Home > Status > ईद मुबारक सन्देश

ईद मुबारक सन्देश

Eid Mubarak Wishes in Hindi

eid mubarak wishes in hindi
Image: eid mubarak wishes in hindi

ईद मुबारक सन्देश | Eid Mubarak Wishes in Hindi

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।

समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
ईद मुबारक भाईजान

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो
आपका हर दिन ईद से कम ना हो
यही दुआ है रब से की
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

अल्लाह आपको ईद के
मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें।

चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक।

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ह तुम्हारे
हर नमाज और हर दुआ कबूल हो तुम्हारी
यही है अल्लाह से दुआ हमारी

ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक!

रमजान में ना मिल सके;
ईद में नजरें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल
दुनिया की सारे गम तुमे जाओ भूल
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो ईद

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
Eid Mubarak

ईद का त्यौहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक

Eid Mubarak Wishes in Hindi

फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Eid al-Adha!

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से या हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते है, मिल जाए वो आपको

चांद से रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी

ईद का दिन है
और हम तुमसे दूर बेठे हैं
सितारों तुम क्यू
खामोश हो हम तो मजबूर बेठे हैं

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना
दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न होा
Happy Eid al-Adha!

ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का

आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरुर होते हैं
सदा चमकती रहे इनकी ईद का तहवर,
करीब रहकर भी जो दिल से दूर होते है

ईद के दिन आओ करें यही वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा
खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी
सभी लोगों को ईद मुबारक

दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

दीपक में अगर नूर ना होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतना दूर ना होता

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक!

ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता

Eid Mubarak Wishes in Hindi

हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस बकरीद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से

मुबारक मौका है करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करें हर फर्ज खुदा की रहमत में
बिगड़ी बात बन जाए कुछ ही मोहलत में

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।

हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को दिल्लगी मुबारक
आपको बकरीद मुबारक

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment