Home > How to > गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदले – How to Change Language in Google Chrome

गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदले – How to Change Language in Google Chrome

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको इस पोस्ट में how to change language in google chrome के बारे में बताने जा रहा हूं। जिससे आप आसानी से गूगल क्रोम की भाषा बदल पाएंगे वो भी कुछ ही स्टेप्स में।

How to Change Language in Google Chrome

कई बार हमारा Google Chrome Browser Automatic language change नहीं कर पाता। इसलिए हमें इसे Change करना पड़ता है। इसलिए मैं यहां गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदले (Google Chrome ki language kaise badale) की जानकारी देने जा रहा हूं।

गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदले – How to Change Language in Google Chrome

How to Change Google Chrome Language: गूगल क्रोम की भाषा बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने PC में Chrome Browser को ओपन करना होगा।

  • अब भाषा बदलने के लिए सबसे उपर जहां से Google Chrome को बंद करते हैं, उसके नीचे Three Dots होंगे। वहां पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप देख सकते है:
google-chrome
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Options आयेंगे। इनमें एक ऑप्शन Settings का भी होगा, आपको उसे सलेक्ट करना है।
Google Chrome ki language
  • Settings को सलेक्ट करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार होगा:
Chrome Browser
  • इस पेज के सबसे नीचे Advanced का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।
  • Advanced को सलेक्ट करने के बाद Languages पर क्लिक करना है।
  • Languages पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके Google Chrome Browser की Default language दिखाई देगी, जो English होगी।
Default language
  • अब आप अंग्रेजी के स्थान पर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर लें।
  • यदि आपकी पसंदीदा भाषा इनमें नहीं है तो Add Language पर क्लिक करें। वहां पर सभी भाषाओं की लिस्ट ओपन हो जाएगी, अपनी भाषा को सर्च कर लें।
  • वहां से अपनी भाषा चुन ले और Add पर क्लिक कर लें। इतना करने पर गूगल क्रोम की भाषा बदल जाएगी।
  • अब यदि आप अपनी पसंदीदा भाषा को Default language बनाना चाहते हैं तो Language के पास दिख रहे Three Dots पर क्लिक करें और Display Google Chrome in this language को सलेक्ट करें।
Display Google Chrome in this language
  • Display Google Chrome in this language को सलेक्ट करने के बाद आपके सामने Relaunch का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
How to change Google Language
  • Relaunch पर क्लिक करने के बाद आपकी Google Chrome की भाषा बदल जाएगी।

Read Also: यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें – Youtube se Paise Kaise Kamaye

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी How to change Google Language काम आई होगी। यदि आपको इस जानकारी How to Change Language in Google Chrome से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

हमारा Facebook Page लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment