Home > Muhavara > पैरों में पर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

पैरों में पर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

पैरों में पर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Pairon mein par lagana muhavare ka arth)

पैरों में पर लगाना मुहावरे का अर्थ – बेकार के काम में लग जाना, किसी के कार्य में बाधा उत्पन्न करना।

Pairon mein par lagana muhavare ka arth – bekaar ke kaam mein lag jana, kisi ke karya men badha utpann karna.

दिए गए मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग

वाक्य प्रयोग: सोहनलाल की ऐसी हरकत है कि वह दूसरों के पैर में पर लगाने लगता है।

वाक्य प्रयोग: रानी तुम्हारी इस हरकत ने सभी को अचंभित कर लिया तुमने कैसे उसके पैरों में पर लगाना शुरू कर दिया।

वाक्य प्रयोग: मैं तुम्हारे पैरों में पर लगाना चाहता हूं।

वाक्य प्रयोग: जब भी कोई अच्छे कार्य करने के लिए जाओ तो हजारों लोग पैरों में पर लगाना के लिए आ जाते।

यहां हमने “पैरों में पर लगाना” जैसे बहुचर्चित मुहावरे का अर्थ और उसके वाक्य प्रयोग को समझा। पैरों में पर लगाना मुहावरे का अर्थ होता है कि बेकार के काम में लग जाना या फिर किसी के कार्य में बाधा उत्पन्न करना। जिसके सबसे अच्छा उदाहरण है कि आजकल के लोग खुद के कार्य में तो व्यस्त नहीं रहते लेकिन दूसरों के बेकार के काम में लगे रहते हैं दूसरों के पैरों में पर लगाते रहते हैं। चुकी यह मुहावरा है और मुहावरा और असामान्य अर्थ प्रकट करता है इसीलिए यहां इस मुहावरे का अर्थ दोहरा लाभ प्राप्त करने से हैं।

मुहावरे परीक्षाओं में मुख्य विषय के रूप में पूछे जाते हैं। एक शब्द के कई मुहावरे हो सकते हैं।यह जरूरी नहीं कि परीक्षा में यहाँ पहले दिये गए मुहावरे ही पूछा जाए। परीक्षा में सभी किसी का भी मुहावरे पूछा जा सकता है।

मुहावरे का अपना एक भाग है प्रत्येक पाठ्यक्रम में, छोटी और बड़ी कक्षाओं में मुहावरे पढ़ाया जाता है, कंठस्थ किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में यह एक मुख्य विषय के रूप में पूछा जाता है और महत्व दिया जाता है।

परीक्षा के दृष्टिकोण से मुहावरे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुहावरे का अपना-अपना भाग होता है। चाहे वह पेपर हिंदी में हो या अंग्रेजी में यहां तक कि संस्कृत में भी मुहावरे पूछे जाते हैं।

मुहावरे कोई बहुत कठिन विषय नहीं है। यदि इसे ध्यान से समझा जाए तो याद करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसे समझ समझ कर ही लिखा जा सकता है।

अन्य महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका वाक्य प्रयोग

आसमान टूट पड़नाकरारा जवाब देना
आधा तीतर आधी बटेरआसमान सिर पर उठाना
आँखें चार होनासौ सुनार की एक लोहार की

1000+ हिंदी मुहावरों के अर्थ और वाक्य प्रयोग का विशाल संग्रह 

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment