Copyright Claim Kya Hota Hai: जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कंटेंट बेचकर कमाई कर रहे हैं ऐसे हर एक व्यक्ति को Copyright claim के बारे में जरूर पता होगा या फिर अगर नहीं भी पता है तो आपने कॉपीराइट क्लेम के बारे में कहीं ना कहीं तो जरुर सुना होगा।
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आ जाता है लेकिन जानकारी न होने के कारण उन्हें पता नहीं चलता है कि आखिर यह है क्या और फिर बिना जानकारी के वे गलती दोहराते रहते हैं। जिसके बाद उनका चैनल एक समय के बाद यूट्यूब के द्वारा हटा दिया जाता है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको कोई नुकसान ना हो तो आपको कॉपीराइट क्लेम के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है।
इस लेख में Copyright Claim Kya Hota Hai, कॉपीराइट क्लेम के फायदा और नुकसान, कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए जैसी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है।
कॉपीराइट क्लेम क्या होता है?
Copyright claim, copyright और claim दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है। Copy का अर्थ होता है नकल करना वहीं claim का अर्थ होता है दावा करना।
इंटरनेट पर जब कोई व्यक्ति किसी और के कंटेंट, प्रोडक्ट या सर्विस को कॉपी करके अपने किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड कर देता है तो उसे copyright content कहा जाता है।
अगर उस कंटेंट का असल मालिक उस पर दावा करें कि उसने उसके कंटेंट को कॉपी करके अपलोड किया है तो उसे कॉपीराइट क्लेम कहा जाता है।
आप इंटरनेट पर जो भी वीडियो या अपना कंटेंट अपलोड करते हैं पूरी दुनिया उसे पढ़ सकती है, देख सकती है लेकिन वह उसका बिना आपकी मर्जी से कॉपी करके दुरुपयोग नहीं कर सकती है। ऐसा अगर कोई भी करता है तो आप उसे कॉपीराइट क्लेम दे सकते हैं।
कॉपीराइट क्लेम के फायदा और नुकसान
कॉपीराइट क्लेम का नुकसान और फायदा दोनों ही है। कॉपीराइट क्लेम का नुकसान उस व्यक्ति को है, जो आपके कंटेंट या प्रोडक्ट की चोरी करके अपने प्लेटफार्म पर उसे अपलोड किया है।
लेकिन इससे फायदा आपको होता है। कॉपीराइट क्लेम में फायदा यह होता है कि अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट, सर्विस या कंटेंट की चोरी करके अपने प्लेटफार्म पर अपलोड करता है तो एक तौर पर देखा जाए वह आपके सर्विस या कंटेंट को प्रमोट करता हैं। उसके थ्रू ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका कंटेंट या सर्विस पहुंचती है।
इसके अलावा कॉपी करने वाले व्यक्ति का यह नुकसान होता है कि कॉपीराइट वाले वीडियोज या कंटेंट के लिए उसकी कमाई सारी की सारी उस व्यक्ति को चली जाती है, जो उसका असल मालिक है, उसे एक भी रुपए कमाने का मौका नहीं मिलता।
इसके अलावा कंटेंट का असल मालिक चाहे तो उस व्यक्ति से उसके कमाई का कुछ प्रतिशत लेकर कंप्रोमाइज भी कर सकता है।
यह भी पढ़े: Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है?
कॉपीराइट क्लेम कैसे किया जाता है?
अगर आप देखना चाहते हैं कि क्या किसी ने आपके वीडियो या क्लिप को कॉपी करके अपलोड किया है और आप उसे कॉपीराइट क्लेम देना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके सामने वाले को कॉपीराइट क्लेम दे सकते हैं:
- सबसे पहले तो आपको अपने चैनल के yt studio पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको कॉपीराइट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- कॉपीराइट के सेक्शन पर जाने के बाद वहां पर आपको पता चल जाता है कि आपके कौन से वीडियो का क्लिप किसी के द्वारा कॉपी करके इस्तेमाल किया जा रहा है और कितना पर्सेंट वह आपके क्लिप का इस्तेमाल कर रहा है।
- उसके बाद आप वहीं से सामने वाले व्यक्ति को कॉपीराइट क्लेम दे सकते हैं।
कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए?
अगर आप चाहते हैं कि आपके चैनल पर किसी भी वीडियो में कॉपीराइट क्लेम ना दिखाएं तो सबसे पहले तो आपको किसी दूसरे के वीडियो या गाने की कॉपी करके अपने चैनल पर अपलोड करना बंद करना होगा।
अगर आपने ऐसा कुछ किया भी है तो आपको तुरंत उस वीडियो को डिलीट कर देना है, जिस पर क्लेम आया है। वीडियो को डिलीट करने के बाद कॉपीराइट क्लेम हट जाता है।
लेकिन अगर आप किसी के वीडियो या गाने को अपने चैनल पर अपलोड करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि उस पर कॉपीराइट क्लेम ना आए तो आप जो भी वीडियो को अपलोड कर रहे हैं, उसके डिस्क्रिप्शन बॉक्स में उस वीडियो के बारे में आप लिख सकते हैं कि आपने इस वीडियो को किसी और चैनल से लिया है। जिससे कॉपीराइट नहीं आएगा।
निष्कर्ष
इस लेख में आपने Copyright Claim Kya Hota Hai, कॉपीराइट क्लेम कैसे दिया जाता है, कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए और कॉपीराइट क्लेम के फायदे और नुकसान के बारे में जाना।
अगर आप भी युटुब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने खुद के कंटेंट अपलोड करते हैं तो कॉपीराइट क्लेम के बारे में आपको जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।
हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए कॉपीराइट क्लेम (copyright claim in hindi) से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल गई होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े
Bharatgpt क्या हैं और कैसे काम करेगा?, जाने इसके फीचर्स और लॉन्च डेट
Google Gemini AI क्या है?, पूरी जानकारी
UPI क्या है और कैसे काम करता है?
टीआरपी क्या होती है और यह कैसे मापी जाती है?