Home > Status > माता रानी स्टेटस

माता रानी स्टेटस

Mata Rani Status in Hindi

Mata Rani Status in Hindi
Images :-Mata Rani Status in Hindi

माता रानी स्टेटस | Mata Rani Status in Hindi

चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें.

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,रोज़ माँ
का आशिर्वाद मिले कभी ना हो दुखों
का सामना,पग पग माँ दुर्गा का
आशिर्वाद मिले. जय माता दी.

दूर की सुनती हैं,
माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं,
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं..!!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

जय माता दी, जय माता दी,
करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए,
मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।

मेरी माता रानी सबकी इच्छा पूरी करती है उनके
दरबार से कोई भी खली हाथ वापस नहीं अत है
थोड़ी सी परीक्षा भी लेती हैं पर दिल से की गयी
दुआ बहुत जल्दी सुनती हैं जय माता दी।

चारों तरफ जय माता दी
जय माता दी छाई हुई हैं,
फिर ये वृद्धआश्रमों में
किसकी माँ आई हुई हैं..!!

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
जय माता दी।

Read Also: गोवर्धन पूजा पर स्टेटस

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।

****

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे..!!

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी,
सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी,
तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।

Mata Rani Status in Hindi

माता का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हमको था इंतज़ार वो घडी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद रानी आ गई
भरने सारे दुःख माता अपने दुवार आ गई।

मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी,
हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..!!

माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की
भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।जय मतादी.

बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.

जो माता का नहीं,
वो किसी को भाता नहीं..!!

दूर करे भय भक्त का,
दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये,
माँ देती सुख की धूप।

हर युग में मुनि ज्ञानी देते
सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे,
उसके कटे कलेश।

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है।
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के
कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

Read Also: काली पूजा स्टेटस और शायरी

सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ..!!

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।

जीवन को दोराहों से
निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी
बनाने वाली जय मां शेरावाली..!!

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।।

माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

काली तू महाकाली तू,
दुर्गा तू नवदुर्गा तू..!!

माँ जब भी तुझको पुकारा हैं,
बिन मांगे सब पाया हैं..।।।

माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70-80 लाख की Audi Car होगी, और Front
शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा । जय मातादी

Mata Rani Status in Hindi

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.

मैं मैं ना रहा तू तू ना
रहा सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो
देखा सब सपने सच हो गए.

आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं।

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश
पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश..!!

अच्छा होता कि माँ के
भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि
जीवन भर बस माँ को निहारते।

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर
संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि
का वास हो.जय माता दी.

सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

लोगों ने कुछ दिया तो
सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर हैं
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी
आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी.

रोशनी माँ तेरे प्यार की
पल पल महसूस करूं,
तुझसे हैं आस मेरी माँ,
तभी तो करम करके धीरज धरूं..!!

Read Also: गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं

ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो माँ आपके आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए..!!

मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का,
किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी,
उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे.

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी,
जो पाप की तपन से जलते हैं।

****

जननी हैं वो, तो वो ही हैं माँ काली,
दर पे उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली।

माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ..

Mata Rani Status in Hindi

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर,
चलता चला जाऊँगा,
माता रानी के आशीर्वाद से
मनचाही सफलता पाउँगा..!!

लाल रंग क़ी चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे – नन्हे कदमो से माँ आये आपके द्वार

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं,
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..!!

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।

मेरी माँ को पता हैं
की मेरे दिल में कौन हैं बसता
क्यूंकि उसकी रहमत के
बिना रहता हैं जन जन तरसता।

चाहे कुछ ना चढ़ाओ नवरात्र में माँ की थाली
में पर याद रहे की माँ शब्द ना चढ़े किसी की भी
गली में। जय माता दी।

माता जिनको याद करे
वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम
पुकारे किस्मत वाले होते हैं।,

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया..!!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।

मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर
पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार
होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को
मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है

माँ सुन लेगी,
तेरी पुकार विश्वास
तो कर एक बार।

Read alo: दुर्गा अष्टमी पर शायरी और स्टेटस

जय जय माँ नाम चाबी ऐसी
हर ताले को खोले जो एक
बार जय माता दी बोले।

जो कुछ है तेरे दिल में सब उसको
खबर है बन्दे तेरे
हरे हाल पर माँ की नज़र है।

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं
जय माता का नाम, माता रानी की
जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।

माँ तेरी महिमा अपरम्पार
आप के चरणों में मेरा कोटि कोटि
प्रणाम जय माता दी।

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं।

जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना,
जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो.

*****

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं
के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार
को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,
पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।

मैया जी उपकार करते रहना कोई
ना हमारा है हे मैया इस दुनिया में
बस आप का ही सहारा है जय माता दी।

इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव
और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

मेरी शेरो वाली माता तेरा साथ है तो मुझे
क्या कमी है अंधेरो में मिल रही है मुझे
तेरी रोशनी है जय माता दी।

माँ की ज्योति से नूर मिलता है सब के दिलों
को सुरूर मिलता है जो भी जाता है माँ के
द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं,
बड़ा अच्छा लगता हैं..!!

Mata Rani Status in Hindi

इस नवरात्रे माता रानी आपके जीवन में इतनी
खुशियां भर दे की
आपके सभी दुःख खत्म हो जाये।

मैं मैं ना रहा, तू तू ना रहा,
सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा,
सब सपने सच हो गए।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है. जय माँ दुर्गा.

मैंने तेरा नाम लेकर ही
सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते हैं कि,
बंदा बहुत किस्मत वाला हैं..!!

जिनकी रक्ष माँ करें मार सके ना कोय
भवसागर से पार लागए बाल ना बांका होय।

माता का जब पर्व है आता
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता।

सुप्रभात जय माता दी
मालिक पर भरोसा रख अपने ग़मों की नुमाइश न कर
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे रोज़ उसे पाने
की ख्वाहिश न कर। जय माता दी।

जिस व्यक्ति के पास माता रानी
का आशीर्वाद होता है
उसकी जिंदगी में हर दिन
खुशियों का त्यौहार होता है। – शुभ नवरात्रि

माता तेरी दी हुई ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रख
हमें पर यु नाराज़ मत हो हमसे तुझे देखने
का तो हक़ दे हमें। जय माता दी।

जिसने सच्चे मन से,
जय माता की बोल दिया,
समझो माता रानी ने उसके लिए,
कुबेर का खजाना खोल दिया..!!

जब भी मेरा दिल घबराता है
तब माता रानी के नाम लेने से ही मेरा दिल
फिर से शांत हो पता है। – जय माता दी

Read Also: मीराबाई जयंती पर बधाई सन्देश

शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी.

माँ तुम्हारी आन
रखना मेरी शान रखना मेरी
मैया बेटे का तुम
ध्यान रखना जय माता दी।

नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से पहले अपनी माँ से
पूछ लेना “माँ क्या हाल है कुछ चाहिए
तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी। शुभ नवरात्री

चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं।

जब भी माता रानी का कोई भक्त
किसी मुसीबत में होता है,
तब माता रानी का उसे किसी
भी रूप में आकर बचना निश्चित होता है।

****

लाखों दर तो है दुनिया में यु तो माँ के दर सा कोई
दर नहीं है यही बिगड़ी बने हर किसी की इसके
जैसा कोई दर नहीं है जय माता दी।

मैं तो माता रानी के चरणों में ही
अपना जीवन गुजर दू, बस माँ का
आशीर्वाद मुझे सदा मिलता रहे।

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की
आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ।

नवरात्री का यह शुभ पर्व आ गया है,
चलो जल्दी से माता रानी
के लिए भेट चढ़ाना है।

Mata Rani Status in Hindi

मैया तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है
जय माता दी।

आंबे है वो, जगदम्बे है वो, वो ही सरस्वती
और अन्नपुर्णा हैं, उसकी शरण में
न जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा हैं।

कोनसी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सबकुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती।
जय माता दी।

माता रानी सभी कष्टों को दूर करेगी,
इस नवरात्रे माँ पूरे संसार में
खुशियों के फूल बरसयाएगी।

अम्बे हैं वो, जगदम्बे हैं वो,
वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं,
उसकी शरण में ना जाये बिना,
जीवन बस एक तृष्णा हैं..।।।

ये कालका माँ का दरवार है यहाँ मिलता
सबको सहारा है जय माँ कालका।

अगर माता रानी का हाथ सर पर होता हैं,
तो विपदा से लड़ना बहुत आसान होता है।

माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं.

सोचा करता था माँ तेरी कृपा
बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ,
तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

चाहे हो राजा या हो रंक,
बस चले आओ जयकारा लगाते हुए,
अम्बे देती हैं सबको शरण।

माँ तेरे दरवार की उच्ची निराली शान है
जो वी तेरा हो गया तू रखेया उस डा मान है
जय माता दी।

Read Also: सावन सोमवार स्टेटस

मिलते हैं हज़ारों में से एक हैं,
जो हमेशा याद आता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ जहां
यह बंदा सुकून पाता हैं..!!

मुझे तेरा ही सहारा महारानी
किरपा वर्षाये रखना ओ महारानी।
जय माता दी।

प्रेम से बोलो जय माता दी,
ज़ोर से बोलो जय माता दी,
सब मिलकर बोलो जय माता दी।

अपने मुझे बहुत कुछ दिया है मेरी मैया
आपका शुक्रिया है आपका शुक्रिया।
जय माता दी।

शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली.
जय माता दी..

******

देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,

ये जो माँ शेरो वाली माँ नाम
की भक्ति है इसमें बड़ी ही शक्ति है
जय माता दी।

माता रानी जी उन्हें भी खुश रखना
जो हमें खुश नहीं देख सकते मोज़ा
करदे लाल दातिए मोज़ा ने जय माता दी।

माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो.

माँ अपनी कृपा बनाये रखना
चरणों से लगाए रखना,जय माता दी।

माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ,

Mata Rani Status in Hindi

हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना
तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!

सारे मुसीबतों से लड़ जाता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है

देखो सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ
मन के सरे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ।

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

राधा नाम के रस में तन मन भीग जाता है​…
​सुनकर राधा नाम तो साँवरिया भी रीझ जाता है​…
​चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्युह…
राधा नाम लेने वाला​ हर परिस्थिती में जीत जाता है…
प्रेम से बोलो राधे राधे

माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,
नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं.

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
माँ काली के भक्ति में तेरा शीश झुकाना
ही बहुत हैं

माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.

इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करना
अपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करना
ईश्वर सब कुछ देगा आपकों
वक्त से पूर्व पुकार मत करना

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,

हमें ये दिल हरने की बीमारी ना होती
अगर माँ आपकी दिल जितने की अदा
इतनी प्यारी ना होती। जय माँ वैष्णो देवी।

Read Also: साईं बाबा स्टेटस

माँ गौरी की कृपा से
घरवाली बड़ी प्यारी मिली,
जैसे जीवन को मेरे
फूलों की क्यारी मिली..!!

माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं.

चाहे दुःख हो चाहे सुख हो दिल ने तुझे की
पुकारा माता रानी, जहाँ को तो रब का है पर
मुझे तो अम्बे माँ तेरा ही सहारा।
जय माता दी।

माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,

माता रानी आप मेरी सांसो में बसी हो
और दुनिया सोचती है की ये भक्ति दिखावे की है
पर मुझे दुनिया से कोई फर्क नहीं पड़ता बस
आप जानती हो वोह सबसे बड़ी बात है मेरे लिए,
रम गई, अम्बे माँ मेरे रोम रोम में।

माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.

*******

माँ सब संकट कट जाते है
मिट जाते है सभी कलेश
जिस घर में माँ वैष्णो आप
कर जाती है प्रवेश।

जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

तेरी ऊँगली पकड़कर चली ममता के अंचल
में पली, माँ ओह मेरी अम्बे माँ में तेरी लाड़ली।
जय माता दी।

माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.

Mata Rani Status in Hindi

हे मेरी माता रानी मुझे इतना निचे भी मत
गिराना की में पुकारूँ और तू सुन न पाये और
इतना भी ऊँचा मत उठाना की तुम पुकारो
और में सुन ना पाऊ। जय माता दी।

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,

मैया तेरा नाम लेकर ही होती है
मेरी सुबह और शाम है जब तक ना
लिखलु तेरा नाम मैया रुक जाता है
मेरा सारा काम है मैया, जय माता दी।

घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

किसी और से अब हम क्या प्यार करेंगे
माता रानी हमने तो सारा प्यार आप पर ही
लूटा दिया। जय माता दी।

अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,
हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,

आके मुझे माँ गले से लगा ले
तेरी याद बहुत आ रही है मुझे
वैष्णो धाम बुला ले।
जय माता दी।

ज़िन्दगी का क्या हैं,
हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो,
माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी..!!

दुःख कोई भी क्यों न हो मेरी माता रानी
बस माँ अम्बे याद सिर्फ तेरी ही आती है।
जय माता दी।

कैसे आऊं दर तेरे माँ तू ही बता दे
याद तुझे कभी आती ही नहीं इस लिए
तुम कभी बुलाती भी नहीं माँ।
जय माता दी।

एक तुम ही नहीं मिलती बाकी जीत
लिए जग,एक तुम ही सहारा,अम्बे
माँ तुम आजा एक तेरी कमी है जय माता दी।

मेरे लिए मेरी माता रानी ही सब कुछ है
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
में इसीलिए मेरी अम्बे माँ की भक्ति के
नशे में चूर रहता हूँ।
जय माता दी।

माता रानी मुझे अपने अंचल में
छुपा लो गले से लगा लो के और मेरा
तुम्हारे शिवा कोई नहीं। जय माँ अम्बे।

तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है!

बेशक पहन लो हमारे
जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे
माता रानी के भक्तों वाले तेवर..!!

हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या…
आप ही कभी आवाज दे दीजिए…
मुझे भी तो अहसास हो जाए
कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए…
हर हर महादेव

मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा
कि “मैने हार मान ली”…!

जब ठोकरें खाकर भी ना गिरो तो समझ लेना…
कि उस राधे श्याम ने आपका थाम रखा है…
जय श्री राधे श्याम

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें!!

है जिनके पास ज्यादा
दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं…
तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं…

सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं!!

सारा जहाँ है जिसकी शरण में…
नमन है उस शिव के चरण में…
बने उस शिव के चरणों की धूल…
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल…

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment