Home > Status > साईं बाबा स्टेटस

साईं बाबा स्टेटस

Sai Baba Status

साईं बाबा स्टेटस | Sai Baba Status

Sai Baba Status
Image: Sai Baba Status

जो मेरी शरण में चला आता है
फिर उनके लिए भय का कोई स्थान नहीं होता ।

जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा।

पारस छुए जो लोह खण्ड
कनक रूप सुहाये,
मेरे “साईं” छुए जो पत्थर भी
तो वो पारस हो कहलाये।

मेरे साई जब कोई उम्मीद न हो
तब उजाले की किरण है मेरे साई।
जो कोई कभी चूका न सके ऐसा अद्भुत श्रींन है मेरे

गर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति।

कोई जमाने के लिए पागल होता हैं,
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं

कस कर पकड़ो बाबा हाथ ये छूट न जाये,
मोह माया के बंधन में कोई रिश्ता रूठ ना जाये,
विश्वास की डोर बंदी आपसे टूट ना जाये,
प्रेम के धागे के धागे में बाबा कोई गांठ ना लग जाये।।

साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम।

हरने न देना बाबा मुश्किल इन्तेहान है,
जीत में ही साई हम दोनों का मान है,
क्युकी तेरे भरोसे हु मै और यही मेरी
पहचान है।। ॐ साई राम।।

बोलो सुबह शाम साई का नाम
बन जानेगे बन्दे सरे बिगड़े काम

आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,
साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों, की जानवर से इंसान हो जाएँ।

साईं तेरे रूप हज़ार,
दे दो दर्शन बारम्बार ।।

साईं के दर पर जो जाएँ
उसका बड़ा भाग्य है,
साईं के भजन को सुनने का
कहाँ मिलता सबको सौभाग्य हैं.

जो मेरा धायण करता है
मै उसका ध्यांन रखता हु

जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।

Read Also: राधे कृष्ण सुविचार

Sai Baba Status

किसी व्यक्ति ने साई से पुछा
बाबा आप बड़े है फिर भी
नीचे को बैठते है?
साई बाबा ने जवाब दिया
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं.

कुछ नहीं है मेरे बिखरे हालत मे
मेरे पास बस तू है तेरा प्यार है
तेरा अहसास है

हमेशा धेर्य से काम लेना चाहिए इसे कभी
भी छोड़ना नहीं चाहिए मुश्किल समयों में
यह आपकी बहुत मदद करेगा।

साधक का काम बस यही है साई
चरण मन माही धरे अपनी सच्ची
मैया बिन बच्चे बिन बच्चे की
सुध कोण करे साई गीता

सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा,
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना,
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।

जो साई की सरन में रहते है
दुःख उनको सत्ता नहीं पते है
फटियाद में देरी है तेरी,
उनके आने में देर नहीं,
हो सकती है रत अँधेरी पर,
दर साई के अंधेर नहीं

कौन कहता हैं तेरे दर से
मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ,
वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं।

तिल मात्र भी चिंता मत करो
अगर आज तकलीफ है
तो कल राहत महसूस करोगे
मेरा आशीर्वाद सदा तुम्हारे साथ है

शिरडी वाले साईं बाबा,
तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली,
लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं,
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी।

करता हूँ फरियाद “साई”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना…
“ॐ श्री साई राम!”

भाग्य के द्वारवाजे पे सर पीटने से
बेहतर है, कर्मो का तूफान पैदा करे,
दरवाजे अपने आप खुल जानेगे ।

जो कोई सुनता साईं बाबा के वचन,
जीवन को करते प्रभु पर समर्पण,
जो भी करता अपने साईं से सच्चा प्यार,
रहती सदा जीवन में सुख की बहार।

साईं तेरे चरणों मे
अर्पण मेरा हर कर्म
तू ही है मेरा सच्चा धर्म

साई दया तब जानियो जब
घट में आप समाए अमृत नाम
घट माहीं बेस सब अँधियारा जाये
साई गीता

जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं,
तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं,
ये तो विधाता की खींची लकीर हैं,
पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं।

Sai Baba Status

साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के
सिंघासन पर बिठाओ, वो तो कहते हैं
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ।.

दिल करता है की बहुत नजदीक से दर्शन
करू आपका, पर क्या करू सतगुरु साईया
जी, ये आंखे आपके पास आने से पहले
भीग जाती है।

तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रेहमत हो तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा, जो तेरा हो नहीं सकता।

सब छोड़ दिया मने साई पर
ये रक्षा करेगा, जो भी करेगा
साई मेरे लिए अच्छा करेगा।

जो करता विश्वास तुम पर बाबा,
आता शरण में जब कोई आपकी बाबा,
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर,
फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर।

हिम्मत न हारो हस्ते मुस्कुराते हुए
ज़िन्दगी गुजारो मुश्किल दुखो का यदि करना
है खात्मा तो हमेशा साई नाम पुकारो ।

तुम बिन जीवन जहर हैं साईं,
तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई,
बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो,
साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो।

हमेशा सच का साथ दो
और सबर करो,
साई तुम्हारे साथ है।।

साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु,
मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा,
तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा।

दुनिया में नया क्या है? कुछ भी तो नहीं। दुनिया
में क्या पुराना है? कुछ भी तो नहीं।
सब कुछ हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा।

मई तुम्हे असफल नहीं होने
दूंगा मुझ पे विशवाश रखो।।

दीवाने तेरे लाखों बाबा,
पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों,
पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।

तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते,
जिसको बनाते है बाबा बिगड़ने नहीं देते।

छू जाते हो मुझे कितनी ही बार,
ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं,
के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम।

मेरे “साँई” का~ दरबार सबसे न्यारा है, उसमें “बाबा”
का दर्शन कितना प्यारा है, सब कहते हैं के “बाबा”
सिर्फ़ हमारा है, पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम~ सब पर वारा है.!!

Read Also: चाणक्य के प्रेरणादायी सुविचार

Sai Baba Status

पैसे की अमीरी आम है
मगर दिल की अमीरी
साई किसी किसी को देता
है ।।

मेरे साईं मुझ पर रहम करना,
बच्चों का अपने आप भरण करना,
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम,
निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम।

पैसा सब कुछ नहीं है
पैसा ही सब कुछ होता तो हर
पैसे वाला सुखी होता, दुरुस्त होता,
आनंदमय में होता।

जिसे निभा न सको ऐसा वडा न कर !!
बाते अपनी औकात से ज्यादा न कर!!
भले ही तम्मना रखो आसमान को
छू लेने की, पर औरो को गिराने का
इरादा न कर !!

जिन आँखों में साईं बस जायेंगे उन
आँखों में अश्क कहाँ से आयेंगे,
साईं नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास आ जाते हैं
झट से अपने बच्चों के वो पास

मैं किसी पर क्रोधित नहीं होता,
क्या माँ अपने बच्चों से नाराज हो सकती है?
क्या समुद्र अपना जल वापस नदियों में भेज सकता है?!

जो लिखेगा जय साई राम
उसकी हर मनोकामना
पूरी होगी 100%

जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैं,
राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हैं,
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो,
जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हैं।

साई कहते हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर हैं।

नाज को न हो मुझे अपनी
किस्मत पर ना जाने तूने
क्या देखा जो मुझको अपना
बना लिया ।।

ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं,
लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद में,
बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं।

मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं,
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं,
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम सब पर वारा हैं।

चलना साथ साथ बाबा मेरी
राहो में अगर गिर जाऊ कही
उठा लेना बाहो में ।।

साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं,
शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैं
दुनियाँ वाले क्या जाने,
की मेरा मेरे साई से ये रिश्ता कितना पुराना हैं।

यदि कोई सिर्फ मुझको देखता है और सिर्फ मेरी लीलाओं को
सुनता है व खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है
तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा.

Sai Baba Status

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जाएगा,
एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो।

लोगो से बेशक रिश्ते कमजोर हो,
लेकिन उस परमात्मा से से रिश्ते
अगर मजबूत है तो वो किस के कदमो
में आपको झुकने नहीं देगा।।

किसी ने पूछा कि “उम्र”
और “जिन्दगी” में क्या फर्क हैं ? बहुत सुन्दर जवाब,
जो बाबाजी के बिना बीती वो “उम्र”
और जो बाबाजी के साथ बीती वो “जिन्दगी”।

Sai Baba Status

असली सुख दूसरों को सुख देने में ही मिलता है
और सच्चा सुख प्रभु की भक्ति में है इसलिए
मालिक को दिन रात याद करो और जन्म
मरण के चक्र से मुक्त हो जाओ।

गुड़ से मीठा साई का नाम है,
सबसे पावन शिर्डी धाम है,
बसा लो साई को अपने मन मंदिर में,
साई से चलता हमारा हर काम है।

बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में,
बाबा जी आता जाता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र भूमी पर
बाबा जी जो भी सेवा हो मेरी लगा देना,
बस अपने चरणों का दास बना कर शिरीडी में रख लेना।

ज़िन्दगी बिन तुम्हारे
खाली खाली है
मेरे साईं तेरे होने से ही
जीवन मे खुशहाली है

दुःख हो या फिर सुख हो,
सांई जी को हमेशा याद करो,
सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही फरियाद किया करो,
चिन्ता चिता समान हैं,
चिंता में ना अपना समय बरबाद करो,
कैसे भी हो हालात सांई जी पर ही विश्वास करो।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment