Home > Hindi Quotes > हरतालिका तीज पर अनमोल विचार

हरतालिका तीज पर अनमोल विचार

Hartalika Teej Quotes in Hindi

Hartalika Teej Quotes in Hindi
Images:- Hartalika Teej Quotes in Hindi

हरतालिका तीज पर अनमोल विचार |Hartalika Teej Quotes in Hindi

आया रे आया रे हरतालिका तीज का त्योहार है
आया संग में खुशियां और प्यार है
लाया हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौराह,
फूल खिले हैं बागों में बारिश की हु फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौराह।हैप्पा तीज !!

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

सौभाग्य हो मेरा ऐसा कि,
शिव जी सा पति मिल जाए
चाह हो ना कोई फिर
जीवन में जब ऐसा भाग्य खुल जाए। ।

हरतालिका तीज का त्‍योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है!

धान की खुशबू बादलों की बुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार

कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था।

झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से !

अखंड सौभाग्य के व्रत हरतालिका
तीज की महिमा अपरंपार है
हरतालिका की हार्दिक शुभकामनाये

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार मुबारक
हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार।

प्रबल इच्छा हो तो शिव भी मिले जाते हैं
जन्मो जन्म के भाग्य पल भर में खुल जाते हैं। ।

हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलें आओ,
आज हरतालिका तीज का त्योहार है !

भादो लाया है तीज का त्योहार बुला रही है
आपको खुशियों की बहार
तीज की शुभकामनाएं

Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस

माँ पार्वती आर पर अपनी कृपा हमेशा
बनाये रखें,
आपको तीज की शुभकामनाएं….

सावन की लगी हरियाली हो
जीवन में तब खुशहाली हो
शिव गौरी का प्यार हो
अमर अपना सुहाग हो। ।

Hartalika Teej Quotes in Hindi

मां पार्वती और भगवान शंभुनाथ
अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें
आपको हरतालिका 2021 तीज की हार्दिक बधाई

तीज का त्योहार है उमंगों का
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आ सब को हो मुबारक
प्यार भरा हरतालिका तीज का त्योहार!

प्यार मिल जाये, पिया का प्यार मिल जाएं गौरी
शंकर की जैसी जोड़ी बन जाये।
ये तीज हमारी खास बन जाये।
आपको तीज की शुभकामनाएं….

नहीं कर पाती कठिन तपस्या
नहीं सह पाती कष्टों को
दिल से पूजा स्वीकार करो मां
उद्धार करो अब भक्तों को। ।

मदहोश कर देती है,
हरतालिका तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ!

Read Also: गणेश मंत्र और उनका हिन्दी अर्थ

आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया,
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया,
हरतालिका तीज की शुभ कामनाएं.

तुम्हारी कृपा से इस धरा पर,
कोई ना हो एक पल दुखी
आए जो विपदा सुहाग पर,
अगले ही पल हो जाए सुखी। ।

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारकर हो
हरतालिका तीज 2021 का त्योहार

मां पार्वती का साथ हो,
शंकर जी का आशीर्वाद हो
रहे खुशहाली आंगन में,
जो पिया जी का साथ हो। ।

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरतालिका तीज!

हरियाली तीज का त्यौहार है, गुंजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े है झूले, दिलो में सबके प्यार है।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

आया सावन का त्यौहार,
संग मे लाया खुशियां अपार
आई हरियाली तीज तब,
सखियां मिल गाए मंगलाचार। ।

मिलकर झूला झूले आओ एक दूजे के
सहयोग से आसमान को छूले आओ ।
गुजियाँ खाओ, घेवर खाओ

देखो आया तीज हरियाली का
हाथ लगी मेहंदी पिया जी का

आया तीज का त्यौहार, सखियों हो जाओ तैय्यार,
मेंहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार,
चूड़ी खन खन खनके। हैप्पी तीज !!

Hartalika Teej Quotes in Hindi

आज करूं मैं सोलह सिंगार
पाऊं खूब साजन का प्यार

हरियाली तीज… हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है संग यारो के
झूले आओ आज तीज का त्यौहार है ।

है विनती मां गौरी से किसी के
जीवन में कोई दुख ना हो
कोई सुहागन अभागन ना बन पाए
तुम्हारी कृपा उस घर बरसती रहे
जिस घर दीया बाती जलती रहे। ।

झूम उठते है दिल सभी के इसके गीतो के
तराने से जुड जाते है टूटे सम्पर्क बस
झूलने के बहाने से । इस तीज के पावन मौके पर

हरतालिका तीज का त्योहार
आपके दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए
शिव गौरी आप दोनों पर अपनी कृपा बरसाए। ।

मदहोश कर देती है हरियाली तीज की
बहार गाता है ये दिल झूम कर जब झुलु
में सखियों के साथ तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

मां गौरी की संकल्प शक्ति
उनकी दृढ़ इच्छा का प्रतीक
हरतालिका व्रत आप सभी
अमर सुहागिनों को भेंट करती हूं। ।

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले
गीत आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे
हरियाली तीज हरियाली तीज की शुभकामनाएं

सखियों ने छेड़ा तराना है,
आज केवल एक ही फसाना है
हाल रहे घर आंगन अपना,
शिव गौरी को आज मनाना है। ।

पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार !!

तीज का आना प्रेम की गांठ
को मजबूत कर जाना है
रूठ न जाए साजन कहीं ,
यह संकल्प दोहराना है। ।

बारिश की बूंदें इस सावन में फैलाय चारों ओर ह
रियाली ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए हर
के आपकी सब परेशानी हरतालिका तीज की बधाई !!

तीज है उमंगो का त्यौहार फूल खिले है
बागों में बारिश की है फुहार दिल से
आप सब को हो मुबारक प्यारा ये तीज का त्यौहार

Read Also: राधा कृष्ण पर अनमोल विचार

तीज की तपस्या से हो
जाएंगे नाथ प्रसन्न
मिलेगा अखंड सौभाग्य
सफल होगा जीवन। ।

झूम झूम कर गाता,
मेरा मन हरियाली गीत
मां गौरी के आशीर्वाद से,
लेंगे हम साजन को जीत। ।

आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है
आया संग में खुशियां और प्यार है
लाया हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

सखी हरण का यह व्रत है,
हरतालिका तीज है नाम
जो कोई इसको मन से ध्यावे,
पूर्ण होंगे मनो काम। ।

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी
आयो रे म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे हरयाली तीज की हार्दिक बधाई

आसमान से बरसती सुगंधित बौछार हो
साजन का जीवन में तब साथ हो
शिव – गौरी मन मंदिर में विराजमान हो
तब लगे हर दिन व्रत का पुण्य प्रताप हो। ।

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का दिल की
श्रद्धा और सच्चे विश्वास का बिछियां पैरों में हो
माथे पर बिंदिया हर जन्म में मिलन हो
हमारा पिया तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।

भादो तृतीया का पुण्य दिन,
शिव गौरी को पूजे निशदिन
इनके नित्य आशीर्वाद पर
विपदा ना पड़े सुहाग पर। ।

तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार; खिले हैं फूल,
है बारिश की फुहार; कहते हैं दिल से मुबारक हो
आपको तीज का त्यौहार। तीज की शुभकामनायें!

सावन लाया है तीज का त्यौहार बुला रही है
आपको खुशियों की बहार !!

मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास –
इन सब के बीच हरियाली तीज
की अनेकानेक शुभकामनाएं।

मेहँदी रचे हाथों में माथे पर श्रृंगार चमके पिया
के लिए व्रत करू मैं ऐसी तीज
पर ऊपर वाले की कृपा बरसे।

Hartalika Teej Quotes in Hindi

पिया प्रेम का त्यौहार आया, आओ सखी
मंगलगीत गाएं, पिया का संग बना रहे
हरदम आओ सखी तीज मनाएं।

नयी दिशाएं नये रास्ते, मिल जाते हैं यूं अक्सर,
लेकिन जब तक दिल में ना हो आपके,
कुछ भी नहीं तब बिना भोलेनाथ….हेप्पी तीज..

सूखे हृदय में फूल खिला दे, तीज का व्रत
बिछड़े दिलों को मिला दे।
Happy Teej 2021 !!

प्यार शुभकामनाएं और ढेरों आशीर्वाद के
साथ मनाएं पिया प्रेम का त्यौहार।
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं !!

गुणवान पति मिलेगा,
ऐसा दादी-अम्मा कहती है,
हरतालिका तीज का व्रत तो
कुमारी कन्या भी रखती है।…

आपको मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्यौहार,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !!

झूम-झूमकर मन नाचे, हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे
पावन-पवित्र हरतालिका तीज।

जिस तीज व्रत के बारे में सोचकर ही दिल डर जाता है,
यह पत्नी का प्रेम ही होता है
जो बिना डरे आसानी से कर जाता है।

Read Also

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

Related Posts

Leave a Comment