Home > Hindi Quotes > मीराबाई के अनमोल विचार

मीराबाई के अनमोल विचार

Meera Bai Quotes in Hindi

Meera Bai Quotes in Hindi
Images :-Meera Bai Quotes in Hindi

मीराबाई के अनमोल विचार |Meera Bai Quotes in Hindi

❝ फिर से ये रात सुहानी हुई है,
फिर कोई राधा दीवानी हुई है,
फिर से पिया है विष ‘मीरा’
ने हँसकर फिर कोई और कृष्ण की रानी हुई है। ❞

मैं मीरा हूँ मोहन की,
मैं जोगन हूँ कान्हाँ की

❝ छुपाते है लोग मोहब्बत को
बदनामी की तरह,
वो इश्क़ ही क्या जो नाचे ना
बाँध घुँघरू मीरा की तरह। ❞

मैं नहीं राधा जिसे क्रिष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
मैं वही मीरा हूँ जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे किया था,

प्रेम ओर वियोग की जीवंत मिसाल है माँ मीरा और माँ राधा।
आज के लोग जहाँ प्रेम को व्यापार के तराजू में तौलते है,
प्रेम की वास्तविकता को प्रदर्शित करती है
माँ मीरा ओर माँ राधे की अनन्य भक्ति।
उनका प्रेम पूर्ण ना होकर भी पूर्ण है।

❝ जहर के जाम में फिर श्याम नजर आएगा,
कोई बौराय तो इस दौर में मीरा की तरह। ❞

मीराबाई
त्याग कर राज-पाठ
वैराग्य जीवन को अपनाया,
संसार के मोह से दूर
हरिकीर्तन में अपना
जीवन बिताया,
खोकर अपनी सुध-बुध सारी
कृष्णभक्ति को अपने
रोम-रोम में बसाया,
त्याग और समर्पण से
अपने आराध्य की पूजा कर
देवी जैसा स्थान था पाया,
कृष्ण में विलीन होकर
वो कहलाई कृष्ण दिवानी मीरा

Read Also: मीराबाई जयंती पर बधाई सन्देश

मीरा परम प्रेम ज्ञान,
राधा से तुलना हो जिसकी!!
दोनों है एक समान,
हृदय में श्याम रहते है उनकी।।
श्याम भजन में मग्न वो
दिल का दिपक जलाती,
प्रेम की ताल से वो देवी
अपनी ताल मिलाती।

❝ जहर का स्वाद महादेव से ही पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी। ❞

प्रेम में ढूंढ़े मतलब जो तो प्रेम कहा से होए,
प्रेम अर्थ तो मीरा जैसा ,
भूल कर सुध भुध सारी जो
सिर्फ प्रियतम में खोए।

❝ जो मीरा को जान ना पायेगा,
वो कान्हा को कैसे पायेगा। ❞

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई|
जाके सिर मोर मुकट मेरो पति सोई||

❝ कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं। ❞

Meera Bai Quotes in Hindi

प्रभु के रस में डूबकर वे खुद को भुल गयी,
प्रेम सीढ़ी लगाकर वे प्रभु संग झुम गयी।

❝ सावन में भी पानी की बूँदें
आँखों से ही बरसी है,
कैसे लिख दूँ शब्दों में कान्हा,
मीरा कितना तरसी है। ❞

कोई कृष्ण दासी बोलता हैं तो कोई कृष्ण दीवानी कुछ
भक्तन समझते हैं तो कुछ जोगन कभी बंजारन कहलाती हूँ
तो कभी आवारा मेरे अस्तित्व से जुड़े सवालों काे
अपने दामन में समेटे तेरे पास बैठी हूँ
आज तू ही बता कन्हैया कि
आखिर मैं तेरी क्या लगती हूँ?

❝ शाम तुम्हारे साथ गुजारूँ,
बन मीरा मैं श्याम पुकारूँ। ❞

Read also: कृष्ण भक्त मीराबाई का जीवन परिचय

लड़कर सारी दुनियाँ से जब प्रीत के रंग में रंगती है
होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है|

❝ कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क़,
मोहब्बत राधा की तो मीरा की इबादत है इश्क़। ❞

****

है एक पगली, कृष्ण प्रेम में दीवानी
भक्तिकाल की कवयित्री मरुधर मीराबाई मंदाकिनी

❝ मोहब्बत में जिंदगी बेगानी हो जाती है,
जैसे मीरा श्याम की दीवानी हो जाती है। ❞

अब वो लकीर कहाँ से लाऊँ
जो हम दोनों को मिला सके

❝ इतना आसान नहीं है मीरा हो जाना,
खुद को भूलकर कृष्णमय हो जाना। ❞

❝ श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है। ❞

Meera Bai Quotes in Hindi

❝ श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है। ❞

❝ हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती। ❞

❝ मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है। ❞

❝ कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है। ❞

❝ राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,
वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही। ❞

❝ प्रेम में प्रेमियों की आत्मा एक हो जाती है,
कोई बताएगा राधा से कृष्ण कब बिछड़े। ❞

❝ हमने प्रेम में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी। ❞

❝ राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा। ❞

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment