Home > Status > भारतीय वायुसेना पर स्टेटस और शायरी

भारतीय वायुसेना पर स्टेटस और शायरी

Indian Air Force Status in Hindi

Indian Air Force Status in Hindi

भारतीय वायुसेना पर स्टेटस और शायरी | Indian Air Force Status in Hindi

यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी
मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है
कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।

आसान नही होता है इंडियन एयर फ़ोर्स में होना,
दूसरों के सलामती के लिए अपना सब कुछ खोना
पड़ता है,भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

जो आपके लिए जीवनभर
का असाधारण रोमांच है,
वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।

दे सलामी इस तिरेंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना
इसका जब तक दिल में जान है

भारत देश हमारे लिये आन-मान-शान है,
भारतीय वायु सैनिक का इस पर सब कुछ
कुर्बान है. हैप्पी इंडियन एयर फ़ोर्स डे.

वायु सेना पर शायरी (air force shayari)

जमीन पर हमसे कोई युद्ध नहीं कर सकता
पानी में हमारे कोई दुश्मन तैर नहीं सकता
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी
हिंदुस्तान के आसमान की ओर
कोई आँख उठा के देख नहीं सकता

सैलाब ए अजीम से कैसा डर,
मैं कश्ती धकेल ले आया,
चंद रकीब आँखे दिखाते थे,
मैं फ़्रांस से राफेल ले आया।

धरती से लेकर आसमान हर जगह
हम देते हैं देश की सुरक्षा का पैगाम.
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

हम अपने असली नायकों की
वजह से एक स्वतंत्र देश में रहते हैं |

उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा….अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं……

भारत एक सुनहरा पक्षी है
और वायुसेना इसकी नई शाखा है।
हैप्पी इंडियन वायुसेना दिवस.

हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।

Indian Air Force Status in Hindi

air force motivational quotes in hindi

पंख उनकी जरुरत नहीं
वो लोग जज्बो से हवाओ में है
इश्क किया देश की मिट्टी से
जिंदगी सुपुर्द देश की बफाओ में है
कोई जमी की पहरेदारी में जूता है
कोई सलामत रखे है हमारा आसमा
सबका मकसद सिर्फ एक है
हर हाल में सलामत रहे हिंदुस्तान

हमें पाने के लिए आपको अवश्य ही अच्छा होना होगा,
हमें पकडने के लिए आपको तीव्र होना होगा, किन्तु
हमें जीतने के लिए आपको अवश्य
ही बच्चा होना (धोखा देना) होगा।

उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है

अपना घर छोड़ कर,सरहद को अपना ठिकाना
बना लिया,जान हथेली पर रखकर, देश की
हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.

उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि,
वायु की सैनिक शहादत को तैयार है।
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं

Indian Air Force Status in Hindi

air force shayari in hindi

एक स्वतंत्र देश अपने नागरिकों
के अधिकारों से भरा देश है |

Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी

आज किसी ने सरहदे पार की
क्योकि किसी ने साड़ी हदे पार की
उस लड़ाकू में जिसका अर्थ मृगमरीचिका है
एक हकीकत, गयी रात हमने बयां की
आज किसी ने सरहदे पार की

हम भारतीय वायु सेना का
ह्रदय से सम्मान करते है,
हिमालय भी छोटा लगता है
जब वो अपना उड़ान भरते है.

वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से

****

ऊँचाइयों पर पहुँचने के लिए उड़ान भरना जरूरी है,
कुछ लोग सफलता पाने के लिए उड़ान भरते है तो
कुछ लोग देश की सेवा के लिए उड़ान भरते है.

Indian Air Force Status in Hindi

इस स्वतंत्रता का आनंद लें लेकिन
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान
को कभी न भूलें।

आसमान पर कब्ज़ा हमारा है
दुश्मन के हर परिंदों को हमने मार गिराया है
मिराज जैसे विमानों ने हमेशा मान बढाया है
देश की रक्षा के लिए वीरो ने हमेशा प्राण गवाया है

Indian Air Force Status in Hindi

indian air force shayari in hindi

मैं उन लोगों का बहुत आभारी हूं
जिन्होंने हमारी,
आजादी के लिए लड़ें है।
हैप्पी इंडियन वायु सेना दिवस.

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से
ही देश की शान है, हम उस देश के फूल हैं
यारो जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय वायु सेना दिवस
बहादुरी, शौर्य और पराक्रम के लिए
भारतीय वायु सेना को सलाम.

कल रात बड़ी शिद्धत से दुश्मनों
की तबाही मांगी थी
मगर बाद में पता चला वो तारा
एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमान की लाइट थी

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ.

Read Also: ईद मुबारक सन्देश

air force attitude status

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान
लुटा देंगे क्योंकि भारत हमारा देश है अब
दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.

दुश्मन को मात देने के लिए आसमान पर भी
चढ़ जाते है, फर्क नही पड़ता, हम तो मृत्यु पथ
पर भी आगे बढ़ जाते है.

indian air force attitude status

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी
शान हैं,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है जय हिंद.
हैप्पी इंडियन एयर फ़ोर्स डे.

भारतीय वायु सेना दिवस महान,हर चहरे पर है मुस्कान,
खुली हवा है खुला आकाश,देश खड़ा है सीना तान.
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

****

आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके
हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है
वो खून जो देश के काम आता है.
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

भारत की पहंचान हो तुम,जम्मू की जान हो
तुम सरहद का अरमान हो तुम,दिल्ली का
दिल हो तुम और भारत का नाम हो तुम
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे.
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

Indian Air Force Status in Hindi

भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.भारतीय वायु सेना दिवस की
शुभकामनाएं.

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की तब तक
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts