Home > Status > सैनी स्टेटस

सैनी स्टेटस

Saini Status in Hindi

Saini Status in Hindi
Images :- Saini Status in Hindi

सैनी स्टेटस | Saini Status in Hindi

अपणा Character ईसा बणाईयो Ladloo
के Maa babu छाती ठोक कै
कंहवै के “म्हारा Chora सै”

अंदाज़ कुछ अलग रखते हैं हम Saini Boys,
क्युकी हम Attitude रखते नहीं,
बल्कि तोड़ते हैं।

आज तै थारी #bhabhi नै जमा तोड़ बिठा दियामैं
बोल्या रै बैरण के समझै सै तू
अपणे आप नैन्यु बोल्यी – ‘तेरे बालकां की माँ

फिकर ना करै पगली
यो सैनी तेरे पीछे हर मोड़ पे खड़ा पावैगा
ज 19 -21 होगी तो तेरे यार
का Photo अखबार मैं पहले पेज पे आवैगा

खुद्दारी वजह रही की ज़माने
को कभी हजम नहीं हुए हम,
पर खुद की नजरो में यकीन
मानो कभी कम नहीं हुए हम।

जाड्यां मैं न्हान्दे होये 40 minute लाग जे हैं
bathroom मैं 3 minute न्हाण मैं,..,
अर 37 minute तात्ता अर ठंडा पानी
का #combination बणाण मैं

पूरे शहर में नाम चलता हैं,
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ
Saini को हाथ लगाने में।

हद तो तब हो गई जब एक लड़की ने #juice
वाले से कहा –#Bhaiya एक गिलास
गन्ने का जूस देना,.,,और प्लीज मीठा कम डालना

हमें मत सिखाओ जिंदगी जीने के तरीके,
तुम जिंदगी पैसा कमाने के लिए जीते हो,
और मैं खुश रहने के लिए।

गर तुझको गुरूर हैं सत्ता का इस कदर तो,
हम Saini भी तख्तों को
पलटने का हुनर रखते हैं।

छोरियों लानत है थारी #खूबसूरती पे,
जो थाम मेरे जिसे भोले,
बालक ने अपने #prem
जाल में ना फसा सकी

जिस फूल को बरसों से सींचते है माली
कोई भँवरा आकर पल भर में
उस पर हक़ जमा लेता है

****

कुछ लोग खुद को शेर समझते हैं,
मगर हम वो इंसान हैं,
जो शेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते हैं।

पंजाबी गाण्यां नै छोरे बिगाड़ दिए
अर हरियाणवी गाण्यां नै भाभी

Saini Status in Hindi

सुन पगली तलवारो की धार
पे इतिहास हमारा चलता है,
जिस और सैनी चलता है
उस और जमाना चलता है..!!

फूलो में सुन्दर रंग भरकर, खुशबू किसने है डाली
सोच रहा खुश होकर माली, देख गुलाबो की लाली
मुस्कानों को भी देते है, जो सिख मुस्काने की
वही सुमन जाने तरकीबे, काँटों से टकराने की

एक बूंद नहीं जिनकी अपनी,
वो प्यास बुझाने निकले हैं,
पल-पल में रंग बदलते हैं,
और हम Saini को समझाने निकले हैं।

Read Also: एटीट्यूड स्टेट्स

aaj तो बेरण न चाला पाड दिया..,,
नु बोली #kuch_bolमै बोला सुना दे

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो सैनी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ..!!

शायद थामणे अंदाजा कोण्या
थाम जिसके स्टेटस पढ़ो हो
वो माली के चीज़ सै

*****

Style मेरा, character मेरा,
Life मेरी, तो फिर problem क्या हैं तेरी।

ढाढ़ी राखण का इसा फैशन चाल्या है
नई बहू confuse होज्या है
कोणसा देवर है अर कोणसा जेठ

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर
भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने
सैनी समाज उनका नाम है..!!

Saini Status in Hindi

सैनी का बेटा हूँ जहाँ भी जाता हूँ अकेला ही जाता हूँ
क्योकि मुझे मरने का कोई गम नही
और मुझे कोई हाथ लगा दे इतना किसी के बाप मेँ दम नही

अपना Female Interaction इतना कम हैं,
की अपने घर कंघा हैं, कंघी भी नहीं हैं।

र ताई आलो, मेरी गलतिया
न नज़रअंदाज़ करदो,
पाटना फेर भी थार प कीमे नी

अंदाज़ कुछ अलग है सैनी का,
सब को Attitude का शौक है,
सैनी को Attitude तोडने का..!!

तीन ही उसूल हैं Saini की जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन।

छोड़ देतू vodka aur” छोड़ दे_तू_rum..;;
बंद कर मुठी और खिच लै ये चिल्लम..””
बस जोर के भर #Dum..”अर बोल’

बिना तङके की दाल और बिना,
Attitude का माल सैनी न पसंद कौनी..!!

*****

ओय बेबी, सैनी Date पर नहीं,
तारीखों पे जाते हैं

किसी ने Google पर सर्च किया
“Saini को काबू कैसे करें ? ”
Google ने भी जवाब दे दिया “हरामी तू
अपनी औकात में रहकर Search कर”

Saini Status in Hindi

कुत्तो की बढी तादाद से,
शेर मरा नही करते,
और सैनी के दिवाने किसी
के बाप से ड़रा नही करते..!!

भीङ का शोर और सैनी का
जोर कभी काबू मे नही आता
और जो कोशिश करे वो वापिस नही आता

बंदा नहीं हैं कोई Saini की
टक्कर का आज की तारीख में
इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते हैं हमारी तारीफ़ में ।।

Attitude तो है
पर बिना किसी बात
के Show नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर
मौका नहीं छोड़ते!

जिन कामा पै सरकारी बैन है,
सैनी उन कामा का फैन है..!!

Read Also: गुर्जर स्टेटस

जो आपकी जिंदगी में कील
बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो।

सुन ले शहर की छोरी घणी
देशी देशी ना बोल्या कर,
इस देशी पै पूरा गाम की छोरी,
फ़िदा हो री सै

अपणी बात पै बहस ना करी
तो के फायदा,
सैनी कौम मे पैदा होकर ऐश
ना करी तो के फायदा..!!

नन्हे से परिंदों का बड़ा सा आसमान है
मेरे लिए वही दुनिया वही मेरा जहान है
मेहनत के पसीने से माँ-बाप ने हमें सींचा है
वही हमारे माली है जिसका हम बगीचा है

अपना तो एक ही इरादा हैं,
हंसो तो दिल से, दोस्ती निभाओ तो जिगर से।

हम उन लोगो में से नहीं है
जो गूगल पे स्टेटस ढूँढ़ते है,
हम उन लोगो में से है
जिनके स्टेटस लोग गूगल पे ढूँढ़ते है

*****

ना सरकार मेरी है, न रोब मेरा है
मुझे तो बस छोटी से बात का घमंड है
में माली हु और माली समाज मेरा है

अगर फुर्सत के लम्हों में तुम मुझे याद
करते हो तो अब मत करना,
क्योकि मैं Saini हुँ, तन्हा जरूर हुँ,
मगर फिजूल बिल्कुल नही।

सैनी की यारी और सरकारी नौकरी,
सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलती है..!!

कौन कहता है भारत में ‪Fogg‬ चल रहा है
यहाँ तो सिर्फ माली समाज का खौफ चल रहा है

Saini Status in Hindi

मेरी पुरानी Girlfriend मुझे
आज भी देखकर मुस्करा देती हैं,
कहती हैं बडा ही कमीना हैं,
आज भी Cute दिखता हैं।

हम सैनी दुनिया की न्यू ए जलावांगे,
लोग कितना ऐ जल ल्यो
हम ते न्यू ए धूमा ठावांगे..!!

मैं खुद का Favourite हूँ,
और मैं किसी और का Favourite
बननें का कोई शौंक नही रखता।

तेरी अकड़ मेरे पैर की धुल,
हम सैनी हैं बेटा ये मत भूल..!!

वो सैनी ही क्या, जिसकी
जिदंगी मे ठाठ नही
और डूब के मरज्या वा छोरी,
जिसकी जिदंगी में सैनी नही

थोड़ा सा गरूर भी जरूरी हैं जीने के लिए
ज्यादा झुक के मिलो, तो
दुनिया पीठ को पायदान बना देती हैं।

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर मत टकराना कभी सैनी की तलवार से..!!

Saini की यारी और सरकारी नौकरी
सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलती हैं

सैनी की 2 सवारी,
एक Bullet दूजी Safari..!!

अपनी औकात में रहा कर ए वक्त,
याद रख-तेरे साथ साथ “Saini” भी बदलेगा।

गधे हुक्म का इंतजार करते हैं
और सैनी साहब मूड के
हिसाब से काम करते हैं

Attitude का वो नशा चढ़ा हैं
मुझपर जो ना उतरेगा,
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये
बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा ।

सुन Baby आंखों से पर्दे हटालो,
तेरा यार सैनी का Status आ गया..!!

ना पेशी होगी, न गवाह होगा
जो भी Saini से उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा

औकात की बात मत कर पगली,
हम तो इंटरनेट भी मेन
बेलेंस पर चलाते हैं।

Famous होने के लिए मेरे Status मत ढूंढ पगली,
Saini नाम के साथ अपना नाम जोड़ ले,
ये दुनिया तेरी भी दीवानी हो जायेगी..!!

******

जितना बदल सकते थे,
बदल लिया खुद को,
अब इस Saini से जिसको
तकलीफ हैं वो अपना रास्ता बदले।

हमारा स्टेटस तो कॉपी कर लोगे साहब पर,
ये Attitude अकड़ स्टाइल ये
कहा से लाओगे जो बस सैनी की रगो मैं दोड़ती हैं..!!

ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।

सैनी क़ीमत से नहीं क़िस्मत से मिलता है,
तभी तो सैनी कि ये दुनिया दिवानी है..!!

Saini Status in Hindi

लड़कियाँ रिलेशनशिप को कार की तरह देखती हैं,
और लड़के ऐरोप्लेन की तरह
लड़किया चाहती हैं हम ड्राइवर बने रहे,
पर हम Saini तो खुद को पायलट समझते हैं।

माचिश तो यू ही बदनाम है यारो कुछ Girls,
तो मुझे Online देखकर ही जल जाती है..!!

मैं कभी सिगरेट पीता नहीं,
मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूँ कि माचिस हैं ?
बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ।

लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर
डाला जिससे ये रो रही है” मैंने कहा – “Block”

मैं जानता हूँ की बादशाह बनने
जैसी मुजमे कोई बात नहीं
मगर ये बात भी सुन लो दोस्तों की
Saini जैसा बनने की बादशाह की भी औकात नहीं

सुन छोरी ज्यादा अकड़ मत मेरे सामने,
अच्छी अच्छी लड़कियों के दिल टूट गए
Saini Attitude के सामने।

र सुन ले माली के ध्यान त,
हाम उस कौम त Belong करा हां जिन
न सदा खाट के सिरहाने बैठना सीखा स,
और तू ईबे नादान स अपने बडका न पूछिये
उन न भी माहरे दादा प होका भरना और पीना सीखा स..!!

मर गए इनको मिटाने वाले,
आग में तपी है सैनीयो की जवानी..!!

सैनी बुरा या दुनिया बुरी
फैसला हो ना सका,
सैनी तो सबका होगया
कम्बखत सैनी का कोई ना हो सका..!!

सैनी का Swag तो पूरा Kaim है,
सैनी तेरे पे मरता है Baby ये तेरा वहम है..!!

स्टेटस मजबूत नहीं है,
ईरादे मजबूत है..!! सैनी साहब

वो सैनी ही क्या जिसकी
जिदंगी मे ठाठ नही,
और डूब के मरज्या वा छोरी
जिसकी जिदंगी में सैनी नही..!!

बेरण बरगी नारी नही,
माँ ते ज्यादा कोई प्यारी नही,
Saini के जैसी यारी नहीं..!!

किसी ने पूछा इस दुनिया में
आपका अपना कौन हैं,
मैंने हंसकर कहा जो मेरा सैनी
का स्टेटस पढ़ रहे हैं वो अपना है..!!

सैनी साहब खुद नहीं सोचते,
दूसरो को मजबूर करते है सोचने के लिए..!!

सोने के जेवर और सैनी साहब के तेवर,
सबको बहुत महंगे पड़ते है..!!

हम तो चेले भी उनके हैं,
जिनका कोई गुरु नहीं था..!!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment