Home > Shayari > जीजा साली पर शायरी

जीजा साली पर शायरी

इस पोस्ट में जीजा साली पर शायरी (Jija Sali Shayari) शेयर किये है। पसंद आने पर आगे शेयर जरूर करें। यह आपको कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

jija sali shayari

जीजा साली पर शायरी (Jija Sali Shayari in Hindi)

तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है।

हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…

साली जी नजर मिलाके अदा से मुस्कुराती हो,
क्या चोर हो तुम मुफ्त में दिल चुराती हो।

जब देखा तेरा सोने सा बदन,
देखने लगे मलमल के आँख
छूना चाहा जब हमने साली को,
हाय चुपके से आ गयी सास

हसना तो हर लड़की की अदा है
मोहब्बत समझे जो उसको वो बड़ा गधा है

Read Also: फ़्लर्ट शायरी

जीजा साली शायरी (sali ke liye shayari)

वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है,
फिर धीरे से नजरे झुकाती है,
ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे,
मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है।

तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…

खुले असमान में देखो चाँद निराला निकला,
हम तो गए थे साली जी मिलने, सामने देखा तो साला निकला।

वह यौवन भी क्या यौवन है
जिसमें मुख पर लाली न हुई,
अलकें घूँघरवाली न हुईं
आँखें रस की प्याली न हुईं।
वह जीवन भी क्या जीवन है
जिसमें मनुष्य जीजा न बना,
वह जीजा भी क्या जीजा है
जिसके छोटी साली न हुई।

मोहब्बत नाम हैं किसका, शुरू कहाँ से होती हैं,
इसे किया पैदा किसने और खत्म कहाँ पर होती हैं….

जीजा साली की शायरी (Jija Sali Ki Shayari)

खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना
आपकी सिर्फ साली हूँ, लुगाई ना समझना

जवानी तो दिया ऐ खुदा तुमने,
वाह इस काली आँखों वाली को,
दे दिया होता तुमने दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…

मोहब्बत नाम हैं गम का, शुरू आँखों से होती हैं,
किया पैदा इसे दिल ने, खत्म साँसों पर होती हैं…

सब कुछ छोड़ के साली जी तुम मेरे दिल में आ जाओ,
सुलगते मेरे इस दिल को अब और न तरसाओ।

दिल चाहता है सीने से लगालूँ तुझको,
इश्क चाहता है कि आंखों में छिपा लूँ तुझको।

साली का यूँ देख कर धीरे से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितनों को दीवाना…

हाय दिल में तो हैं कुछ न कुछ,
ऐ साली जी तेरे भी,
पैगाम ये नजरें देती हैं,
चाहे तू नजरे फेरे भी.

छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को.

जीजा साली पर शायरी (jiju ke liye shayari)

हर किसी का दिल धड़कता हैं,
देख कर साली को,
दिल की तमन्ना होती हैं,
काश ये होती दूसरी घरवाली…

इतिहास गवाह हैं –
लड़की की विदाई के समय
इतना दुःख उसके बाप को
भी नही होता…
जितना उसके जीजा को
होता है… ???

ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही…

बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा

Jija Sali Shayari

jiju shayari

मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में,
हाय ! हाथ में तेरा दामन समझ कर…

यह शवाब भी तेरा है कातिलाना,
ऐसाली तू तो है ही कातिल।
क्योंकि नजरें लेती है आशकाना,
जीजा फिर क्यों न होगा कातिल।।

साली का निचे देख कर हलके से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितने जीजो को दीवाना

Jija Sali JOKES

टूटे हुए रिश्तों को मनाना सीखा है,
रूठे हुए अपनों को मनाना सीखा है,
मिलने वाले अक्सर मुकद्दर से मिलते है,
बस हमने तो उन्हें निभाना सीखा है।

चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है, तुझे

यह दिल टूटने से पहले
ऐ साली गफलत में थे हम
कातिल हसीना के दिल को भी
नाजुक समझे हुए थे हम.

jija sala attitude shayari

यहाँ मर न जाऊं प्यासा,
मेरे बिन पिलाये चली गयी
लिया है एक बोसा, छोटा सा
और साली जो तुम खफा हो गयी.

मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें,
बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें,
वफा करके भूल जाओगे इक दिन,
मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे…

मार गोली बेवफ़ा को, चाहे नस्लें हूर हो,
कर मोहब्बत वफादार से चाहे कितनी दूर हो

Jija Sali Shayari

Read Also: वेलेंटाइन शायरी

JIJA SALI SHAYARI HINDI

बहक चुका है दिल तुझे देख के इन रातों में,
मेरे सपनों के शोलों को और न तुम भड़काओ।

दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को…

आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,

sali status in hindi

ऐ जीजा जी ! तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज…

तेरा मतवाला हुस्न देख,
दिल मेरा धड़कता है साली
फिर भी ये तमन्ना है बाकि,
बनजा मेरी दूसरी घरवाली

जीजा साली शायरी

सोचा था बड़ी नहीं छोटी ही सही,
पर पट न सकी साली कोई।
सूरत है इस दिल में तेरी,
कैसे मिलती मुझको कोई।।

मत पूछों आज कौन आया हैं,
हाय जीजा मेरा आया है,
बड़ी सूरत के बाद आज उसने
मुझकों गले लगाया है.

Read Also

jija sali shayari 2 line

अपना लाल दुपट्टा डाल देना कफ़न समझकर
कब्र में सो सकूंगा आराम से तेरा दमन समझ कर

तुम्हारा यूँ धीरे से मुस्कुरा कर लिपट जाना,
और भी कर देता है मुझको दीवाना।

Sali par shayari

चले भी जाओं कि हम तुमसे प्यार करते हैं,
तुम्हारे आने का हम इंतजार करते हैं,
कौन कहता है कि तुम्हें मैंने भुला रखा है,
तुम्हारी यादों को कलेजे से लगा रखा हैं.

कोई मुझे बुलाता रहा और मैं सोती रही,
दिल के जख्मों को रो-रो के आंसुओं से धोती रही।

Jija Sali Shayari

चाँद की चांदनी की कसम है तुझको
उन हसीन दीदारो का भरम है मुझको
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी साली वास्ता है तुझको

जीजा साली बेहतरीन लव कोट्स

मोहब्बत करनी थी साली से, ऐ दिल तुझको,
मगर तू लगा रहा इसकी बड़ी बहनों से
दुश्वार करके रख दी हमारी यह जिंदगी
और बता तुमको क्या मिला इन हसीनों से

मार गोली बेवफ़ा को चाहे अपने हमसे दूर हो,
दामन न छोड़ना हमारा चाहे सपने चकना चूर हो

चढ़ी हो जवानी अगर साली की,
मुश्किल हो जाती है जीजाजी की,
हकीम हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और मिल जाता है बीमारों को…

साली पर रोमांटिक शायरी

मेरे दिल के दर्द की दावा क्या दोगे,
इतने नासमझ हो फिर प्यार क्या करोगे,
एक दिन जब तुमसे हो जायेंगे दूर,
तब प्यार करने पर हो जाओगे मजबूर।

बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली

जीजा साली शायरी हिंदी में (jija sali status shayari)

मेरी हालत पर तरस न खाया आपने,
चांद भी मुस्कराता रहा मेरे सामने।

Jija Sali Shayari

तुम्हे देख कर ऐसा लगता है साली,
काश तुम होती मेरी दूसरी घरवाली।

मय जब पिलाने को हुई साली,
प्याले हमने एक तरफ रख दिए
और फिर लेकर आगोश में उसे
पूरी बोतल पर ही लब रख दिए.

जीजा साली शायरी

अब ये आग जला देगी मुझे, तेरी याद बुझा देगी मुझे
आ जाओं इस तन्हाइ में, वरना मेरी नजरो से गिरा देगी मुझे।

मोहब्बत नाम हैं इस मर्ज का शुरू आँखों से होती हैं,
हो जाती है पैदा दिल ने, खत्म साँसों पर होती हैं

साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं,
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ।

जीजा साली स्टेटस (jija sali status in hindi)

कहा बजती है एक हाथ से ताली,
अब पुरानी हो चुकी है मेरी घरवाली,
इस बार होली पर रंग लगाने के लिए,
मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली।

हुश्न का बिखरा है यह हर तरफ श्वाब,
बंद करता हूँ नजर दिल हो न जाए खराब,
खुदा भी ढूढ़ता है तुझकों आसमा से ऐ शवाब
इस जहाँ में तेरा कोई शायद ही मिले जवाब.

बेस्ट जीजा साली शायरी

ये आग अब मुझे जला देगी,
जलाकर ख़ाक बना देगी, मुझे
अब तो आ जाओं इस तराई में भी
वरना ये आग ही जला देगी मुझे.

चांदनी रात सनम चांद निराला निकला,
गये थे साली से मिलने सामने साला निकला।

चाल है तेरी मतवाली,
और आँखे है मय की प्याली
मै बेहोश हुआ पीकर,
आगोश में जब आई साली.

Best Jija Sali Shayari

दिल में तो कुछ जरूर होगा ,साली जी तेरे दिल में भी।
पैगाम तेरी झुकी नजरें देती हैं, भले तू तू नजरें फेरे कही भी।।

आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की
के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं…
हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की
सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए. ???

रोमांटिक शायरी फॉर जीजा साली

हाय टकरा कर साली से,
चेहरे पे बहार आ जाती है।
जब साली हाथ बढ़ाती है,
बीबी अपनी जल जाती है।।

कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी
नशा करगी उतना ही ज्यादा
कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी
क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा.

Jija aur Sali Shayari

तेरी याद में दिल जुल्फों की गलियों में गुजर जाता है
प्यार का शोला जलता है कभी पानी की तरह ठहर जाता है

अपने जीजाजी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी.

जीजा साली शायरी

मुश्किल है दीदार साली के,
आज सालों के साथ बैठकर।
दिल और बेचैन हो गया,
आज खिड़की उनकी बन्द देखकर।।

यूँ धीमे से मुस्करा कर,
हाय, ना देख ऐ साली हसीना
खाकर तीर तेरी नजरों के
घायल न हो जाए यह दीवाना

Jija Sali Ki Shayri Hindi

मेरे तनहा दिल की दवा तुम क्या करोगें,
अपना ना जो समझे हमें वफा क्या करोगें,

हर मोड़ पर तुम्हारा इंतज़ार करते,
क्या करे… सड़क ही सीधी निकली।

इन Jija Sali Shayari को आगे शेयर जरूर करें और हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment