Home > Status > गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी

गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी

Gopashtami Status in Hindi

Gopashtami Status in Hindi
Images :-Gopashtami Status in Hindi

गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी | Gopashtami Status in Hindi

गाय के शरीर में सभी
देवी देवता निवास करते हैं
ऋषि मुनि निवास करते हैं
नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं
इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की
सेवा का फल मिल जाता है।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

उठो-उठो गौ भक्त साथियों
गौ भक्ति धर्म हमारा
सबको जोड़ें गौ सेवा से
ये जीवन लक्ष्य हमारा
हैप्पी गोपाष्टमी 2021

गाय का करो सम्मान
गाय है मां के समान।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गौ सेवा में जुट जाओ,
गोपाल कृपा सहज ही पाओ।
हेप्पी गोपाष्टमी

Read Also: गोवर्धन पूजा पर स्टेटस

जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगे
हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे
ब्रह्मंड के सब देवता, गौ में समाये हैं
तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गोपाष्टमी पर देवताओं के आशीर्वाद आप पर बरसे
ओर गाय की उदारता, सौभाग्य, शांति और
समृद्धि आप को इस गोपाष्टमी
पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ।

****

नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं है
गौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं है
जिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिन
उस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार,
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे है
जड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे है
कि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आये
उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्ण प्रिय, गौ सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
कि आपकी भी सभी इच्छाएं पूरी हो|
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गायों की सेवा करो और बचाओ जान,
कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Status in Hindi

ये पथ भुलाओगे, किस छोर चले जाओगे
जमीं को अपनी, किधर छोड़ चले जाओगे
युगों युगों से हमें, जिसने पाला पोसा है
वो गाय भूल के, किस ओर चले जाओगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको और आपके परिवार को
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गौ माता की पूजा पारिवारिक
सुख एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है।
हैप्पी गोपाष्टमी!

गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम,
गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं
अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं…

Read Also: धनतेरस पर स्टेटस

गौमाता की पूजा और सेवा से मनुष्य के सभी
दुखों का नाश होता है
इसलिए इस गोपाष्टमी आप भी गौ सेवा का प्रण लें|
हैप्पी गोपाष्टमी 2021

घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज,
इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गौमाता के पैरों में तीर्थ होता है
इसलिए इस गोपाष्टमी गौ पूजा ज़रूर करें|
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल,
दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जो गौ माता को पशु मानता है,
वह संसार का सबसे बड़ा पशु हैं।
हैप्पी गोपाष्टमी।

*****

गाय गंगा और गीता
यह हैं मां के समान
इनके कारण ही
भारत का विश्व में
है मान सम्मान
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गौ माता का आभार है,
सारे संसार के लिए गौ मां मोक्ष का द्वार है|
गोपाष्टमी की शुभकामनाएं!

Gopashtami Status in Hindi

जिस स्थान पर गाये रहती है,
उससे काफी दूर तक का वातावरण
शुद्ध एवं पवित्र रहता है। हैप्पी गोपाष्टमी।

कृष्ण प्रिय, गौ की सेवा करने से
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गौ सेवा का धर्म अपनाएं
खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं
हैप्पी गोपाष्टमी

हर एक मंगल कार्य की शुरुआत,
गौ पूजन के साथ।
अगर ऐसा हो विश्वास,
तो फिर घबराने की क्या बात। हैप्पी गोपाष्टमी।

गाय, गंगा और गीता, यह हैं मां समान
इनके कारण ही भारत का विश्व में है मान-सम्मान।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन लोगों के पास श्रद्धा का आसरा नहीं,
और गायों से प्रेम नहीं हैं
उस व्यक्ति को पूजा जप, तप,
यज्ञ फल कभी प्राप्त नहीं होता
हैप्पी गोपाष्टमी।

Read Also: मीराबाई जयंती पर बधाई सन्देश

गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल ।
दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना

घर में धन की बरसात हो,
गौ माता का वास हो
सभी संकटों का नाश हो,
मन में सदा शांति का वास हो।
हैप्पी गोपाष्टमी!

‘हरि’ हर लेंगे
जीवनAकी सब पीड़ा,
आओ हम मिलकर उठाए
गौ संवर्धन का बीड़ा।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

गौ रक्षा हिन्दू का कर्तव्य ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य हैं
क्योंकि हम हमेशा गौ-माता के
उपकारों के ऋणी रहेंगे। हैप्पी गोपाष्टमी।

Gopashtami Status in Hindi

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
गौ माता की कृपा बनी रहे,
पूरा आपका हर अरमान हो।
हैप्पी गोपाष्टमी!

गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

धन-धान्य से भरा हो गोपाष्टमी का त्यौहार
गौ माता करें आपका कल्याण।
हैप्पी गोपाष्टमी!

गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।
खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हम कामना करते हैं कि खुशी, शुभ्रता,
कोमलता, उदारता आपको और
आपके परिवार को मिलती रहे|
हैप्पी गोपाष्टमी!

जय गौ माता
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना

जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है
तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है
वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्‍चित ही
वैभव को प्राप्त करता है ।
आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम
बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें ।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment