Home > Status > व्यस्त स्टेटस

व्यस्त स्टेटस

Busy Status in Hindi

Busy Status in Hindi
Images :- Busy Status in Hindi

व्यस्त स्टेटस | Busy Status in Hindi

मौका मिला तो,
हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे,
अभी मोहब्बत में बिजी हूँ,
हमें कोई दूर नहीं कर सकता..!

ये वक़्त नहीं खजाना है
साहब लोग तब ही निकलते हैं
जब उनके फायदे की बात हो।

ये आए दिन जो तुम्हारा
फोन यु व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो
पर एक ही दिल आने लगा है।

मेरे पास समय नही है
उन लोगो के लिए जो
मुझसे नफरत करते है
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो
के साथ जो मुझे प्यार करते है !

आजकल इतना Busy
हर इन्सान हो गया
और सब कुछ तो पाया,
बस सुकून खो गया.

****

व्यस्त रहना तो बस एक बहाना है
साहब सच तो ये है की आज कल बेवजह
किसी से कोई मतलब नहीं रखता।

Busy Status in Hindi

जब भी कभी उसका मैसेज आता है
तो दिल से खुशी होती है,
पर जब भी मैं उसे कॉल
करता हूँ वो Busy होती है।

जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी
मे है व्यस्त दुनिया मे
यहाँ वहाँ भाग रहे है !

बस काम का नाम आना चाहिए
लोग वक़्त भी निकालते हैं
और झूठी मुस्कराहट भी।

अब कम रखता हूँ
उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ
कि वो कहीं व्यस्त होंगे।

अब कम रखता हूँ उम्मीदे कि वो
हम्हे याद करेगे बस खुद मान
लेता हूँ कि वो कही व्यस्त होगे !

न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम…..

कोई Busy नहीं है आज की
तारिख में सच तो ये है
की कोई बेवजह मिलना नहीं चाहता।

अजीब हैं यह शहर जहाँ
लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत
नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं।

जनाब हम सब अपने जुनून
में इतना Busy होते जा रहे हैं,
कि किसी और का सुकून बनने
में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं।

Read Also: क्रश स्टेटस

क्यों हमारी इन धड़कनो के
साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और
कहीं और Busy हो जाते हो।

मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और
तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे !

थोडा सा व्यस्त क्या हुआ,
ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने
अपनी गति ही बढ़ा ली है …..
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…

जो व्यस्त है आज वो कल भी व्यस्त ही
रहेंगे पर तुम जिन्हे आज काम का
नहीं समझ रहे देख लेना कल
वही तुम्हारे काम नहीं आएँगे।

सारे समझदार व्यस्त है
बनाने में अपना भविष्य,
एक मैं ही नादान हुँ
जो अब भी बचपना चाहता हुँ।

में थोडा व्यस्त क्या हो गया,
प्रेम का सूरज अस्त हो गया …..

अपने ही अल्फाजों मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर
रिश्ते के लिए मैं Busy हूँ।

कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है
ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब कि सुबह
का दर्द भी शाम को पुराना लगता है !

मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी
रोया एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ .

****

मैं उसको दुनिया का सबसे
व्यस्त आदमी कह सकता हूं,
उसकी एक झलक पाने के लिए हम,
कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है।

मै Busy हूँ ये झूठ आज
के रिश्तो का सबसे बड़ा
सच बन चूका है !

जिसे दूर जाना हो,
वो बस Busy होने का बहाना बनाता है
तोड़कर किसी का दिल,
किसी और से प्यार जताता है.

Busy हूँ बस एक बहाना है
सच तो ये है की उसे काफी काम आ गए हैं
क्यूंकि तुम अब उसके किसी काम के नहीं रहे।

बुरी आदतों को छोड़ने के लिए
कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के
लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं।

वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे
साथ रहने के काबिल नही है
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था !

काश तुझ पर भी लागू होता,
सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी ………..!
मुझे तुझसे कई, सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी….

मोबाइल Busy होने पर भी
अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं
ना जाने प्यार से बचने के
लिए लोग कितने बहाने बनाते है.

Busy Status in Hindi

आज कल लोग अपने आराम में
इतना व्यस्त हो गए है
की उनके पास अपनों
से मिलने का वक़्त ही नहीं है।

सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं,
पर मैं सच कहूँ,
इसी हाल में मस्त हूँ मैं।

कहने को तो कई अपने थे मेरे ,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में ,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये,
मेरे लिए मेरे बुरे समय में …..

जिन्हे भी मुझसे मिलने का वक़्त नहीं मिलता
देख लेना एक दिन होगा जब
मैं इतना दूर चला जाऊंगा की
तुम्हे मुझसे मिलने का मौका भी नहीं मिलेगा।

जनाब सब बदमस्त थे
उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे
अपने मयखाने में।

हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी
मे व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र
नही की तुम ज़िंदा हो भी या नही !

वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,
की गमो को दूर रखना भूल गये ..

सबको अपने से मतलब है
इसलिए सब व्यस्त है
जिस दिन तुम से होगा
सब मिलने आ जाएंगे !

Read Also: सार्थक अनमोल विचार

जिंदगी को भी कशमकश ही बना दिया है हमने,
व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में,
बेखबर इसके मकसद से….

मेरे पास नफरत करने वालों के लिए
वक़्त नहीं क्यूंकि मैं
तो अपने चाहने वालों के संग व्यस्त हूँ।

तुमसे छिपाकर रखी थी
मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की,
जब व्यस्त होते हो
उससे शिकायत करती हूँ।

सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे
यहाँ समझ नही आ रहा
कोई जीतता भी है या
सब बस भाग ही रहे है !

घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए,
की उड़ने को पंख भी थे..ये भी भूल गए ……

बेखबर मत रहो यार,
कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में,
कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी।

सब कहते है की बहुत
व्यस्त हूँ मै पर मै सच कहूँ
इसी हाल मे मस्त हूँ मै !

इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो…….!!
अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो……!!
वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा

आराम की ज़िन्दगी पाने में इतना भी
क्या व्यस्त हो जाते हैं लोग,
की आराम की ज़िन्दगी जीना ही भूल जाते हैं लोग।

जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा Busy थे अपनी ही दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय
निकाल पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में।

Read Also: एग्जाम स्टेटस

यादो मे तेरी अस्त हूँ मै
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै !

*****

व्यस्त हम भी होते हे साहब,
बस दिल को परवाह होती हे आपकी,
हर वक्त बातें हो जरुरी नहीं,
बस दिल को खबर है आपकी….

कभी तुम व्यस्त थे कभी हम,
अब बातें भी हो गयी हैं कम।

कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है …

Busy Status in Hindi

ना रह गई किसी काम की ये
ज़िन्दगी इतना व्यस्त कर दिया
की सब कुछ पाने के
बाद अब आराम ढूंढ रहा हूँ।

फुर्सत ही कहा थी
उन्हें हमसे बात करने की,
की वो दूसरों से बात
करने में व्यस्त जो थे।

चारो और देख लिया मैने
ना मुझे मेरा कोई दिखा
ना मेरे जैसा कोई दिखा !

वक्त आता है तो बदल जाती है हर सूरत…
चाँद भी तो हमेशा अधूरा नहीं रहता.

ऐशो-आराम कमाने में इतने भी
व्यस्त मत हो जाना की आपके
अपने आपसे ही दूर हो जाए।

मेरी इन तकलीफो को वह नजर अंदाज करती है,
मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब,
मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है|

इस लॉक डाउन मे भी उसे
फुर्सत नही क्या सचमुच
वो व्यस्त है या अब
कोई बात बची नही !

ज़िन्दगी बीत जाएगी चार दिन में
इसे अपने में नहीं जिओ
बल्कि अपनों के साथ जियो।

वो जो प्यार मोहोब्बत के वादे,
सब एक पल में ही नष्ट हो गया,
मैं क्या थोड़ा सा वयस्त हो गया,
प्रेम का सूरज हीअस्त हो गया।

मेरे पास नफरत करने
वालो के लिए वक़्त नही
क्यूंकि मै तो अपने चाहने
वालो के संग व्यस्त हूँ !

एक बात कहूँ राज़ की कोई अगर तुम्हे सिर्फ
ज़रुरत के वक़्त याद करता है
तो समझ लेना की तुम उसके लिए ज़रूरी नहीं हो।

Read Also: इग्नोर स्टेटस

तुमसे छिपाकर रखी थी मैने
तस्वीर तुम्हारे बचपन की
जब व्यस्त होते हो उससे
शिकायत करती हूँ !

आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में,
अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में …..
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में,
पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ में …..

जन्मदिन के मौकों पर भी वो जो
मिलने नहीं आते मुझसे वो काम
के मौकों पर ज़रूर मिलते हैं।

वक़्त की ताक़त तुम क्या समझोगे
ये उसका भी हो जाता है
जिसका कोई नही होता !

इतना बिजी कोई नहीं होता,
सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है!¡!¡

जो मुझसे मिलने के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
उनसे मैं ये कहना चाहता हूँ
की अब हम दोबारा कभी नहीं मिलेंगे।

व्यस्त इतनी हो गई है ज़िन्दगी की
ना सांस लेने का मौका मिलता है
और ना ही ज़िन्दगी से
मिलने का मौका मिलता है।

जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल
नहीं पूछता पर जब अच्छा हो तो
लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते है !

***

हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए
ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए।

उन्हें अपना बनाने की भूल कभी मत करना
जो हमेशा अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहते है।

कभी तुम व्यस्त थे
कभी हम अब बाते
भी हो गयी है कम !

तब रिश्ता समझ लीजिए ख़त्म हो जाता है
जब दो प्यार की बात करने वाले लोग
बस काम की बात करने के लिए बातें करते हैं।

व्यस्त है कुछ इस कदर
जिन्दगी मे की खुद को
ही खोजने का वक्त
नही मिल रहा है !

बेवजह हाल कोई नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक वजह होती है आज कल।

जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त
नही देख लेना तरसा दूंगा एक दिन
मै तुम्हे मेरी एक झलक के लिए !

Busy Status in Hindi

इत्ता भी क्या बिजी होना कि
लोग भूल ही जाएं अपनो को !

जिसे याद कर हम रो रहे है
वो किसी और को खुश
करने में व्यस्त है !

एकान्त को पिघलाकर
उसमे व्यस्त रह्ता हूँ
इन्सान हूँ मुरझाकर
भी व्यस्त रहता हूँ !

जब लड़की कहे तुम बहुत अच्छे हो
तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी इसका
मतलब है उसे कोई और मिल गया है !

बिजी होना कोई बुरी बात
नही वक्त थोड़ा सा अपनो
को देना बड़ी बात है !

जो अपने थे वो व्यस्त
निकले जो व्यर्थ और
खाली थे वही काम आये !

लोगों के पास खाली
टाईम होना चाहिए
फिर बिजी तो वो ख़ुद
ब ख़ुद हो ही जायेगे !

उसने एक ही बार कहा
दोस्त हूँ फ़िर मेने कभी
नही कहा व्यस्त हूँ !

कोई तुम्हें बेवफ़ा कहे
उससे पहले तुम चले आओ !

मौका मिला तो हम तुमसे दूर
जरूर जाएंगे अभी मोहब्बत मे
बिजी हूँ हमे कोई दूर नहीं कर सकता !

छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम बड़े
क्या हुए अस्त व्यस्त हो गए हम !

Read Also

संघर्ष पर स्टेटस

लाइफ स्टेटस

माता रानी स्टेटस

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment