बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ
आजकल के लोग वफादार कम और अदाकार ज्यादा हो गए हैं.
ओ Pagli मेरा Face अपने अन्दर Install मत करना वरना Tera Dil Hang हो जायेगा।
एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तो दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो
सभी हीरो नहीं बन सकते। हीरों के गुजरने पर तालियां बजाने के लिए भी तो, कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है।
तुम जलते रहोगे आग की तरह और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह
कभी ना कभी किसी ना किसी मोढ पर वो मिलगे, जो हमारे Photo को अपना Wallpaper बनाएगी…
मोहब्बत मै जबरदस्ती अच्छी नहीं होती, जब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जाना।
शहर भर मेँ एक ही पहचान है ‘हमारी’ सुर्ख आँखे,गुस्सैल चेहरा और नवाबी अदायेँ’
कुछ तो रहम कर मेरे Dil पर, Dil मेरा, 1GB Ka और याद तेरी 128 GB की…..
दिल तुजको दिया है पगली, जान तो अभी भी Friends के नाम पर है।
फिक्र तो तेरी आज भी करते है.. बस जिक्र करना छोड दिया !
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा हमारी तबाही का, तुमने देखा कहा है मुझे, शाम होने के बाद…….
पगली हमारे Bhai K Look की बात ना कर आज भी लडकिया देख के, अपनी अपनी सहेलीयो ये कहती है कि देख मेरे वाला जा रहा है।
बुलाती है मगर जाने का नहींये दुनिया है इधर जाने का नहींमेरे बेटे किसी से इश्क़ करमगर हद से गुज़र जाने का नहींज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखोचले हो तो ठहर जाने का नहींसितारे नोच कर ले जाऊंगामैं खाली हाथ घर जाने का नहींवबा फैली हुई है हर तरफअभी माहौल मर जाने का नहींवो गर्दन नापता है नाप लेमगर जालिम से डर जाने का नहीं
काटता है तो काट जाय सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं….
Aukat कि बात मत कर ए-दोस्त, तेरी बंदुक से ज्यादा लोग हमारी आंखो से डरते है।
पीने पिलाने की क्या बात करते हो, कभी हम भी पिया करते थे,जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
Ego Shayari In Hindi
इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं, इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैं…..
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे, मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।
हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों खुद की मंजिल हुई गवा बैठोगे
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती, जिंदगी को बदलने के लिये नींद खोना पड़ता है…..
लोग कहते हैं कि सुधर जाओ वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी. हम कहते है, ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है पर हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जायेगी।
शतरंज के खेल में क़ुर्बानी पायदों की दी जाती हैं ताकि राजा सलामत रहें. इसलिए ज़िंदगी में अपने आपको किसी का पायदा ना बनाये.
अक्सर वही लोग उठाते है उंगली हम पर, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…..
औकात की बात मत कर पगली, हम तो Autograph देने के लीए 10-11 आदमी रखते है।
मंजिल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो attitude में जीकर, शान से मरना है.
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को, संभालने की भी एक हद होती हैं….
अरे Pagli तेरी 1 Smile के लिए हम Duniya भुला देंगे, तो सोच तेरे 1 आँसू के लिए कितनों को सुलादेंगे।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।