Home > Status > करवा चौथ स्टेटस

करवा चौथ स्टेटस

Karwa Chauth Status in Hindi

Karwa Chauth Status in Hindi

करवा चौथ पर स्टेटस | Karwa Chauth Status in Hindi

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
!!Happy Karwa Chauth !!

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल !!!

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!

हम तो बैठे है आपके इंतजार में.
जो हमे आपकी एक झलक मिल
जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री सें

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
!!Happy Karwa Chauth !!

Read Also: करवा चौथ पर बधाई सन्देश

karva chauth status

मेहँदी लगा ली हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पियाजी आ जाओ पास हमारे,
देखो चाँद भी निकल आया है.

सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे…

जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
हैप्पी करवा चौथ!

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
!!Happy Karwa Chauth !!

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ तुम्हारी
सलामती की तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा करवा
चौथ की शुभकामनाएं.

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.

********

Karwa Chauth Status in Hindi

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
!!Happy Karwa Chauth !!

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.

Karwa Chauth Status in Hindi

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी

करवा चौथ आया है,
खुशियां हजार लाया है,
यह सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है!
हैप्पी करवा चौथ

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
!!Happy Karwa Chauth !!

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।
!!Happy Karwa Chauth !!

Read Also: करवा चौथ पर अनमोल विचार

इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए ,
हुआ खुशियों का आगाज…!!

सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे!
हैप्पी करवा चौथ

मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे
लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना।
!!Happy Karwa Chauth !!

करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी

आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है
उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है.

दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.

बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!
शुभ करवा चौथ

करवा चौथ का पावन व्रत मैंने
आपके लिए किया है क्योंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
!!Happy Karwa Chauth !!

********

हाथों में रंग बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियां है सजाए गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई बधाई

खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने
पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा
लम्बी उम्र की कामना करने
वाली भारतीय नारी को दिल से नमन।
!!Happy Karwa Chauth !!

Karwa Chauth Status in Hindi

आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है,
आप नहीं बस आपका एहसास है….

चांद आ गया सनम तू भी जल्दी आ!
शुभ करवा चौथ

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
!!Happy Karwa Chauth !!

इस व्रत की हर रस्म निभाउंगी,
एक सच्ची पत्नी बनकर दिखाउंगी,
दुनिया की हर ख़ुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीरकर चाँद की किरण दिखेगी.

Karwa Chauth Status in Hindi

karva chauth ka status

आज सजी हूँ दुल्हन सी में
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया…!!

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं ,
कब तूँ आएगा पिया ,
अपने हाथों से पानी पिलाकर ,
कब गले लगाएगा पिया तू।
!!Happy Karwa Chauth !!

सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पर है..
आज एक चाँद दूसरे चांद के इंतजार में है..!!
शुभ करवा चौथ

Read Also: जन्माष्टमी पर अनमोल विचार

मरते तो तुझ पर लाखो होगें,
मगर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है।
!!Happy Karwa Chauth !!

सभी विवाहित भाइयो को यह सूचित किया जाता हैं
की आज के दिन सावधानी और धीरज से काम ले.
भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती हैं
Wishes u Very Happy करवाचौथ

चांद की रोशनी ही पैगाम है
लाई आपके लिए मन में खुशियां हैं छाई
सबसे पहले आपको हमारी तरफ
से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई!!

********

कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है.

करवा चौथ के स्टेटस

लड़की-तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो
ना क्या तुम मेरे लिए चाँद तोड़ के ला सकते हो?
लड़का-फिर करवाचौथ
क्या तेरे बाप के टकले को देखके मनाएँगे

धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे,
धन्य वह जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

सुनो तुम कर लो नजरंदाज अपने
हिसाब से हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे.

करवाचौथ कब है..
कब है करवाचौथ..?
.
ये गब्बर नहीं
गबराया हुआ पति पूछ रहा है
ताकि भूल न जाए बिचारा ??

Karwa Chauth Status in Hindi

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.

ना जाने क्यों रह -रह कर एक
बात हमें बहुत है सताती ,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी,
उम्र हमारी क्यों बढ़ती जाती है
!!Happy Karwa Chauth !!

होता अगर मुमकिन,
तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही.

जब तक ना देखें चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
!!Happy Karwa Chauth !!

खुदा से मैंने एक दुआ मांगी,
दुआ में अपनी मौत मांगी ,
फिर खुदा ने कहा मौत तो तुझे
में दे दू पर उसको क्या कहू
जिसने तेरी लम्बी उम्र मांगी !!

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।
!!Happy Karwa Chauth !!

सात जन्म का साथ मिले, ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले
न हो कोई ख्वाइश मेरी, बस जब तुझे याद करू
तू मेरे पास मिले करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.

karva chauth ke status

करवा चौथ का दिन हैं,
तुम्हारी यादों से भरे है हम,
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी,
ये सोच के कई बार डरे है हम.
Miss You This Karwa Chauth

Karwa Chauth Status in Hindi

सुबह से भूखी है, गला भी उसका सूखा है
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का यही तरीका आता है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.

करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।

ग़ालिब ने खूब कहा है :
ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
!!Happy Karwa Chauth !!

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.

करवा चौथ का आनंद एक स्त्री ही जानती हे,
अपने पति की मोहबत तो एक स्त्री ही जानती हे,
न जाने क्यों पर आज कहेने को जी चाहता हे के,
करवा चौथ ही उसके भाग्य को बनती हे…

********

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे। ।
हैप्पी करवा चौथ!

करवा चौथ स्टेटस

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी
!!Happy Karwa Chauth !!

सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे..
कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली है.

चाँद की पूजा करके करती हूँ
मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाये मेरी भी
उमर गम रहे हर पल जुदा

Karwa Chauth Status in Hindi

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
!!Happy Karwa Chauth !!

करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.
सदा आँखें बिछाए रहती है…

जब जब आती हे करवा चौथ,
तब तब होती हे हमें ख़ुशी,
हर दिन मनाए खुशिया,
बस एक दिन का रहे उपवास.

जन हित में जरी आज ये फरमान है,
दिल से निकला हुआ ये हमारा अरमान हे.
है आज करवा चौथ सुहानी,
जिस पर फ़िदा हमारी जान हैं…!!

तुम्हारी मुस्कुराहट करवाचौथ के चाँद सी है ….
बड़े इंतज़ार के बाद ही दिखती है !!!!

रिश्ते को अटूट बनाएंगे सातो
जनम साथ निभाएंगे हेप्पी करवाचौथ

आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.।
हैप्पी करवा चौथ!

लाखो देखे दुनिया में हमने हसीन
मगर मुझे तुम्ही लगे खुबसूरत,
इस दिल में लहर उठी प्यार की,
जब से हमने देखि तुम्हारी सूरत……

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
हैप्पी करवा चौथ!

जब तक न देखे चहेरा आप का,
न सफल हो यह त्यौहार हमारा,
आपके बिना अधुरा है जीवन हमारा,
जल्दी आओ, दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे

आज मुझे आपका ख़ास इंतज़ार है,
करवा चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उमर हा मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोर बैठा आपका प्यार है ..!

चाँद की चमक के साथ, सांसो की महक के साथ,
शारदा की रात लिया, विस्वास की सौगात लिया,
दिल से तुम्हारे लिए है खास ये करवा चौथ.

किसी ने खूब कहा है :
ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts