Home > How to > Google का I’m Feeling Lucky बटन क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है?

Google का I’m Feeling Lucky बटन क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आये है जिसे आपने अभी तक देखा तो होगा लेकिन कभी इसका Use नहीं किया होगा। आप सभी ने Google पर सर्च तो किया ही होगा। लेकिन सर्च (Search) के पास में एक और I’m Feeling Lucky Button भी होता है।

क्या अपने कभी इसका इस्तमाल किया है? क्या आप इसके बारे में जानते है। (Google I’m Feeling Lucky)

आज हम आपको “I am feeling lucky google” बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे है। साथ ही इस “Google I’m Feeling Lucky” की सीक्रेट बातें भी बतायेंगे। तो आइये जानते है इस “I’m Feeling Lucky Button” के बारे में पूरे विस्तार से:

I’m Feeling Lucky Button, क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है?

Google I’m Feeling Lucky बटन क्या है?

अपने गूगल (Google) पर सर्च तो बहुत बार किया होगा लेकिन अपने इस I’m Feeling Lucky Button का प्रयोग तो शायद ही किया होगा। क्या अपने कभी सोचा है इस I’m Feeling Lucky Button का क्या काम होता है।

इस I’m Feeling Lucky Button का मुख्य उद्देश्य जब हम Google Search करते है तो हमारे समय को बचाना होता है।

मतलब कि आप जिसे भी Google Search कर रहे है यदि वो गूगल के पहले पेज पर पहली ही Link है तो आप Search पर क्लिक नहीं करके I’m Feeling Lucky पर क्लिक कर दें। आप सीधे उस लिंक पर पहुंच जायेंगे।

Google I’m Feeling Lucky बटन के नुकसान है

जैसा कि पहले बताया है कि इस बटन का मुख्य काम हमारे समय (Time) को बचाना ही है। यदि आपको पूरा पता है कि आप जो सर्च (Search) कर रहे है वो गूगल के पहले पेज पर पहली लिंक है तो ही इस Google I’m Feeling Lucky बटन का प्रयोग करें नहीं तो आपका समय बिना फालतू के खर्च हो जायेगा।

Read Also: समय का सही प्रबंध या उपयोग कैसे करें

I’m Feeling Lucky Button के Amazing Secrets, i’m feeling lucky tricks

google i’m feeling lucky tricks list

यदि आप Google Search Box को खाली रख कर I am feeling lucky google बटन पर क्लिक करते है तो आप Google Doodles की सर्विस पर पहुंच जायेंगे।

********

google gravity i’m feeling lucky

यदि आप Google Search Box में thesimplehelp टाइप करके I am feeling lucky google पर क्लिक (Click) करेंगे तो आप सीधा इस साईट के होम पेज पर पहुंच जायेंगे।

********

Google Search Box में आप Google Gravity टाइप करके इस बटन पर क्लिक करते है तो Google का पेज टूटकर नीचे गिर जायेगा। (google gravity I’m feeling lucky button)

google-gravity

********

google gravity i’m feeling lucky trick

गूगल सर्च बॉक्स पर आप google gravity game टाइप करके इस बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने गूगल (Google) का पेज उल्टा हो जायेगा और आपके सामने कुछ गेम (Games) और गूगल के कुछ अमेजिंग ऑप्शन (Option) आएंगे।

google-gravity-game

********

Google Search Box में आप Google Sphere टाइप करके इस बटन पर क्लिक करेंगे तो गूगल (Google) का पेज गोल गोल घुमने लग जायेगा।

********

गूगल सर्च बॉक्स में यदि आप google gravity pool टाइप करके I am feeling lucky google पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक बॉल (Ball) का पूल आएगा। जिसमें कहीं पर भी क्लिक (Click) करेंगे तो वहां से नई बॉल निकलती दिखेगी।

google-gravity-pool

********

Google Search Box में यदि आप google gravity underwater टाइप करके Google I’m Feeling Lucky पर क्लिक करते है तो आपके सामने गूगल (Google) का पेज पानी में तैरता हुआ दिखेगा।

google-gravity-underwater

********

गूगल सर्च बॉक्स में यदि आप google snake टाइप करते है तो आप snake वाला गेम खेल सकते है वो भी कीबोर्ड (Keyboard) के बटन से।

google-snake

********

Read Also

आपको यह “I’m Feeling Lucky Button” की जानकरी कैसी लगी। हमें कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जरूर बताएं और इससे जुड़ा कोई सुझाव या कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट बॉक्स (Comment Box) में जरूर लिखें। इस जानकारी को आगे शेयर (Share) जरूर करें। ऐसी ही और जानकारी हमेशा पाने के लिए फ़ॉलो (Follow) जरूर करें:

धन्यवाद

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment