Home > Status > इंस्टाग्राम स्टेटस

इंस्टाग्राम स्टेटस

Instagram Status in Hindi

Instagram Status in Hindi
Images :-Instagram Status in Hindi

इंस्टाग्राम स्टेटस | Instagram Status in Hindi

ना जिंदगी की खुशी ना मौत का गम
जब तक है
दम अपने ѕтуℓє से जिएगे हम!

ऐसी वेसी बातो पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे ज्ञान नही देते

जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां,
मोहब्बत कम लग रही है!

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है..!!

हमें पसन्द नहीं #चालाकी जंग में भी यारो…
जिसे #निशाने पे रखते हैं, #बता के रखते हैं…

सिर्फ जंगल छोड़ा है
जनाब शेर तो मैं आज भी हूँ ।।

SORRY !
कैप्सन डालना तो भूल ही गया !!!

दिमाग कहता है मारा जायेगा,
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!!

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता।
हमेशा एक नई शुरआत
आपका इन्तजार करती है

औकात जानना है तो बैंक बैलेन्स
चेक कर लेना !! पूरा nill पड़ा है…

हम बदला भी ऐसा लेंगे कि
भागने का मौका भी नही मिलेगा

इफ यू आर बेड_
आई एम यौर डेड

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गरूर समझते हैं..!!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..

जब किस्मत बदलती है
तब गैरो से ज्यादा अपनो की जलती है

नया दिन नयी सुरुवात भूल जाओ
कल के बुरे पल, कल की बुरी बात

सिर्फ इज़्ज़त करने का नही
उतारने का भी हुनर है ।।

दुनिया की भीड़ नही हूँ मैं,
मेरे अंदर एक जमाना है!

पलटकर जवाब देना गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग
बोलने की हदे भूल जाते है..!!

देख छोरी इतना घमंड ना कर अपने #Lover पे,
क्यूंकि तेरे #Lover
से अच्छा तो मेरे मोबाइल का #Cover है !!

हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको

मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना!
उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो।

Read Also: भारतीय वायुसेना पर स्टेटस और शायरी

सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,
और झूठ हमेशा डरता है
कोई उसे पहचान ना ले..!!

ताश का #जोकर और #अपनों की _
ठोकर, अक्सर #बाज़ी #घुमा देते है !!

****

जब अपने बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है..!

Instagram Status in Hindi

सभी अपनी ज़िंदगी के हीरो होते है,
बस कुछ लोगो की
फिल्मे Release नहीं होती।

नया नया है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल पुराने ‪खेले है,
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता है
तू वो मेरे पुराने चेले है..!!

खिलाफ कितने है क्या फर्क पड़ता है,
साथ जिनका है वो लाजवाब है..।।

ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है…
कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह॥

Read Also: 20+ Best Sab Moh Maya Hai WhatsApp DP

आप जितना कम बोलोगे,
लोग आपको उतना ही
ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!

सिंगल लोंडो का भी
अपना अलग ही @ATTITUDE,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते…

कुछ लोग दिखावे की शान रखते है
तलवार की औकात नही
और मयान रखते है

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!

दिल का दरिया बह ही गया,
आखरी बिस्किट चाय में ही रह गया…

चलो अच्छा हुआ धुंध पड़ने लगी वरना,
दूर तक तकती थी ये आँखें उसको..!!

लिखे जो खत तुझे तेरी याद में,
सारे पढ़ लिए मम्मी ने रात में!!!

उंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं,
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा..!!

शेर खामोश हो जाने से,
जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता..!!

मंजिल तो उनकी कहीं और थी
हमारा शहर तो बस रास्ते में आया था।

जो तूफान में पलते हैं,
वो ही दुनिया बदलते हैं..!!

मुझसे पंगा सोच समझकर लेना,

फिक्र होने लगती है तुम्हारी !!
जब तुम सताते नहीं हो !!

सिर्फ सुनो मत सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो..!!

तू महारानी तो मैं भी Nवाब, #भूल
जा #पगली मुझे पाने का #ख्वाब !!

Instagram Status in Hindi

तुम समंदर की बातें करते हो जनाब
लोग आँखों में डूब जाया करते है…

बुराई भी होनी जरूरी है छोटे,
हर रोज़ तारीफ मिलेगी तो
आगे नहीं बढ़ पाएगा..!!

अगर नींद आएं तो सो लिया करों…
रातों में जागने से मोहब्बत वापस नहीं आती!

अपनी #Style भी #Amazon_App की तरह है,
लोग देखते ही कहते है
की और #Dikhao और #Dikhao_!!!

निखरे थे तो इश्क़ था…
बिखरे है तो ये इश्क़ ही है।

खुशनशीब है वो घर जिनके घर रिश्ते आते हैं,
वरना हमारे घर सिर्फ वारंट ही आते हैं..!!

कोई टूट के बिखर रहा है…
कोई तोड़ के निखर रहा है..!

शहर भर में एक ही पहचान है हमारी,
सुर्ख आँखे, गुस्सैल चेहरा, और नवाबी अदायेँ..!!

Read Also: 1000+ Best WhatsApp Unique Group Names List

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो…
क्या कोई गम है जो छिपा रहे हो?

वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है..!!

मैं #अख़ Baar नहीं जो दुसरे दिन पुराना हो
जाऊं, मैं @Zindagiका वो पन्ना हूँ
जहां #लम्हे_ठहर जाते है !!

चर्चा नशे की हो रही थी…
मैंने ज़िक्र तेरी आँखों का कर आया॥

*****

खूबसूरत सा वो पल था…
पर क्या करें वो कल था।

लड़कियों की बात छोडो मुझे
तो Teacher भी कहती थी,
वहां से उठो और मेरे सामने आकर बैठो..!!

शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म..!!

Instagram Status in Hindi

बुरा नहीं #SOCHA मैंने कभी भी किसी के लिए,
जिसकी जैसी #SOCHA उसने वैसा ही जाना मुझे !!

ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने गम !
बस जब आती है
याद तेरी आँखें हो जाती है नम।

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है..!!

क्यो तेरे ना होने पर भी मुझे,
तेरे होने का एहसास हो रहा है,
कहीं मुझे फिर से, तुझसे प्यार तो नहीं हो रहा है।

गुफ्तगू उनसे होती यह किस्मत कहाँ,
ये भी उनका करम है कि वो नज़र तो आये..!!

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर..!!

Read Also: 101+ Instagram Bio for Rajput Boys and Girls in Hindi

मैं उस कुर्सी पर कभी नही बैठता,
जिस पर बैठने के बाद
पैर जमीन पर न पड़ते हों..!!

मरूँगा DAS(10) गिनूंगा #_एक,
यकीन नहीं #आता तो #
ऊँगली करके देख !!

मुझसे ना होगी गुलामी तेरी,
मेरे पिता ने मुझे शेरों में पाला है..!!

ज़िंदगी से तो मौत अच्छी है,
भले ही ढंग से लेती है पर एक ही बार लेती है..!!

*****

हम समंदर हैं,
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे..!!

सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ,
मरने के बाद तो भटकना ही है..!!

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी..!!

Instagram Status in Hindi

मेरे #लफ्जों से न कर मेरे #किरदार का फेसला,
तेरा #वजूद मिट जाएगा मेरी #हकिगत ढूंढते ढूंढते..

छोकरी बोली #Phoटो तो अच्छी लगा रखी है,
मैं बोला #चा NCE मत
मार तेरे से अच्छी पटा रखी है !!

विश्वास बहुत छोटा शब्द है, उसको पढने में
तो एक सेकेंड लगता है, सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो पूरी जिंदगी लग जाती है..!!

मैं #‪Famous‬ हूँ क्यूंकि में #SACH लिखता हूँ,
तभी आज ज़माने में सबसे #मेंहंगा_बिकता हूँ !!

वक्त‬ ही नहीं ‪मिलता‬ दुखी होने का,
क्योंकि ‪उम्मीद‬ ही नहीं
करता मैं ‪ज्यादा‬ ‪खुशी‬ की..!!

Read Also: मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करेगा?

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो..!!

कभी कभी पता ही नहीं लगता
की दाँव पर क्या लगा है,
हारने के बाद अहसास होता है
कि बहुत कुछ हार गए हैं..!!

इस #धरती से उस अंबर तक…
दो ही चीज #मशहूर है…
एक तो #दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन

******

अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते,
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती..!!

तुम करो तो #Mistakes,
हम करे तो #बदला

हमेशा खुश रहा करो,
उदास रहने से कोई
मसला हल नहीं होता..!!

Instagram Status in Hindi

सुन‬ ‪‎जितना तू‬ Rude‬ है,
उससे ‪‎ज्यादा‬ तो ‪‎हमारा Attitude‬ हैं

इंसान के कपड़े ही नही,
इंसान की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए..!!

ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से
मिली चीज की कीमत नहीं जानते..!!

जज़्बात अपने हो तभी जज़्बात है,
दुसरे के जज़्बात तो खिलौना है..!!

कितनी अजीब बात है हमारी आँखें है
तो black & white,
पर ख्वाब रंगीन देखती हैं..!!

असफलता की इमारत.
बहाने की नींव पर बनती है..!!

लोग बदलते नहीं है जनाब,
बेनक़ाब होते हैं..!!

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!!

मैं अब SAD नहीं रहता,
क्योंकि BAD लोगों को याद
अब मैं नहीं करता..!!

दिल बड़ा करो,
बड़ी बातें तो सभी कर लेते हैं..!!

मर्द का जिगरा बड़ा होना चाहिए,
मूछे तो बिल्लीयों की भी बड़ी होती है..!!

Read Also: शरारती स्टेटस

चिढ़ते ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में,
उसे हासिल करना सीखो..!!

हैं वो मुझसे,
जिनसे बराबरी नही होती मेरी..!!

जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे,
But कोई बात नहीं it’s ok..!!

ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है,
जितनी बार प्रयोग करोगे,
पहले से उतने ही बहेतर सफल होगे..!!

छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,
जबकि बड़ी सोच समाधान को..!!

*****

कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है फैसला
On The Spot करते है..!!

चर्चे उन्हीं के होते है,
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है..!!

आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख,
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है..!!

Zindagi को Rewind में नहीं,
अक्सर Play Mode में जीना चाहिये..!!

सब रोगों की एक ही दवाई,
हँसना सीख लो मेरे भाई..!!

Instagram Status in Hindi

जीवन एक संघर्ष है,
लेकिन एक युद्ध नहीं..!!

शांति और ख़ुशी भीतर से आती है,
छिनने से नहीं..!!

आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,
उसका ज़मीर होना चाहिए..!!

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!

यदि बुद्धिमान हो तो
हँसते रहिये..!!

इंसान की समझ बस इतनी सी है
कि उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है,
और शेर कहो तो खुश..!!

क्या हुनर है तेरा पगली हमारे बैग
से कोई पेंसिल नहीं चुरा पाया,
और तूने सीने से दिल चुरा लिया..!!

तहजीब देखता हूं अकसर गरीबों के घर में,
दुप्पट्टा फटा ही सही लेकिन हमेशा सिर पर होता है..!!

Read Also: प्रॉमिस स्टेटस

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं..!!

******

इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है..!!

अच्छा है आशिक़ी करनी छोड़ दी मैने,
वरना फालतू में पतीले जैसी शक्ल
वाली लड़की की भी तारीफ़ करनी पड़ती थी..!!

कभी कभी कुछ कुछ जानकर
अन्जान रहना पड़ता है,
कभी कभी बहुत कुछ
जानकर भी बेजु़बान रहना पड़ता है..!!

गोबर फेकने के बहाने मिलनें आया करती थी वो,
मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी..!!

Instagram Status in Hindi

दुकानें उसकी भी लुट जाती है
अक्सर हमने देखा है,
जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है..!!

ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है..!!

मैं दुनिया से लड़ सकता हुँ पर अपनो से नही,
क्योँकि अपनो के साथ मुझे
जीतना नहीं बल्कि जीना है..!!

मुकाम तो वो चाहिये की जिस दिन हार भी जाऊ,
जीत खुद आकर कहे माफ करना मजबूरी थी..!!

हमे कहानी नही हमे हकीकत चाहिये,
हमे जिंदगी नही हमे सिर्फ तू चाहिये..!!

इस जमाने में भले ही हर
मोके का फायदा उठाना,
लेकिन कभी किसी के
भरोसे का फायदा मत उठाना..!!

कुछ रिश्ते कितने अजीब है,
जो तोड़े भी नही जाते
और जोड़े भी नही जाते..!!

अफ़सोस तो हमे इस बात का है,
हमारा न होना उन्हें बिल्कुल नही चुभता है..!!

हर बात में मुस्कुराना ही सही है,
क्योंकि अब हर किसी को
गोली भी तो नही मार सकते है..!!

रिश्तें हो या मोबाईल अगर नेटवर्क न हो,
तो लोग अक्सर गेम खेलने लगते है..!!

जिस दिन आपके रास्ते में कोई मुश्किल न आये,
तो समझ लेना आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं..!!

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं
और चुप रहने से फासले होते हैं..!!

Read Also: बेइज्जती स्टेटस

तेरे माँ-बाप का ख्याल आ जाता है,
वरना तेरा गरूर तो तोड़ के रख दें..!!

हम किसी को इतना बर्बाद करते हैं,
जितना उसकी औकात हो..!!

कौन कहता है क़ि चाँद
तारे तोड़ लाना ज़रूरी है,
दिल को छू जाए प्यार से
दो लफ्ज़ वही काफ़ी है..!!

जो व्यक्ति दूसरों पर भरोसा करते हैं,
वे जिंदगी में कभी
सफलता प्राप्त नहीं कर सकते..!!

सफलता की खुशी मनाना अच्छा है,
किंतु उससे ज्यादा जरूरी है
असफलता से सीखना..!!

पढ़ना मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं है,
जितना मुश्किल काम घर वालो
को यकीन दिलाना है कि मै पढ़ रहा हूं..!!

नाम एक दिन मे नहीं बनता,
लेकिन एक दिन जरूर बन जाता है..!!

कहीं और सिर टिका लूँ तो आराम नहीं आता,
बेअक्ल दिल अच्छी तरह
पहचानता है कन्धा तुम्हारा..!!

शेर खुद अपनी ताकत
से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते..!!

*******

मस्त रहता हूं अपनी मस्ती में,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं..!!

प्यार हे तो ठीक है, अगर Attitude है,
तो Baby तु अपने घर मे ही ठीक है..!!

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
क्योंकि शेर से दिल लगाए
बकरी की इतनी औकात नहीं..!!

मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है..!!

बदलना कौन चाहता है जनाब,
यहाँ लोग मजबूर कर देते है
बदलने के लिए..!!

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह..!!

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं,
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती..!!

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है..!!

तेरा घमंड ही तुझे हराएगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक़्त बताएगा..!!

Instagram Status in Hindi

दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है,
बस निभाने का दम होना चाहिए..!!

पैसा हैसियत बदल सकता है,
औकात नहीं..!!

ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे,
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे..!!

कश्मीर जैसी हो गई है जिंदगी,
खूबसूरत तो बहुत है
पर बवाल ही बवाल है..!!

आदत अलग है मेरी दुनिया वालों से,
लाइफ में कम दोस्त बनाता हूँ
पर लाजवाब बनाता हूं..!!

मेरे जीने का तरीक़ा ज़माने से अलग है,
मैं इशारों पे नहीं ज़िद पर जीता हूँ..!!

बादशाह कोई भी हो
जहा हम कदम रखते है,
वहा किसी की हुकूमत नहीं चलती..!!

वक़्त आने दो बेटा जवाब भी देंगे,
हिसाब भी लेंगे और कह के लेंगे..!!

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है..!!

हमारे पूर्वज तो पत्थरों से आग लगाते थे,
हम तो बातों से ही लगा देते है..!!

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!!

हमारी ताकत का
अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है..!!

दुनिया क्या सोचेगी?
ये मै कभी नहीं सोचता..!!

काश कोई अपना हो तो आईने जैसा,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ..!!

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते हे,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है..!!

गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से
नहीं मुझसे जलते है..!!

भरोसा रख उस रब पर,
वो यहाँ तक लाया है
तो आगे भी ले जायेगा..!!

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है..!!

खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो..!!

लोग तलाशते है कि कोई फिकरमंद हो,
वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से..!!

अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूं,
इसके अलावा कुछ और
खास मायने नहीं रखता..!!

पुरानी शाख से पूछो कि
जीना कितना मुश्किल है,
नए पत्ते तो बस अपनी
अदाकारी में रहते हैं..!!

क्या जरा-सा भी नहीं पिघलता तेरा दिल,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ
से ख़रीद कर लाए हो..!!

सफ़ाई देने में और स्पष्ट करने
में अपना समय बर्बाद न करें,
लोग वही सुनते है जो वे सुनना चाहते हैं..!!

जिंदगी तेरे भी नखरे हैं,
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं..!!

ज्यादा अपनापन दिखाने
वाले लोग एक दिन बता देते हैं,
कि वो पराये हैं..!!

जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे,
रहने दे मगर आज इतवार है..!!

शायर तो हम दिल से है,
कमबख्त दिमाग ने व्यापारी बना दिया..!!

बुद्धिमान को बुद्धि देते और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..!!

इस दुनिया में कुछ अच्छा रहने दो,
बच्चों को बस, बच्चा रहने दो..!!

हमेशा हँसते रहिये,
एक दिन ज़िंदगी भी आपको
परेशान करते करते थक जाएगी..!!

वो परिंदा था खुले आसमां में उड़ता था,
इश्क हुआ सुना अब जमीं पे रेंगता है..!!

घड़ी कब से पहनने लग गयी हो?
यहां कंगन हुआ करते थे पहले..!!

सबब तलाश करो, अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा..!!

इतना कीमती न कर तू खुद को,
अक्सर लोग मँहगी चीजों को
देखकर छोड़ देते हैं..!!