Home > Status > हैप्पी स्टेटस

हैप्पी स्टेटस

Happy Status In Hindi

Happy Status In Hindi
Happy Status In Hindi

Happy Status In Hindi | हैप्पी स्टेटस

वक्त बनाने बाले को
जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा।

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

ये ना पूछना की ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,
क्यूंकि शिकायते उन्हें भी होती है
जिन्हें ज़िन्दगी सब कुछ देती है।

जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है
जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता,
उन्हें माँ बाप कहते है।

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं..

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो,
कमबख्त ये ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो..

सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी,
खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी।

एक बेहतरीन इंसान अपनी
जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।

न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा..

****

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने
के मौके तलाश लेगी।

हम तो फूलों की तरह
अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी
महकने की सजा देते हैं।

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ..

खुद को खुश रखने की तरीके खोजें,
तकलीफें तो आपको खोज ही रही है।

हम तो वक्त और हालात के साथ
अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।

Read Also : एंग्री स्टेटस

Happy Status In Hindi

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं..

अमीरी दिल की हो तो
लोग साइकिल पर भी खुशी मनाते हैं,
नहीं तो हमने कारों में भी लोगों को रोते देखा है।

कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।

हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो..

हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है,
हम शिकायत कर सकते हैं कि,
गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं,
या खुश हो सकते हैं
कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है।

हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं।

यार लिबास से मत तय
करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा
तो कंधे पर उठाए फिरोगे.

ये मत सोचिये कि कौन, कब,कहाँ,
कितना बदल गया..
बस ये सोचिये कि क्या दे गया
और क्या सीखा गया।

अपने माँ बाप का दिल जीत
लो सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में सब
कुछ जीत कर भी हार जाओगे।

तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं..!

ज़िन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो।

हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी
माँ से मुस्कुरा कर बात करो।

कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..

आर्थिक स्थिति मजबूत हो या
ना हो खुश रहने के लिए मानसिक
स्थिति मजबूत होना बहुत जरुरी है।

वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये,
आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही
रह जाये वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो,
प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये…

****

ये ज़िन्दगी जब मेरी खुदकी है
तो इस पे हक़ किसी और का क्यों है,
और जिसे हक़ है मुझपे,
उसे फैसले करने का हक़ क्यूँ नहीं है ?

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो तय है
की तेरी बेवफाई से बेहतर होगी.

साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं..

ज़िन्दगी को जिओ उसे समझने
की कोशिश ना करो,
चलते वक़्त के साथ चलो वक़्त
को बदलने की कोशिश ना करो।

Read Also : फनी स्टेटस

लफ्ज ही एसी चीज है
जिसकी वजह से इन्सान,
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है

Happy Status In Hindi

अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं..

जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो
ज़िन्दगी और ख्वाब में क्या फर्क रहेगा।

शब्द तो दिल से निकलते है,
दिमाग से तो मतलब निकलते है

अनुभव कहता है कि वो सब लौट
आएंगे जो तुम्हें छोड़ कर गए थे,
बस एक बार कामयाब हो कर तो देखो।

आपका खुश रहना ही,
आपके दुश्मन के लिए
सबसे बड़ी सजा है !!

अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं..

कर्म अच्छे कर लो फल का क्या है
वो तो बाजार में भी मिल जाता है।

दुःख भोगने वाला तो
आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला
कभी सुखी नहीं हो सकता !!

दर्द तो बहोत मिले ज़िन्दगी में,
मगर हमने मुस्कुराना नहीं छोड़ा।

यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण
व्यक्ति, इस दुनिया में कोई नहीं है

एक बात बोलूं… आप सबसे ज्यादा जिसको
अपनी लाइफ में importance देते होंगे ना,
उसकी लाइफ में
सबसे कम value आपकी ही होगी।

खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई,
पर खुश ना हो सके,
एक दिन एहसास हुआ की,
खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.

18-19 साल अपने माँ-बाप की कमाई
खाकर 20 वें साल अपने प्यार के साथ भाग कर,
पुलिस से सिक्योरिटी लेकर कहते हैं
मुझे अपने माँ-बाप से जान का खतरा है।
वाह रे जमाना !

जिन्दगी जीने का खास मकसद होना चाहिए,
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती,
बस जीने का एक अलग अंदाज होना चाहिए

*****

खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.

अनुभव कहता है कि… लोगों को इस बात से
कोई मतलब नहीं कि आप खुश हो या नहीं,
उन्हें फर्क बस इस बात से पड़ता है
आप उन्हें खुश रखते हैं या नहीं।

मंजिले बहुत है अफ़साने बहुत है,
राहे जिन्दगी में इम्तेहान आने बहुत है,
मत करो गिला उसका जो मिला नहीं,
इस दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो..

जीवन में यह महत्वपूर्ण नहीं है
की आप कितने खुश है,
लेकिन ये महत्वपूर्ण है
की आपकी वजह से कितने लोग खुश है

Read Also :- सॉरी स्टेटस

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते..

इस बात की चिंता छोडो की
कौन तुम्हे दुःख पहुंचाते है
या नफरत करता है,
बल्कि चिंता उसकी करो जो तुम्हे
प्यार करता है, क्यूंकि खुशियाँ आपकी वही पर है

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते..

कल किसने देखा है,
अपने आज में खुश रहो,
खुशियों का इन्तजार किस लिए,
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो,
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसीके लिए,
कभी तो अपने आप में खुश रहो,
छोटी सी जिन्दगी है तो हर हाल में खुश रहो

Happy Status In Hindi

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..

हर किसीको खुश रखना
शायद हमारे वश में ना हो,
पर किसीको हमारी वजह
से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है

इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ..”

।।आजाद रहिये विचारों से, <brलेकिन #बंधे रहिये संस्कारों से। !!!।।

दुनिया में सिर्फ दिल ही है,
जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो या अपनों का

किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.

।।खुद को #पढ़ता हूँ,
फिर #छोड़ देता हूँ!!
एक पन्ना #ज़िन्दगी का मैं रोज #मोड़ देता हूँ।।।

गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है,
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है,
लाख कांटो के बिच वो हँसता रहता है,
बस इसी अंदाज से तो दुनिया उसकी दीवानी है

किसने कहाँ था
की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो
तो दुश्मन बढ़ जाते हैं..

ताश के पत्तो में इक्का
और जिन्दगी में सिक्का,
जब चलता है न तो दुनिया सलाम ठोकती है

वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं..

।।पीठ #हमेशा मजबूत
र#खनी चाहिए #क्यूँकि शाबासी और
#धोखा दोनों पीछे से #मिलती है।।।

लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है
की वो कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे

कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा..

Read Also : क्यूट स्टेटस

।।***मैं भले ही वो #काम नहीं
करता जिससे #खुदा मिले पर
वो काम #जरूर करता हूँ

वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं..

****

।।पीठ #पीछे कौन क्या #बोलता है
मुझे #कुछ# फर्क नहीं पड़ता, सामने किसी
का #मुँह नहीं खुलता #इतना काफी है।।।

नीयत कितनी भी अच्छी हो, दुनिया
आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है

अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं..

।।हर Ishq का #एक वक़्त होता है,
वो #हमारा वक़्त नहीं था, पर #इसका
यह मतलब नहीं की वो #इश्क़ नहीं था।।

Happy Status In Hindi

दुनिया को अक्सर वो
लोग ही बदल कर जाते है,
जिन्हें दुनिया कुछ
बदलने के लायक नहीं समझती है

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे..

कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है,
जो किस्मत बदल देते है

जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है..

यकीन और दुआ नजर नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते है

।।कश्मीर #सी हो गयी है
#जिंदगी , खूबसूरत तो #बहुत
लेकिन #बवाल ही बवाल है …।।

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे..

****

मौन से जो कहा जा सकता है,
वो शब्द से नहीं और जो दिल से
दिया जा सकता है, वो हाथों से नहीं

बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं..

।।अजीब #तरह से गुजर रही है
#जिंदगी… सोचा कुछ, #किया
कुछ हुआ कुछ, #मिला कुछ..।।

ये भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से,
ए खुदा कर दे कुछ एसी इनायत मुझ पे,
की खुशियाँ ही मिले सबको मेरी वजह से

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे..

Read Also : स्माइल पर स्टेटस

Happy Status In Hindi

।।आप किसी का #अच्छा करते
रहो #करते रहो, फिर #होता यह है
की वह #आपको #बेवकूफ समझने लग जाता है।।।

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह,
या तो किसीके दिल में रहो या दुआओं में

आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशियों की किंमत न होती,
पूरी करता रब यूँ ही सबकी मुरादें,
तो इबादत की कभी जरुरत न होती

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं..!

हर किसीके लिए दुआ किया करो,
क्या पता किसीकी किस्मत तुम्हारी
दुआ का इंतजार कर रही हो

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे..

मंजिल पर पहुँचना है तो,
कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्यूंकि कांटे ही तो बढ़ाते है,
रफ़्तार हमारे क़दमों की

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है,
जिन्हें सहारा मिल जाता है

गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में..

जो व्यक्ति अपनी गलतियों
के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए..

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और
अगर ठान लिया तो जीत

सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर..

कमजोर लोग तब रुकते है
जब वे थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है
जब वे जित जाते है

Read Also :-सैनी स्टेटस

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं..

कामयाब इन्सान भले ही खुश न रहे,
खुश रहने वाला इन्सान
कामयाब जरुर होता है

कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं..

मुझे सफलता का मंत्र तो नहीं पता है,
पर सभी को खुश रखने का
प्रयास ही असफलता का मंत्र है

अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना..

*****

हमें जमीर बेचना नहीं आया,
वरना दौलत कमाना
इतना भी मुश्किल नहीं है

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है..!

हर रोज जब आप उठे, आइना देखे,
और खुद के लिए एक अच्छी मुस्कान दे,
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है.

किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी..

न रुकी वक़्त की गर्दिश
और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला..

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं..

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया..

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए..

Happy Status In Hindi

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं..

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर..

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया..

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.

रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं..

रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment