Home > Hindi Quotes > होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Quotes on Holi in Hindi

Quotes on Holi in Hindi

होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Quotes on Holi in Hindi

“सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो,
जैसी हँसते है फुल, दुनिया के सरे गम भुला दो
और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत,
मुबारक हो आपको होली के रीत।”

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!

ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

“सोचा किसी अपने को याद करें अपने किसी खास को
याद करे किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने
का दिल ने कहा क्यूं आप से शुरुवात करे।”
“Happy Holi”

रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|

तेरे रंग में क्या रंगा….
अब दुनियाँ झूठी लगती है….
तेरे बिना अब तो…..
मेरी होली भी फीकी लगती है….
होली भी फीकी लगती है…..

“लाल रंग सुरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली
से गुलाबी रंग गुलाब से, तमाम खुशियाँ मिले आपको ये
दुवा करते है हम दिलसे।चांद की चांदनी अपनो
का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

“लाल” रंग आप के गालो के लिए
“काला” रंग आप के बालो के लिए
“नीला” रंग आप के आँखों के लिए
“पिला” रंग आप के हाथो के लिए
“गुलाबी” रंग आप के सपनो के लिए
“सफ़ेद” रंग आप के मन के लिए
“हरा” रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो …
इसी विश के साथ..
“हैप्पी होली”

Quotes on Holi in Hindi

दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार
Happy Holi To All Daru Baazo

हैप्पी होली पर सुविचार

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

“रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो
आपको दिल से हर बार।”
“Happy Holi”

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार…

रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।।

Read Also: होली क्यों मनाई जाती है? इतिहास और महत्व

*****

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
हैप्पी होली

“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक को आपको खुशियाँ और रंगो भरी होली।”

फूलो ने खिलना छोड़ दिया
तारो ने चमकना छोड़ दिया
होली मे बाकी है अभी दिन
फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया?

आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!!

Quotes on Holi in Hindi

रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!

न जुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से,
न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो,
डायरेक्ट दिल से,

आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,
मस्ती लगेगी तू इन रंगो की फुहार में…..
तेरे चाहत में सनम खुद को एस कदर संवार दूँ…
सतरंगी हवाएँ चल रही है चारो और….
उड़ रहे है जो रंग उन गुलालों की फुहार दूँ,
इस कदर तुझे होंठों का जाम-ए-बहार दूँ,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ !!

Holi Suvichar

रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…

“आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक।”
“Happy Holi”

****

पिचकारी की धार हो आप पे,
रंगों की बौछार हो आप पे,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का ये त्यौहार,
हैप्पी होली टू यू एंड युअर फॅमिली!

सुना हैं होली आ रही हैं,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग
लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |

Quotes on Holi in Hindi

ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे

Quotes on Holi in Hindi

रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी
ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना…
हैप्पी होली

रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली

वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं

“आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए और
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में
खुशियों से भर जाए।”
“Happy Holi”.

हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको सब इतना,
की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली!

होली में वो लड़किया भी अपने
अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का
रावण जलाने को कह रही थी!!

मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना

फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली

हमद जी, सुरमा भोपाली,
देखो जी मौसी भी आली.
नाच रहे चाचा इमाम जी,
राधा भी करती सलाम जी..

****

होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के
एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं
होली मुबारक हो

“गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है, सितारों ने
आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको
होली का त्यौहार, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है…”
“Happy Holi”

Quotes on Holi in Hindi

इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है
Happy Holi Sweet Heart

Quotes on Holi in Hindi

“रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक
बात खास हो सब के दिल में प्यार
हो यही अपना त्यौहार हो।

इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
खुद को कर के काला-पिला..
तेरी गली पोहोच जाउंगा,
तू सोचती रेह जायेगी,
और तेरे भाई के सामने
तुझे रंग लगा के जाउंगा…

होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे

“ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने
वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी,
और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय।”

अपुन विशिंग यू ए वंडरफुल,
सुपर-डुपर, ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढ़िया, एक्स्ट्रा स्पेशल,
एकदम मस्त एंड ढिंकच्याक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”

दिल की ज्योति, आँखों का मोती,
ताले की चाबी, मैं हु तेरी भाबी,
विशिंग यू आल अ वेरी !!!!!
हैप्पी होली

कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी

Read Also: होली पर कविता

Thought on Holi in Hindi

तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में

“गुझिया की महक आने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
होली के नशे मैं होने से पहले, किसी और के
कहने से पहले, हम आपसे कहते है,
हैप्पी होली सबसे पहले।”

****

ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली

खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख़्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपको दुनियाँ पूरी,
Wish You A Very Happy Holi

Quotes on Holi in Hindi

चलो होली मनायें,चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें

“पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली।
खुशियो से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।”

प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरे,
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी।
भगवान आपको और आपके परिवार
को इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे

Quotes on Holi in Hindi

दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।

*****

“रास रचाए गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए
रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी एक गोपियाँ रंग लिए कान्हा की
रह निहारें होली की मंगल शुभकामनाये।”

होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई,
आप की ज़िंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भारी,
जिसमे समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.

जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा है…
Happy Holi

Quotes on Holi in Hindi

“वसंत रुतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया?

अब मुझमें कोई रंग नहीं चढ़ता,
कुछ इस तरह बेरंग किया ही उसने।

रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं

Quotes on Holi in Hindi

“दिलो मे प्यार बरकरार रखना, पावन होली के शुभ
अवसर पर गिले शिकवो को हमेशा के लिये दूर कर देना।
रंगो की खुबसुरती बिखेरने आया है ये खुशियो भरा त्यौहार,
मुबारक हो आपको होली और अपनो
की तरफ से मिले ढेर सारा प्यार”

Read Also: होली की शुभकामना संदेश संस्कृत में

होली पर सुविचार

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते.
बुज़दिल कभी खुलकर वार नही करते
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए
होली का इंतजार नहीं करते…….

ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है

“होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो।”

चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम तुम्हारे संग

रंग और उसमें सने मौकापरस्त हाथ
जिस बेफिक्री से अनजानों को छूने भागते हैं,
उसकी फिक्र से कई गाल
घर से बाहर निकलने से डरते हैं
और तुम बोलने की जुर्रत करते हो
बुरा ना मानो होली है
क्यूँ ना मानु बुरा?

“इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए..
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए…
क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए।”

*****

Holi Short Quotes

जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!

रंगो के इस त्यौहार में भीगकर
देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो,
रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा

“रंगो की वर्षा गुलाल की फुहार,
सुरज की किरणे खुशियो की बौछार।
चंदन की खुशबू अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए

वृन्दावन की होली लठमार,
मथुरा की होली फुलमार
रंगों की आई फुहार,
मुबारक हो होली का त्योहार

*****

खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई; सुंदर लगे तू
रंगों में नहाई; मेरे संग भी खेल ले होली;
और बन जा मेरी लुगाई! हैप्पी होली मुबारक हो!

Quotes on Holi in Hindi

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…

होली के दिन की ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टूटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी।

“आपकी खुशियाँ हो Overflow मस्ती कभी भी
ना हो Low, हो आपकी होली नंबर One,
आप रहो हरदम खासFor Everyone”

आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा

बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हे,
मैंने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है

“मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध,
बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”
“Happy Holi”

Holi Quotes in Hindi

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये

कैसे कह दूँ कि…. मैं होली नहीं खेलता
शाम होते ही तेरी यादों में रंग जाता हूँ।

“इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे,
की तू ही मेरा सब रंग हो जाये और
बाकि सब बेरंग!!” “Happy Holi”

होलिका दहन क साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों,
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम,
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें।
होली की हार्दिक शुभकामनायें|

रंगों के संग आई होली
लाल गुलाल उड़ाई होली
लड्डू गुझियाँ मेवे लाई
अपनों के संग खुशियाँ लाई

“राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने कोई
जात ना कोई बोली, मुबारक हो
आपको रंग भरी होली”
“Happy Holi”.

प्रीत का पीला , नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
प्रियजन … होली की हार्दिक शुभकामनायें

चलो ना आज नामुकिन…
को मुमकिन बनाते है…
होलिका के साथ उनकी….
यादों को भी जलाते हैं….

Read Also: Happy Holi Jokes in Hindi

“तुम भी झूमे मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में.. झूमे सब होली की मस्ती में..
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में!
“Happy Holi”.

मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार!
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!!

“आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जाएँ,
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ….”
“Happy Holi”

****

Quotes on Holi Festival in Hindi

खाके गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग।
होली मुबारक

होली में जब तक हुड़दंग ना हो,
भाभी और देवर का संग ना हो,
छोटी साली से छीना छपटी ना हो,
थोड़ी सी उससे लिपटा लिपटी ना हो,
तब तक होली क्या होली है
वरना रंग ठिठोली है।

“प्रेम के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जाट न कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली।”

Quotes on Holi in Hindi

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

रंग भरे इस मौसम में
थोड़ा हक हम पर भी जता ले
तुझे नहीं लगाना तो कोई बात नहीं
थोड़ा रंग हमसे भी लगवा ले

“रंगों से भी रंगीन जिन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी है
हमारी कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली ए मेरे
यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की
हार्दिक शुभकामनाए।”

रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी

जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ|
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ|

“खा के गुजिया, पी के भांग, लगा के थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग। होली मुबारक

पारियों के रंग दमकते हो,
खुशियों के जाम छलकते हो,
तब देख बहारें होली की….
जब फाल्गुन रंग झमकते हो…

“पावन होली की अग्नी मे हो सबके घमंड और
नकारात्मकता का दहन, जागृत हो जाये मस्तिष्क मे
शुभ विचार और कर्म मे उनका आचरण।बढ जाये एक
दुसरे के प्रती स्नेह और प्यार, रंगो के त्यौहार होली पर
सबको हमारी ओर से यही शुभ कामना भरा उपहार।”

भगवा रंग में चुपके से हरा गुलाल मिला देना
सियासत से नजर बचाकर टोपी भी सिला लेना।

“”जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,
कभी न बिगडे ये, प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली।”

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.

“बुरा ना मानो होली है, इसीलिये भिगी कमीज और चोली है।
मस्ती मे झूम कर आज हर साजन संग सजनी डोली है,
खुशियो से रंग उडाती हुई हर गली मे मतवालो की टोली है।”

*****

सुबह रंगीली श्याम रंगीली
ऐसी आई थी यह होली,
सब पर बरसे रंग कई,
पर खाली थी मेरी झोली।

Quotes on Holi in Hindi

“खुदा करे हर साल चाँद बन के आये
दिन का उजाला शान बन के
आये कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी ये
होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये।”
“Happy Holi”

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धूल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी के,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।

“सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भी
खोले अपनी पलके, आपके चेहरे पर
होली का रंग हो…”
“Happy Holi”

मैं गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगी
तुम्हारे गालों तक ना पहुँचें तो कहना
मैं खुद आ जाऊँगी।

“”खुशियों से हो ना कोई दुरी, रहे ना कोई
ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।”

पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क कुछ इस तरह संभाल रखा है

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment