Home > Status > करवा चौथ पर बधाई सन्देश

करवा चौथ पर बधाई सन्देश

Karwa Chauth Wishes in Hindi

Karwa Chauth Wishes in Hindi

करवा चौथ पर बधाई सन्देश | Karwa Chauth Wishes in Hindi

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे

शाम को महिलाएं चांद का दीदार
करके पति का चेहरा छलनी से
देखने के बाद व्रत खोलती हैं.

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।

Karwa Chauth Wishes in Hindi

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Read Also: करवा चौथ पर स्टेटस

सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….
करवा चौथ की वधाइंया!!

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल

दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना।
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।

*****

karva chauth message in hindi

प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

Karwa Chauth Wishes in Hindi

मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह – वाही

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

आज फिर आया हैं मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलान की रात हैं ऐसी आयी,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।

सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे..
कहाँ करवा चौथ तब तक,
कहाँ कोई दिवाली है |

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!..
Happy Karwa Chauth

Karwa Chauth Wishes in Hindi

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।

happy karwa chauth wishes in hindi

बिना खाये पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा हैं,
हम यु ही प्रेम बंधन में बंधे रहे
मेरे दिल की बस यही आशा हैं।
Happy Karwa Chauth

Read Also: करवा चौथ पर अनमोल विचार

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं

जब तक ना देखें चेहरा आपका ना सफल हो ये
त्यौहार हमारा आपके बिना क्या है ये जीवन
हमारा जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ।
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ।

करवा चौथ आया है खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया है

Karwa Chauth Wishes in Hindi

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।

karva chauth wishes in hindi

आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ
आप पास हमारे है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये।
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ!

*****

आज मुझे आपका खास इंतजार हैं
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार हैं।
आपकी लम्बी उम्र की मुझे दरकार हैं
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार हैं।

Karwa Chauth Wishes in Hindi

चाँद की पूजा करके करती हूँ
में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

करवा चौथ का दिन हैं
तुम्हारी यादों से भरे है हम।
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे हैं हम।
Miss You This Karwachauth

ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे धन्य वो
पति जो देवी रूप पत्नी पावे धन्य वो स्वरुप जो
मनुष्यता का दीप जलावे करवा चौथ की
हार्दिक शुभकामनाएं

karwa chauth ki shubhkamnaye in hindi

इस जीवन में मुझे, जो मिला है
तेरा साथ दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़ करवा
चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

आज का दिन है नाम तुम्हारे।
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में।

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ

karwa chauth message

आज का दिन बड़ा ख़ास हैं,
आप के आने की आस हैं।
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास हैं,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
Happy Karwa Chauth

खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती हैं।
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’बस यही कह पाती हैं।

Read Also: हरतालिका तीज पर अनमोल विचार

मेहँदी का लाल रंग आपके
प्यार की गहराई दिखता हैं
माथे पे लगाया हुआ सिन्दूर।।
आपकी दुआएं दिखता हैं
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र,
हमारा मजबूत रिश्ता दिखता हैं।
Happy Karva Chauth

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी।
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी।

करवा चौथ विशेस इन हिंदी

यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार।
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार
ऐसी प्रिया को है सम्मान और प्यार का अधिकार।

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!

व्रत रखा हैं मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ।।
हो लम्बी उम्र तुम्हारी,
और हर जनम मिले हमे एक दूसरे का साथ।

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
हैप्पी करवा चौथ!

मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान।
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह–वाही।

******

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे।
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे।

Karwa Chauth Wishes in Hindi

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह।
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह।

चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी हैं,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर।
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा ?
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर।

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

मेहँदी को लगा दिया हैं हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया हैं।।
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया हैं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts