Home > Technology > Google Gemini AI क्या है?, गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया Gemini AI

Google Gemini AI क्या है?, गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया Gemini AI

Google Gemini AI kya hai

इस आर्टिकल में Google Gemini AI kya hai, Gemini AI Features और यह कैसे काम करेगा आदि के बारे में जानेंगे।

न्यू जनरेशन की मार्केट में अब ऐसे नए-नए टूल्स अवेलेबल होने शुरू हो गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी लाइफ को बेहद ही सुलभ और आसान बना सकते हैं। जो हमें हर वह काम बहुत ही आसानी से करके दे सकता है, जिससे हमारे समय की बचत हो।

ऐसे ही एक गूगल कंपनी के द्वारा Google Gemini Ai टूल का निर्माण किया गया है, जिसने मार्केट में तहलका मचा कर रख दिया है।

Google Gemini AI क्या है? (Google Gemini AI Kya Hai)

Google Gemini Ai कंपनी के द्वारा निर्मित किया गया एक ऐसा शक्तिशाली और बेहद ही समझदार मॉडल है, जो ऑडियो, वीडियो तथा हर तरह की भाषा को भली भांति समझता है।

इसके अलावा गूगल जैमिनी एआई मॉडल गणित और भौतिक विज्ञान तथा अन्य तरह के विषयों के ऊपर भी अच्छी तरह से पकड़ बनाए रखता है। इस मॉडल में बेहतरीन क्वालिटी का सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जो हर बारीक से बारीक चीज का मुहाइना करके उन्हें अच्छी तरह से समझकर पेश करता है।

गुगल Gemini में Bard चैटबोट के साथ मिश्रण करके Ai टूल को जनरेट किया गया है। गूगल ने अपने इस मॉडल को मल्टीटास्क बनाया है, जो हर तरह से अन्य मॉडलों से बेहतर है और जो आने वाले समय में CHATGPT-4 और मेटा के Llama-2 दोनों को बेहद ही स्ट्रांग चुनौती देने वाला है।

Gemini को कौन एक्सेस कर सकता है?

Gemini को Pixel 8 फोन, Gemini Pro, Gemini नैनो AICore एक्सेस कर सकता है। इसके उपरांत गूगल अन्य तरह की लैंग्वेज ऑडियो और वीडियो को एक्सेस कर सके, उसके लिए तैयार कर रहा है।

Bard chatbot आकार में भी उपलब्ध है, जबकि एंड्रॉइड डेवलपर्स AICore के द्वारा Gemini नैनो तक पहुंचा देगा। इसके अलावा डेवलपर्स और एंटरप्राइज़ अपने ग्राहक को 13 दिसंबर 2023 से गूगल के AI स्टूडियो और गूगल क्लाउड वर्टेक्स AI में Gemini Api के माध्यम से Gemini pro तक पहुंचा देगा। इस तरह कुल-मिलाकर यह सभी टूल Gemini को एक्सेस करने लायक हो जाएंगे।

Gemini को कैसे जारी किया जा रहा है?

Gemini को ही पावरफुल Ai मॉडल के तहत डिजाइन किया गया है, जो आने वाले समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप, जिन उपकरण से डाटा ट्रांसफर होता है, उसमें इस्तेमाल किया जाएगा।

इसको तीन तरह से जारी किया जाएगा, जो कि निम्नलिखित प्रकार है:

  • Gemini Nano – इसे विशेष रूप से स्मार्टफोन में चलने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • Gemini Pro – इसे जटिल प्रश्नों को समझने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें किसी भी प्रश्न को समझकर उसके प्रति जल्दी से प्रतिक्रिया दे सके।
  • Gemini Ultra – इसे जटिल कार्यों के तहत डिजाइन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है?

15 हजार में बनाया AI स्टार्टअप, अब 7 महीने में बना 1 करोड़ का स्टार्टअप

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment