधार कार्ड में date of birth update करने की प्रक्रिया बताई है, जिसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • UIDAI के वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद जब आप aadhar update online पर जाते हैं तो वहां पर आपको अपने आधार कार्ड में अपडेट करने के कई सारे विकल्प दिखाई देते हैं, जिसमें आपको update date of birth पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। वहां पर सबसे पहले आपके आधार कार्ड में करंट में जो भी जन्म तारीख दर्ज है, वह देखने को मिलेगा।
  • उसके नीचे आपको new date of birth update का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन के बगल में एक छोटा सा कैलेंडर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • फिर calander के जरिए आपको अपने सही जन्म तारीख, महीना और साल का चयन करना है।
  • उसके नीचे आपको अपने बर्थ सर्टिफिकेट के रूप में कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • यहां जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने कई सारे दस्तावेज के ऑप्शन खोलकर आ जाएंगे। आपके पास इनमें से जो भी एक डॉक्यूमेंट है, उसे आपको सिलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नोटिस आएगा कि क्या आप अपने इस डेट ऑफ बर्थ को चेंज करना चाहते हैं। अगर आप sure हैं तो आपको ओके पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ टर्म्स एंड कंडीशन खुलकर आ जाएंगे, उन्हें आपको एक्सेप्ट कर देने और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करने हैं।
  • आगे आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा, जिसके लिए आपको make payment पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद पेमेंट करने के लिए कोई भी ऑनलाइन मेथड को सिलेक्ट करके आप पेमेंट कर सकते हैं और फिर जनरेटर रसीद को डाउनलोड करके रख सकते हैं।
  • इस तरीके से आपके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधर जाएगी जिसका मैसेज आपके आधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर पर आ जाएगा।

आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करें?

अगर आपके आधार कार्ड में गलत नाम दर्ज है तो आप अपने आधार कार्ड में नाम को भी अपडेट कर सकते हैं।

बस ध्यान रखें कि आपको पूरे जीवन में आधार कार्ड में नाम अपडेट करने का केवल दो ही बार मौका मिलता है। अगर यह दोनों मौका आप खो देते हैं तो दोबारा आप आधार कार्ड में नाम नहीं बदल पाएंगे।

इसलिए सोच समझकर नाम बदले ताकि दोबारा गलती ना हो। यहां पर हमने आधार कार्ड में नाम बदलने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है:

  • Uidai की वेबसाइट पर सबसे पहले लोगिन करने के बाद आपको online update service पर जाना होगा और उसके बाद आपको update Aadhar online क्या ऑप्शन पर जाना होगा।
  • प्रोसीड टू अपडेट पर क्लिक करने के बाद name वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, जिसके बाद आप के आधार कार्ड में करंट में जो भी नाम है, वह आपको दिख जाएगा।
  • अब आप अपने आधार कार्ड में नाम में जो भी बदलाव करना चाहते हैं, उस नाम को आपको दर्ज करना है।
  • अब आपको सही नाम के प्रूफ के रूप में कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिसके लिए आपको डीजी लौकर या मैन्युअल अपलोड दोनों में से किसी एक को सिलेक्ट करके अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद जो भी डॉक्यूमेंट इनमें से आपके पास होगा, कोई भी एक डॉक्यूमेंट का आपको ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
  • फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। आगे आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा और फिर रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।
  • इस तरीके से आपके आधार कार्ड में नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में सही नाम अपडेट हो जाएंगे, जिसका मैसेज आपके फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।

FAQ

आधार कार्ड अपडेट रिजेक्ट क्यों हो जाता है?

अगर आप आधार कार्ड अपडेट करते हैं तब भी अपडेट नहीं होता तो इसके पीछे का कारण है गलत इंफॉर्मेशन दर्ज करना या सही दस्तावेज अपलोड ना करना।

आधार कार्ड में पता को कितने बार बदल सकते हैं?

आधार कार्ड में पत्ते को अनगिनत बार बदल सकते हैं।

क्या आधार कार्ड अपडेट करने के लिए शुल्क देना पड़ता है?

हां, आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ₹50 शुल्क भुगतान करना होता है।

क्या आधार कार्ड में भाषा अपडेट कर सकते हैं?

फिलहाल के लिए आधार कार्ड में भाषा अपडेट करने के ऑप्शन को डीएक्टिवेट किया गया है। अभी आप ब्लॉक या नजदीकी आधार सर्विस केंद्र में जाकर ही अपडेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया (aadhar card update kaise karen) स्टेप बाय स्टेप जाने।

इस लेख में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना, डेट ऑफ बर्थ अपडेट करना और नेम अपडेट करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप के बारे में बताया है।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

पैन कार्ड कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?, पूरी जानकारी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (2)

Leave a Comment