Holi Par Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई। होली भारत के विशेष त्यौहारों में से एक त्यौहार है। इस दिन सभी लोग रंगों के साथ खलते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं। हमने यहां पर आपके लिए होली पर शायरी और स्टेटस का बहुत ही बेहतरीन संग्रह किया है। आप इन्हें अपने दोस्तों, परिवारजनों आदि को भेजकर उन्हें होली की बधाई दे सकते हैं।
होली पर शायरी और स्टेटस | Holi Par Shayari in Hindi
Holi Shayari in Hindi for Friends
रंग तेरे प्यार का
कैसे उतारूं अपने रूह से
तेरे रंग में रंगी
ज्यादा खूबसूरत लगती हूं
चढ़ा रहे तुम पर भी
मेरे प्यार का रंग
इसी आशा के साथ कहती हूं
होली मुबारक हो।
Read Also: होली का महत्व और क्यों मनाई जाती है?
होली शायरी इमेज
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार।
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।
निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।
Holi Status for Whatsapp in Hindi
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
सुना हैं होली आ रही हैं,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्योंकि हम गालों पे रंग लगाकर
दिल का रंग चुरा लेते हैं।
Read Also
होली की शायरी (Holi Ki Shayari)
दारु की खुशबू, बियर की मिठास
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
आज मनाना है होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसाओ सिर्फ प्यार,
मौका है अपनों से गिले मिटाने का,
रंग लेकर हो जाओ तैयार।
Colorful Holi Shayari in Hindi
जैसे होली में रंगो की बरसात होती है
वैसे ही आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो
होली बहुत-बहुत मुबारक हो।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने न कोई जाति,
न बोली सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली।
रंग बिरंगी शायरी (Rango Par Shayari)
होली में वो लड़किया भी अपने
अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में लड़को से अपने
अंदर का रावण जलाने को कह रही थी।
प्यार के रंगों का है ये त्यौहार,
अपनों को रंग ने का है ये त्यौहार,
रंग दो दुनिया को प्यार के रंगों से,
आप सभी को मुबारक हो होली का त्योहार।
हैप्पी होली
होली पर शायरी
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
होली की मंगल शुभकामनायें
रंगों के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
येही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
हरे रंग पर शायरी
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
होली की शुभकामनाएं
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।
होली शायरी
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला
तेरी गली पहुँच जाऊँगा
तू सोचती रह जाएगी और
तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा।
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार।
Read Also: होली की शुभकामना संदेश संस्कृत में
Holi Hindi Shayari in 2022
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें।
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।।
Happy Holi
लाल रंग पर शायरी
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
होली स्पेशल शायरी
ए खुदा आज तो रहम कर दे
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।
Happy Holi
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी होली मुबारक।
रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा।
होली की शायरी हिंदी में
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृंदावन की सुगंध,
बरसाने की फुहार! राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार। Happy Holi
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी
लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी
रंग ना जाने है कोई जात और बोली
आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली।
होली पर शायरी हिंदी में
खेलना होली प्यार की, सारा दिन हमारे साथ
कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात
होली के बहाने बस यही जताना हैं,
मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है
हैप्पी होली माय लव
रूठा है कोई तो उसे मनाओ, आज तो सारी
गलती भूल जाओ, लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
Holi Shayari Hindi for Whatsapp
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो। Happy Holi
फ़ालगुन का महीना,
वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है।
Read Also: 25+ Best Holi Rangoli Designs
Holi Shayari Image
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
Holi Par Status
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।
आपको होली की मंगलकामनाएं।
होली मुबारक शायरी
लाल रंग सूरज से
नीला रंग आसमान से
हरा रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब से
तमाम खुशियां मिलें आपको
ये दुआ करते हैं हम दिल से।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है।
रंगों पर शायरी
हवा के हाथ पैगाम भेजा है
रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को
रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है।
होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।
होली शायरी इन हिंदी
Holi Par Shayari
रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो,
स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो
फिर देरी किस बात की करते हो यारो
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों।
खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली फनी शायरी
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का रंग भेजा है।
Holi Par Shayari
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
होली की हार्दिक शुभकामनायें।
वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आगई है होली है
होली की शुभकामनाएं।
Happy Holi Shayari in Hindi
अर्ज़ है सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली
वाह वाह सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली
वाह वाह मुबारक हो आपको हैप्पी होली हैप्पी होली।
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वह हैं जो Happy Holi कहने के लिए,
तारीख आने का भी इंतजार नहीं करते।
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए,
आओ मिलकर होली मनाये।
होली पर स्टेटस
दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’
“हैप्पी होली”
Read Also: होली पर कविता
हैप्पी होली शायरी
होली में रंगों से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे
आपको आनेवाला हर पल।
Happy Holi
Holi Par Shayari
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी।
Happy Holi 2022
कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस।
Holi Shayari in Advance
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले।
Holi Par Shayari Hindi
आ तुझे भीगा दे जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये रंग तुझे लगाने,
और किसी बहाने सीने से लगा ले जरा।
Holi Par Shayari
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये होली मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार
HAPPY HOLI 2022
Holi Par Shayari
इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें
Wishing you And your Family Happy Holi
नेचर का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपके संग होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
की आप वो रंग उतारने को तरसे।
इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।
खा के गुजियां, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग
होली मुबारक।
Read Also: होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
स्वर्ग से इंद्र
विष्णुलोक से विष्णु
कैलाश से महादेव
ब्रह्मलोक से ब्रह्मा और
पृथ्वीलोक से स्वयं हम
आपको होली की बधाई देते हैं।
Holi Par Shayari
रंग नहीं थी उम्मीद उमंग नहीं थी,
खुशियों की कोई भंग नहीं थी
ऐसी थी तकदीर मेरी की,
होली की हुर्दंग नहीं थी।
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार
गले मिल के एक दूजे से यार
हाथ में लेकर भांग और शराब
मुबारक हो ये होली का त्यौहार।
आ जाओ अगर आज तो मिलकर खेले होली,
बढ़ जाए अपना प्यार जो मिलकर खेलें होली,
बचपन की दोस्ती और होली याद आती है,
काश, एक बार फिर हम तुम मिल कर खेंले होली।
Holi Par Shayari
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे निशान बस हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हें लगा देंगे आज।
Read Also