Mata Rani Status in Hindi

माता रानी स्टेटस | Mata Rani Status in Hindi
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,रोज़ माँ
का आशिर्वाद मिले कभी ना हो दुखों
का सामना,पग पग माँ दुर्गा का
आशिर्वाद मिले. जय माता दी.
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
मेरी माता रानी सबकी इच्छा पूरी करती है उनके
दरबार से कोई भी खली हाथ वापस नहीं अत है
थोड़ी सी परीक्षा भी लेती हैं पर दिल से की गयी
दुआ बहुत जल्दी सुनती हैं जय माता दी।
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
जय माता दी।
Read Also: गोवर्धन पूजा पर स्टेटस
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।
****
Mata Rani Status in Hindi
हमको था इंतज़ार वो घडी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद रानी आ गई
भरने सारे दुःख माता अपने दुवार आ गई।
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की
भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।जय मतादी.
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है।
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के
कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
Read Also: काली पूजा स्टेटस और शायरी
माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70-80 लाख की Audi Car होगी, और Front
शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा । जय मातादी
Mata Rani Status in Hindi
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.
लोगों ने कुछ दिया तो
सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर हैं
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।
माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी
आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी.
Read Also: गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
****
Mata Rani Status in Hindi
लाल रंग क़ी चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे – नन्हे कदमो से माँ आये आपके द्वार
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं,
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..!!
चाहे कुछ ना चढ़ाओ नवरात्र में माँ की थाली
में पर याद रहे की माँ शब्द ना चढ़े किसी की भी
गली में। जय माता दी।
मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर
पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार
होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को
मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है
Read alo: दुर्गा अष्टमी पर शायरी और स्टेटस
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं
जय माता का नाम, माता रानी की
जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।
जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं।
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो.
*****
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं
के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार
को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव
और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
मेरी शेरो वाली माता तेरा साथ है तो मुझे
क्या कमी है अंधेरो में मिल रही है मुझे
तेरी रोशनी है जय माता दी।
माँ की ज्योति से नूर मिलता है सब के दिलों
को सुरूर मिलता है जो भी जाता है माँ के
द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
Mata Rani Status in Hindi
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है. जय माँ दुर्गा.
माता का जब पर्व है आता
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
सुप्रभात जय माता दी
मालिक पर भरोसा रख अपने ग़मों की नुमाइश न कर
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे रोज़ उसे पाने
की ख्वाहिश न कर। जय माता दी।
जिस व्यक्ति के पास माता रानी
का आशीर्वाद होता है
उसकी जिंदगी में हर दिन
खुशियों का त्यौहार होता है। – शुभ नवरात्रि
माता तेरी दी हुई ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रख
हमें पर यु नाराज़ मत हो हमसे तुझे देखने
का तो हक़ दे हमें। जय माता दी।
Read Also: मीराबाई जयंती पर बधाई सन्देश
शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी.
नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से पहले अपनी माँ से
पूछ लेना “माँ क्या हाल है कुछ चाहिए
तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी। शुभ नवरात्री
जब भी माता रानी का कोई भक्त
किसी मुसीबत में होता है,
तब माता रानी का उसे किसी
भी रूप में आकर बचना निश्चित होता है।
****
लाखों दर तो है दुनिया में यु तो माँ के दर सा कोई
दर नहीं है यही बिगड़ी बने हर किसी की इसके
जैसा कोई दर नहीं है जय माता दी।
Mata Rani Status in Hindi
आंबे है वो, जगदम्बे है वो, वो ही सरस्वती
और अन्नपुर्णा हैं, उसकी शरण में
न जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा हैं।
अम्बे हैं वो, जगदम्बे हैं वो,
वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं,
उसकी शरण में ना जाये बिना,
जीवन बस एक तृष्णा हैं..।।।
माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं.
सोचा करता था माँ तेरी कृपा
बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ,
तो नही रही कोई हसरत अधूरी।
Read Also: सावन सोमवार स्टेटस
मिलते हैं हज़ारों में से एक हैं,
जो हमेशा याद आता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ जहां
यह बंदा सुकून पाता हैं..!!
******
Mata Rani Status in Hindi
हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना
तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!
देखो सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ
मन के सरे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ।
राधा नाम के रस में तन मन भीग जाता है…
सुनकर राधा नाम तो साँवरिया भी रीझ जाता है…
चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्युह…
राधा नाम लेने वाला हर परिस्थिती में जीत जाता है…
प्रेम से बोलो राधे राधे
इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करना
अपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करना
ईश्वर सब कुछ देगा आपकों
वक्त से पूर्व पुकार मत करना
हमें ये दिल हरने की बीमारी ना होती
अगर माँ आपकी दिल जितने की अदा
इतनी प्यारी ना होती। जय माँ वैष्णो देवी।
Read Also: साईं बाबा स्टेटस
चाहे दुःख हो चाहे सुख हो दिल ने तुझे की
पुकारा माता रानी, जहाँ को तो रब का है पर
मुझे तो अम्बे माँ तेरा ही सहारा।
जय माता दी।
माता रानी आप मेरी सांसो में बसी हो
और दुनिया सोचती है की ये भक्ति दिखावे की है
पर मुझे दुनिया से कोई फर्क नहीं पड़ता बस
आप जानती हो वोह सबसे बड़ी बात है मेरे लिए,
रम गई, अम्बे माँ मेरे रोम रोम में।
*******
Mata Rani Status in Hindi
हे मेरी माता रानी मुझे इतना निचे भी मत
गिराना की में पुकारूँ और तू सुन न पाये और
इतना भी ऊँचा मत उठाना की तुम पुकारो
और में सुन ना पाऊ। जय माता दी।
मैया तेरा नाम लेकर ही होती है
मेरी सुबह और शाम है जब तक ना
लिखलु तेरा नाम मैया रुक जाता है
मेरा सारा काम है मैया, जय माता दी।
ज़िन्दगी का क्या हैं,
हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो,
माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी..!!
कैसे आऊं दर तेरे माँ तू ही बता दे
याद तुझे कभी आती ही नहीं इस लिए
तुम कभी बुलाती भी नहीं माँ।
जय माता दी।
मेरे लिए मेरी माता रानी ही सब कुछ है
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
में इसीलिए मेरी अम्बे माँ की भक्ति के
नशे में चूर रहता हूँ।
जय माता दी।
तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है!
हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या…
आप ही कभी आवाज दे दीजिए…
मुझे भी तो अहसास हो जाए
कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए…
हर हर महादेव
जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें!!
सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं!!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में…
नमन है उस शिव के चरण में…
बने उस शिव के चरणों की धूल…
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल…
Read Also