Home > Status > सार्थक अनमोल विचार

सार्थक अनमोल विचार

Meaningful Quotes in Hindi

Meaningful Quotes in Hindi
Images :-Meaningful Quotes in Hindi

Meaningful Quotes in Hindi |सार्थक अनमोल विचार

“अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं !!”

बड़े नाज़ुक है रिश्ते आजकल के ,
कुछ पल सँभालु नहीं
तो हाथ से छूट जाते है .

आकाश की तरफ देखिये.
हम अकेले नहीं हैं.
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है
और जो सपने देखते हैं
और मेहनत करते हैं
उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाये तो फिर वो
जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता

“अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं !!”

पैसो से सामान खरीदा जा सकता है ,
मगर ईमान कभी
नहीं खरीदा जा सकता।

***

मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है.
जो इंसान पूरी तरह जीता है
वो किसी भी वक़्त मरने के लिए तैयार रहता है।

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है
जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा

Meaningful Quotes in Hindi

“ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!”

पल में ही सिर पे चढ़ा देते है लोग ,
और अगले पल में ही भुला देते है लोग .

जीवन में किसी की
निंदा या फिर
बुराई मत करो ।

लोग समझते है मुझमे घमंड आ गया है
बदलाव आ गया है लोगो को नजर अंदाज़
करना शुरू करदिया है पर ऐसा कुछ नहीं है
बस मैंने लोगो को समझना छोड़ दिया है
लोगो के पीछे भागना छोड़ दिया है
कोई बात करे तो ठीक ना करे तो भी ठीक

“ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!”

ज़िंदगी को अगर दोस्त बनाना है ,
तो पहले आपको
खुद का दोस्त बनना पड़ेगा।

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग यह है
की इसे किसी ऐसे चीज में लगाये
जो इसके बाद भी रहे।

इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है
वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे

“अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”

आजकल के दौर में
इंसान तो बहुत है ,
मगर इंसानियत ज़रा कम है .

जब तक हम ये जान पाते हैं
कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.

जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना
चाहिये जो आपकी सुन सके और वो आपको
सुना सके क्योकि दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है
जिसमे कोई दिवार नहीं होती बल्की
एक दूसरे के लिए खुला दिल होता है

Read Also :-ज़िन्दगी के मायने समझाते अनमोल विचार

*****

“अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!”

किसी के जाने पर अगर
आपकी ज़िंदगी भी चली जाए ,
तो समझ लेना आपकी
ज़िंदगी आपकी थी ही नहीं।

जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.

भरोसा रखना उस रब पर
जो यहां तक लाया है
आगे भी ले जायेगा

“हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!”

बस इतना ही पैसे के पीछे भागना ,
कि 2 रोटी खाने का वक़्त मिल सके .

Meaningful Quotes in Hindi

ज़िंदगी लोगों से प्रेम करने,
उनकी सेवा करने,
उन्हें सशक्त बनाने
और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है।

कदर किया करो उनकी
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी
तुमसे अच्छे से बात करते है

“कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!”

मन में दुनिया की बातें नहीं ,
भगवान का नाम चलना चाहिए।

मरना तो एक दिन सबको है
जानना ज़रूरी ये है कि
आपने अपनी ज़िंदगी कैसे गुज़ारी है।

जो आपकी बात सुनते समय
इधर उधर देखे उस पर कभी
विश्वास मत करो

“ज़िन्दगी की हक़ीक़त
बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

बस मन की स्थिति सही रखना ,
चाहे परिस्थिति कैसी भी हो .

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग
ज़िंदगी को किसी ऐसे सामाजिक कार्य में लगाना
जो मृत्यु के बाद भी चलता रहे।

इंसान खुद की गलती पर
अच्छा वकील बनता है
और दुसरो की गलती पर
सीधा जज बन जाता है

“तूफ़ान का आना भी
बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है
कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!

जो सवेरे का इंतज़ार करते रहते है ,
उनके लिए अँधेरा
काटना मुश्किल हो जाता है।

जो दिल में शिकवा और
ज़ुबान पर शिकायत कम रखते है
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते है….!!

परवाह करने वाले ढूंढिये
इस्तेमाल करने वाले तो
खुद आपको ढूंढ लेंगे

Read Also :-जीवन से जुड़े प्रेरणादायक वचन

“ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!”

जब ज़िंदगी कोई हुक्म करे ,
तो आप उससे सवाल ना करे .

गुस्से में जो छोड़ जाये
वह वापस आ सकता है ,,,,,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने
वाला कभी वापस नहीं आते…..!!

हम हमेशा खुश रहते है
क्योंकि हमें पता है
हमे मनाने वाला कोई नहीं है

“ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!”

समझदारी इसीमे है कि
दुनिया को मन से निकालकर
भगवान को मन में बसाया जाए।

“जब ख्वाबों के रास्ते
ज़रूरतों की ओर मुड़ जाते हैं ,
तब असल ज़िन्दगी के
मायने समझ में आते हैं.”

आजकल लोग समझते कम
समझाते ज्यादा है
तभी तो मामले सुलझते कम
उलझते ज्यादा है

“ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!”

काश नासमझी में ही
बीत जाए ये ज़िन्दगी,
समझदारी ने तो बहुत
कुछ छीन लिया.

*****

किसी को क्या बुरा समझना
बुरे तो हम है
जो सबको अच्छा समज बैठे

“अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!”

पीछे छूट जाने का कभी गम ना करना ,
जो आगे मिलेगा उसकी
ख़ुशी बरक़रार रखना।

इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का
आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।

साथ उसका दो जिसे
तुम्हारी जरुरत है
उसका नहीं जिसे
तुम्हारी क़द्र नहीं

“हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!”

किसी की बुराई करने
से कुछ नहीं मिलता ,
सिवाय 2 पल सुकून के .

Meaningful Quotes in Hindi

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

मेरी जिन्दगी मुझे
ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी है
की मजबुरी है
जीने की और चाहत है मरने की

“इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !!”

Read Also : मुस्कान पर अनमोल विचार

इस ज़िंदगी में जितने इम्तेहान दोगे ,
उतने ही होशयार बनते चले जाओगे।

सफलता हमारा परिचय
दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें
दुनिया का परिचय करवाती है.

जो दिल में है उसे कहने की हिम्मत रखो
और जो दुसरो के दिल में है
उसे समझने की समझ रखो
रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे

“नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना
पड़े कि आप नाराज़ हो !!”

मन का मोह कभी नहीं मिटता ,
बल्कि इंसान ही
इस दुनिया से मिट जाता है .

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!

वो लोग अक्सर बदल जाते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा
वक्त और इज्जत
देने लगते है

“तुम्हारी यादों से है
मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं
तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !!”

अक्सर जो करीबी होते है ,
वही हमे खुद से दूर करते है।

जैसा आप सोचते हो
वैसे हम नहीं है और
जैसे हम हैं
वैसा आप सोच भी नहीं सकते

“जब कोई आपकी क़दर न करें !
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है !!”

खुद पर भरोसा करने का
हुनर सिख लो सहारे कितने भी सच्चे हो
एक दिन साथ छोड़ ही आते है

“ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते !!”

जीवन में जो लोग साथ रह कर छल करे
धोखा दे चुगली करे बातो को गलत तरीके से
किसी के सामने रखे उन का साथ
छोड़ देना बेहतर होता है

वक्त ने चुप रहना सीखा दिया
और हालात ने
सब कुछ सहना सीखा दिया

“ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब
होने की एक वजह ये
भी है !
कि लोग ज़रा सा
झुकना पसंद नहीं करते !!”

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी आज कल
मैं रिश्ते कम रखता हूँ

“बात तो सिर्फ जज़्बातो
की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों
के बाद भी नहीं होती !!”

आजाद रहिये विचारो से
लेकिन बंधे रहिये संस्कारो से

Read Also : श्री कृष्ण के अनमोल वचन और सुविचार

जहा अपनी कदर नहीं होती
वहा जाना बंद कर दो
चाहे किसी का घर हो
या किसी का दिल

*****

“लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है !
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सब कुछ भुला देने की !!”

हमारे संस्कार
हमें झुकना सिखाते है
मगर किसी की
अकड़ के आगे नहीं

“अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें !
तो लोग उस पर विश्वास न करें !!”

सनेह में ही ताकत है समर्थ को झुकाने
की वरना सुदामा में कहा ताकत थी
श्री कृष्ण से पैर धुलवाने की

“ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है !
वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती
है !!”

Meaningful Quotes in Hindi

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है
तुम नहीं कर सकते

“यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!”

मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है
बल्की वो उम्मीदे धोखा दे जाती है
जो वो दुसरो से रखता है

“बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!”

वक्त हर वक्त को बदल देता है
सिर्फ वक्त को थोड़ा वक्त दो

“प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं !
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती
है !!”

खुद का माइनस- पोइन्ट
जान लेना
जिंदगी का सबसे बड़ा
+प्लस पोइन्ट है

“ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय !
महान होनी ज़रूरी है !!”

अकेले होना और
अकेले रोना इंसान को
बहुत मजबूत बना देता है

“ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है !
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे,
पहले से उतनी बेहतर
होती जाएगी !!”

लोगो से डरना छोड़ दो
इज्जत ऊपरवाला देता है
लोग नहीं

“इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते
हैं !
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी
निकल जाती !!”

Read Also: महर्षि वाल्मीकि के अनमोल विचार

ना किसी का फेंका हुआ मिले
ना किसी का छिना हुआ मिले
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले
ना मिले ये भी तो कोई गम नहीं
मुझे बस मेरी
मेहनत का किया हुआ मिले

“जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन
में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!”

अगर अपनी औकात देखनी है तो
18 साल की उम्र के बाद
अपने माँ बाप के
पैसो का इस्तेमाल करना छोड़ दो

“हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
पर महसूस बहुत कम करते हैं !!”

आपके बारे में
गलत बोलने वाले लोग आपसे अनजान है
क्योकि कुत्ते हमेशा
अनजान लोगो पर ही भोकते है

“अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!”

“सिर्फ खाने और सोने
का नाम जीवन नहीं है !
जीवन नाम है
हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन
का !!”

अपने हक़ की लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती है
कभी कभी दुसरो के इंतज़ार में
बहुत देर हो जाती है ज़िंदा रहना है
तो फिर हालात से नहीं डरना चाहिए

“ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती
है !
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
इम्तिहान लेकर सबक़ देती है !!”

सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब बिना किसी गलती के लोग
हमें गलत समझ लेते है
और साथ छोड़ देते है

“रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!”

दोस्ती सिर्फ उन्ही लोगो से रखो
जो वक्त आने पर आपके लिए उठ खड़े हो
उन स्वार्थी लोगो से जल्दी दुरी बना लो
जिन्होंने सिर्फ अपने मतलब के लिए
आपको इस्तेमाल किया हो

“ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !
अगर जीना हो तो आगे देखो !!”

*****

“जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो !!”

“मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी
गाता है !
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!”

“ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने !
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!”

“अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत
होती है !
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता
है !!”

Read Also : सुप्रभात सुविचार

“ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी
बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!”

“एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते
हैं !!”

“कहते है ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का
घर है !
कुछ नेकियाँ इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के
घर खाली हाथ नहीं जाया करते !!”

Meaningful Quotes in Hindi

“ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा !
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न
पाएगी !!”

“ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी
जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है !!”

“किसी के आने या जाने
से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!”

“जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी
कितने भी छेद क्यूँ न हो !
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन
जीना आ गया !!”

“अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत
दीजिये !
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे
होंगे वो सबक़ देंगे !!

“कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती !
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए !!”

“क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ
करते थे !!

“ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी
है !!”

“जब तक यह जान पाते है
कि ज़िन्दगी क्या है !
तब तक यह आधी
ख़त्म हो चुकी होती है !!”

“ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है !!”

“ज़िन्दगी की उलझनों
ने शरारतें कम कर दी !
और लोग समझते हैं
हम बड़े हो गए !!”

“ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ !
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन
सब्र करना !!”

“ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ
तेरी कश्ती का !
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा !!”

“ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी
है !
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया !!”

“जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई
बड़ी बात नहीं है !
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !!”

“जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में
है !
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी
रहे हो !!”

“वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के
लिए !
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने
के लिए !!”

“अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से
बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!”

“ज़िन्दगी के Whatsapp
के Last Seen जैसी
है !
आपको अपनी छिपानी है
दूसरों की देखनी है !!”

“ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है आप अपना
हिस्सा लें !
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें !!”

“जो लम्हा साथ है
उसे जी भर के जी लो !
ये ज़िन्दगी भरोसे के
क़ाबिल नहीं है !!”

“इंतज़ार मत करो जितना आप सोचते हो !
ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा
रही है !!”

“ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी
ही रहते हैं !!”

“ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यह महत्वपूर्ण
नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से
कितने लोग ख़ुश हैं !!”

“ज़रूर कुछ तो
बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको !
क़दम क़दम पर
मेरा इम्तिहान लेती है !!”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment